Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-11-06
    2016-11-06 18:00:00 cri

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, मैं बताता हूं कि चीन में इस चीनी मजदूर के लोग हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर बने 11 लाख फैन्स

    दोस्तों, कई बार आम लोग भी कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। चीन के इस कंस्ट्रक्शन वर्कर की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। ईंट उठाने का काम करने वाले शी शेनवेई अपने फिटनेस रूटीन और बेहतरीन बॉडी के चलते सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये दिनभर में 4000 ईंट उठाते हैं और लंच के वक्त बॉडी बनाने के लिए वर्कआउट करते हैं।

    हुपेई प्रांत के रहने वाले शी जब मिडिल स्कूल में पढ़ रहे थे, तब इंटरनेट की दुनिया से वाकिफ हुए। शी ने बताया कि पहले उन्हें थोड़ा से ही काम से थकान हो जाती थी और उनके लिए काम करना मुश्किल था। इससे सबक लेकर उन्होंने खुद को बदलने की सोची और इंटरनेट पर वर्कआउट के वीडियो देख उन्हें रूटीन में शामिल किया। इसका नतीजा उनकी बेहतरीन बॉडी के तौर पर सबके सामने है। उनका रूटीन भी काफी सख्त हो चुका है।

    उन्होंने अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियो भी शेयर किए हैं, जो काफी वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके 11 लाख फैन्स हो चुके हैं। वो रूरल चीन में सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। शी कहते हैं, ''इसी इंटरनेट ने मेरी जिंदगी बदल दी और मुझे सोशल मीडिया सेलिब्रिटी बना दिया है।''

    सपना- चलिए मैं बताती हूं कि एक पाकिस्तानी चायवाले की खुली किस्मत, वो कैसे, तो सुनिये...

    दोस्तों, पाकिस्तान के साथ-साथ भारत में भी तहलका मचाने वाले पाकिस्तानी 'चायवाले' अरशद खान की कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें अरशद का मेकओवर कर दिया गया है। दरअसल, पाकिस्तान की एक लोकल फोटोग्राफर ने अरशद की एक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। फोटो में अरशद किसी मॉडल से कम नहीं लग रहा था। इसके बाद अरशद की वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

    लोग फिल्म एक्टर फवाद खान, रणबीर कपूर समेत कई लोगों से उसकी तुलना कर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के कुछ लोग ट्वीट करके पीएम मोदी से भी उसकी तुलना कर रहे थे। एक तस्वीर में अरशद अपनी चाय की दुकान पर चाय बनाते हुए दिख रहा था। लोगों को अरशद की 'नीली आखें'काफी पसंद आई थीं। उसने बाद में अरशद की कुछ और फोटोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी।

    अखिल- चलिए, मैं बताता हूं कि इस स्कूल की छत पर बने हैं कई आकर्षक स्पोर्ट्स ग्राउंड

    दोस्तों, चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग के हुझोउ में एक ऐसा किंडरगार्टन स्कूल बना है जिसकी जमीन पर नहीं ब्लकि स्कूल की छत पर कई स्पोर्ट्स ट्रैक और ग्राउंड बने है। दरअसल आर्किटेक्ट ने स्कूल को नई शेप देते हुए स्कूल की जमीन पर नहीं बल्कि छत पर ही ग्राउंड बना दिया। इसे बनाने में 11.8 मिलियन डॉलर (78.67 करोड़ रु.) का खर्च आया। स्कूल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बच्चों को दीवारों पर चढ़ने से रोकने के लिए फेंसिंग लगाई गई है। वहीं ट्रैक के चारों और सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं।

    सपना- मैं एक और अजीबोगीब खबर बताने जा रही हूं, वो ये है कि घर के फ्रिज में रखे एलियन की फोटो वाइरल हो गई!

    दोस्तों, पूरी दुनिया एलियन के अस्तित्व को लेकर कयास लगाती रही है, लेकिन ये जानकर आप चौंक जाएंगे कि चीन के एक शख्स ने अपने घर में 'एलियन' को फ्रिज में रखे होने का दावा किया था। सालों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फ्रीजर में रखे एलियन की ये तस्वीर चौंकाने वाली है। ली नाम के एक शख्स ने इंटरनैट पर इस कथित 'एलियन' के साथ कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं जिसके बाद से ये तस्वीरें वायरल हो गईं।

    ली ने ये दावा किया था कि ये 'एलियन' उसे पीली नदी के किनारे मिला था। एक रात उन्होंने अपने घर की छत पर कुछ आवाज सुनी। तभी एक यूएफओ जमीन पर आया और उसी में से ये जीव बाहर आया। ये तस्वीरें इंटरनैट पर खासी लोकप्रिय हो चुकी हैं। वहीं दूसरी ओर चीन की पुलिस ने इन तस्वीरों को फर्जी करार दे दिया है।

    अखिल- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना....

