Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-04-16
    2017-04-16 19:45:08 cri

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए।।। दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि सबसे महंगा स्कूल, सालाना फीस 1 करोड 35 लाख

    दोस्तों, महंगाई के इस दौर में बढ़ते हुए खर्चो को देखकर जीना मुश्किल हो गया है। आज कल शहरों में बच्चों की पढ़ाई के लिए भी मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है। भारतीय माता-पिता भले ही स्कूलों की बढ़ती फीस को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन दुनिया के कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जिनकी फीस सुनकर आप चौंक जाएंगे। स्विट्जरलैंड में इंटरनेशनल बोर्डिंग स्कूल इंस्टीट्यूट ऑफ ले रोजे के नाम से मशहूर इस संस्थान में एक छात्र का सालाना खर्च करीब 1 करोड 35 लाख रूपए से भी ज्यादा है।

    हालांकि, इसमें एकेडमिक फीस से लेकर बोर्डिंग, लॉजिंग के अन्य खर्च भी शामिल हैं। इस स्कूल की स्थापना 1880 में पॉल एमिली कार्नल ने की थी। स्कूल में मात्र पांच छात्रों पर एक टीचर का रेशो है। स्कूल के सभी छात्र बोर्डिंग हाउस में ही रहते हैं, जो स्कूल कैंपस के अंदर ही बनाया गया है। पाठ्यक्रम अंग्रेजी और फ्रेंच में है। यहां छात्रों को खेलने की भी सुविधा दी जाती है, लेकिन यह लिमिटेड है। फस्र्ट टर्म में घुड़़सवारी और बैडमिंटन, सेकेंड टर्म में स्कीइंग और स्त्रोबोर्डिंग जबकि तीसरे टर्म में टेनिस और डांस है। यह दुनिया के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल्स में भी शामिल है। यहां कई शाही और चर्चित परिवारों के बच्चे पढ़ाई कर चुके हैं। इस स्कूल में छात्रों की संख्या 400 है। इसका एक दूसरा कैंपस भी है, जो स्की रिजॉर्ट विलेज जीस्टैड में बनाया गया है। ठंड के दौरान स्कूली छात्रों को यहां शिफ्ट कर दिया जाता है। यह खूबसूरत स्कूल पहाड़ों के बीच बनाया गया है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि न्यूयॉर्क में उलटे 'U' आकार में तैयार होगी दुनिया की सबसे लंबी इमारत

    दोस्तों, दुनिया में सबसे लंबी या ऊंची इमारत बनाने की होड़ बढ़ती जा रही है। अब न्यूयॉर्क की एक फर्म ने उलटे 'यू' आकार की इमारत बनाने का प्रस्ताव रखा है। ओइयो स्टूडियो नामक इस फर्म का दावा है कि यह दुनिया की सबसे लंबी इमारत होगी। इसका नाम 'द बिग बेंड' होगा। इसकी लंबाई चार हजार फीट होगी। इस टावर को अगर फैला दिया जाए तो यह विश्व की सबसे ऊंची बुर्ज खलीफा, न्यूयॉर्क के वन व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर सहित दुनिया की कुछ सबसे ऊंची इमारतों से लंबाई में लगभग दोगुनी होगी। फिलहाल इस इमारत के डिजाइन का ही खुलासा किया गया है। कांच की इस इमारत में चलने वाली लिफ्ट सबसे बड़ी चुनौती होगी क्योंकि वह यू के आकार में चलेंगी।

    द बिग बेंड का निर्माण, सेंट्रल पार्क के नजदीक 'बिलियनेयर रो' में होगा। यहां शहर की कई लक्जरी इमारतें हैं। इसे वन 57 टावर (शहर की 8वीं सबसे ऊंची इमारत) और जल्द ही साल के अंत तक तैयार हो जाने वाली बिल्डिंग 111 वेस्ट 57 वीं स्ट्रीट, के बीच बनाया जाएगा।

    सपना- चलते-चलते, मैं आपको बताती हूं कि ये हैं दुनिया के सबसे बड़े टावर

    4000 फीट - बुर्ज खलीफा

    2,722 फीट - शंघाई टावर

    2,073 फीट - अबराज अल--बेत टावर

    1,972 फीट - वन व‌र्ल्ड ट्रेड सेंटर

    1,792 फीट - ताईपे 101

    1,667 फीट - शंघाई व‌र्ल्ड फाइनेंशियल सेंटर

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि आखिर क्यों खूबसूरत पत्नियों को कुरूप बनाकर रखते हैं यहां के पुरुष

