Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 170302(अनिल और नीलम)
    2017-03-01 19:43:46 cri

    अनिलः दोस्तो, प्रोग्राम शुरू करते हैं। ....

    मौत से जीत पाना हर किसी के बस में नहीं होता। जो इंसान इस धरती पर जन्म लेता है, उसको मौत का सामना जरूर करना पड़ता है। लेकिन 25 साल की एक युवती ने पूरे 20 बार अपनी मौत को धोखा दिया है। 20 से अधिक बार मौत का अनुभव ये किसी भी इंसान को तोड़ने के लिए काफ़ी है। लेकिन इन्होंने अपने हौसले को टूटने नहीं दिया, बल्कि अपनी इस कमज़ोरी को वह अपनी मज़बूती बनाकर अपनी ज़िन्दगी खुशी से जी रही है।

    25 वर्षीय एरियाना फरो ने छोटी सी ज़िंदगी में जो दर्द सहे हैं, उसे शब्दों में बयां कर पाना काफी मुश्किल है। 25 साल की उम्र में उसे 60 से अधिक खतरनाक ऑपरेशन से गुजरना पड़ा है और दिल दहला देने वाली या कहें हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि वो इस दौरान 20 से अधिक बार मौत के मुंह से वापस आई है, जो कि किसी भी इंसान को तोड़ने के लिए काफ़ी है।

    बावजूद इसके उसने अपने मनोबल को टूटने नहीं दिया और अब वह अपनी उस कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर खुशी से जिंदगी जी रही हैं। मनोविज्ञान की छात्रा एरियाना के एक पैर का साइज़ उसके दूसरे पैर के तीन गुने साइज़ से भी अधिक है। 60 से अधिक बार ऑप्रेशन करवाने के बाद भी वो अपने पैर को मोटा होने से नहीं रोक पा रही थी।

    उसके शरीर का निचला हिस्सा यहां तक कि गुप्तांग के हिस्सों पर भी सिक्कों के आकार की सूजन है। ये एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी Klippel-Trenaunay syndrome से ग्रसित हैं। यह एक अजीब तरह की जन्मजात बीमारी है, जिसमें लाल घाव के दाग हो जाते हैं। ये रक्त वाहिकाओं, मुलायम उतकों और हड्डियों के विकास को प्रभावित करती हैं। ये बीमारी इतनी भयावह है कि ये लगभग 120 बार अस्पताल में एडमिट हो चुकी हैं।

    खास बात ये भी है कि एरियाना जिस लड़के को डेट कर रही है, उसे उसकी इस कंडीशन के बारे में पता है। दर्दनाक पीड़ा के बावजूद एरियाना कहती हैं कि मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि 'Different is beautiful, Bravery is beautiful'। एरियाना का कहना है कि कमर के ऊपर मैं एक दम 25 साल की वैसी ही लड़की लगती हूं, जैसी छवि आप लोगों के मन में एक 25 साल की लड़की की होगी। लेकिन कमर के नीचे से मैं थोड़ी अलग दिखती हूं। इस घाव ने मुझे जो दर्द दिया है, उसे मैं कभी याद नहीं करना चाहती। अब मैं इन घावों के साथ मजे से ज़िंदगी जीती हूं।

    नीलमः लीजिए दोस्तो, अब बात करते हैं एक और महिला की।

    एक अच्छा खासा इंसान सबकुछ ठीक होने पर भी ऐसा काम नहीं कर पाता कि दुनिया उसे याद रख सकें। जबकि कुछ इंसान ऐसे होते हैं जो खुद पर कुदरत का दंश झेलने के बाद भी ऐसा कर गुजरते हैं कि दुनिया उन्हें सलाम करने लगती हैं। ऐसा ही कारनामा किया है मैक्सिको की एडिय़ाना इरेने मैसिआस हर्नांडेज ने।

    जन्म से ही दोनों हाथ नहीं होने के बावजूद भी इस महिला ने ऐसा काम कर दिखाया कि इनके नाम विश्व रिकॉर्ड दर्ज जो गया। एड्रियाना ने अपने पैर से ही 1 मिनट में 11 कैंडल जला कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

