Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2017-01-22
    2017-01-22 19:49:55 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, आज हमारा प्रोग्राम है कुछ हटकर, जी हां, आज हमारा संडे की मस्ती है कुछ स्पेशल जिसमें हम आपको सीआरआई हिन्दी विभाग द्वारा डबिंग करवाई गई चीनी टीवी सीरिज़ और फिल्मों के साथ-साथ प्रथम विश्व सामग्री बाज़ार प्रदर्शनी के बारे में जानकारी देंगे। आजके हमारे प्रोग्राम का थीम है भारत में चीनी टीवी सीरीज और फिल्म का जोरदार स्वागत

    (Music)

    सपना- दोस्तों, अभी कुछ दिनों पहले भारत के मुंबई शहर में प्रथम विश्व सामग्री बाज़ार प्रदर्शनी आयोजित हुई, जिसमें भारत और दक्षिण एशियाई बाजार के अनुकूल श्रेष्ठ फ़िल्में, टीवी सीरीज, कार्टून व डॉक्यूमेंट्री आदि शामिल हुईं। चीन के सांस्कृतिक उद्यम पहली बार एक साथ भारत में प्रदर्शित किए गए। हिन्दी में डब चीनी टीवी सीरिज़ और फिल्मों ने भारतीय दर्शकों की वाहवाही लूटी। सुनिए इस बारे में एक रिकोर्डिंग रिपोर्ट

    ------ "फोर्बिडन सिटी" का एक भाग ------

    अखिल- दोस्तों, अभी आपने जो आवाज सुनी वो चीनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म "फोर्बिडन सिटी" का एक भाग है। यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल यानी सीआरआई के हिन्दी विभाग द्वारा हिन्दी में डबिंग की गई है। मौजूदा प्रदर्शनी में सीआरआई हिन्दी द्वारा डबिंग की गई कई रचनाएं प्रदर्शित हुईं, जिनमें चीनी टीवी धारावाहिक, फिल्में और डॉक्यूमेंट्री फिल्म आदि शामिल हैं, इनपर दर्शकों का खासा ध्यान केंद्रित हुआ।

    सपना- मौजूदा प्रदर्शनी में चीन के अलावा, रूस, स्पेन, होलैंड, तुर्की और नाइजीरिया जैसे देशों के सैकड़ों मीडिया कंपनियों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में आए दर्शकों की संख्या 2 हज़ार से अधिक हो गई है। इसके साथ ही मशहूर भारतीय टीवी चैनलों, निर्माण-कंपनियों, सामग्री प्रकाशन व्यापारियों, बॉलिवुड फिल्म शूटिंग केंद्र और स्टूडियो ने भाग लिया। विभिन्न देशों अपने देशों की श्रेष्ठ फिल्में, टीवी धारावाहिक, कार्टून और टीवी प्रोग्राम लेकर आए हैं।

    अखिल- मंबई स्थित चीनी कौंसल जनरल ली युआनलिंग ने प्रदर्शनी का दौरा किया और कहा कि मौजूदा प्रदर्शनी चीन-भारत मैत्री के विकास के लिए बहुत सार्थक है, खासकर फिल्में, टीवी धारावाहिक, डबिंग आदि कार्यों के लिए। इन रचनाओं के प्रदर्शन से भारतीय दर्शकों को यहां तक कि विश्व के दर्शकों को भी चीनी संस्कृति से और अच्छी तरह रूबरू होने का मौका मिला। उन्होंने कहा:"मुझे लगता है कि मौजूदा प्रदर्शनी बहुत सार्थक है। क्योंकि सांस्कृतिक आदान-प्रदान और फिल्मों व टीवी प्रोग्रामों का आदान-प्रदान चीन और भारत के बीच मित्रवत सहयोग का महत्वपूर्ण भाग है। फिल्मी भाषा एक बहुत शक्तिशाली भाषा है। मुझे लगता है कि भाषा दूसरे माध्यम से अपरिहार्य भूमिका निभाएगी।"

