170615TEATIME
|
टी-टाइम
अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं,आपका मनोरंजन करने। जी हांआपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा 25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। तो जल्दी से हो जाइए तैयार।
लीजिए प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं।
अनिलः भारत के कोयंबटूर के रहने वाले 45 वर्षीय सुरेश के सीने में दो दिल धड़कते हैं। सुरेश का हार्ट फेल हो चुका था और ट्रांसप्लांट के अलावा इसका कोई उपाय नहीं था, लेकिन कमज़ोर फेफड़ों के कारण हार्ट ट्रांसप्लांट के बाद सुरेश के शरीर के किसी दूसरे अंग के फेल होने की बहुत ज़्यादा उम्मीद थी।
सुरेश की किस्मत काफी अच्छी थी कि उन्हें एक महिला का दिल मिल गया। डॉक्टरों ने सुरेश के इलाज के लिए हेटेरोटोपिक हार्ट ट्रांसप्लांटेशन नाम की प्रक्रिया अपनाई और उनके दिल से एक महिला का दिल जोड दिया गया।
इस ऑपरेशन की सफलता के बाद सुरेश दो दिल वाले एशिया के पहले इंसान बन गए हैं। कोयंबटूर के कोवई अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया की यह ऑपरेशन बहुत मुश्किल था। सुरेश के दो दिल आपस में 5 जगह से जुड़े हुए हैं, जिसमें से 2 जगह से साफ़ खून जाता है और बाकी से गंदा खून बाहर जाता है।
डॉक्टर कहते हैं कि धड़कते हुए दिलों को जोड़ना बहुत मुश्किल था। सुरेश का एक दिल सिर्फ 10 प्रतिशत काम कर रहा है और दूसरा दिल पूरी तरह स्वस्थ है। किसी और अंग पर भी इससे कोर्इ हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ा है। यह जेनेटिक्स के नजरिए से भी आश्चर्य है क्योंकि अब सुरेश के शरीर में पुरुषों में पाये जाने वाले क्रोमोसोम्स के साथ महिलाओं में पाए जाने वाले क्रोमोसोम्स का दिल भी मौजूद है।
नीलमः अब समय हो गया है तकनीक संबंधी जानकारी का।
गूगल ने एंड्राइड पर बग्स ढूंढ़ने वालों को 2 लाख डॉलर का इनाम देने का ऑफर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में सामने आये 'ज्यूडी' मैलवेयर ने 36.5 मिलियन एंड्राइड फोनों को प्रभावित किया, जिसके बाद गूगल ने बग्स ढूंढ़ने की ईनाम राशि को बढ़ा के 2 लाख डॉलर कर दिया है। साइबर सिक्योरिटी कंपनी चेक पॉइंट के अनुसार गूगल प्लेस्टोर से दर्जनों मेलीशियस एप्स करीब 4.5 मिलियन से 18. 5 मिलियन बार डाउनलोड की गई थी। पाया गया है कि इनमें से कुछ एप्प्स ऑनलाइन स्टोर पर कई सालों से हैं।
दरअसल, ज्यूडी एक ऐसा मालिशियस सॉफ्टवेयर है जो खुले और निःशुल्क एप्स के ज़रिये ऑपरेटिंग सिस्टम पर हमला करता है। गूगल द्वारा लांच किए गए एंड्राइड के नए वर्जन काफी अच्छी और बेहतरीन सुरक्षा प्रदान करते है।
आज तक कोई भी गूगल के सबसे बड़े इनाम को हासिल नहीं कर पाया है। नए शोध्याकार्ताओं और इंजीनियर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी ने इस इनाम की राशि को बढ़ा कर 2 लाख डॉलर कर दिया है।
अनिलः अब लीजिए रूबरू करवाते हैं अगली जानकारी से, जो विज्ञान जगत से जुड़ी हुई है। दोस्तों विज्ञान जगत में हर दिन नई नई खोज होती रहती है। इस बार वैज्ञानिकों ने ऐसी खोज कर डाली है जिसके बारे में जानकर आप भी आश्चर्य करेंगे। धरती पर जीना तो वैसे ही मुहाल हो रखा है इसलिए अब चांद पर घर गृहस्थी बसाने का प्लान चल रहा है।
जी हां, अब चंद्रमा पर भी इंसान के स्पर्म को स्टोर करके वहां अपनी पीढ़ी को आगे बढ़या जा सकता है। जापान के वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष के वातावरण में स्टोर किए गए फ़्रीज-ड्राई स्पर्म से स्वस्थ चूहे को पैदा किया है।
इस सफल प्रयोग के बाद कहा जा रहा है कि पृथ्वी से अलग ले जाकर स्पर्म का इस्तेमाल करना संभव है। स्पेस में खुद को जिदा रखना आसान नहीं है। International Space Station (आईएसएस) पर रेडिएशन पृथ्वी के मुकाबले 100 गुना ज्यादा होता है। चूहे का फ्रीज किया ड्राई स्पर्म सैंपल स्पेस स्टेशन पर नौ महीने से स्टोर कर रखा गया था, बाद में इसे पृथ्वी पर एक खास तापमान में रखा गया।
इस ड्राई स्पर्म से स्वस्थ चूहों को पैदा किया गया।
इसके बाद इसकी पूरी प्रक्रिया का जिक्र नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस की रिपोर्ट में किया गया। स्पेस से धरती की आवाजाही में स्पर्म के डीएनए को थोड़ा नुक़सान पहुंचा था लेकिन चूहे एकदम फिट थे।
