Web  hindi.cri.cn
    27 बेटों को शिक्षा
    2017-05-09 19:13:22 cri

    बेटों को शिक्षा 折箭训子

    "बेटों को शिक्षा"नाम की कहानी को चीनी भाषा में"ज़ च्यान श्वुन ज़ी"(zhé jiàn xùn zǐ) कहा जाता है। इस में"ज च्यान"का अर्थ है तीर को तोड़ना है, जबकि"श्वुन ज़ी"का अर्थ है बेटे को शिक्षा देना। यह प्राचीन चीन में अल्पसंख्यक जाति की एक मशहूर कथा है।

    आज से 1500 साल पहले, उत्तर पश्चिम चीन में थु यू हुन नाम की जाति रहती थी। वहां राजा आ छाई के बीस पुत्र थे।

    एक दिन, रजा आ छाई ने सभी पुत्रों को सामने बुलाया और उनसे कहा:"तुम मेरे लिए एक-एक तीर लाओ।"

    बीस पुत्रों ने बीस तीर पेश किए। राजा आ छाई ने उनके सामने सभी तीरों को एक-एक कर तोड़ कर जमीन पर फेंका। फिर राजा ने पुत्रों को उनके चाचा के लिए एक-एक तीर लाकर दिलवाया।

    राजा आ छाई ने पुत्रों के चाचा मुलियान से एक तीर तोड़ने को कहा। मुलियान ने बड़ी आसानी से एक तीर तोड़ दिया। राजा ने फिर मुलियान से शेष 19 तीरों को एक साथ तोड़ने को कहा। लेकिन मुलियान पूरी शक्ति लगा कर भी उन्हें तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाया। तब राजा आ छाई ने पुत्रों को यह शिक्षा देते हुए कहा:"देखो, एक तीर बड़ी आसानी से तोड़ा जा सकता है, लेकिन कई तीरों को एक साथ तोड़ना बहुत मुश्किल है, इसका साफ़ मतलब है कि एकता में शक्ति होती है। अगर तुम बीस भाई एकजुट होकर काम करोगे, तो तुम्हें कोई भी नहीं हरा सकता"

    "बेटों को शिक्षा"यानी चीनी भाषा में"ज़ च्यान श्वुन ज़ी"(zhé jiàn xùn zǐ) नाम की कहानी से सीख मिलती है कि एकता में बल होता है।

    1  2  3  4  
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040