Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 170601
    2017-06-02 16:17:40 cri

    टी -टाइम

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं,आपका मनोरंजन करने। जी हांआपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा 25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    लीजिए प्रोग्राम की शुरुआत करने से पहले आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं। दोस्तो, हमने हाल ही में सीआरआई हिंदी का व्हट्सएप्प ग्रुप बनाया है। अब तक इस ग्रुप में कई सदस्य जुड़ चुके हैं। आशा करते हैं कि आने वाले दिनों और अधिक श्रोता व्हट्सएप्प ग्रुप के जरिए सीआरआई के साथ जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही आप टी-टाइम प्रोग्राम के लिए भी जानकारी, चुटुकुले या रोचक किस्से या कहानी भी व्हट्सएप्प के माध्यम से हमें भेज सकते हैं। हम इन्हें अपने प्रोग्राम में शामिल करेंगे।

    हमारा वहट्सएप्प नंबर है, 0086-18310693182

    नंबर एक बार फिर नोट कर लें--0086-18310693182

    धन्यवाद।

    अनिलः लीजिए अब पेश करते हैं जानकारी।

    दोस्तो, इंडिया में नोटबंदी के बाद सरकार लगातार नोटों को लेकर नए नए नियम बना रही है। सरकार का कहना है कि इससे कालेधन रखने वालों पर लगाम लगेगी। इसी कड़ी में अब सरकार ने एक रुपए का नया नोट जारी किया है। आपको बता दें कि एक रुपए के नोट कम मूल्य का होता है और उसकी छपाई पर कीमत की तुलना में काफी खर्च आता है। इतना ही नहीं उनका जीवन भी कम होता है। इसलिए इनको बंद कर दिया गया था पर अब सरकार एक बार फिर इन नोटों को लाने का काम शुरु कर रही है।

    गौरतलब है कि केंद्रीय वित्‍त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार के तहत यह एक रुपए का नोट छापा जाएगा।

    नोट का आकार रेकटेनगुलर आकार का है। नोट का साइट 9.7 x 6.3 सीएमएस तय किया गया है।

    इसके अलावा पेपर का वजन 90 जीएसएम या ग्राम प्रतिवर्गमीटर है। उस पेपर की थिकनेस 110 माइक्रोंस है। इस नोट में अशोक पिलर होगा पर उसमे सत्‍यमेव जयते नहीं लिखा होगा।

    इसके अलावा नोट में 1 अंक एक दम बीच में छुपा हुआ होगा। वहीं भारत शब्‍द को एक दम छुपा हुआ भी दाईं तरफ लिखा जाएगा। 1 रुपए के नोट में भारत सरकार हिंदी में लिखा होगा।

    साथ ही वित्‍त मंत्रालय में सचिव शशिकांत दास के हस्‍ताक्षर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। एक रुपए के नोट के नंबरिंग पैनल में 'एल' लेटर लिखा होगा।

    नीलमः अब दूसरी जानकारी देते हैं। बहुत जल्द तंबाकू के पौधे से बनने वाले बायोडीजल से कमर्शियल विमान चलेगा। साउथ अफ्रीकन एयरवेज पिछले साल जुलाई में एक टेस्ट फ्लाइट ले भी चुका है। उसने टोबैको बायोडीजल से उडऩे वाले जहाज में 300 यात्रियों को बिठाकर जोहांसबर्ग से केपटाउन के बीच 1280 किलोमीटर की यात्रा कराई।

    अब इसी साल से वह कॉमर्शियल फ्लाइट में भी टोबैको बायोफ्यूल का इस्तेमाल शुरू करने वाली है। शुरुआती दौर में फॉसिल फ्यूल में ही बायोडीजल का कुछ हिस्सा मिलाकर यूज किया जाएगा। फिर धीरे-धीरे फॉसिल फ्यूल का हिस्सा कम करते हुए बायोडीजल का हिस्सा बढ़ाया जाएगा।

    अनिलः अब अगली जानकारी। दिग्गज भारतीय पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म 'दंगल' से न केवल भारतीय दर्शकों बल्कि सरहद पार चीनी नागरिकों को भी आमिर खान ने अपना प्रशंसक बना दिया है। अपनी फिल्म 'दंगल' से चीन के बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाले अभिनेता आमिर खान इस माह वीबो में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले भारतीय बन गए हैं।

