नव वर्ष का पहला दिन
2017-01-11 11:07:28 cri

नव वर्ष का पहला दिन
नव वर्ष के पहले दिन, घर के सभी लोग, छोटे व बड़े, नये कपड़े पहनकर या तो घर में मेहमानों का स्वागत करते हैं या बाहर जाकर परिवारजनों को नव वर्ष की बधाई देते हैं। लोग एक दूसरे को "नया साल मुबारक" या "वसंत त्यौहार की शुभकामनाएं" आदि कहते हैं। घर में लोग मिठाई खाते हैं, चाय पीते हैं और आराम से गपशप करते हैं। पिछले एक वर्ष में यदि मित्रों के बीच विवाद हुआ हो, तो भी वसंत त्यौहार के मौके पर एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देने से उन के बीच सुलह हो जाती है।