    एड्रियाना ने अपने जन्म दिन के अवसर पर यह कारनामा अपने पैरों से कर दिखाया। इससे पहले पुराना रिकॉर्ड 7 कैंडल जलाने का था जो कि अमेरिका के एशरिटा फरमैन के नाम था।

    39 साल की एंड्रियाना अपने पैरों से ही खाना बनाना, लिखना, फोन करने के साथ हेयर और मेकअप भी कर लेती है। एंड्रियाना वकील है और कई पुस्तकें भी लिख चुकी है।

    अनिलः अब आपको रूबरू करवाते हैं, अगली जानकारी से।

    दुनियाभर के हर देशों में शादी के लिए अलग-अलग नियम हैं। कहीं पर एक ही शादी कर सकते हैं तो कहीं पर एक से ज्यादा शादी की इजाजत होती है। इसके अलावा एक देश ऐसा भी है जहां पर पुरुषों को दो महिलाओं से शादी करनी होती है। यदि इस आदेश का पालन नहीं किया गया तो पुरुष को जेल भी जाना पड़ जाता है। अफ्रीकी देश इरीट्रिया में पुरुषों के लिए दो शादी करना जरूरी है। इसका कारण है कि यहां महिलाओं की संख्या में पुरुषों के अनुपात का काफी कम होना। इसी कारण यहां पर एक पुरुष को दो महिलाओं से शादी करनी होती है।

    यहां की सरकार ने इसके लिए एक कानून भी बना दिया है। इस सरकारी कानून को नहीं मानने वाले पुरुषों को सजा भी हो सकती है। अगर पुरुष दो महिलाओं से शादी नहीं करते हैं तो उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ जाती है। साथ ही अगर पहली पत्नी ने दूसरी शादी को लेकर किसी भी तरह की आनाकानी करने की कोशिश की तो महिलाओं को भी उम्रकैद जैसी सजा दी जा सकती है।

    इस कानून के कारण देश में दो विवाह करने वाले पुरुषों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। हालांकि इस कानून के कारण इरीट्रिया की दुनिया के दूसरे देशों में काफी आलोचना भी की जा रही है, लेकिन अभी तक इरीट्रिया की सरकार ने इस कानून को वापस लेने के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है।

    नीलमः अब बात करते हैं, ऑस्कर अवार्ड्स की। हाल ही में 89वें ऑस्कर समारोह संपन्न हुआ। वहां रेड कारपेट पर दुनिया की नामचीन हस्तियां पहुंची लेकिन एक नन्हे सितारे ने अपने गजब के स्टाइल से हर किसी का ध्यान खींचा। ये कलाकार हैं 8 साल के सनी पवार। इस नन्हे भारतीय ने समारोह में शामिल होकर ये बता दिया कि हुनर के आगे उम्र मायने नहीं रखती है। सनी ने हालीवुड फिल्म 'लायन' में देव पटेल के बचपन का किरदार निभाया है।

    रेड कारपेट पर उतरे सनी को देखकर सारे कैमरों ने उन्हें फॉलो करना शुरू कर दिया। इस दौरान वे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें समारोह में शामिल होकर कैसा लग रहा है तो उनका जवाब था कि वे यहां आकर काफी खुश हैं।

    सनी जब रेड कारपेट पर पहुंचे तो बड़े-बड़े सितारे उनके साथ मस्ती करते नजर आए। सनी से जब पीपल ने फेवरेट मूवी के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उसे ऋतिक रोशन की फिल्म कृष काफी पसंद है।

    हाल ही में बाफ्टा अवार्ड में देव पटेल को जब 'लायन' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब दिया गया था तब भी उन्होंने अपनी स्पीच में सनी का नाम लिया था।

    अनिलः उधर विभिन्न कंपनियों की 634 दवाओं के दाम अधिक रखे जा सकते हैं। ऐसा होने से आम लोगों की परेशानी बढ़ सकती है। राष्ट्रीय दवा मूल्य प्राधिकरण (एनपीपीए) ने यह संदेह जताया है।