तो अब धरती पर बढ़ रहे आतंक से घबराइए मत, चंद्रमा पर घर बन चुका है।
नीलमः अब बात करते हैं अगली जानकारी की। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति को अपनी बकरी को भूखा रखना भारी पड़ गया। बकरी को भूख लगने पर उसने मालिक के पैंट की जेब में रखे 66,000 रुपयों के नोटों को चबाना शुरू कर दिया। किसान सर्वेश कुमार ने इतनी रकम 2-2 हजार के नोटों के रूप में रखी थी। उन्होंने इन पैसों को अपने मकान में निर्माण कार्य के लिए ईंटें खरीदने के लिए इकट्ठा किया था।
सर्वेश कुमार की नजर जब नोट चबाती बकरी पर पड़ी तो वह हैरान रह गए। वह जल्दी से नोटों को बर्बाद होने से बचाने पहुंचे। 33 नोटों में से वह सिर्फ 2 नोट बचाने में कामयाब हुए, 31 नोट बर्बाद हो चुके थे।
सर्वेश कुमार ने बताया, मैं नहा रहा था और 66,000 रुपये मेरी पैंट की जेब में रखे हुए थे। बकरी को मौका मिल गया और वो नोट खा गई। मैं क्या करता, मेरी बकरी मेरे बच्चे के समान है। हालांकि दो नोट मैंने बचा लिए।
अनिलः अगली ख़बर फ़िल्मी है।
अनुपम खेर जल्द ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के किरदार को बड़े पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगे। साल 2014 में मनमोहन सिंह पर आधारित किताब 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्ट' रिलीज हुई थी। इस किताब को 2004 से 2008 तक उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु ने लिखा है। इस किताब की रिलीज ने उस समय एक तूफान खड़ा कर दिया था, जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदा भी होना पड़ा था।
यह किताब एक बार फिर से तूफान लाने के लिए तैयार है। इस बार इस तूफान को बड़े पर्दे पर निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे ला रहे है, जो इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन करियर का आगाज करेंगे। इस फिल्म में अनुपम खेर मनमोहन सिंह की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का पहला लुक बुधवार को सामने आएगा। यह फिल्म अगले साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है। वहीं आम चुनाव 2019 में होने वाले है।
यह फिल्म मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री के तौर पर पहले कार्यकाल पर आधारित होगी। इस फिल्म में पीएमओ के अंदर के काम-काज पर ज्यादा फोकस किया जाएगा। इस फिल्म को 'गैंग्स ऑफ वासेपूर' और 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके सुनील बोहरा प्रोड्यूस कर रहे हैं। तो वहीं फिल्म का स्क्रीनप्ले राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हंसल मेहता ने लिखा है। प्रोड्यूसर सुनील बोहरा के अनुसार यह फिल्म रिचर्ड एननबोरोग की एकेडमी अवॉर्ड विजेता फिल्म 'गांधी' से बड़ी राजनीतिक ड्रामा होगी।
अनुपम खेर ने मनमोहन सिंह के किरदार को निभाने की खबर को कंफर्म करते हुए कहा, "ऐसे रोल करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि इसमें आपकी तुलनाएं होती है। लेकिन मैंने मेरी पहली फिल्म 'सारांश' से ही मैंने चुनौतियों को स्वीकारा है इसलिए मैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।"
नीलमः अगली जानकारी का समय हो गया है।
मोबाइल पोर्टेबिलिटी की तरह जल्द ही आप अपने बैंक अकाउंट को बिना नंबर बदले दूसरे बैंक में स्थानांतरित कर सकेंगे। खाते से जुड़ी बाकी जानकारियां भी ज्यों की त्यों रहेगी, केवल बैंक बदल जाएगा। यहां तक कि आपके लेन-देन का विवरण भी आपके पास मौजूद रहेगा। रिजर्व बैंक ने आधार नामांकन और तकनीकी विकास के साथ बैंकों को तैयार रहने को कहा है।
बैंकिंग कोड और भारतीय मानक बोर्ड (बीसीएसबीआई) के एक कार्यक्रम में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एसएस मुंद्रा ने कहा कि पिछले दो सालों में हम आगे बढ़े हैं। आधार नामांकन हुआ है। आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) के लिए एप्लिकेशन शुरू हुए। ऐसे में बैंक अकाउंट पोर्टेबिलिटी की संभावना बढ़ गई है।
मुंद्रा ने कहा कि एक बार पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू होते ही आप बैंक से बिना बातचीत किए आप एक बैंक से दूसरे बैंक में अपना अकाउंट स्विच कर सकेंगे।
मुंद्रा ने कहा था कि खाता पोर्टेबिलिटी की अनुमति देने से एक नया आयाम मिलेगा। लोग बेहतर सेवाएं देने वाले बैंकों से जुड़ेंगे। बैंक अच्छी सुविधाएं देने को बाध्य होंगे।
