Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-03-05
    2017-03-05 19:39:19 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- मित्रों, अब आप सुनिए चीनी संगीत दल"फिनिक्स किंवदंती"द्वारा गाया गया एक गीत, जिसका नाम है"घास के मैदान के साथ मेरा मिलन"। संगीत दल फिनिस्क किंवदंती के दो सदस्य हैं, यांगवेई लिंगहुआ की महिला चीनी मंगोल जाति की गायिका हैं और संगीत दल की प्रमुख गायिका भी है, जबकि ज़न यी नामक पुरुष हान जाति के गायक हैं और संगीत दल में हमेशा गायिका के सहायक के रूप में गाते हैं। इस संगीत दल की स्थापना सितंबर 1997 में हुई। उनके कई गीत चीन में बहुत लोकप्रिय हैं।"घास के मैदान के साथ मेरा मिलन"इस संगीत दल की गायिका यांगवेई लिंगहुआ ने गाया है। गीत के बोल कुछ इस प्रकार है:

    देखना चाहती हूँ तुम्हारा मुस्कुराता चेहरा और सुनना चाहती हूं तुम्हारी आवाज़

    चाहती हूँ रहना तुम्हारे तंबू में और पीना है बैठकर तुम्हारे साथ मदिरा

    घास के मैदान के साथ मेरे मिलन, दूर-दूर तक तलाशती हूँ समान गीत

    जन्मभूमि वापस लौट रही हूं मैं, सूर्य की ओर नज़दीक है वसंत का स्वागत

    तुम्हारे चेहरे की मुस्कुराहट लगती पवित्र, आवाज़ है बेहद मधुर

    तुम्हारा तंबू दिलाता है गर्म का एहसास, तुम्हारा दुग्ध मदिरा है इतना मीठा

    घास के मैदान के साथ मेरा मिलन, मन में बसे देव की पूजा करने जाती हूं दूर

    जब घर के द्वार में प्रवेश करती मैं, बहुत उत्साहपूर्ण है आंसुओं के साथ

    तुम्हें देख रही थी मैं दूर की ओर, तुम सपनों में समाये हुए मेरे

    प्रार्थना करती हूँ तुम्हारे सुख के लिए, तुम मन में बसे हो बहुत गहरे

    घास के मैदान के साथ है मेरा मिलन, आती है याद

    घास के मैदान की गोद में हूँ मैं, इस मिलन को जारी रखूंगी हमेशा हमेशा

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट

    (सपना जी की कहानी)

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब बातों के इस सेगमेंट में मैं आपको पहली खबर बताता हूं कि मिनटभर में हाथों से तोड़ डाले 124 नारियल, बनाया विश्व रिकार्ड

    दोस्तों, क्या कभी आपने अपने हाथों से नारियल तोड़ा है, नहीं ना, ऐसा कभी करना भी मत नहीं तो आपकी हड्डी तो टुटेगी ही साथ ही तकलीफ जो झेलनी पड़ेगी वो अलग। लेकिन एक शख्स ऐसा भी है जिसने ऐसा कारनामा कर दिखाया है।

    जी हां, यहां केरल का रहने वाला पी डोमनिक ने एक मिनट से भी कम वक्त में 124 नारियल तोड़कर अनोखा र्वल्ड रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही उन्हें ऐसा करने पर कोई चोट भी नहीं आई। पूछने पर डोमनिक ने बताया की बरसों की मेहनत ने ही उनको नया र्वल्ड रिकॉर्ड दिलाया है।

    डोमनिक ने एक मिनट से भी कम समय में 124 नारियल तोड़ डाले। अपने सख्त हाथों से डोमनिक ताबड़तोड़ नारियल तोड़ते रहे और रिकॉर्ड वाले गिनते रहे। उन्होंने जर्मनी के मुहमद काहरिमनोविक का भी रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जबकि इससे पहले काहरिमनोविक ने एक मिनट में 118 नारियल तोड़े थे, लेकिन डोमनिक ने उनका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। नया र्वल्ड रिकॉर्ड बनाने पर डोमनिक का लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया और भरपूर स्वागत किया।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस क्रम में मैं आपको 8 साल की मासूम बच्ची की खबर बताती हूं जिसे है अपने मां-बाप का इंतजार, और सब्जी बेच कर रही है गुजारा!

    दोस्तों, चीन की रहने वाली 8 साल की Yang Xiuxia अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए सड़क पर स्टॉल लगाकर सब्जियां बेचती है। ये काम वो पिछले 5 सालों से कर रही है। Yang कहती है कि वो अपने माता-पिता को बहुत याद करती है और मैं चाहती हूं कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मेरे माता-पिता मेरे साथ होंगे और मुझे स्कूल से लेने आएंगे। Yang दक्षिणी चाइना के Dongguan शहर के Tangxia कसबे के Lianhu नाम के एक छोटे से गांव में रहती है। गांव के सभी लोग उसे प्यार से Mao Mao बुलाते हैं। Mao Mao का जन्म दो प्रवासी मजदूरों के घर में हुआ था, जो चीन के सछ्वान प्रांत के Wenchuan शहर में रहते थे। 10 मई 2008 को चुप-चाप अपनी 1 महीने की बच्ची को 70 वर्षीय अपनी पड़ोसी Huang Mengyi के दरवाज़े पर छोड़ कर गांव से दूर चले गए थे। 2012 में इस 3 साल की बच्ची ने सब्ज़ी बेचना शुरू कर दिया था। बूढ़ी Huang Mengyi ने उसे पाला-पोसकर बढ़ा किया है।