    चीन में रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार सफलता हासिल करते हुए देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली गैर-हॉलीवुड फिल्म बनने का इतिहास रचा है। यह फिल्म पांच मई को चीन के 7,000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई थी और इसने 28 मई की शाम तक 872 करोड़ रुपये की कमाई कर ली। तो वहीं मंगलवार तक फिल्म की कमाई 979 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। यह चीन के फिल्म इतिहास में एक अरब युआन कमाने वाली 33वीं फिल्म बन गई है। दंगल की इस ताबड़तोड़ कमाई को दोखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म चीन में जल्द ही 1000 करोड़ के जादुई आकंडें को पार कर लेगी।

    आमिर खान की यह फिल्म निर्देशक राजामौली की फिल्‍म 'बाहुबली 2' को जबरदस्‍त टक्‍कर दे रही है। 'बाहुबली 2' अभी तक दुनियाभर में 1639 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है। हालांकि 'बाहुबली' का अभी चीन में रिलीज होना बाकी है।'

    नीलमः वहीं भारत में मोबाइल फोन्स की आसमान छूती कीमतों के चलते बहुत से लोगों को मायूसी झेलनी पड़ती है। हालांकि आने वाले कुछ सालों में मोबाइल फोन्स की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसके पीछे सरकार का मेक इन इंडिया प्रोग्राम है, जिसे बढ़ावा देने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्रोग्राम को नोटिफार्इ कर दिया गया है। इस प्रोग्राम के तहत भारत में अगले तीन सालों में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए कर्इ प्रयास किए जाएंगे। इनमें टैक्स की छूट देने से लेकर और भी तरह के इंसेंटिव होंगे।

    इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफोर्मेशन टेक्नोलाजी मंत्रालय ने इस प्रोग्राम के लिए तीन साल का वक्त तय किया है। इन तीन सालों में मंत्रालय की कोशिश मोबाइल हैंडसेट का पूरा इकोसिस्टम तैयार करना है, जिसके जरिए मोबाइल हैंडसेट और उससे जुड़ी सभी एसेसरीज का भारत में निर्माण हो सके।

    अनिलः आज हम आपको भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बारे में कुछ जानकारी देने वाले हैं।

    सचिन रमेश तेंदुलकर का जन्म 24 अप्रैल 1973 में हुआ। सचिन तब से म्यूजिक सुनते आ रहे हैं, जब उन्हें इसकी समझ तक नहीं थी। सचिन के लिए पहला प्यार क्रिकेट और दूसरा प्यार म्यूजिक है। क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में गिने जाते हैं।

    भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी हैं। सन् 2008 में वे पद्म विभूषण से भी पुरस्कृत किये जा चुके है। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर पर फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' बनी हैं। ये फ़िल्म बहुत रोमांचक हैं।

    सचिन को आज भी उनका पहला बल्ला याद है। सचिन के लिए उनका पहला बल्ला काफी ख़ास है। ये बल्ला उनकी बड़ी बहन सविता कश्मीर से लाई थीं। सविता एक हॉलिडे ट्रिप के लिए कश्मीर गई थीं। तब सचिन 5 साल के थे।

    युवाकाल में सचिन अपने कोच के साथ अभ्यास करते थे। उनके कोच स्टम्प पर एक रुपये का सिक्का रख देते और जो गेंदबाज सचिन को आउट करता, वह सिक्का उसी को मिलता था और यदि सचिन बिना आउट हुए पूरे समय बल्लेबाजी करने में सफल हो जाते, तो ये सिक्का उनका हो जाता। सचिन के अनुसार उस समय उनके द्वारा जीते गये वे 13 सिक्के आज भी उन्हें सबसे ज्यादा प्रिय हैं।