    सपना- दोस्तों, गौर करने वाली बात यह है कि इस बार चीनी सांस्कृतिक उपक्रम पहली बार सामूहिक तौर पर भारत में प्रदर्शित हुए। कई चीनी सांस्कृतिक इकाइयों ने सक्रिय रूप से इसमें भाग लिया। पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो शहर के च्युयांग मीडिया कंपनी की जनरल मैनेजर श्यू च्ये ने कहा कि भारत में आयोजित मौजूदा प्रदर्शनी में भाग लेने से उनकी कंपनी के व्यापार को एक नया मौका मिलेगा। श्यू च्ये ने कहा:"वर्तमान में चीन में आर्थिक विकास बहुत तेज़ गति से हो रहा है। हमारी अधिक से अधिक सांस्कृतिक रचनाएं भी विदेशों में दिखाई जा रही हैं। हम लोग विदेशी बाज़ार में व्यापारिक मौकों को भी तलाश रहे हैं। मेरे विचार में भारतीय बाज़ार बड़ा है और हम दोनों पक्ष सहयोग के समान हितों की खोज़ में सक्रिय हैं। भारतीय पक्ष अपने प्रोग्रामों को चीन में पहुंचाना चाहते हैं। दूसरी तरफ़ हमारे प्रोग्रामों के प्रति भारतीय दर्शकों को भी रूचि है। अब हमारी रचनाओं के विषयों को ज्यादा से ज्यादा अच्छी तरह बनाया जा रहा है। इस तरह भारतीय व्यापारी हमारे साथ सहयोग करना चाहते हैं।"

    अखिल- भारतीय दर्शकों के चीनी फिल्मों, टीवी धारावाहिकों को और अच्छी तरह समझने के लिए चीनी फिल्म और टीवी उपक्रम हिन्दी भाषा के प्रोग्राम लेकर आए। चीनी चहरे वाले अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के अभिनय में हिन्दी वाले फिल्म और टीवी सीरीज़ देखते हुए भारतीय दर्शकों को एकदम नया अनुभव हुआ। इस प्रकार का अनुभव उन्हें आकर्षक लगता है।

    सपना- दोस्तों, अभी आपने जो आवाज़ सुनी, वह चीनी टीवी धारावाहिक के प्रदर्शन की है। मौजूदा प्रदर्शनी में प्रदर्शित चीनी रचनाओं के विषयों पर अधिक महत्व दिया गया। भारत और दक्षिण एशियाई बाजार की विशेषता के मद्देनज़र खासतौर पर कई फिल्में, टीवी सीरीज़, कार्टून, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और दूसरे तरीके वाले प्रोग्राम चुने गए थे। इनमें चीन का सुप्रसिद्ध टीवी धारावाहिक "थांगशान महाभूकंप", चीनी फिल्म ""गो लाला गो"" और ""यंग स्टाइल"" तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्म "फोर्बिडन सिटी" आदि शामिल हैं।

    अखिल- चलिए, दोस्तों, सबसे पहले हम आपको थांगशान महाभूंकप चीनी टीवी धारावाहिक के बारे में बताते हैं। साल 2013 में बना टीवी धारावाहिक थांगशान महाभूंकप चीन में काफी चर्चित टीवी धारावाहिक है, जिसके कुल 38 एपिसोड हैं। इस धारावाहिक के निर्देशक हैं जाने माने निर्देशक याओ श्याओफंग। इस धारावाहिक में मुख्य किरदार निभाया है छन श्याओई, चांग हानयू, चांग क्वोली ने। इस टीवी धारावाहिक की कहानी है 28 जुलाई 1976 की, जब चीन के हपेई प्रांत के थांगशान क्षेत्र में 7.9 तीव्रता का महाभूंकप आया। इस महाभूकंप ने लोगों को हमेशा-हमेशा के लिए सुला दिया। आइए.. हम आपको सुनवाते हैं थांगशान महाभूंकप चीनी टीवी धारावाहिक का प्रोमो...