    दोस्तों, सुंदरता बढ़ाने के लिए इंसान हर संभव प्रयास करता है, खासकर महिलाएं तो अपनी सुंदरता को लेकर बेहद सजग रहती हैं। हर पति की भी यही ख्वाहिश होती है कि उसकी पत्नी खूबसूरत हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि म्यांमार में रहने वाली चिन और मुन ट्राइब ऐसी है जहां पुरुष अपनी पत्नियों को कुरूप बनाकर रखते हैं। इसकेलिए वे कोई कसर नहीं छोड़ते।

    इस जनजाति के पुरुष अपनी पत्नियों के चेहरे पर भद्दे टैटू बनवा देते हैं जो टैटू सूअर और गाय की चर्बी के बने होते हैं जिससे उनसे घृणा और बढ़ जाती है। इन टैटू को बनाने के लिए किसी रंग नहीं बल्कि जंगली पौधों का प्रयोग किया जाता है। ये टैटू केवल दिखने में ही भद्दा नहीं होता हैं, बल्कि इसे बनवाते समय इतना कष्ट होता है कि महिलाओं की चीख निकल जाती है। इनसे संक्रमण का खतरा भी रहता है। टैटू बनवाने के बाद भी इनसे खून रिसता है, जो काफी तकलीफ देय होता है। हालांकि उसका चलन आजकल का नहीं है बल्कि वर्षों पुराना है।

    आइये आपको बताते हैं कि आखिर क्या है इस परंपरा का कारण इसके पीछे असुरक्षा को कारण माना गया है। म्यांमार में बरसों पहले राजशाही थी और निर्दयी राजा अपने क्षेत्र की सुंदर महिलाओं पर गंदी नजर रखते थे, साथ ही उन्हें उठवा भी लिया जाता था। इस समस्या से निपटने के लिए जनजाति के लोगों ने अपनी महिलाओं का सौंदर्य ही बिगाडऩा शुरू कर दिया। उनका मानना था कि जब महिलाओं में आकर्षण ही नहीं होगा तो उन्हें कोई उठाकर ही नहीं ले जाएगा।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है नेवला और मेंढक!

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, समीर बहुत परेशान था। पिछले कुछ दिनों से एक के बाद एक उसे किसी न किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। कभी ऑफिस में बॉस के साथ बहस हो जाती तो कभी घर पर वाइफ से तो कभी उसे किसी कलीग की बात ठेस पहुंचा दे रही थी। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करे इसलिए वो एक आश्रम में अपने गुरु जी के पास पहुंचा और अपनी समस्या बता दी। गुरु जी ने उसकी बात सुनी और कहने लगे- "क्या तुम जानते हो नेवले सांप को मारकर खा जाते हैं?"

    "क्या?" समीर बड़े ही हैरान होकर बोला

    फिर से गुरु जी कहने लगे-"कितना अद्भुत है, ये छोटे से नेवले इतने ज़हरीले कोबरा सांप तक को मारकर खा जाते हैं। ऐसा लगता है कि इन नेवलों को साँपों ने इतनी बार काटा है कि उनके अन्दर एक प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो गयी है और अब उनके ऊपर इस ज़हर का कोई असर नहीं होता!"

    "क्या?" समीर बोला। और समीर को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि गुरूजी क्या बात कर रहे हैं।

    गुरू जी बोले-"और क्या तुम जानते हो, जंगली इलाकों में एक प्रजाति के छोटे-छोटे मेंढक होते हैं जो बेहद जहरीले होते हैं। वे पैदाइशी ऐसे नहीं होते, वे रोज थोड़ा-थोड़ा कर के ऐसा खाना खाते हैं कि उनके पूरे शरीर में ज़हर भर जाता है और लोग उनसे दूर ही रहते हैं।"

    ये सुनकर समीर से रहा नहीं गया, और वह झल्लाहट में बोला, "मुझे समझ नहीं आता कि मैंने आपसे अपनी लाइफ की एक प्रॉब्लम शेयर की और आप मुझे जंतु विज्ञान का पाठ पढ़ा रहे हैं!"

