Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2016-11-16
    2017-03-05 15:47:17 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार।

    हैया:सभी श्रोताओं को हैया का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिल:दोस्तो, पहले की तरह आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे।

    चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, ओडिसा से मॉनिटर सुरेश अग्रवाल का। उन्होंने लिखा है......

    केसिंगा दिनांक 10 नवम्बर। लिखते हैं कि यहां रात साढ़े आठ और साढ़े नौ बजे वाले प्रसारण शॉर्टवेव 41 मीटरबैण्ड पर अन्य सभाओं के मुक़ाबले अधिक स्पष्ट सुनाई पड़ते हैं, जबकि प्रातः साढ़े आठ बजे 19 मीटरबैण्ड तथा शाम साढ़े छह बजे 31 मीटरबैण्ड पर रिसैप्शन अपेक्षतया कमज़ोर होता है। आपके सूचनार्थ।

    रोज़ाना की तरह हम ने आज का ताज़ा प्रसारण भी शाम ठीक साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज की आवृत्ति पर सुना और अब मैं उस पर अपनी त्वरित टिप्पणी के साथ आपसे मुख़ातिब हूँ। अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "बाल-महिला स्पेशल" के तहत भारत में शिक्षा का अधिकार (आरटीई) क़ानून लागू होने के छह साल बाद की स्थिति पर ज़ावेद अनीस का लेख काफी महत्वपूर्ण लगा। लेख में भारत की बुनियादी शिक्षा के साथ जुड़ी तमाम बातों का विवेचन बिलकुल सटीक जान पड़ा। धन्यवाद् इतनी विस्तृत जानकारी के लिये।

    कार्यक्रम "टी टाइम" के अन्तर्गत गुजरात के हीरा व्यापारी गोविंदभाई ढ़ोलकिया की दरियादिली की चर्चा सुन मन प्रसन्नता से भर गया। जो व्यक्ति अपने कर्मचारियों के लिये इतना करेगा, तो उसे तो सम्मान मिलना ही था।अमेरिका में मिशिगन की एक अदालत द्वारा कुत्ते के साथ किये गये न्याय का किस्सा दिलचस्प लगा।भारत में 500 और एक हज़ार रुपये के नोटों के प्रतिबन्धित होने की चर्चा सीआरआई पर किया जाना समाचार के महत्व को दर्शाता है।कार्यक्रम सुन कर यह भी पता चला कि भारत में सन् 1938 में दस हज़ार रुपये का नोट छापा गया था, परन्तु उसे 8 साल बाद ही बन्द कर दिया गया। तकनीक सम्बन्धी समाचार में मौसम की जानकारी देने वाले पांच महत्वपूर्ण मोबाइल एप्पस् के बारे में जान कर भी अच्छा लगा।

    बॉलीवुड की ख़बरों में अभिनय के अलावा चैरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, शबाना आज़मी, दीया मिर्ज़ा तथा शिल्पा शेट्टी के बारे में जान कर उन्हें धन्यवाद् कहने को दिल किया। वहीं हेल्थटिप्स में महिलाओ में स्तन कैंसर, सर्वाइकल आदि कैंसर से होने वाली मौतों का आंकड़ा चिंताजनक लगा। इसके साथ ही काली चाय, खट्टे फल तथा हरी चाय में कैंसररोधी गुण होने के बारे में बतलाया जाना भी अच्छा लगा। चुटकुलों में -'किसी ने एक शादीशुदा आदमी से पूछा....जोक काफी अच्छा लगा। धन्यवाद् फिर एक बेहतरीन प्रस्तुति के लिये।

