Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-03-19
    2017-03-19 19:23:14 cri

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको बताता हूं कि इन देशों में हैं अजीबोगरीब ड्राइविंग नियम-कायदे !

    दोस्तों, ड्राइविंग के लिए हर देश के अपने अलग नियम-कायदे हैं ।ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में गाड़ियों पर आपत्तिजनक स्लोगन लिखने पर नया कानून बनाया गया है। इसके तहत ऐसे स्लोगन लिखने वालों की कार जब्त की जाएगी। साथ ही उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ेगा। कोस्टारिका में शराब पीने के बाद ड्राइविंग करना अपराध नहीं माना जाता है। कुछ देशों में ये नियम-कायदे ऐसे ही अजीबोगरीब हैं, जिनके बारे में सुनकर कोई भी हैरान रह जाएगा। यहां हम ऐसे ही कुछ नियम-कायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

    1. रूस

    रूस में गाड़ी चलाने से पहले कार की सफाई सबसे जरूरी है। यहां गंदी कार चलाना आपके लिए मुसीबत को न्योता देना हो सकता है। गंदी कार चलाने पर आपको साढ़े तीन हजार तक का जुर्माना भी देना पड़ सकता है।

    2. स्वीडन

    भले ही ये सुनने में चौंकाने वाला लगे, लेकिन स्वीडन में गाड़ी हेडलाइट बंद करने की मनाही है। यहां 24 घंटे में कभी भी गाड़ी चलाने पर लाइट बंद नहीं की जा सकती। रूल न मानने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।

    3. कोस्टारिका

    कोस्टारिका में ड्राइविंग के दौरान शराब पीने की छूट भी है और मनाही भी। यहां ड्राइविंग के दौरान शराब तो पी सकते हैं, लेकिन ब्लड में अल्कोहल का लेवल 0.75 फीसदी के ज्यादा नहीं होना चाहिए। इसके ज्यादा होने पर जेल भी जाना पड़ सकता है।

    4. फिलीपीन्स

    फिलीपीन्स के मनीला में गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर एक अजीबोगरीब कानून है। अगर आपकी गाड़ी का नंबर 1 या फिर 2 पर खत्म हो रहा है, तो आप सोमवार के दिन गाड़ी नहीं चला सकते। मनीला में सोमवार के दिन ऐसे नंबरों की गाड़ी चलाने पर मनाही है।

    5. मक्दूनिया

    मक्दूनिया में शराब पीकर गाड़ी चलाना तो गैरकानूनी है ही। साथ ही, यहां शराब पीकर गाड़ी के फ्रंट सीट पर बैठने की भी मनाही है। ऐसा करने पर सजा या जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।

    6. स्पेन

    अगर आपकी आंखें कमजोर हैं और आप चश्मा पहनते हैं, तो स्पेन में गाड़ी चलाते समय खास ध्यान रखने की जरूरत है। स्पेन में पावर का चश्मा लगाने वाले को गाड़ी में भी एक चश्मा रखना जरूरी है। ऐसा न करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको बताती हूं कि दादी और परदादी को पाल रही 5 साल की बच्ची !

    दोस्तों, चीन में रहने वाली 5 साल एना वांग की जिंदगी उसकी उम्र के बाकी बच्चों से बिलकुल अलग है। उसकी दिनचर्या में शामिल है अपनी दादी और परदादी का ख्याल रखना। इन दोनों बुजुर्गों का ध्यान रखने वाली एकमात्र इंसान 5 साल की मासूम एना ही है। जब वो 3 साल की थी, तो उसके पिता को जेल हो गई थी

    पिता के जाने के बाद ही एना की मां ने दूसरी शादी कर ली और एना को उसकी दादी-परदादी के हवाले छोड़ दिया, जबकि वो ये जानती थी कि ये दोनों ही महिलाएं एना का ध्यान रखने में शारीरिक रूप से असमर्थ हैं। 5 साल की एना अपनी दादी और 92 साल की परदादी की देख भाल करती है। इन दोनों का एक मात्र आसरा केवल एना ही है। घर की सफ़ाई से लेकर, दोनों बुजुर्गों को नहलाने और साफ करने का जिम्मा भी एना का ही है।