    प्राधिकरण के मुताबिक विभिन्न कंपनियों की इन दवाओं में उसकी और से अधिसूचित अधिकतम मूल्य का अनुपालन नहीं किया गया है। एनपीपीए ने नवीनतम अधिसूचना में कहा है कि उसने यह सूची पिछले साल दिसंबर में विभिन्न दवाओं के बाजार आंकड़ों के विश्लेषण के बाद जारी की है। इस सूची में शामिल दवाओं में सिप्ला, अबॉट इंडिया, अजंता फार्मा, अल्केम लैब, एस्ट्राजेनेका, डॉ रेड्डीज लैब और कैडिला सहित कई कंपनियां शामिल हैं। एनपीपीए ने अब तक 662 दवाओं के अधिकतम मूल्य अधिसूचित किए हैं।

    ये दाम डीपीसीओ-2013 आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची के तहत तय किए गए हैं। सरकार किसी खास चिकित्सा वर्ग की सभी दवाओं के सामान्य औसत मूल्य के हिसाब से आवश्यक दवाओं का दाम तय करती है।

    अब दूसरी जानकारी से रूबरू करवाते हैं।

    कबाड़ भी किसी की किस्मत चमका सकता है ऐसा मुश्किल से ही सुनने को मिलता। कभी-कभी कबाड़ में पड़ी चीज भी इंसान को रातों-रात अमीर बना सकती है। जो इंसान उसकी कीमत पहचान जाते हैं, उनकी किस्मत खुल जाती है और जो नहीं पहचानते हैं, वो हाथ मलते रहते हैं। एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला अमेरिका में। जहां एक ताला खोलने वाले की किस्मत अचानक से चमक उठी।

    इस व्यक्ति ने सोशल नेटवर्किंग साइट इमैगुर में तस्वीरों के साथ पूरा घटनाक्रम का जिक्र किया है। उसने अपना असली नाम तो जग-जाहिर नहीं किया, लेकिन उसने मामले की जानकारी अनकैपिअर के नाम से डाली है। उसने लिखा कि मोस्लेर सेफ कंपनी की बनाई गई एक तिजोरी खोलने के लिए मुझे बुलाया गया था।

    इस तिजोरी का ताला खोलना काफी मुश्किल होता है, इसलिए उसने तिजोरी के मालिक के सामने शर्त रखी कि अगर उसने तिजोरी का ताला खोल दिया, तो अंदर की सारी चीजें उसकी होंगी और खुली तिजोरी मालिक की।

    जब उसने तिजोरी का पहला दरवाजा खोला, तो उसने पाया कि उसके अंदर एक और लॉक मौजूद था। मगर, 20 घंटे की मेहनत के बाद जैसे ही ये लॉक खुला, तो इस शख्स की किस्मत भी खुल गई। दरअसल, तिजोरी के अंदर दो डॉलर के कई नोट मिले, जो साल 1862 से 1966 के समय के थे। बाजार में इन नोटों की कीमत काफी ज्यादा है, ऐसे में वह तिजोरी खोलने वाला रातों-रात करोड़पति बन गया।

    नीलमः लीजिए अब आपको बताते हैं, टेलॉकाम सेक्टर के बारे में।

    दूरसंचार क्षेत्र में जारी गलाकाट प्रतिस्पर्धा को तेज करते हुए भारत की सबसे बड़ी निजी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक अप्रेल से रोमिंग फ्री करने के साथ ही आउटगोंइग कॉल भी प्रीमियम मुक्त करने की सोमवार को घोषणा की।

    कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि वह एक अप्रेल 2017 से नेशनल रोमिंग समाप्त करने जा रही है। इसके तहत पूरे देश में कहीं भी आने-जाने पर इनकमिंग कॉल और एसएमएस पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। इसके साथ ही आउटगोइंग कॉल पर भी प्रीमियम दरें नहीं लगेगी। रोमिंग के दौरान अतिरिक्त डाटा शुल्क भी नहीं लगेगा और संबंधित उपभोक्ता के होम सर्किल की दरें प्रभावी रहेंगी।

    उसने कहा कि विदेशों में रोमिंग के दौरान भी जो लोग रोमिंग पैक नहीं लेंगें उन्हें भी अधिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा और उनकी दैनिक बिलिंग स्वत: दैनिक पैक के आधार पर तय हो जाएगी। एयरटेल के भारत और दक्षिण एशिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने यह घोषणा करते हुए कहा कि उनकी कंपनी की पहल से रोमिंग पूरी तरह से समाप्त हो जाएगी और पूरा देश एक लोकल नेटवर्क बन जाएगा।