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है पागल हाथी

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, एक बार की बात है। एक गुरूजी थे। उनके बहुत से शिष्य थे। उन्होंने एक दिन अपने शिष्यों को बुलाया और समझाया- "शिष्यों सभी जीवों में ईश्वर का वास होता है इसलिए हमें सबको नमस्कार करना चाहिए।"

    कुछ दिनों बाद गुरूजी ने एक विशाल हवन का आयोजन किया और कुछ शिष्यों को लकड़ी लेने के लिए पास के जंगल भेजा। शिष्य लकड़ियाँ चुन रहे थे कि तभी वहाँ एक पागल हाथी आ धमका। सभी शिष्य शोर मचा कर भागने लगे, "भागो…हाथी आया…पागल हाथी आया…।"

    लेकिन उन सबके बीच एक शिष्य ऐसा भी था जो इस खतरनाक परिस्थिति में भी शांत खड़ा था। उसे ऐसा करते देख उसके साथियों को हैरानी हुई और उनमे से एक बोला, "ये तुम क्या कर रहे हो? देखते नहीं पागल हाथी इधर ही आ रहा है...भागो और अपनी जान बचाओ!"

    इस पर शिष्य बोला, "तुम लोग जाओ, मुझे इस हाथी से कोई भय नहीं है… गुरूजी ने कहा था ना कि हर जीव में नारायण का वास है इसलिए भागने कि कोई जरुरत नहीं।"और ऐसा कह कर वह वहीं खड़ा रहा और जैसे ही हाथी पास आया वह उसे नमस्कार करने लगा।

    लेकिन हाथी कहाँ रुकने वाला था, वह सामने आने वाली हर एक चीज को तबाह करते जा रहा था। और जैसे ही शिष्य उसके सामने आया हाथी ने उसे एक तरफ उठा कर फेंक दिया और आगे बढ़ गया।

    शिष्य को बहुत चोट आई, और वह घायल हो कर वहीं बेहोश हो गया। जब उसे होश आया तो वह आश्रम में था और गुरूजी उसके सामने खड़े थे। गुरूजी बोले, "हाथी को आते देखकर भी तुम वहाँ से हटे क्यों नहीं जबकि तुम्हे पता था कि वह तुम्हे चोट पहुंचा सकता है।"

    तब शिष्य बोला, "गुरूजी आपने ही तो ये बात कही थी कि सभी जीवों में ईश्वर का वास होता है। इसी वजह से मैं नहीं भागा, मैंने नमस्कार करना उचित समझा।"तब गुरूजी ने समझाया– "बेटा तुम मेरी आज्ञा मानते हो ये बहुत अच्छी बात है मगर मैंने ये भी तो सिखाया है कि विकट परिस्थितियों में अपना विवेक नहीं खोना चाहिए। पुत्र, हाथी नारायण आ रहे थे ये तो तुमने देखा। हाथी को तुमने नारायण समझा। मगर बाकी शिष्यों ने जब तुम्हे रोका तो तुम्हे उनमे नारायण क्यों नज़र नहीं आये। उन्होंने भो तो तुम्हे मना किया था ना। उनकी बात का तुमने विश्वास क्यों नहीं किया। उनकी बात मान लेते तो तुम्हे इतनी तकलीफ का सामना नहीं करना पड़ता, तुम्हारी ऐसी हालत नहीं होती। जल भी नारायण है पर किसी जल को लोग देवता पर चढ़ाते है और किसी जल से लोग नहाते धोते हैं। हमेशा देश, काल और परिस्थिति को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए।"

    मित्रों, कई बार ऐसा होता है कि किसी ज्ञानवर्धक बात का असल भाव समझने की बजाये हम उस बात में कहे गए शब्दों को पकड़ कर बैठ जाते हैं। गुरूजी ने शिष्यों को प्रत्येक जीव में नारायण देखने को कहा था जिसका अर्थ था कि हमें सभी का आदर करना चाहिए और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। लेकिन वह शिष्य बस उनके शब्दों को पकड़ कर बैठ गया और उसके जान पर बन आई।

    सपना- तो दोस्तों, इस कहनी से हमें ये शिक्षा मिलती है कि हमें दूसरों कि बात का अनुसरण तो जरुर करना चाहिए मगर विशेष परिस्थिति में अपने विवेक का प्रयोग करने से नहीं चूकना चाहिए। हमें अपनी परिस्थिति के अनुसार ही निर्णय लेना चाहिए।

