Web  hindi.cri.cn
    20160815 बोर्ड गेम प्रेमी और व्यापारी चाओ योंगछुआन की कहानी
    2016-08-16 13:56:16 cri

    बोर्ड गेम जर्मनी में पैदा हुआ और यूरोप होते हुए अमेरिका पहुंचा, जहां पर ये कई दशकों तक लोकप्रिय बना रहा। हाल के वर्षों में चीन में भी बोर्ड गेम की संख्या और बिक्री तेज़ी से बढ़ रही है, जिसकी बेहतर विकास की स्थिति बनी हुई है। बोर्ड गेम व्यवसाय के विस्तार के अवसर पर डाइस कॉन चीनी बोर्ड गेम सम्मेलन सामने आया।

    वर्ष 2015 में चाओ योंगछुआन और उनके दल ने दो महीने की तैयारी करने के बाद पहला चीनी बोर्ड गेम सम्मेलन का सफल आयोजन किया, जिसमें चीन और विदेशों के 2000 से अधिक बोर्ड गेम प्रेमी आकर्षित हुए। मान्यता मिलने के साथ साथ चाओ योंगछुआन ने बहुत अनुभव भी पाए। दूसरा सम्मेलन 27 और 28 अगस्त को पेइचिंग में आयोजित होगा। डाइस कंपनी ने इसके लिए पूरी तरह तैयारी की। अब तक चीन और विदेशों के 50 के अधिक संगठनों ने इसमें भाग लेने की पुष्टि की है, जिनमें चीन के 95 प्रतिशत से ज़्यादा बोर्ड गेम निर्माता शामिल हैं। डाइस कंपनी इस सम्मेलन को चीनी वालों में सबसे बड़ा और व्यावसायिक बोर्ड गेम मेला बनाना चाहती है। इसके प्रति चाओ योंगछुआन आश्वस्त हैं।

    "मेरी आशा है कि डाइस कॉन जर्मनी के एस्सेन और अमेरिका के जेन कॉन जैसे विश्व प्रसिद्ध बोर्ड गेम सम्मेलनों की तरह बनेगा और रोज़ 2 करोड़ से अधिक लोगों का आकर्षण होगा। पिछले 4 वर्षों में हमने 20 पत्रिकाएं बनाईं, वी चैट पर करीब 1000 लेख जारी किए और 36 शहरों में ऑफ़लाइन गतिविधियों का आयोजन किया। डिजिटल मीडिया पॉडकास्ट पर हमारे 62 लाख श्रोता हैं। ये सब हमारे द्वारा प्राप्त उपलब्धियां हैं।"

    मोबाइल गेम्स के विपरीत बोर्ड गेम खेलते समय लोग स्क्रीन दूर रखकर आपस में एक दूसरे से इंटरएक्ट करते हुए आनंद उठाते हैं। डाइस कंपनी ख़ुद को लोगों में आदान-प्रदान करने का प्रतिष्ठित और विश्वसनीय मंच बनाना चाहती है। चाहे इंटरनेट पर हो या डाइस कॉन सम्मेलन, लोगों और संसाधनों को जोड़ा जा सकेगा।

    "हमारा नारा है कि खेल प्रेमियों के साथ दिलचस्प बातें करें। बोर्ड गेम प्रेमी अलग अलग काम करते हैं। डाइस कॉन के ज़रिए हम विभिन्न व्यवसायों के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं।"

    प्रचार करने के साथ साथ डाइस कंपनी ने बोर्ड गेम से जुड़े निर्माताओं और डिज़ाइनरों को सहायता और प्रोत्साहन देने के लिए बहुत सारे पुरस्कार और इनाम भी तैयार किए। डाइस इंडी पुरस्कार कार्यक्रम इनमें से एक है।

    "इस वर्ष हमने बोर्ड गेम के डिज़ाइनरों के लिए डाइस इंडी पुरस्कार स्थापित किया। 27 और 28 अगस्त को आयोजित होने वाले डाइस कॉन बोर्ड गेम सम्मेलन में बहुत से डिज़ाइनर भी भाग लेंगे। वे हमेशा से बोर्ड गेम को बहुत पसंद करते हैं और उच्च गुणवत्ता वाले गेम का अनुसंधान करने में जुटे हुए हैं। इसके लिए कुछ डिज़ाइनरों ने काम भी छोड़ दिया। उनके द्वारा बनाया गया गेम विश्व बोड गेम के बाज़ार में भी प्रतिस्पर्धात्मक है। इस वर्ष के बोर्ड गेम सम्मेलन के दौरान हम डिज़ाइनरों के लिए विशेष मंडप स्थापित करेंगे। आशा है कि गेम प्रेमी परीक्षण करने के लिए उनकी सहायता करेंगे और प्रदर्शक उन्हें उपयोगी सुझाव देंगे।"

    चाओ योंगछुआन ने कहा कि बोर्ड गेम फ़िल्म की तरह तेज़ी से नए प्रेमियों को आकर्षित नहीं कर सकता। अपरिपक्व निर्माता और अधूरे मन वाले प्रेमी होना बोर्ड गेम बाज़ार की वास्तविक स्थिति है। लेकिन चाओ योंगछुआन को विश्वास है कि भविष्य में बोर्ड गेम व्यवसाय के विकास में बड़ी संभावना होगी। वे अपने दल के साथ इसका साक्ष्य देंगे।


    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040