    गुरु जी मुस्कुराए और बोले- "बेटा, जब तुम ज़हर रुपी दर्द या परेशानी को अनुभव करो तो तुम्हारे पास दो विकल्प होते हैं। तुम नेवले की तरह उस अनुभव को ज़हर के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में प्रयोग कर सकते हो यानि कि तुम विपरीत परिस्थितियों का सामना करके खुद को और मजबूत बना सकते हो… या तुम उन मेंढकों की तरह बन सकते हो जो ज़हर को अपने शरीर का हिस्सा बनाते जाते हैं और इसी वजह से से हर कोई उनसे दूरी बना कर रखना चाहता है। ऐसा कोई इंसान नहीं जिसके साथ कभी कुछ बुरा नहीं होता, ऐसा होने पर कोई कैसे प्रतिक्रिया करता है ये उसके ऊपर है! बताओ तुम कैसे बनना चाहोगे…नेवले की तरह या मेंढक के जैसे?"

    तो दोस्तों, जीवन में बुरे अनुभवों को avoid नहीं किया जा सकता। जो किया जा सकता है वो ये कि हम इन अनुभवों को कैसे लेते हैं। हम खुद पे इनका क्या असर होने देते हैं। किसी खट्टे अनुभव की वजह से खुद में खटास ला देना आसन ज़रूर है पर ऐसा करना हमें उन मेंढकों की तरह ज़हरीला बना देता है और धीरे-धीरे हमारे friends, relatives, और colleagues हमसे कटने लगते हैं, लेकिन अगर हम उस बुरे अनुभवों को positively लेते हैं और खुद को मजबूत बनाते हैं तो हम उन नेवलों की तरह सशक्त हो जाते हैं और फिर बड़ी से बड़ी बाधाओं को पार करना सीख जाते हैं। इसलिए चलिए प्रयास करें कि जीवन में आने वाली समस्याओं की वजह से हम उनसे पार पाना सीखें ना कि खुद ही समस्या बन जाएं!

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल जी द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी जिसका शीर्षक था नेवला और मेंढक । चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म "बेगम जान"

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को विद्या बालन की फिल्म बेगम जान रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी 1947 में अंग्रेजों से मिली आजादी के बाद हुए विभाजन पर आधारित है जिसमें विद्या वैश्याघर की मुखिया की भूमिका निभा रही हैं। इस फिल्म में विद्या का वैश्याघर के बीच से भारत और पाकिस्तान के बीच की लाइन गुजरती है। अधिकारी इस वैश्याघर को खाली कराने की कोशिश करते हैं लेकिन विद्या और उनके साथ रहने वाली वैश्याएं इसे खाली करने को तैयार नहीं होतीं। हम आपको बता दें कि यह फिल्म साल 2015 की बंगाली फिल्म राजकहनी का हिंदी रीमेक है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं फिल्म बेगम जान का ट्रेलर

    (Trailor- Begum Jaan)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'बेगम जान' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. लड़के का पिता अपने लड़के को बेदम मार रहा था। तभी वहां एक पडोसी आया और पूछने लगा : अरे, क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ??

    लड़के का पिता बोला : कल सुबह इसका परीक्षा का रिजल्ट आनेवाला है।

    तो वो पडोसी बड़ा हैरान हुआ और पूछने लगा : लेकिन आज क्यों मार रहे हो??

    लड़के का पिता बोला : क्योंकि भाई मैं कल अपने गाँव जा रहा हूँ, यहां होंगा नहीं (हंसी की आवाज)

    2. पप्पु गोलू से कहने लगा- अरे गोलू, तुझे एक नया जादू सिखाउं।

    गोलू बोला- हां सिखा, क्या जादू है।

    पप्पु बोला- एक ग्लास मे ठंङा पानी ले और अपने बाजू मे बैठे हुए आदमी के सर पर डाल दे, फिर देख वो आदमी तुरंत गरम हो जाएगा। (हंसी की आवाज)

    3. एक सिपाही ने मौके से थानेदार को फ़ोन किया- जनाब, यहाँ एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी।

    थानेदार : क्यों?

    सिपाही : क्योंकि आदमी पों0छा मारे हुए फर्श पर चढ़ गया था।

    थानेदार : गिरफ्तार कर लिया औरत को ?

    सिपाही : नहीं अभी पोंछा नहीं सूखा है। (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040