    एयरटेल ने फिर से अपने ग्राहकों को बेहतर सेवायें देने के मानक तय किए हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय रोमिंग को भी किफायती बनाने के उद्देश्य से प्रमुख देशों के लिए एक दिन, 10 दिन और 30 दिनों के लिए रोमिंग पैक पेश किए गए हैं। इसके साथ ही रोमिंग के दौरान कॉल दरों में भी 90 फीसदी तक की कमी गई है और अब यह तीन रुपए प्रति मिनट तक आ गया है।

    इसी तरह से डाटा चार्ज में भी 99 फीसदी की कटौती की गई है और यह अब तीन रुपए प्रति एमबी हो गया है। कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा कि उनकी कंपनी अंतरराष्ट्रीय रोमिंग में भारी बदलाव ला रही है। अब ग्राहक को कहीं भी जाने पर स्थानीय मोबाइल नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी।

    अनिलः अब ख़बर रेलवे से है---

    भारतीय रेलवे ने सोमवार को अपनी नई खानपान से संबंधित नीति की घोषणा दी है। इसके साथ ही पहली बार सभी प्रकार के स्टेशनों पर छोटी इकाइयों के आवंटन में आरक्षण प्रणाली लागू की गई है। इसके अलावा सभी आरक्षित श्रेणियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण भी लागू होगा।

    रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यहां रेल भवन में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में नई खानपान नीति का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुरेश प्रभु ने कहा कि रेलवे में खानपान सेवा को लेकर यात्रियों की ढ़ेरों शिकायते हैं। जिसको देखते हुए सभी पक्षों के साथ व्यापक विचार मंथन के बाद अब नई नीति के माध्यम से पकाने एवं वितरण के लिए अलग अलग व्यवस्था लाई गई है।साथ ही उन्होंने कहा कि खाना पकाने के लिए देश के सभी प्रमुख स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड़ किचन यूनिट स्थापित की जायेंगी जबकि वितरण के लिए आतिथ्य उद्योग के सर्वश्रेष्ठ पेशेवरों की सेवाएं ली जाएगी। सुरेश प्रभु ने बताया कि भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को खानपान की जिम्मेदारी दी गई है। जो नियमित भोजन आदि का दाम तय करेगी।

    इस अवसर पर उन्होंने बताया कि रेलवे ने सभी स्टेशनों के लिए खानपान यूनिटों के आवंटन में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू की है जो सभी आरक्षित वर्गों के लिए प्रभावी होगी। इस तरह पहली बार स्वसहायता समूहों को ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से जोड़ा गया है।

    नीलमः अब वक्त हो गया है, हेल्थ टिप्स का।

    हम एनर्जी के लिए केले खाते हैं। लेकिन जापानी लोग वजन कम करने के लिए सुबह की शुरुआत गुनगुने पानी और केले से करते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे वजन तेजी से कम होता है और यह साइंटिफिक प्रूव्ड तरीका है। लेकिन इससे केवल वजन ही कम नहीं होगा, बल्कि और भी कई फायदे मिलते हैं।

    विशेषज्ञों के मुताबिक गुनगुना पानी पीने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म बढ़ता है। मेटाबॉलिज्म बढ़ने का मतलब है फैट बर्न करने की पॉवर बढ़ना जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।

    केले खाने से बॉडी को भरपूर एनर्जी मिलती है और पेट भरा महसूस होता है। इससे शरीर को कुछ और खाने की इच्छा कम होती है। जब व्यक्ति कम खाएगा तो उससे वजन कंट्रोल में रहेगा।

    गुनगुना पानी और केले का कॉम्बिनेशन लेने से डाइजेशन सुधरता है। इससे वजन घटाने में मदद मिलती है

    सुबह उठते साथ ही एक गिलास गुनगुना पानी पीना है। उसके आधे घंटे बाद दो केले खाने हैं (केले की संख्या वन प्लस या माइनस कर सकते हैं)। इस डाइट को जापान में असा (Asa) डाइट के नाम से भी जाना जाता है। यह तरीका हितोशी और सुमिको नाम के दो जापानियों ने ईजाद किया था। आज वजन कम करने के लिए जापान में यह सबसे पापुलर तरीका है।

