Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-09-11
    2016-09-11 19:12:01 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है"हंसी के बाद बदल गया है सब कुछ"। इसे गाया है मशहूर चीनी गायिका ना यिंग ने

    (Chinese Song)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    (Music)

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विश्व संवेदनशील कहानी

    (सपना जी की रिपोर्ट)

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    (Music)

    अखिल- चलिए, अजीबोगरीब और चटपटी बातों के इस सेगमेंट में सबसे पहले बताने जा रहा हूं कि 50 साल की उम्र में शुरु किया जिम, आज हैं दुनिया के Hottest दादाजी

    दोस्तों, दुनिया में बहुत सारे लोग उम्र के ढलने के साथ ही निराशा के सागर में डूब जाते हैं ये नहीं कर पाया, वो नहीं कर पाया, अब इस उम्र में कैसे होगा। इन लोगों पर बुढापा जल्दी से हावी होने लग पड़ता है। ऐसे लोगों के लिए 80 साल के देशुन वांग एक जीता-जागता उदाहरण है। देशुन वांग चीन में रहते हैं और वह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं।

    देशुन वांग का जन्म 1936 में हुआ था और आज 80 साल की उम्र में भी उनकी तस्वीरें जवानों को शरमा देने के लिए काफी हैं। गत वर्ष ही उन्होंने बीजिंग में आयोजित चाइना फैशन वीक में भाग लिया था और तब उनकी तस्वीरें देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए थे। वांग ने अपना कैरियर एक स्टेज एक्टर के रूप में शुरू किया था।

    शायद आपको भरोसा न हो लेकिन 79 की उम्र में उन्होंने पहली बार रैम्प पर कैटवॉक की। उनकी पहली ही परफॉरमेंस लोगों को इतनी पंसद आई कि वह रातों- रात उन्हें स्टार बना दिया। आज आज वे जर्मनी, फ्रांस, साउथ कोरिया जैसे अनेक देशों में परफॉर्म कर चुके हैं। दिलचस्प बात ये है कि मीडिया ने वांग को सुदर्शन पुरुष की संज्ञा से नवाजा है लेकिन जिस फिटनेस की वजह से उन्हें ये नाम मिला है उसके लिए वांग ने 50 साल की उम्र में जिम जाना शुरू किया था। तब वे रोज 4 घंटे जिम में पसीना बहाते थे। और आज भी नियमित रूप से 2 घंटे का वर्कआउट करते हैं। जिंदगी के प्रति अपने इस सकारात्मक नजरिये से वे आज दुनिया में कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं।

    सोशल मीडिया पर देशुन वांग को 80 साल के देशुन वांग अज चीन के सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। देशुन वांग को लोग अब 'World's hottest Grandpa' कहकर बुलाने लगे हैं।

    सपना- चलिए दोस्तों, मैं अब बताने जा रही हूं कि एक शख्स ने 20 साल में कैंसर की 17 सर्जरी करवायी, फिर भी रोजाना करते हैं वर्कआउट

    जी हां दोस्तों, दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद भी जीने का जज्बा नहीं छोड़ते । ऐसे ही गुईयांग (贵阳) में रहने वाले 59 साल के वू हैं, जो पिछले 20 वर्ष से ब्लैडर और लंग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। उनकी 17 बार सर्जरी हो चुकी है । डॉक्टर्स उन्हें कई बार कह चुके हैं कि उनकी जिंदगी के कुछ ही दिन बाकी हैं।

    कैंसर की बात सुनकर पहले वू ने आत्महत्या करने की बात सोच ली थी लेकिन बाद में उन्होंने अपना फैसला बदल लिया। कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद वू ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी डेली रूटीन में कोई बदलाव न करते हुए वू रोजाना जिम जाते हैं और अक्सर बॉक्सिंग भी करते हैं। डॉक्टर्स उन्हें देख हैरानी से पूछते हैं, तुम जिंदा हो? वू का मानना है कि आशावादी रहने वाला व्यक्ति ही इस बीमारी से आसानी से लड़ सकता है।

    अखिल- चलिए दोस्तों, मैं बताता हूं कि जहां चलना था मुश्किल, वहीं 13 लोगों ने मिलकर बनाई खतरनाक टनल

    दोस्तों, दुनिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली टनल गुओलियांग टनल है । चीन की तैहांग पहाड़ियों को बीच से तोड़कर बनाई गई इस टनल को 13 लोगों ने मिलकर बनाया । इस टनल का कंस्ट्रक्शन 1972 में शुरू हुआ था । पहाड़ियों पर बने इन रास्तों को पार करना बेहद मुश्किल था । इस रास्ते पर सिर्फ पैदल चलने की गुंजाइश थी । रास्ते के बीच-बीच में बनी सीढ़ियां बेहद खतरनाक थी।

    गांव के मुखिया शेन मिंगजिंग और लोगों ने इन परेशानियों को देखते हुए पहाड़ियों में टनल खोदने का फैसला किया । 13 लोगों ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया और 1,200 मीटर लंबी इस टनल को खोदने में करीब 5 साल का समय लगा । 1 मई 1977 में खुली ये टनल 5 मीटर ऊंची और 4 मीटर चौड़ी थी । टनल की दीवार में 30 अलग-अलग आकार की खिड़कियां हैं ।