मुंद्रा ने इससे पहले भी बैंक अकाउंट पोर्टेबिलिटी की वकालत की थी। अगर इस योजना को सफलता मिलती है तो भारत बैंक पोर्टेबिलिटी की सुविधा मुहैया कराने वाला पहला देश बन जाएगा।
अनिलः अब समय हो गया है हेल्थ टिप्स का।
गर्मी के मौसम में खाई जाने वाली लीची मीठी और रसीली होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है। इसको खाने से अस्थमा समेत कई रोगों से बचाव होता है। रोजाना लीची खाने से चेहरे पर निखार आने के साथ बढ़ती उम्र का असर कम नजर आता है। लीची खाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा न खाएं। अधिक खाने से खुजली, सूजन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं।
बीटा कैरोटीन से भरपूर लीची दिल को स्वस्थ रखती है। इसको खाने से हृदय रोगों का खतरा कम होता है।कैंसर कोशिकाओं को बढऩे से रोकने में लीची खास मददगार है।अधिक ठंड लग गई है तो लीची खाएं, फायदा होगा। कब्ज से राहत व मोटापा घटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल करना फायदेमंद है।ये शरीर के रोग प्रतिरोधक तंत्र को दुरुस्त करने का काम भी करती है।
कफ की शिकायत रहती है तो लीची खाना फायदेमंद है।
हेल्थ संबंधी अगली जानकारी....
गर्मियों में ठंडे पानी से मन और शरीर को मिलने वाली ठंडक हमें इस बात का अहसास ही नहीं होने देती कि यह हमारी सेहत के लिए कितना हानिकारक है। जी हां, ठंडा पानी आपकी सेहत पर नकारात्मक असर डालता है।
नीलमः आप ठंडा पानी पीते हैं और आपको पेट की समस्याएं रहती हैं। ठंडा पानी पीने से नसें सिकुड़ जाती हैं और पाचन क्रिया धीमी हो जाती है।
ज्यादा ठंडा पानी पीने से गला ख़राब हो जाता है।
ठंडा पानी पीने वाले लोगों को अक्सर कब्ज की शिकायत रहती है। जैसा कि हम जानते हैं कि ज्यादा ठंड से चीजें जम जाती हैं, ठीक वैसे ही हमारे शरीर में अधिक ठंडा पानी चीजों को सख्ता बना देता है। इससे बवासीर जैसी परेशानियां जन्म ले सकती हैं।
ठंडा पानी आपके खाने के पोषक तत्वों को खत्म कर देता है। अगर आप पोषक आहार लेने के बाद ठंडा पानी पी लेते हैं, तो समझ जाएं कि आपने कुछ पोषक आहार नहीं खाया।
अनिलः अब लीजिए पेश करते हैं व्हट्सएप्प से भेजी गई कहानी। जमशेदपुर, झारखंड से एस.बी.शर्मा द्वारा।
कहानी कुछ इस तरह है-
एक दिन एक किसान का बैल कुएं में गिर गया।
वह बैल घंटों ज़ोर-ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढ़ा हो चुका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएं में ही दफना देना चाहिए।
किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएं में मिट्टी डालनी शुरू कर दी।
जैसे ही बैल की समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रूप से शांत हो गया।
सब लोग चुपचाप कुएं में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया..
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था।
जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया ।
ध्यान रखे आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि ,
आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा
कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा
कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के खिलाफ़ होंगे...
ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है।
दोस्तो, यह कहानी आपको कैसी लगी, हमें जरूर बताइएगा। धन्यवाद।
नीलमः अब समय हो गया है श्रोताओं की टिप्पणी शामिल करने का.....
पहला पत्र हमें भेजा है।
इसी के साथ आज के प्रोग्राम में श्रोताओं की टिप्पणी यहीं संपन्न होती है, आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया। ........
अनिलः अब वक्त हो गया है जोक्स का।
पहला जोक.
राजू 2 मीटर लंबी पाइप से हुक्का पी रहा था.
पिंटू: इतने लंबे पाइप से क्यों पी रहा है.
राजू: यार डॉक्टर साहब ने तम्बाकू से दूर रहने को कहा है.
दूसरा जोक..
पति-पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था..
बॉम्बे मेल
पति भाग कर गाड़ी में चढ़ गया.
बीवी से बोला: जब बॉम्बे फीमेल आये तो तू भी चढ़ जाना.
तीसरा और अंतिम जोक..
मोनू सोनू को प्रवचन देते हुए...
जब तुम रात को सच्चे दिल से सोने की कोशिश करते हो तो...
वाईफाई और 3जी की तेज स्पीड तुम्हें जगाने की पूरी साजिश करती है.