    अनिलः

    ......प्रोग्राम में जानकारी देना का सिलसिला यहीं संपन्न होता है, अब समय हो गया है, श्रोताओं के पत्र शामिल करने का।

    सबसे पहले पेश है, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू का पत्र।

    कार्यक्रम में बताया गया कि एक कंपनी लाश से हीरे बनाने का काम करती है। ऐसी तकनीक चर्चा में है, जिससे मृतकों के शरीर को हीरे में बदला जा रहा है। यह काम अलगोरदांज नाम की कंपनी कर रही है । इस कंपनी का कारोबार स्विट्जरलैंड, जर्मनी और आस्ट्रिया तक फैला हुआ है। इस कंपनी के ज़रिए कोई भी अपने प्रिय मृत परिजन की यादों को हमेशा के लिए अपने साथ संजोए रख सकता है रिनाल्डो विल्ली ने अपने इसी आइडिया पर काम किया और मृत लोगों की राख से सिंथेटिक हीरे बनाते हुए अपनी कंपनी बना ली। अगली जानकारी में बताया गया कि दुनिया की सबसे ज्यादा वजन वाली महिलाओं में से एक मिस्र की 36 वर्षीय एमन अहमद् अपना इलाज कराने के लिए गत् शनिवार को मुंबई पहुंची। उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज करने वाले चिकित्सकों ने कहा कि सर्जरी से पहले एमन करीब एक महीने तक निगरानी में रहेगी । खास रिपोर्ट पेश की जो बेहद अच्छी लगी। वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ की फ्री सर्विसेज के चलते टेलिकॉम मार्केट को 20 फीसदी नुकसान उठाना पड़ा है। यह ख़बर भी बहुत अच्छी लगी।

    अगली जानकारी में बताया गया कि खून का कतरा-कतरा जहां कई मौतों को रोकता है वहीं यह हमारे तन-मन को ढलती उम्र में भी सुंदर बनाए रखने में मदद करता है। इस समाचार को पढ़कर मेरा मन भी रक्त दान करने को हो रहा है। एक बेहतरीन प्रोग्राम पेश करने के लिए फिर से धन्यवाद।

    नीलमः दोस्तो, अब समय हो गया है, अगले पत्र का, जो आया है, बकानी खुर्द राजस्थान से, राजेश कुमार मेहरा का। वह लिखते हैं, गुरुवार को आपका टी-टाइम प्रोग्राम सुना। कार्यक्रम की शुरुआत में आपने बताया कि एक कंपनी मृत व्यक्ति के शरीर से हीरे बनाती है। यह वाकई में अनोखा तरीका है, जिससे लोग अपने परिजनों की याद हमेशा के लिए हीरे के रूप में संजोकर रख सकते हैं। जबकि लगभग 500 किग्रा. वजन की एक मिस्र की महिला का भारत आकर इलाज करवाना इस बात का प्रतीक है कि भारत में मेडिकल सुविधा कितनी बेहतरीन हो गयी है।

    इसके साथ ही भारत में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का महत्वपूर्ण समाचार भी सुना। वहीं अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा स्वच्छता फैलाने को लेकर की जा रही पहल सार्थक कही जाएगी। आगे लिखते हैं कि कार्यक्रम में पेश जोक्स और गीत संगीत भी बहुत अच्छा लगा।

    अनिलः अब पढ़ते हैं, अगला पत्र, जो आया है, पश्चिम बंगाल से मॉनिटर रवि शंकर बसु का। उन्होंने लिखा है, टी-टाइम प्रोग्राम में सुना कि अलगोरदांज नाम की एक कंपनी ने मृत लोगों की राख से सिंथेटिक हीरे बनाती है । इस कंपनी एक साल में करीब 850 मृत लोगों की राख को हीरे में तब्दील कर रही है। वहीं कुछ ही दिनों पहले वजन घटाने का इलाज कराने के लिए मुंबई आई 500 किलोग्राम वजन वाली मिस्र की 36 वर्षीय एमन अहमद सम्बन्धी समाचार अत्यन्त मानवीय लगा । ईश्वर से मेरी प्रार्थना है कि एमन अहमद को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। उधर सुना कि भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप पाने वाले स्टूडेंट्स के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने का ऐलान किया था। जब की यह समाचार अच्छा लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित होकर फिल्मस्टार अक्षय कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को खुले में शौच से रोकने के सरकारी अभियान को बढ़ावा देने के लिए 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' नाम की एक फीचर फिल्म बनाने का फैसला किया है। वहीं मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जिओ की फ्री सर्विसेज के चलते टेलिकॉम मार्किट को 20 फीसदी का नुकसान सम्बन्धी समाचार सूचनाप्रद लगी । आज दिमाग को रिलेक्स देने के लिए आपने जो टिप्स दिए वह मुझे बहुत मूल्यवान लगा । जब की गुड़ और चने खाने के फायदे बताने के लिए धन्यवाद ।