    सपना- दोस्तों, आपने कभी सोचा है कि मैनर्स सिखाने में मोटी रकम मिलती है। जी हां, चीन में अमीरों को मैनर्स सिखाने के ये लड़की लेती है इतनी फीस

    दोस्तों, चीन के हांगकांग में रहने वाली 31 साल की सारा जेन आजकल चीन के अमीर वर्ग में छाई हुई है। दरअसल सारा चीन में बड़ी पदवी पर काम कर रहीं महिलाओं, बिजनेसवुमन और अमीर महिलाओं को ऐसे मैनर्स सिखा रही है जिससे वो हफ्ते में लाखों रूपए कमा रही है । सारा इन महिलाओं को वेस्टर्न टेबल मैनर्स, बातचीत करने का सलीका, ड्रेस का सलीका, कई जरूरी चीजें सिखा रही हैं ।

    बीजिंग, शंघाई और चेंगडू शहरों से महिलाएं उससे ट्रेनिंग लेने आ रही हैं। बीजिंग में उनके 10 दिन के कोर्स की फीस 8 लाख रुपए है। बता दें कि 2013 में हॉर्वर्ड ग्रेजुएट सारा को फोर्ब्स की वुमन टू वॉच इन एशिया लिस्ट में भी शामिल किया गया था।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (Hindi Song)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    (Music)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है सबसे बड़ा धन!

    अखिल- दोस्तों, एक बार एक शक्तिशाली राजा घने वन में शिकार खेल रहा था। अचानक आकाश में बादल छा गए और मूसलाधार वर्षा होने लगी। सूर्य अस्त हो गया और धीरे-धीरे अँधेरा छाने लगा। अँधेरे में राजा अपने महल का रास्ता भूल गया और सिपाहियों से अलग हो गया। भूख प्यास और थकावट से व्याकुल राजा जंगल के किनारे एक टीले पर बैठ गया। थोड़ी देर बाद उसने वहाँ तीन बालकों को देखा।

    तीनों बालक अच्छे मित्र थे। वे गाँव की ओर जा रहे थे। सुनो बच्चों! 'जरा यहाँ आओ।' राजा ने उन्हें बुलाया। बालक जब वहाँ पहुंचे तो राजा ने उनसे पूछा – 'क्या कहीं से थोड़ा भोजन और जल मिलेगा?' मैं बहुत प्यासा हूँ और भूख भी बहुत लगी है।

    बालकों ने उत्तर दिया – 'अवश्य '। हम घर जा कर अभी कुछ ले आते है। वे गाँव की ओर भागे और तुरंत जल और भोजन ले आये। राजा बच्चों के उत्साह और प्रेम को देखकर बहुत प्रसन्न हुआ।

    राजा बोला – "प्यारे बच्चों! तुम लोग जीवन में क्या करना चाहते हो? मैं तुम सब की सहायता करना चाहता हूँ।"

    कुछ देर सोचने के बाद एक बालक बोला – ' मुझे धन चाहिए। मैंने कभी दो समय की रोटी नहीं खायी है। कभी सुन्दर वस्त्र नहीं पहने है इसलिए मुझे केवल धन चाहिए। राजा मुस्कुरा कर बोले – ठीक है। मैं तुम्हें इतना धन दूँगा कि जीवन भर सुखी रहोगे। यह शब्द सुनते ही बालकों की ख़ुशी का ठिकाना न रहा।

    दूसरे बालक ने बड़े उत्साह से पूछा – "क्या आप मुझे एक बड़ा-सा बँगला और घोड़ागाड़ी देंगे?' राजा ने कहा – अगर तुम्हे यही चाहिए तो तुम्हारी इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

    तीसरे बालक ने कहा – "मुझे न धन चाहिए न ही बंगला-गाड़ी। मुझे तो आप ऐसा आशीर्वाद दीजिए जिससे मैं पढ़-लिखकर विद्वान बन सकूँ और शिक्षा समाप्त होने पर मैं अपने देश की सेवा कर सकूँ। तीसरे बालक की इच्छा सुनकर राजा बहुत प्रभावित हुआ। उसने उसके लिए उत्तम शिक्षा का प्रबंध किया। वह परिश्रमी बालक था इसलिए दिन-रात एक करके उसने पढाई की और बहुत बड़ा विद्वान बन गया और समय आने पर राजा ने उसे अपने राज्य में मंत्री पद पर नियुक्त कर लिया।

    एक दिन अचानक राजा को वर्षों पहले घटी उस घटना की याद आई। उन्होंने मंत्री से कहा, " वर्षों पहले तुम्हारे साथ जो दो और बालक थे, अब उनका क्या हाल-चाल है… मैं चाहता हूँ की एक बार फिर मैं एक साथ तुम तीनो से मिलूं, अतः कल अपने उन दोनों मित्रों को भोजन पर आमंत्रित कर लो।"

