170209TEATIME
|
अनिलः दोस्तो, आज के अंक में सबसे पहले हम सुनेंगे, युन्नान के ताली विश्वविद्यालय में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों के साथ बातचीत। बातचीत का पहला भाग आपने पिछले एपिसोड में सुना था।
बातचीत....
अब लीजिए सुनते हैं, जानकारी।
बहुराष्ट्रीय अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अपने उत्पादों के स्थानीय विनिर्माण के लिए भारत की सरकार से बातचीत कर रही है। वॉल स्ट्रीट जनरल में जारी रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल फोन बाजार भारत में एप्पल अपनी पहुंच बढ़ाने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर अपने उत्पादों का विनिर्माण करना चाहती है।
एप्पल देश में प्रौद्योगिकी क्षमतावर्धन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल का लाभ उठाना चाहती है।
मोदी सरकार ने विदेशी खुदरा विक्रेताओं को उनके स्टोरों में बेचे जाने वाले सामानों में 30 प्रतिशत स्थानीय स्तर पर खरीदे जाने संबंधी नियम से गत जून में ही तीन साल के लिए छूट दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी कंपनी ने गत नवंबर में मोदी सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा है। इस रिपोर्ट पर अभी सरकारी टिप्पणी नहीं मिल सकी है। भारत में एप्पल के प्रवक्ता ने भी इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया।
स्थानीय स्तर पर उत्पाद बनाने से एप्पल को भारत में अपने खुदरा स्टोर खोलने में मदद मिलेगी, जहाँ की कुल स्मार्टफोन बिक्री में आईफोन की ह्स्सिेदारी दो फीसदी से भी कम है।
आईफोन और आई पैड बनाने वाली ताइवान की हनोई प्रेसिजन इंडस्ट्री कंपनी लिमिटेड की दक्षिण भारत में एक निर्माण इकाई है।
हेल्थ टिप्स
पिंपल्स को दूर करने के लिए लड़कियां तरह-तरह की क्रीम लगाती हैं, लेकिन अपनी डाइट पर ध्यान नहीं देती। अगर अपनी डाइट में बदलाव करें तो उनके चेहरे पर पिंपल्स को काफी हद तक कम किया जा सकता है। पिंपल्स की समस्या हार्मोन की गड़बड़ी से भी हो सकती है। पिंपल्स से छुटकारा पाना है तो ये पांच फूड अपनी डाइट में करें शामिल-
हमारे शरीर में जमे हुए विषाक्त पदार्थ और बैक्टीरिया ही मुंहासे का कारण बनते हैं। हरी पत्तेदार सब्जियों में क्लोरोफिल पाया जाता है जो पाचन तंत्र और रक्त प्रवाह से विषाक्त पदार्थों और बैक्टीरिया को निकालने का काम करता है।
हल्दी शरीर की सूजन को दूर और त्वचा को साफ करती है। यह अंदर पनप रहे बैक्टीरिया और दूषित पदार्थों को एक्ने बनाने से रोकती है। आपको दिन भर में बस दो चम्मच हल्दी का सेवन करना है।
जोक्स
पहला जोक.
एक आदमी मरने के बाद स्वर्ग पहुंचा तो वहां की अप्सराओं को देखकर खुश हो गया।
थोड़ी देर तक उन्हें निहारने के बाद गुस्से से बोला, अगर बाबा रामदेव के चक्कर में न पड़ा होता तो कब का यहां आ गया होता।
दूसरा जोक
एक महिलाः तुमने आखिर क्या देखकर अपने नौकर से शादी कर ली।
दूसरी महिलाः वह बहुत बदतमीज हो गया था, मैं उसे सबक सिखाना चाहती थी।
तीसरा और अंतिम जोक...
मुकेश अंबानीः अगर सुबह मैं अपनी कार से निकलूं तो शाम तक अपनी आधी ज़मीन भी नहीं देख सकता।
मोनू- पहले हमारे पास भी ऐसी ही खटारा गाड़ी थी।