    ये परिवार चीन के काफी दूरवर्ती पहाड़ी इलाके में रहता है। वो रोज जल्दी उठ जाती है, ताकि उसके सारे काम टाइम पर पूरे हो जाएं। इस नन्हीं सी जान की मदद करने वाला भी कोई नहीं है। उसकी दादी आर्थराइटिस के कारण कोई काम नहीं कर सकती, वो हर चीज के लिए एना पर निर्भर हैं। एना कहती है कि वो इन लोगों की केयर करती है, और उसे ऐसा करना अच्छा लगता है। आजकर इस बच्ची की कहानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि शादी खास बनाने के लिए किया अनोखा काम, हैरान रह गए मेहमान !

    दोस्तों, अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। कपड़ों के चयन से लेकर तस्वीरें खिंचवाने तक हर चीज को खास बनाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, नॉर्थवेस्ट इंग्लैंड में काउंटी चेशायर के एक जोड़े ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ अनोखा किया।

    उन्होंने अपने पसंदीदा जीव पेंग्विन को अपनी शादी में शामिल किया। दरअसल यह दोनों पेंग्विन दुल्हन की दोस्त की पालतू थीं। दूल्हा एडम विंटरटन और दुल्हन ट्रैसी विंटरटन अक्सर उनके साथ वक्त बिताते थे। उन्हें पेंग्विनों से इतना लगाव हो गया कि उन्हें शादी में शामिल करने का फैसला कर लिया।

    उन्होंने आयोजन स्थल एक झील के किनारे रखा जिससे कि दोनों पेंग्विन जब चाहें पानी में तैर सकें। जैसे ही आयोजन स्थल पर दूल्हा-दुल्हन दो पेंग्विन के नेतृत्व में पहुंचे तो वहां मौजूद मेहमानों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा। इस अनोखी शादी का वीडियो आजकल इंटरनेट पर वायरल है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना...उसके बाद हम आपको ले चलेंगे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म "मशीन"

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को मशहूर फिल्म निर्देशक जोड़ी अब्बास मस्तान के अब्बास अपने बेटे मुस्तफा बर्मावाला को बौलीवुड में बतौर कलाकार पेश करने के लिए रोमांटिक रोमांचक फिल्म ''मशीन'' लेकर आए हैं, जो कि उनकी पिछली कई फिल्मों का मुरब्बा है. दो घंटे 28 मिनट की अवधि वाली फिल्म ''मशीन'' का निर्माण ''अब्बास मस्तान प्रोडक्शन'' और ''पेन मूवीज'' ने मिलकर किया है. फिल्म के लेखक संजीव कौल, निर्देशक अब्बास मस्तान, कैमरामैन दिलशाद वी ए, संगीतकार तनिष्क बागची, कोमल शिवान व डां.जियुस तथा कलाकार हैं - मुस्तफा बर्मावाला, कियारा अडवानी, ईशान शंकर, रोनित राय, जानी लीवर व अन्य. आइए.. हम आपको इस फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं।

    (Trailor- Machine)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'मशीन' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. नए सर ने क्लास में पूछा: एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?

    लड़का: आलिया भट्ट! सर छड़ी हाथ में लेकर बोले : यह सीखे हो? दूसरा: ये तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है।" (हंसी की आवाज)

    2. एक दिन ग्राहक संता से पूछता है... संता, तेरी तो रसगुल्ले की दूकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता? संता उस ग्राहक से कहता है- करता तो है अंकल, लेकिन पापा गिन कर रखते हैं, इसलिए बस रस चूस कर वापिस रख देता हूं (हंसी की आवाज)

    3. पप्पु गोलू से बोला- यार एक दिन मुझे मेरी GF की शादी का कार्ड आया। मैने बहुत सोचा कि जाऊ या न जाऊ। फिर मन में आया कि जाउंगा। क्योंकि प्यार अपनी जगह है और पनीर के पकौडे अपनी जगह (हंसी की आवाज)


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040