    हैया:आगे सुरेश जी लिखते हैं…

    12 नवम्बर को आपकी पसन्द" का भी पूरा मज़ा लिया और उसमें श्रोताओं की पसन्द पर सुनवाये गये फ़िल्म -हीरालाल पन्नालाल, फिर वही रात, एक मैं और एक तू, सुनैना, आरज़ू तथा ख़ूबसूरत के छह सदाबहार गानों के साथ दी गई तमाम जानकारी अत्यन्त रुचिकर और सूचनाप्रद लगी। अमेरिका में एक 47 वर्षीय व्यक्ति द्वारा शर्त लगा कर दुनिया की सबसे तीखी मिर्च से बना बर्गर खाये जाने पर उसके गले में एक इंच का छेद हो जाने की बात हैरान करने वाली लगी। वहीं नाइजीरिया में 92 साला उम्र वाले अबू बकर द्वारा 97 बीवियों को संभालने का माद्दा और उनसे पैदा हुये बच्चों से भीख मंगा कर परिवार का भरण-पोषण करने का किस्सा भी गज़ब का लगा। तरस तो आता है उसके साथ शादी के लिये तैयार होने वाली औरतों पर। मिस्र की सब से वज़नी महिला के बारे में जान कर तो उनके प्रति सहानुभूति होना स्वाभाविक ही था। हाँ, पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के क्वेटा शहर में तीन पत्नियों से 35 बच्चे पैदा करने के बाद चौथी बीवी से शादी कर बच्चों का सैंकड़ा जमाने की ख़्वाहिश रखने वाले मेडिकल तकनीशियन सरदार जान मोहम्मद की मर्दानगी की भी दाद देनी होगी। प्रश्न यहाँ भी वही उठता है कि आख़िर क्या देख कर महिलाएं ऐसे व्यक्ति से शादी करने को रज़ामन्द हो जाती हैं ? बहरहाल, धन्यवाद् इस महत्वपूर्ण प्रस्तुति के लिये।

    अनिल:सुरेश जी, पत्र भेजने के लिये बहुत धन्यवाद। आगे पेश है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु जी का पत्र। उन्होंने लिखा है..

    सादर नमस्कार। आज अनिल पाण्डेय जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद अखिल पाराशर जी और मैडम श्याओ थांग जी द्वारा पेश "संडे की मस्ती" प्रोग्राम सुना।

    आज "संडे की मस्ती" कार्यक्रम में मैडम श्याओ थांग जी द्वारा पेश रिपोर्ट में चीनी अल्पसंख्यक जाति ताई जाति का ओपेरा के बारे में जानकारी दी गई, जो मुझे काफी पसंद आयी।रिपोर्ट से पता चला कि ताई ऑपेरा दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में प्रचलित है। वर्ष 2006 में ताई ओपेरा को पहले चीनी राष्ट्र स्तरीय गैर-भौतिक सांस्कृतिक विरासतों की सूची में शामिल किया गया। ताई ओपेरा का इतिहास करीब 200 साल पुराना है।ताई ओपेरा ताई जाति का महत्वपूर्ण सांस्कृतिक ब्रांड है। ताई जाति के लोग ताई ओपेरा देखना बहुत पसंद करते है। जिन पाओ ताई ओपेरा के उत्तराधिकारी हैं। 17 वर्ष की उम्र में जिन पाओ ताई ओपेरा नृत्य गान मंडली में शामिल हो गया।छह सालों के बाद वह अभिनय दल का उप निदेशक बन गया, और फिर 8 सालों के बाद दल प्रमुख निदेशक बने। उनके द्वारा प्रस्तुत "अपिंग और सांगलो", "हाई हान"और "नान शीला" जैसे ताई ओपेरा के नाटक ताई लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। "अपिंग और सांगलो" के ओपेरा नाटक में अपिंग और सांगलो की प्रेम कहानी सुनाई गई है। सुना है कि यह कहानी ताई जाति के लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है, जिससे ताई जाति के लोगों में सुखमय जीवन की खोज जाहिर होती है।जिन पाओ का दूसरा ताई ओपेरा नाटक "हाई हान" भी ताई जाति में लोकप्रिय है। इसमें दो पड़ोसी देशों के बीच भूमि विवाद के कारण हुए युद्ध की कहानी सुनाई गई है।ताई जाति के लोग पीढ़ी दर पीढ़ी ताई ओपेरा का संरक्षण, विस्तार और विकास करने में संलग्न हैं।ताई ओपेरा के बारे में दी गई जानकारी रोचक होने के साथ साथ ज्ञानप्रद भी रही।

