caifutianxia160725
|
चू श्याओश्याओ पूर्वी चीन के च्यांगसू प्रांत के वूसी शहर के रहने वाले हैं। वे ब्रिटेन के वारविक विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और लगातार वहां ग्रेजुएट की पढ़ाई करने की उनकी योजना थी। चीन में फ़िटनेस के बाज़ार में विशाल संभावनाओं को देखते हुए चू श्याओश्याओ ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई छोड़ दी और चीन वापस आकर फ़िट टाइम नाम के सॉफ़्टवेयर पर अनुसंधान करना शुरू किया। वे चाहते थे कि और ज़्यादा चीनी लोग आसान तरीके से फ़िटनेस की कोशिश करेंगे और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री, सेवा और अन्य चीज़ें मिल सकेंगी।
उद्यम करने के शुरुआती दिनों में चू श्याओश्याओ को बहुत सी कठिनाइयों का सामना पड़ा था। उन्होंने खुद के ब्रांड के खाद्य पदार्थ, कपड़े और उपकरण बेचने की भी कोशिश की, लेकिन वो विफल हुए। चू श्याओश्याओ ने पुराना विचार बदलकर उसमें परिवर्तन करने का फैसला किया। उन्होंने दोस्तों के साथ योजना बनाई कि फ़िटनेस प्रेमियों को इकट्ठा करके उनके ज़रिए चीन में फ़िटनेस का उत्साह जगाया जाए और फ़िटनेस संस्कृति के फैलाव से एक मोबाइल कम्युनिटी स्थापित की जाए। चू श्याओश्याओ ने कहाः
"उदाहरण के लिए तीन वर्ष पहले जिम में कोई लड़की नहीं होती थी, जो लोहे का दंड उठाती हो। वे आम तौर पर ट्रेडमिल पर जॉगिंग करती थी या योग करती थी। हमने महिलाओं के लिए बहुत सी कक्षाएं तैयार कीं। चीन की मशहूर वीडियो साइट यूखू पर आधे से अधिक फ़िटनेस वीडियो हमने शूटिंग करने के बाद डाले। सबके कॉपीराइट हमारे हैं। आंकड़ों के अनुसार फ़िट टाइम सॉफ़्टवेयर के उपभोकताओं में 65 प्रतिशत महिलाएं हैं। हमारे प्रयास से 10 लाख से अधिक महिलाएं जॉगिंग के बजाय शक्ति के अभ्यास पर ध्यान देने लगी हैं। वे फ़िटनेस से इनकार नहीं करेंगी, बल्कि वैज्ञानिक तरीके से अपनी आकृति बदलती हैं। मुझे लगता है कि फ़िटनेस के रुझान में हमने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।"
चू श्याओश्याओ ने सफलता के साथ एक रास्ता खोला, जिसके ज़रिए पेशेवर लोग फ़िटनेस के कौशल और तरीकों को साझा कर सकते हैं और फ़िटनेस प्रेमी इससे फायदा उठ सकते हैं।
"इससे पहले भले ही पेशेवर या शौकिया, विषय वस्तु शेयर करने का कोई मंच नहीं मिलता था। इसलिए हम आदान-प्रदान करने के लिए लोगों को हमारे मंच पर ले आने का प्रयास करते हैं। अब अधिकाधिक पेशेवर लोग फ़िट टाइम पर अच्छी विषय वस्तु उपभोक्ताओं के साथ साझा करना चाहते हैं। यह एकतरफ़ा नहीं है। विषय वस्तु देखने के बाद उपभोक्ता फॉलो करते हैं और प्रतिक्रिया देते हैं, ऐसे में पेशेवर लोगों के लगातार साझा करने का उत्साह बढ़ेगा। इसलिए कहते हैं कि हमने एक रास्ता खोला है, जो दोनों पक्षों को जोड़ता है। फ़िटनेस प्रेमी आपस में एक दूसरे से जुड़ते हैं, आपसी मान्यता करते हैं और एक दूसरे को बढ़ावा देते हैं। ऐसे में मोबाइल फ़िटनेस कम्युनिटी स्थापित हुई है।"