    मंत्री ने दोनों को संदेशा भिजवा दिया और अगले दिन सभी एक साथ राजा के सामने उपस्थित हो गए।

    'आज तुम तीनो को एक बार फिर साथ देखकर मैं बहुत प्रसन्न हूँ। इनके बारे में तो मैं जानता हूँ…पर तुम दोनों अपने बारे में बताओ। ", राजा ने मंत्री के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा।

    जिस बालक ने धन माँगा था वह दुखी होते हुए बोला, "राजा साहब, मैंने उस दिन आपसे धन मांग कर बड़ी गलती की। इतना सारा धन पाकर मैं आलसी बन गया और बहुत सारा धन बेकार की चीजों में खर्च कर दिया, मेरा बहुत सा धन चोरी भी हो गया ….और कुछ एक वर्षों में ही मैं वापस उसी स्थिति में पहुँच गया जिसमे आपने मुझे देखा था।"

    बंगला-गाडी मांगने वाले बालक भी अपना रोना रोने लगा, " महाराज, मैं बड़े ठाट से अपने बंगले में रह रहा था, पर वर्षों पहले आई बाढ़ में मेरा सबकुछ बर्वाद हो गया और मैं भी अपने पहले जैसी स्थिति में पहुँच गया।

    उनकी बातें सुनने के बाद राजा बोले, " इस बात को अच्छी तरह गाँठ बाँध लो धन-संपदा सदा हमारे पास नहीं रहते पर ज्ञान जीवन-भर मनुष्य के काम आता है और उसे कोई चुरा भी नहीं सकता। शिक्षा ही मानव को विद्वान और बड़ा आदमी बनाती है, इसलिए सबसे बड़ा धन "विद्या" ही है।"

    (Music)

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी। शीर्षक है"सबसे बड़ा धन"। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए, हम आपको बताने जा रहे हैं इस शुक्रवार रिलिज होने वाली फिल्मों के बारे में। इस शुक्रवार को रिलिज हुई फिल्म का नाम है 'फ्रीकी अली'

    अखिल- इस हफ्ते शुक्रवार को नवाजुद्दीन सिद्दिकी की फिल्म 'फ्रीकी अली'रिलिज हुई है। इस फिल्म को सलमान खां के छोटे भाई सोहेल खां ने बनाई है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन एक गोल्फ खेलने वाले के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में अरबाज खान और एमी जैक्सन भी मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

    हम आपको इस फिल्म की कहानी पर थोड़ी-सी रोशनी डालते हैं। अली यानि नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गुंडे मकसूद यानि अरबाज खान के साथ कर्ज वसूली का काम करता है। उसका भाग्य तब बदल जाता है जब वह वसूल के लिए मकसूद के साथ एक गोल्फ कोर्स जाता है। वहां उसे पैसे देने के लिए घंटों इंतजार करवाया जाता है। अली उस आदमी से बात करता है तो वह कहता है वह गोल्फ खेल रहा है और गेंद को छेद में डालने की कोशिश कर रहा है और जैसे ही यह काम खत्म होगा वह पैसे दे देगा। यह देख अली कहता है कि यह तो बेहद आसान काम है। इस पर वह आदमी अली को ऐसा कर दिखाने की चुनौती देता है। अली एक बार में ही यह काम कर दिखाता है। यहां से अली के जीवन में यू-टर्न आता है और वह गोल्फ चैम्पियन बन जाता है और उसकी ड्रीम गर्ल मेघा यानि एमी जैक्सन से भी मुलाकात होती है। एक गरीब आदमी अमीरों के खेल गोल्फ में अपनी पहचान बनाता है। आइए... हम आपको इस फिल्म का प्रोमो सुनवाते हैं..

    (Trailor- Freaky Ali)

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म फ्रीकी अली का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    (Music)

    1. एक बार पति-पत्नी के बीच बहुत ज्यादा झगड़ा हो रहा था। जब झगड़ा बहुत ही बढ़ गया... पति बोला- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर जो पशु बैठा हैं वह जाग जाएगा। पत्नी बोली- जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को भला चूहे से भी कोई डरता है।

    2. पत्नी अपने पति से बोली: खिड़की के परदे लगवा दो, नया पड़ोसी मुझे बार-बार देखने की कोशिश करता है। पति ने कहा: एक बार उसे ठीक से देख लेने दो, फिर वो खुद ही परदे लगवा लेगा।

    3. एक बार ताऊ ने अपने बच्चे के मास्टर से पूछा : अरे मास्टर, मेरा छोरा पढ़ाई में कैसा है? मास्टर बोला : क्या बताउ चौधरी, यूं समझ लो कि आर्यभट्ट ने जीरो की खोज इसी के लिए की थी।

    4. एक आदमी बार-बार आगे जाने की कोशिश कर रहा था और लोग उसे पकड़ कर पीछे खींच लेते। 5-6 बार पीछे खींचे जाने के बाद वह चिल्लाया और बोला- लगे रहो लाइन में, मैं आज क्लिनिक ही नहीं खोलूंगा।

    (Music)

    अखिल- दोस्तों, चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040