    अखिल- दोस्तों, भारत के बिकानेर, राजस्थान से हमारे एक श्रोता भाई ने हमें एक कविता भेजी है, और उन्होंने हमारे कार्यक्रम संडे की मस्ती में प्रसारित करने का अनुरोध किया है। उनकी कविता का शीर्षक है- ये मत सोचो की.. आइए.. हम आपको यह कविता पढ़कर सुनाते हैं

    ये मत सोचो कि तुम्हारे पास क्या नहीं है;

    बल्कि, उसे सराहो जो तुम्हारे पास है और जो हो सकता है।

    ये सोच कर दुखी मत हो कि तुम क्या नहीं हो;

    बल्कि, ये सोच कर खुश हो कि तुम क्या हो और क्या बन सकते हो।

    ये मत सोचो कि लोग तुम्हारे बारे में क्या कहते हैं;

    बल्कि, ये सोचो कि तुम खुद अपने बारे में क्या सोचते हो और क्या सोच सकते हो।

    ये मत सोचो कि कितना समय बीत गया;

    ये सोचो कि कितना समय बाकी है और कितना मिल सकता है।

    ये मत सोचो कि तुम फेल हो गए;

    बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सीखा और तुम क्या कर सकते हो।

    ये मत सोचो कि तुमने क्या गलतियाँ कीं;

    बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या सही किया और क्या सही कर सकते हो।

    ये मत सोचो कि आज कितनी तकलीफ उठानी पड़ रही है;

    बल्कि ये सोचो कि कल कितना शानदार होगा और हो सकता है।

    ये मत सोचो कि क्या हो सकता था;

    बल्कि, ये सोचो कि क्या है और क्या हो सकता है।

    ये मत सोचो कि कप कितना खाली है;

    बल्कि, ये सोचो कि कप कितना भरा है और कितना भरा जा सकता है।

    ये मत सोचो कि तुमने क्या खोया;

    बल्कि, ये सोचो कि तुमने क्या पाया और क्या पा सकते हो।

    सपना- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका पवन सिंह जी, हमें यह खूबसूरत कविता भेजने के लिए। चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म '2016 का द एंड'

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म '2016 का द एंड'रिलीज हुई है। इस फिल्म में फेमस कॉमेडियन कीकू शारदा, राहुल रॉय, हर्षद चोपड़ा, दिव्येन्दू शर्मा और प्रिया बनर्जी लीड रोल में हैं। यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म का ट्रेलर ही इतना फनी है तो मूवी तो और ज्यादा फनी होगी। चलिए, हम आपको इस फिल्म का ट्रेलर सुनवाते हैं।

    (Trailor- 2016 The End)

    सपना- तो दोस्तों, यह था फिल्म '2016 का द एंड'का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. एक बार मंदिर के पंडित जी प्लेन में सफर कर रहे थे। एक एयरहोस्टेस उनके पास आई और पुछा- आप क्या लेंगे, सर?

    पंडित जी कहते है- पूरी, सब्जी, खीर, और लड्डु

    यह सुनते ही एयरहोस्टेस पंडित जी से बोली- सर, आप किंगफिशर के प्लेन में बैठे हैं, विजय मालिया के शराद में नहीं.....। (हंसने की आवाज)

    2. नर्क में बहुत सारी औरतें मस्ती कर रही थी.... शैतान ने पूछा – ये कौन लोग हैं, जो यहां भी खुश हैं....

    फरिश्ता बोला- ये सब हिन्दुस्तानी बहुएं हैं.... कमबख्त हर जगह एडजस्ट हो जाती हैं... कहती हैं कि बिल्कुल ससुराल वाला माहौल हैं.... (हंसने की आवाज)

    3. पत्नी (घोंचू से)- ऐ जी, सुनते हो.... डॉक्टर साहब ने मुझे एक महीने तक आराम करने के लिए विदेश की किसी खूबसूरत जगह पर जाने की सलाह दी है....। तो बताओ.... फिर हम कहां चलेंगे, स्विटजरलैंड या स्वीडन? घोंचू ने मुस्कुरा कर कहा- दूसरे डॉक्टर के पास...। (हंसने की आवाज)

    4. एक बार संता पीसीओ जाता है। संता, पीसीओ वाले से बोला: ओ पाजी एक फोन करना है...

    पीसीओ वाला कहता है : हां.हां.. कीजिये..

    संता वहां लगे नोटिस बोर्ड पर कुछ पढ़ता है और फिर पीसीओ वाले को दो थप्‍पड़ लगाता है....

    पीसीओ वाला संता से गुस्से में कहता है: हे..मुझे थप्पड़ क्‍यों मारा?

    संता कहता है: ओ..जी..। यहां लिखा है कि पहले दो लगायें। (हंसने की आवाज)

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040