विश्व विरासत धरोहरों की सूची में शामिल किया गयाः नालंदा खंडहर
2016-07-20 19:10:11 cri

अनेक प्रयासों के बाद हाल में भारत के नालंदा मठ के अवशेषों को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत धरोहरों की सूची में शामिल किया गया।
हालांकि अंतर्राष्ट्रीय स्मारकों और स्थलों की परिषद ने नालंदा खंडहर पर संदेह जताया, फिर भी भारत के बड़े प्रयासों के बाद 15 जुलाई को यूनेस्को की 40वीं बैठक ने नालंदा मठ, ईरान की खेरेज जलसंरक्षण सिस्टम, चीन के क्वांगशी की च्वोच्यांग नदी के पत्थर चित्र और माइक्रोनेशिया के नान मादोल आदि को विश्व विरासत के धरोहरों की सूची में शामिल करने का निर्णय लिया।
अब भारत में 33 खंडहरों को विश्व विरासत के धरोहरों की नामसूची में शामिल किया गया है।