    अजीबोगरीब जानकारियों के क्रम में सुना कि हाल ही में चीन के शंघाई में दुनिया की सबसे बड़ी सोने की अंगूठी प्रदर्शित की गई है। मई महीने में इसे गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल किया गया। इसका वजन 82.2 किलोग्राम और कीमत 29.73 करोड़ रुपए है।वहीं दूसरे विश्व युद्ध की ब्रेकिंग न्यूज देने वाली ब्रिटिश पत्रकार क्लेयर होलिंगवर्थ (Clare Hollingworth) ने पिछले 10 अक्टूबर को हांगकांग में विदेशी पत्रकारों के क्लब में अपना 105वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने द डेली टेलीग्राफ में यह खबर दी थी कि जर्मनी के सैकड़ों टैंक पोलैंड की सीमा पर जमा हो गए हैं। वे हमले के लिए तैयार हैं।उन्होंने दो बार शादी की और 1980 के दशक से हांगकांग में रह रही हैं।"Happy Birthday to Clare Hollingworth!"

    चीन के शिन्च्यांग प्रांत के काशगर शहर में 71 साल के एक दूल्हे का 114 साल की दुल्हन से विवाह किया जाना सच में आश्चर्य की बात है।बाकायदा इस प्रेम-विवाह से यह जाहिर है कि सच्चा प्यार हम को जिन्दगी में कभी भी हो सकता है, इसके लिए कोई उम्र नहीं होती है।प्रेरक कहानी सेगमेंट में 22 वर्षीय युवती प्रियंका योशिकावा की मिस जापान बनने की कहानी वास्तव में मेरे दिल जीत लिया।यह पहला मौका है जब किसी भारतीय मूल की युवती ने यह खिताब हासिल किया है। प्रोग्राम के अंत में '31 अक्टूबर' फिल्म का ट्रेलर सुनवाया जाना भी अच्छा लगा। धन्यवाद।

    हैया:बसु जी, पत्र भेजने के लिये धन्यवाद। दोस्तो, अगला पत्र मेरे हाथ आया है छत्तीसगढ़ से चुन्नीलाल कैवर्त जी का। उन्होंने लिखा है

    चाइना रेडियो इंटरनेशनल के सभी भाई बहनों को मेरा प्यार भरा नमस्कार। आशा है,आप सब स्वस्थ एवं मंगलमय होंगे।

    सी आर आई की वेब साइट में 'मेरी नज़र में चीन' नामक नया पेज आरंभ करने के लिए धन्यवाद। भारतीय पत्रकारों की नज़र से नये चीन के आर्थिक,सामाजिक और राजनैतिक विकास की ताज़ा और संतुलित जानकारी देने का प्रयास सार्थक ,सराहनीय और स्वागतयोग्य है। श्री पंकज श्रीवास्तव ,श्री अखिल पाराशर और श्री अनिल आज़ाद पाण्डेय – तीनों युवा और होनहार पत्रकार हैं। इन तीनों की लेखनी और कार्यक्रम प्रस्तुति की जितनी भी तारीफ की जाये ,कम है। इन तीनों भारतीय पत्रकारों की रुचियों में एक चीज समान है और वो है ,दुनिया की सैर करना। भारत भ्रमण करना तो मुझे भी बेहद पसंद है। दुनिया की सैर करने वाले ही चीन लोक गणराज्य की सही तस्वीर पेश कर सकते हैं। सी आर आई के श्रोताओं को इन पत्रकारों के आलेखों की बेसब्री से प्रतीक्षा है।

    अनिल:दोस्तो, हाल ही में भारत में 'चीन पर्यटन वर्ष'के उपलक्ष्य में सीआरआई ने 'मैं और चाइना'शीर्षक लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया। कई लोगों ने हमें ईमेल और पत्र भेजे। पिछले सप्ताह की तरह इस बार के आपका पत्र मिला कार्यक्रम के अंत में हम लेख शामिल करेंगे। अगला लेख है विशाखापत्तनम के सागरिका शर्मा का। उन्होंने लिखा है..

    (paper)

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल और हैया को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    हैया:गुडबाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040