    दोस्तो, सचिन के बारे में पूरी जानकारी हम आपको अगले अंक में देंगे। धन्यवाद।

    नीलमः अब बात खूबसूरती की करते हैं। यूं तो खूबसूरती का कोई सटीक पैमाना नहीं होता, हर व्यक्ति के लिए यह अलग-अलग हो सकता है, लेकिन फिर भी खूबसूरती को लेकर कई कॉम्पीटिशन और अवॉर्ड शो होते रहते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें दुनियाभर के लोग खूबसूरत मानते हैं। जरूरी नहीं है कि हर मॉडल जीरो फिगर या छरहरी काया की वजह से ही फेमस हो, कुछ मॉडल्स अजीब कारणों से भी चर्चा में रहती हैं। आज हम बात कर रहे हैं अमरीका की मॉडल अलेग्रा कोल की। 47 वर्शीय यह मॉडल कभी चर्च में पियानो टीचर हुआ करती थी, लेकिन अब वह अपनी बॉडी से लाखों रुपए कमाती है।

    अलेग्रा कहती हैं, 'मैं खुद को जेसिका रैबिट की तरह परफेक्ट दिखाना चाहती थी। इस वजह से मैंने पहली बार सर्जरी करवाने का निर्णय लिया था और आगे भी ऐसी सर्जरी करवाती रहूंगी।'

    उन्होंने इसे हासिल करने के लिए कई सर्जरी का सहारा लिया है। अलेग्रा ने बार-बार सर्जरी करवाई, जिसकी वजह से इनकी ब्रेस्ट का साइज 54 इंच हो गया। अलेग्रा कहती हैं, इनसे काफी परेशानी भी होती है, लेकिन मैं खुश हूं। ब्रेस्ट सर्जरी की वजह से ही साल भर में कई शोज करके 64 लाख रूपये तक कमा लेती हूं।

    अनिलः खेल ख़बर-- भारत की सी ए भवानी देवी ने आइसलैंड में हुई तुरनोई सेटेलाइट तलवारबाजी चैम्पियनशिप की साबरे स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की सारा जेन हैम्पसन को 15-13 से शिकस्त दी।

    इस जीत के साथ ही भवानी अंतरराष्ट्रीय तलरवाबजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। इससे पहले सेमीफाइनल में उन्होंने ब्रिटेन की ही एक अन्य तलवारबाज जेसिका कोरबी को 15-11 से हराया था।

    अनिलः दोस्तो, अब पेश करते हैं कुछ और जानकारी जिसे हमारे श्रोताओं ने व्हट्सएप्प के जरिए भेजा है। पहली जानकारी शेयर की है, जमशेदपुर से एस.बी.शर्मा ने।

    यह जानकारी बड़ी रोचक लगती है। एक ऐसा पेड़ जिसकी पत्तियों एवं फलियों में 300 से अधिक रोगों की रोकथाम के गुण, 92 विटामिन्स, 46 एंटी आक्सीडेंट, 36 दर्द निवारक और 18 तरह के एमिनो एसिड मिलते हों, तो इसे पेड़ की जगह चमत्कार ही मानेंगे न। आपके इर्द-गिर्द यूं ही उगने वाले 'सहजन' में यह सभी गुण मिलते हैं।

    नीलमः इसकी खूबियां यहीं खत्म नहीं होतीं। चारे के रूप में इसकी हरी या सूखी पत्तियों के प्रयोग से पशुओं के दूध में डेढ़ गुने से अधिक और वजन में एक तिहाई से अधिक की वृद्धि की रिपोर्ट है। यही नहीं इसकी पत्तियों के रस को पानी के घोल में मिलाकर फसल पर छिड़कने से उपज में सवाया से अधिक की वृद्धि होती है। कुपोषण, एनीमिया (खून की कमी) के खिलाफ जंग में सर्वसुलभ और हर जगह पैदा होने वाला सहजन उपेक्षित है।

    बताया जाता है कि करीब पांच हजार साल पहले आयुर्वेद ने सहजन की जिन खूबियों को पहचाना था, आधुनिक विज्ञान में वे साबित हो चुकी हैं। दुर्भाग्य से जिनको (आम आदमी) इसके गुणों को जानना चाहिए वही इससे अनजान हैं।

    एस.बी.शर्मा जी जानकारी शेयर करने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

    अनिलः अब पेश करते हैं कुछ ज्ञान भरे कथन। जो कि बिहार से सैयद अली सईद ने व्हट्सएप्प के जरिए भेजे हैं।

    "कठोर किंतु सत्य"

    1- माचिस किसी दूसरी चीज

    को जलाने से पहले खुद

    को जलाती हैं..!

    गुस्सा भी एक माचिस की तरह है..!