    सपना- दोस्तों, थांगशान महाभूंकप चीनी टीवी धारावाहिक की डबिंग करने वाली कंपनी डिवाइन डिजिटल स्टूडियो भारत की जानी-मानी एक डबिंग कंपनी है। इस कंपनी के डायरेक्टर प्रमोद रामपाल ने इस टीवी धारावाहिक की डबिंग के अनुभव के बारे बतलाया... (प्रमोद रामपाल की आवाज)

    वहीं, इस कंपनी के टेकनिशियन मनीष का कहना है :(मनीष की आवाज)

    चलिए दोस्तों, अभी हम आपको इस टीवी धारावाहिक थांगशान महाभूंकप का एक थीम सोंग सुनवाते हैं।

    (थांगशान का थीम सोंग)

    अखिल- वैलकम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं हमारा कार्यक्रम संडे की मस्ती का स्पेशल अंक, जिसमें हम बात कर रहे हैं कि भारत में चीनी टीवी सीरीज और फिल्म का जोरदार स्वागत ।

    सपना- दोस्तों, मुंबई स्थित चीनी उप कौंसल जनरल ली य्वानलिंग के विचार में सीआरआई ने चीन के श्रेष्ठ फिल्म व टीवी सीरीज का हिन्दी में अनुवाद किया, जो चीनी संस्कृति के बाहर जाने, खासतौर पर भारत में जाने के लिये एक कारगर व व्यवहारिक तरीका है।

    अखिल- दोस्तों, चीनी नववर्ष के पहले दिन यानी 28 जनवरी को जैकी चेन की आगामी फिल्म"कूंगफ़ू योगा"रिलिज होने जा रही है। इस फिल्म में जैकी चेन और कुछ मशहूर चीनी अभिनेता-अभिनेत्री के अलावा, सुप्रसिद्ध भारतीय फिल्म स्टार सोनू सूद, दिशा पतानी और अमायरा दस्तूर आदि शामिल हैं। इस फिल्म के भारतीय सहयोगी पक्ष यानी टॉप इंटरटेनमेंट कंपनी ने भी प्रदर्शनी में भाग लिया। इस कंपनी के प्रतिनिधि शैलेश पाठक ने दर्शकों को चीनी और भारतीय सहयोगी फिल्म"कूंगफ़ू योगा"की शूटिंग से अवगत कराया और काम करने के दौरान दोनों पक्षों के बीच अनुभवों को साझा किया। इसके साथ ही उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित हिन्दी में डबिंग की गई फिल्मों और टीवी प्रोग्रामों पर अपनी रूचि जताई। शैलेश पाठक ने कहा:"मैंने हिन्दी में डबिंग की गई फिल्मों को देखा था और मुझे बेहद पसंद आया। मेरा विचार है कि चीन द्वारा बनायी गईं ये हिन्दी रचनाएं बहुत श्रेष्ठ हैं। आप लोगों ने बहुत अच्छा काम किया है। लगता है कि चीनी फिल्में और टीवी सीरीज़ भारत में लोकप्रिय होंगे।"

    सपना- दोस्तों, चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के हिन्दी विभाग द्वारा डबिंग की गई कई रचनाएं यानी टीवी सीरीज़"थांगशान महाभूकंप", फिल्म ""गो लाला गो"" और ""यंग स्टाइल"" तथा डॉक्यूमेंट्री फिल्म "फोर्बिडन सिटी" लोगों को पसंद आयी। मौजूदा प्रदर्शन के आयोजन पक्ष के जिम्मेदार व्यक्ति रमेश मीर को इन रचनाओं के प्रति खासा दिलचस्पी हुई। उन्होंने इनकी प्रशंसा करते हुए कहा:"सीआरआई हिन्दी विभाग ने अच्छी डबिंग करवाई है। मुझे ये फिल्में और टीवी सीरीज़ बहुत पसंद आयी है। खासकर फिल्म '"यंग स्टाइल"' अच्छी लगी है। इस फिल्म में चीनी युवाओं के शिक्षा, स्कूली जीवन और उनके प्रेम कहानी के बारे में वर्णन किया गया है। दूसरा मुझे टीवी सीरीज़ 'थांगशान महाभूकंप' बहुत पसंद है। सच कहूं, ये बहुत अच्छी रचनाएं हैं, हिन्दी में अच्छे से अनुवाद किया गया है, डबिंग भी बहुत व्यावसायिक है, जो बहुत श्रेष्ठ हैं। चाइना रेडियो इन्टरनेशनल द्वारा बनाई गई ये रचनाएं बेहद अच्छी हैं।"

