Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-07-02
    2017-07-02 19:55:37 cri

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों। आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट

    सपना जी की रिपोर्ट-- 《समय कहां गया》ब्रिक्स देशों के बीच फिल्म सहयोग मज़बूत होगा

    https://hindi.cri.cn/1121/2017/06/27/1s216146.htm 

    अखिल- तो दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हमारी अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि अंधविश्वासी महिला ने विमान में किया ऐसा काम, विलंबित हुई उड़ान

    दोस्तों, चीन में 80 वर्षीय अंधविश्वासी महिला ने सुरक्षित यात्रा के लिए शंघाई में एक विमान के इंजन पर सिक्के फेंकें, जिस कारण उड़ान विलंबित हो गई। हालांकि उसे किसी तरह के आरोप का सामना नहीं करना पड़ा। शंघाई पुडोंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर महिला ने क्वांगचो जाने वाली चाइना सदर्न एयरलाइन्स की उड़ान संख्या सीजेड380 पर सिक्के फेंके। उस महिला का नाम छीयू है। उसने पुलिस को बताया कि उसने सुरक्षा की प्रार्थना के लिए सिक्के फेंके थे।

    शंघाई पुलिस ने एक बयान में कहा, छीयू उपनाम की यात्री का पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड या उसके मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं रहा है। उसने दावा किया कि सुरक्षित यात्रा के लिए उसने सिक्का उछाला था। यह महिला अपने पति, बेटी, और दामाद के साथ यात्रा कर रही थी।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि यह पिता कर रहा है बेटी की मौत का इंतजार, पहले से खोद रखी है कब्र

    दोस्तों, चीन के सछ्वान प्रांत के एक गांव से चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक बाप अपनी दो साल की बेटी की मौत का इंतजार कर रहा है। इसके लिए उसने पहले से ही बेटी की कब्र खोद रखी है। जानकारी के मुताबिक पेशे से किसान झांग लियांग (Zhang Liang) की बेटी चिनलेई (Jinglei) को ब्लड डिसऑर्डर यानी की थैलेसीमिया से पीड़ित है। इसके चलते उसे हफ्ते में दो बार खून की जरूरत होती है। बेटी के इलाज के चलते लियांग भारी कर्जे में भी डूब चुके हैं।

    वहीं डाक्टरों का कहना है कि जिनलेई की बॉडी ब्लड सेल्स धीरे-धीरे काम करना बंद कर रहे हैं। जिसके चलते वह अब वह मुश्किल से एक साल ही जिंदा रह सकेगी। बेटी की तकलीफ के चलते पिता खुद ही घर के पास बेटी की कब्र खोद रखी है और वे अक्सर बेटी के साथ इसी कब्र में खेलते और उसे सुलाने की कोशिश करते हैं, जिससे कि अंतिम समय में बेटी को तकलीफ न हो।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'शब'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को रवीना टंडन की फिल्न 'शब' रिलिज हुई है। इस फिल्म में रवीना टंडन के साथ संजय सुरी अर्पिता बिष्ट, अर्पिता चटर्जी और फ्रेंच एक्टर सिमॉन फ्रेने मुख्य किरदार में हैं। ये फिल्म उन लोगों पर आधारित जो दिल्ली जैसे शहर में अपने सपने पूरे करने आते हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर संजय सुरी और ओनिर हैं। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'शब' फिल्म का ट्रेलर सुनवाते हैं

    (Trailor- Shab)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'शब' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    अखिल- डॉक्टर ने मरीज़ की जांच करने के बाद कहा- आपके कोई पुरानी बीमारी है जो आपके शरीर को धीरे धीरे खा रही है।

    मरीज़ – डॉक्टर साहब ! थोड़ा धीरे बोलियें वो बाहर ही बैठी है (हंसी की आवाज)

    2. एक महिला ने जियो के कस्टमर केयर पे फोन करके गुस्साते हुए कहा- पिछले तीन घंटे से आपकी कम्पनी का इंटरनेट नहीं चल रहा है! बताइये मैं क्या करूँ?

    कस्टमर केयर वाले ने दिल को छू जाये कुछ ऐसा जवाब दिया- बहनजी तब तक कुछ घर के काम ही कर लो! (हंसी की आवाज)

    सपना- दोस्तों, अब जो अगला जोक प्रस्तुत करने जा रहे हैं, उसे भेजा है आजमगढ़, यूपी से भाई सादिक आजमी ने। हम सादिक भाई का धन्यवाद करते हैं।

    संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।

    अध्यापिका: तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?

    संता: मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए। (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1  2  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040