    यह दुसरो को बरबाद करने से पहले

    खुद को बरबाद करता है...

    2- आज का कठोर व कड़वा सत्य !!

    चार रिश्तेदार एक दिशा में

    तब ही चलते हैं ,

    जब पांचवा कंधे पर हो...

    3- कीचड़ में पैर फंस जाये तो नल के पास जाना चाहिए

    मगर,

    नल को देखकर कीचड़ में नही जाना चाहिए,

    इसी प्रकार...जिन्दगी में बुरा समय आ जाये

    तो...पैसों का उपयोग करना चाहिए

    मगर...पैसों को देखकर बुरे रास्ते पर नही जाना चाहिए

    .....सच ही लिखा है किसी ने। सईद जी व्हट्सएप्प के जरिए हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद। उम्मीद करते हैं कि अन्य श्रोता भी ऐसी ही जानकारी या चुटकुले भेजेंगे।

    नीलमः अब पेश करते हैं पिछले प्रोग्राम के बारे में श्रोताओं की टिप्पणी।

    यह पत्र हमें भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत यह जानकारी पाकर मेरी कल्पना को भी मानों पंख लग गये कि अब हमें एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिये ऐसी मशीन उपलब्ध होगी, जो कि संदेश की तरह हमें तुरन्त अपने गन्तव्य तक पहुंचा देगी। भविष्य का यह अनोखा वाहन निश्चित तौर पर ट्रैफिक की समस्या से तो निजात दिलाएगा ही, साथ ही हमें मिनटों में एक शहर से दूसरे शहर भी पहुंचा देगा। मैं तो ऐसे वाहन को मन की गति से चलने वाले जादुई वाहन का नाम दूंगा। जानकारियों के क्रम में जेम्स बॉन्ड श्रृंखला की सात फ़िल्मों में 007 का क़िरदार निभाने वाले अभिनेता सर रॉजर मूर के निधन का समाचार कला जगत के लिये एक अपूरणीय क्षति है। वहीं भारत के विवादास्पद तांत्रिक चंद्रास्‍वामी का किडनी फेल हो जाने के कारण मंगलवार को हुये निधन का समाचार भी अच्छा तो नहीं लगा। ज्ञात हुआ कि 66 वर्षीय अध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी लोगों के बीच चंद्रास्वामी गॉडमैन के रुप में मशहूर थे। कई दिनों से बीमार चल रहे चंद्रस्वामी को डायलसिस पर रखा गया था। कार्यक्रम में उनकी तमाम करतूतों का ज़िक्र किया जाना नयी पीढ़ी के श्रोताओं के लिये सूचनाप्रद कहा जायेगा। वहीं बॉलीवुड की ख़बरों में संजय दत्त की आने वाली नयी फ़िल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर' के तीसरे पार्ट की शूटिंग के ज़िक्र के साथ संजय की पूरी पृष्ठभूमि का उल्लेख किया जाना अच्छा लगा। खेल की ख़बरों में -प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र के लिए सोमवार हुई नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर हुई धन-वर्षा पर महती जानकारी प्रदान की गयी। आज के हेल्थटिप्स में नियमित व्यायाम करने पर अस्थि-मज्जा में जमा होने वाले वसा को कैसे कारगर ढंग से घटाया जा सकता है और इससे हड्डियों की गुणवत्ता हफ्तों में सुधारी जा सकती है। कार्यक्रम के अन्त में पेश तीनों चुटकुले भी ठीक-ठाक कहे जायेंगे। धन्यवाद् एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    सुरेश जी लगातार हमें पत्र भेजने और अपने विचारों से अवगत कराने के लिए आप का शुक्रिया।

    अनिलः अब लीजिए पेश है, बकानी खुर्द झालावाड़ राजस्थान से राजेश कुमार मेहरा का पत्र। लिखते हैं कि 25 मई का टी-टाइम प्रोग्राम ध्यान से सुना। कार्यक्रम की शुरुआत में मशीन की सहायता से आसमान मे उड़ने की खबर रोचक लगी। इससे भविष्य में होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। यह उम्मीद की जानी चाहिए।

    अगली खबर में जैम्स बाण्ड सीरिज फिल्मों के अभिनेता सर रोजर मूर का निधन और भारत के मशहूर ज्योतिषी एवं तांत्रिक चन्द्रास्वामी के निधन की जानकारी दु:खद रही।