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम आपको सीआरआई हिन्दी विभाग द्वारा डब करवाई गई दो चीनी फिल्मों के बारे में बताते हैं, एक है "यंग स्टाइल" और दूसरी है "गो लाला गो"। पहले बात करते हैं "यंग स्टाइल" फिल्म की। साल 2013 में रिलिज हुई चीनी फिल्म "यंग स्टाइल" खासी चर्चित फिल्म रही। ये फिल्म आजकी जेनरेशन की फिल्म है जिसमें दिखाया गया कि स्कूल जाने वाला एक लड़का क्लास में फेल हो जाता है और अपना प्यार को पाने के चक्कर में स्कूल रिपिट करता है ताकि वो कॉलेज जाकर अपना प्यार पा सके। अंत में उसे अपना प्यार मिल पाता है या नहीं, यह इस फिल्म का संस्पेंस है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इसके निर्देशक हैं ल्यू जिए । इस डेढ घंटे की फिल्म में श्याओ शियेन हाओ, कांग च्याओ, यूएशी आन आदि मुख्य भूमिका में है। चलिए हम आपको "यंग स्टाइल" फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं..

    अखिल- अब बात करते हैं दूसरी फिल्म "गो लाला गो" की। साल 2010 में रिलिज हुई "गो लाला गो" फिल्म एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक चीनी लड़की ऑफिस में किस तरह से अपने रिलेशनशिप और प्रोफेशनल काम में बैलेंस बनाती है और वो कैसे सफलता की सीढ़ी पर चढ़ती है। इस फिल्म की निर्देशक है जानी मानी चीनी अभिनेत्री श्यू चिंगलेई। इस फिल्म में शू चिंगलेई के अलावा कारेन मोक, स्टेनले ह्वांग, ली आई की मुख्य भूमिका में है। चलिए हम आपको "गो लाला गो" फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं..

    सपना- चलिए अभी हम आपको फिल्म "गो लाला गो" का एक गाना सुनवाते हैं, और आगे जारी रहेगा हमारा स्पेशल अंक

    ("गो लाला गो"- गाना)

    अखिल- वैलकम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं हमारा कार्यक्रम संडे की मस्ती का स्पेशल अंक।

    सपना- दोस्तों, 28 जनवरी को जैकी चेन की फिल्म"कूंगफ़ू योगा"के अलावा चीन के जाने-माने हास्य कलाकार वांग पाओछ्यांग की फिल्म 大闹天竺 Buddies in India (भारत में हंगामा) भी रिलिज हो रही है। यह एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें दिखाया गया है कि दो दोस्त किसी हीदन सिक्रेट पर भारत जाते हैं और उनके साथ कुछ मजेदार किस्से होते हैं। इस फिल्म की शूटिंग भारत के राजस्थान में हुई है। इस फिल्म में वांग पाओछ्यांग के अलावा पाए ख, यूए यूनफंग मुख्य भूमिका में है।

    अखिल- दोस्तों, प्रथम विश्व सामग्री बाज़ार प्रदर्शनी तीन दिनों तक चली थी। इसी दौरान प्रदर्शित चीनी फिल्में और टीवी सीरीज़ और दूसरे टीवी प्रोग्राम पहली बार भारत और दक्षिण एशिया में प्रवेश हुए। वर्तमान में चीन"एक पट्टी एक मार्ग"का निर्माण करने में संलग्न है। विश्वास है कि इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित चीनी रचनाओं से चीन और"एक पट्टी एक मार्ग"के तटीय देशों के बीच सांस्कृतिक आवाजाही और पारस्परिक समझ ज़रूर बढ़ेगी। चलिए जाने से पहले हम आपको "यंग स्टाइल" फिल्म का एक थीम सोंग सुनवाते हैं, यकीन है आपको जरूर पसंद आएगा

    ("यंग स्टाइल"- गाना)

    सपना- दोस्तों, ये था हमारा संडे की मस्ती का स्पेशल अंक, अभी सपना जी और अखिल को दीजिए इजाजत, हम फिर मिलेंगे अगले हफ्ते ढेर सारी मस्ती के साथ। हमारा ईमेल पता है hindi@cri.com.cn। हमें आज्ञा दें नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040