    नीलमः प्रोग्राम का अंतिम पत्र हमें भेजा है, केसिंगा उड़ीसा से मॉनीटर सुरेश अग्रवाल ने। वह लिखते हैं, कार्यक्रम में मनुष्य के शवदाह के बाद निकलने वाली राख से कृत्रिम हीरे बनाये जा सकते हैं और रिनाल्डो विल्ली नामक शख़्स द्वारा चलाई जा रही अल-गौरंदाज़ नामक कम्पनी द्वारा बाक़ायदा इस काम को अंज़ाम भी दिया जा रहा है, जो कि सालाना औसतन 850 मृतकों की राख को हीरे में तब्दील कर रही है। अनूठी जानकारियों के क्रम में मिस्र की 500 किलोग्राम वज़नी एमन अहमद नामक महिला का इलाज़ के लिये मुम्बई लाया जाना इस क्षेत्र में भारत की चिकित्सकीय महारत को दर्शाता है। भारत में कॉलेज और विश्वविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिये भी आधारकार्ड की अनिवार्यता तथा सिने-अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा होशंगाबाद में फिल्मायी जा रही अपनी फ़िल्म "टॉयलेट एक प्रेमकथा" की शूटिंग के दौरान शौचालयों के निर्माण पर ज़ोर दिये जाने संबंधी समाचार काफी महत्वपूर्ण लगा। इसके साथ ही मुस्लिम समाज के नेताओं द्वारा निक़ाह से पहले शौचालय की अनिवार्यता सम्बन्धी बयान दिया जाना भी काफी अहम् लगा। मुकेश अम्बानी के रिलायंस जियो के चलते टेलीकॉम सेक्टर में छिड़ने वाले प्राइसवॉर से आगाह किया जाना भी अच्छा लगा। कामकाजी लोगों के लिये टिप्स के अलावा हेल्थटिप्स में रक्तदान के फ़ायदे तथा चना-गुड़ मिलाकर खाने की उपयोगिता पर दी गई जानकारी भी अत्यन्त उपादेय लगी। काफी दिनों बाद कार्यक्रम में श्रोताओं की प्रतिक्रिया क्रम में मेरे पत्र को शामिल किये जाने तथा हमें गुदगुदाने हेतु तीन मज़ेदार ज़ोक्स सुनवाये जाने का भी शुक्रिया।

    हमें पत्र भेजने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

    अनिलः इसके साथ ही सुरेश जी ने प्रोग्राम के लिए एक जोक भी भेजा है, जिसे हम शामिल कर रहे हैं।

    जोक्स...

    पहला जोक... जो कि मॉनिटर सुरेश अग्रवाल ने भेजा है।

    पत्नी- तुम हर बात में मेरे मायके वालों को बीच में क्यों लाते हो..जो बोलना हो सीधा मुझे बोला करो।

    पतिः देखो जब टीवी में कोई ख़राबी आती है....

    तो कोई टीवी को थोड़े ही बोलता है, गाली तो कंपनी वाले ही खाते है ना।

    दूसरा जोक....

    गर्लफ्रेंड: मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000

    रुपये की जरूरत है।

    बॉयफ्रेंड: कर दी न छोटी बात,

    पगली यह ले; 10 रुपये।

    अभी रिक्शा करके घर जा

    और पर्स ले आ।

    गर्लफ्रेंड बेहोश

    तीसरा जोक

    ताऊ अस्पताल गया

    डाक्टरनी :- ऐक लम्बी सांस लो

    ताऊ ने लम्बी सांस ले ली

    डाक्टरनी :- क्या महसूस हुआ

    ताऊ :- कोण सा परफ्यूम लगा कर आई है , मजा सा आ गया

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040