Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160929(अनिल और नीलम)
    2016-09-30 13:56:45 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा25 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल।

    अनिलः दोस्तो, आज के प्रोग्राम में हम सबसे पहले सुनेंगे, हाल में बीजिंग में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भूगोल कांग्रेस में हिस्सा लेने आए विशेषज्ञों के साथ बातचीत।

    लीजिए पेश है, दिल्ली विश्वविद्यालय के विश्वराज शर्मा के साथ बातचीत।

    ...अभी आपने सुनी विश्वराज शर्मा जी के साथ चर्चा।

    अब लीजिए पेश है, इंदिरा गांधी मीरपुर यूनिवर्सिटी के रंधीर सांगवान जी के साथ बातचीत।

    अभी आपने रंधीर सांगवान जी के साथ बातचीत सुनी।

    शुक्रिया। दोस्तो, आपको बातचीत कैसी लगी, हमें जरूर बताइएगा।

    अब पेश है, जानकारी...

    गर्भ में लिंग जांच से जुड़े विज्ञापन और जानकारियां गूगल, याहू और माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन पर नहीं दिखेंगी। इन तीनों कंपनियों ने गर्भ में लिंग जांच से जुड़ी सारी सूचनाओं को ऑटो ब्लॉक करने का नया तरीका अपनाया है।

    सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कंपनियों ने कोर्ट को यह जानकारी दी। कोर्ट को बताया कि उन्होंने लिंग परीक्षण से जुड़े लिंग जांच जैसे 22 प्रमुख कीवर्ड की पहचान की है, जिससे कोई भी व्यक्ति वेबसाइट पर ये शब्द टाइप करेगा तो उसे इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिल पाएगी।

    यह भी बताया कि इन 22 कीवर्ड्स के अलावा भी कुछ नए शब्द सुझाए जाते हैं, तो वह उसे भी ब्लॉक करेंगे।

    वहीं.

    वैसे अभी तक यही सुनने में आता रहा है कि शरीर पर टैटू बनवाने की दीवानगी युवाओं में ही ज्यादा होती है, लेकिन अमेरिका के एक बुजुर्ग दंपती के कारनामें ने इस बात को भी खारिज कर दिया है। इस दंपती ने सिर से पांव तक काफी ज्यादा टैटू बनवा डाले, जिसके बाद इस दंपती का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज किया गया है।

    ये दंपति सर्वाधिक टैटू वाले दुनिया के वरिष्ठ नागरिक बन गए हैं।

    वैसे अभी तक यही सुनने में आता रहा है कि शरीर पर टैटू बनवाने की दीवानगी युवाओं में ही ज्यादा होती है, लेकिन इस दंपति के कारनामें ने इस बात को भी खारिज कर दिया है।

    फ्लोरिडा के चार्ल्स हेल्मके को हाल ही में गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स की ओर से सर्वाधिक टैटू वाले वरिष्ठ नागरिक (पुरुष) की मान्यता मिली थी। इसके बाद अब उनकी जीवन संगिनी शार्लोट गुटेनबर्ग ने भी सर्वाधिक टैटू वाली वरिष्ठ नागरिक (महिला) होने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया है।

    पेशे से लेखिका और प्रशिक्षक शार्लोट के शरीर के 91.5 फीसद हिस्से पर रंग-बिरंगे टैटू बने हुए हैं। टैटू का रिकार्ड बनाने की उनकी ये कहानी एक दशक पहले शुरू हुई थी। उन्होंने 2006 में पहला टैटू बनवाया था।

    गिनीज गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के मुताबिक इसके बाद टैटू बनवाने की उनकी दीवानगी बढ़ती गई। जबकि उनके 75 साल केजीवन साथी के शरीर के 93.75 फीसद भाग पर टैटू हैं। उन्होंने पहला टैटू 1959 में उस समय बनवाया था, जब वो अमेरिकी सेना में थे।

    जानकारी यहीं तक

    लीजिए, अब पेश है श्रोताओं की टिप्पणी।

    पहला पत्र हमें आया है....

    ..................

    इसी के साथ आज के प्रोग्राम में श्रोताओं की टिप्पणी यही संपन्न होती है।

    आप सभी का बहुत बहुत शुक्रिया।

    अब समय हो गया है, जोक्स यानी हंसगुल्लों का।

    पहला जोक

    डॉक्टर- तुम कौन-सा साबुन इस्तेमाल करते हो? मरीज- बजरंग का साबुन। डॉक्टर- पेस्ट? मरीज- बजरंग का पेस्ट। डॉक्टर- शैम्पू? मरीज- बजरंग का शैम्पू। डॉक्टर- ये बजरंग कहां की कंपनी है? मरीज- बजरंग मेरा रूममेट है

    दूसरा जोक

    एक लड़का अपने पापा के साथ चेहरे की एलर्जी का इलाज करवाने के लिए गया।

    डॉक्टर-गर्लफ्रेंड को बोलो लिपस्टिक का ब्रांड बदल ले तुम्हें लैक्मे से एलर्जी है।

    तीसरा और अंतिम जोक

    टीचर : पांच में से पांच घटाने पर कितने बचेंगे? गोलू : पता नहीं मैडम... टीचर : अच्छा अगर तेरे पास 5 भटूरे हैं और मैं पांचों भटूरे तुझ से ले लूं, तो तेरे पास क्या बचेगा? गोलू : छोले।

    जोक्स यहीं संपन्न होते हैं।

    दोस्तो, आपको आज का प्रोग्राम कैसा लगा। हमें जरूर बताइएगा। हमें आपके सुझावों और टिप्पणी का इंतजार रहेगा। हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.......

    अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040