    रोज़ स्कूल के बाद वह इस उम्मीद में सब्जी का ठेला लगाती है कि जब उसके माता-पिता उसको ढूंढते हुए यहां आएंगे, तो उसे आसानी से मिल जाएंगे। Yang मानती है कि उसके माता-पिता ने उसको छोड़ने का फैसला उसकी बीमारी की वजह से लिया होगा। जब 'Let Love Come Home' संस्था के सदस्यों ने पहली बार Mao Mao को देखा, तो उसकी स्टोरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। Mao Mao की इस कहानी को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने आगे भी शेयर किया। अपनी डायरी में इस बच्ची ने लिखा है, मेरे पापा कहां हैं? मेरी मां कहां हैं? मेरे डैड और मेरी मॉम मेरे सपनों में मेरे साथ होते हैं। लेकिन जब मैं आंखें खोलती हूं, तो वो दोनों मुझे दिखाई नहीं देते। कुछ लोगों ने Mao Mao की मदद करने के लिए उसे सोशल मीडिया के ज़रिए पैसे भी दिए हैं, तो कुछ ने उसकी सब्जियां खरीद कर उसकी सहायता की।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब बातों के इस क्रम को आगे जारी रखते हुए बताता हूं कि गर्लफ्रैंड को ऐसे किया इंप्रैस, नहीं कर पाई इंकार

    दोस्तों, लोग अपने प्रियजनों को इंप्रैस करने के लिए तरह-तरह के तोहफे की तलाश करते हैं। ऐसा ही एक मामला चीन में सामने आया। यहां एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रैंड को खुश करने के लिए फूलों के बजाय नोटों से बना गुलदस्ता भेंटकर अपने प्यार का इजहार किया। लड़के का यह तरीका लड़की को इतना पसंद आया कि वह उसे मना ही नहीं कर पाई। यह अनोखा गुलदस्ता पाकर लड़की बेहद खुश हो गई।

    उसने कभी सोचा ही नहीं था कि कभी कोई लड़का उसे ऐसा गिफ्ट भी देगा। लड़के का कहना है कि वह गर्लफ्रैंंड को कोई ऐसा तोहफा देना चाहता था, जिसे वह नापसंद न कर सके। इसके लिए लड़के ने गर्लफ्रैंड को नए नोटों से बना गुलदस्ता भेंट करने का फैसला लिया। चांगचुंग शहर में रहने वाले लड़के ने बताया कि वह नए नोटों से बना गुलदस्ता लेकर अपनी गर्लफ्रैंड के पास गया और कहा, 'हम कामना करते हैं कि नया साल आपके लिए बेहतर हो।' पूरे गुलदस्ते में 100-100 के चीनी युआन थे। बताया जा रहा है कि भारतीय मुद्रा के मुताबिक गुलदस्ते में 9,71,243.28 रुपए के नोट लगे थे।

    सपना- चलिए दोस्तों, अजीबोगरीब और चटपटी बातों का यह सेगमेंट यहीं समाप्त होता है, चलिए... अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म "आ गया हीरो"

    (Music)

    अखिल- इस शुक्रवार को फिल्म रिलिज हुई है वो है हीरो न. 1 यानि गोविंदा की फिल्म "आ गया हीरो"। इस फिल्म में गोविंदा एक इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह फिल्म पूरी तरह से गोविंदा छाप फिल्म है। इस फिल्म में गोविंदा के अलावा रिचा शर्मा, आशूतोष राणा, मुरली शर्मा आदि हैं। तीन दशकों से भी ज्यादा लंबे समय तक एंटरटेनर नंबर वन बनकर आम दर्शकों का मनोरंजन करने वाले गोविंदा इस फिल्म के साथ तीन साल बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में गोविन्दा के डायलॉग बहुत ही ज़बरदस्त है। आइए... हम आपको इस फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं...

    (Trailor- Aa gaya Hero)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म 'आ गया हीरो' का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से कहा- प्रिय, कान में कोई ऐसी मीठी बात कह दो जिससे मेरे पाँव जमीन पर न पड़े। प्रेमिका ने कहा- जाओ, फाँसी लगा लो। (हंसी की आवाज)

    2. एक युवती ने अपनी दादी से कहा- कल से मैं कॉलेज नहीं जाऊँगी। मोहल्ले के लड़के मुझे छेड़ते हैं।

    दादी ने उसे डाँटते हुए कहा- अरे, बहाने मत बना। मैं भी तो उसी रास्ते से जाती हूँ। मुझे तो कभी किसी ने नहीं छेड़ा (हंसी की आवाज)

    3. चंपत- संपत भाई एक बात बताओ! तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?

    संपत- प्यारे चंपत, तुमने ये सुना होगा कि जाको राखे साइयाँ मार सके ना कोय। (हंसी की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040