    जबकि बालीवुड खबर में मुन्ना भाई यानी संजय दत्त आने वाली तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहब बीबी और गैंगस्टर तीसरे पार्ट में फिर से गुण्डागर्दी वाले रोल में आने की खबर अच्छी लगी। स्पोर्ट्स न्यूज़ में प्रो कबड्डी लीग में भारतीय खिलाड़ियों की नीलामी पर धनवर्षा की बात चौकाने वाली थी।

    वहीं हैल्थ टिप्स के अन्तर्गत नियमित व्यायाम द्वारा हड्डियों की गुणवत्ता में सुधार की जानकारी स्वास्थवर्धक रही। बेहतर प्रस्तुति के लिए धन्यवाद।

    राजेश जी, हमें पत्र भेजने के लिए शुक्रिया।

    नीलमः अब हम शामिल कर रहे हैं, प्रोग्राम का आखिरी पत्र। जिस भेजा है, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू और उनके दोस्तों ने। उनके दोस्तों के नाम हैं, महावीर मुखिया, अजय कुमार,अमित कुमार,अर्चना आलोक,अजित कुमार आलोक, अल्पना आलोक, कल्पना अलोक, अर्पणा अलोक, शिव शंकर मंडल, मेराज आलम, विश्वनाथ मुखिया, अनिल कुमार,दीपक कुमार साहू,और नरेश कुमार गुप्ता आदि।

    लिखा है कि पिछले प्रोग्राम में आपने बताया कि भविष्य में इंसान मशीनों से उड़ान भरेगा और वो भी अकेले। भविष्य का एक अनोखा वाहन.. जो भविष्य में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाएगा ही, साथ ही आपको मिनटों में एक शहर से दूसरे शहर भी पहुंचा देगा। इस तरह के वाहन की जानकारी काफी आश्चर्यजनक प्रतीत होती है। वहीं कैंसर की बीमारी से जूझ रहे अभिनेता रॉजर मूर के मंगलवार को स्विट्ज़रलैंड में निधन की ख़बर दुखद लगी। वहीं भारतीय तांत्रिक चंद्रास्‍वामी का भी गत् मंगलवार को निधन हो गया। 66 साल के अध्यात्मिक गुरु चंद्रास्वामी लोगों के बीच चंद्रास्वामी गॉडमैन के रुप में काफी मशहूर थे।

    अनिलः आगे लिखते हैं कि संजय दत्त हमेशा से अपने टफ लुक्स और डॉन वाली इमेज के जरिए लोगों के दिलों पर राज करते हैं। और अब तिग्मांशु धूलिया अपनी फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर'के तीसरे पार्ट की शूटिंग करने के लिए तैयार हैं। जिसमें संजय दत्त नजर आएंगे। हमें उनकी फ़िल्म का इंतजार रहेगा। अंत में जोक्स यानी हंसगुल्ले भी गुदगुदाने में कामयाब रहे। एक शानदार प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद।

    शंभू जी और उनके सभी दोस्तों का बहुत-बहुत शुक्रिया।

    श्रोताओं की टिप्पणी के बाद वक्त हो गया है जोक्स यानी हंसगुल्लों का।

    पहला जोक...

    अकबर :- बीरबल मुझे बताओ !

    अपने स्टाफ में सबसे ज्यादा काम

    करने वाले को कैसे पहचानोगे ?

    बीरबल :- महाराज मैं सबको बुला लाता हूँ ,

    फिर बताता हूँ !

    बीरबल सबको बुलाता है और

    एक का हाथ पकड़ कर कहता है -

    महाराज यही है वो !!

    अकबर :- तुमने कैसे पहचाना इसको?

    बीरबल :- महाराज ! मैने इसका मोबाइल

    चेक किया है,

    इसके मोबाइल की बैटरी 98% है !!

    दूसरा जोक..

    पत्नीः तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो।

    पतिः और तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या।

    पत्नीः वो तो मैं तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए.....

    पतिः पगली तो मैं भी तो इसीलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।

    तीसरा और अंतिम जोक..

    तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया। पिज्जावाला : आप शादीशुदा हो?

    आदमी : ऐसे तूफान में कौन-सी मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040