20161107 कला प्रदर्शन बाज़ार में प्रयास कर रहे क्रॉस्टॉक नाटकिया
2016-11-17 13:42:34 cri

कई वर्षों तक क्रॉस्टॉक पेश करने के बाद ता तो श्यांग शंग दल के सभी सदस्यों को लगता है कि जब दर्शक कार्यक्रम पसंद करते हैं, खुशी के साथ हंसते हैं, तालियां बजाते हैं और आनंद उठाते हैं, वो पल उनके लिए सबसे सुखद क्षण होता है।
तीव्र प्रतिस्पर्द्धा वाले बाज़ार और दर्शकों की अपेक्षा के चलते ता तो श्यांग शंग दल ने वचन दिया कि हर प्रदर्शन में बराबर कार्यक्रम कभी नहीं पेश होगा। ऐसे में न सिर्फ़ दर्शक पेइचिंग से संबंधित और ज़्यादा रुचिकर क्रॉस्टॉक सुन सकते हैं, बल्कि ता तो श्यांग शंग की बेहतर उन्नति और विकास भी हो पाएगा।









