Web  hindi.cri.cn
    आपका पत्र मिला 2016-07-13
    2016-07-19 16:12:38 cri

    अनिल:आपका पत्र मिला कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को अनिल का नमस्कार।

    हैया:सभी श्रोताओं को हैया का भी प्यार भरा नमस्कार।

    अनिल:दोस्तो, पहले की तरह आज के कार्यक्रम में हम श्रोताओं के ई-मेल और पत्र पढ़ेंगे। इसके बाद एक श्रोता के साथ हुई बातचीत के मुख्य अंश पेश किए जाएंगे।

    चलिए श्रोताओं के पत्र पढ़ने का सिलसिला शुरू करते हैं। पहला पत्र हमें आया है, पश्चिम बंगाल से हमारे मॉनिटर रविशंकर बसु जी का। उनहोंने लिखा है......

    सोमवार,4 जुलाई ,2016 को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक शार्ट वेव 7395 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना। अखिल पाराशर जी द्वारा पेश किये गए दुनिया भर के ताज़ा समाचार सुनने के बाद साप्ताहिक "सी आर आई भ्रमण","आर्थिक जगत" और "जीवन के रंग" प्रोग्राम सुना। आज "सी आर आई भ्रमण" कार्यक्रम में वर्ष 2016 पेइचिंग अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले संबंधी एक रिपोर्ट हमें सुनने को मिली। मुझे आशा है कि चालू वर्ष में ज्यादा से ज्यादा चीनी पर्यटक भारत दौरे में आएंगे और हमारे देश की खूबसूरती का मज़ा उठायेंगे। आज "आर्थिक जगत" कार्यक्रम में ललिता जी ने ब्राजील के रियो डि जनेरियो में होने वाले आगामी ओलंपिक खेलों में चीनी उपक्रमों की भागीदारी के बारे में एक रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट से पता चला कि चीन की ह्वाच्यांग कंपनी ने रियो डि जनेरियो के मध्य में स्थित लेब्लोन बाज़ार में ओलंपिक लाइसेंस प्राप्त खुदरा स्टोर खोला है और इस दुकान के माध्यम से दक्षिण अमेरिका के लोगों ने फिर एक बार "चीन की गति" का अनुभव किया। इस दुकान में शुभंकर, बिल्ला और स्मारक टी-शर्ट समेत ओलंपिक लाइसेंस प्राप्त वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सुना है कि लेब्लोन बाज़ार के अलावा, रियो डि जनेरियो के अन्य चार बड़े शॉपिंग मॉल में भी ह्वाच्यांग कंपनी अपनी दुकानें खोलेगी और सड़कों पर अस्थाई बिक्री केन्द्र स्थापित करेगी।इसके साथ साथ ह्वाच्यांग कंपनी ओलंपिक मशाल की पवित्र अग्नि के साथ साओ पाउलो और रियो डि जनेरियो समेत चार शहरों में मशाल से संबंधित कार्यक्रम आयोजित करेगी। ह्वाच्यांग कंपनी ने ओलंपिक के दौरान "चीन का घर" नाम के चीनी प्रतिनिधिमंडल के ठिकाने के निर्माण में काम कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्राज़ील में ह्वाच्यांग कंपनी का व्यापार सुचारू रूप से चल रहा है।ह्वाच्यांग कंपनी ने वर्ष 2016 रियो ओलंपिक के लिए बहुत बड़ा लाभ कमाया है। रियो ओलंपिक की तैयारी में ह्वाच्यांग कंपनी के योगदान की ब्राज़ील ने प्रशंसा की है।चीनी काउंसिलर मा श्याओलिन ने सच कहा कि चीनी उपक्रम, विशेषकर सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्यम धीरे धीरे 'चीन में निर्मित' से 'चीन में सृजन' में बदल रहा है और 'निर्माण के बड़े देश' से 'निर्माण के मज़बूत देश' में बदलने का प्रयास कर रहा है।अब चीन की ह्वाच्यांग कंपनी सबसे ज़्यादा ओलंपिक लाइसेंस प्राप्त वस्तु बेचने वाली कंपनी बन गई है।ह्वाच्यांग कंपनी ने अन्तरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के साथ समझौता संपन्न किया है, जिसके तहत रियो ओलंपिक की वस्तुएं चीन में लाई जाएंगी। हालांकि सभी चीनी लोग ओलंपिक खेलों को देखने के लिए ब्राज़ील नहीं जाएंगे, लेकिन वे चीन में भी यादगार वस्तुएं खरीद सकते हैं और चीनी खिलाड़ियों का प्रोत्साहन कर सकेंगे। सीआरआई के एक श्रोता होने के नाते यह सुनकर अच्छा लगा कि रियो ओलंपिक में चीनी उपक्रमों का बोलबाला है। आज साप्ताहिक "जीवन के रंग " कार्यक्रम में भारतीय योग को लेकर एक खास रिपोर्ट पेश की गयी। योग के बलबूते भारत फिर से एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है।योग हर व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। सुना है कि 21 जून को दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बड़ी संख्या में चीनी योग प्रेमियों ने बड़े उत्साह के साथ भारतीय योग शिक्षकों के सानिध्य में योग का अभ्यास किया। इसके अलावा चीन के दौरे पर गए 200 भारतीय युवाओं ने दूसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग अभ्यास किया।यह सच है कि भारतीय योग भारत और चीन के बीच आदान प्रदान के मुख्य तरीकों में से एक बन चुका है।

    बुधवार 6 जुलाई ,2016 को रात साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक शार्ट वेव 7395 किलोहर्ट्ज (kHz) पर आपका रेडियो प्रोग्राम सुना। ताज़ा समाचार सुनने के बाद मैडम श्याओ यांग जी द्वारा पेश "विश्व का आईना" प्रोग्राम और अनिल जी और हैया जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "आपका पत्र मिला " प्रोग्राम मनोयोग से सुना।

    आज 6 जुलाई को "विश्व का आईना" प्रोग्राम में मैडम श्याओ यांग जी ने सबसे पहले जापानी लोगों में एसएमएस को लेकर जो नई मुसीबत खड़ा हुई उसके बारे में जो चर्चा की वह काफी सूचनाप्रद लगी। सुना है कि जापान में एसएमएस पढ़ने के बाद यदि लोग एसएमएस का जवाब नहीं भेजे , तो उस आदमी को 10 साल के लिए जेल या कम से कम 10 लाख जापानी येन की सज़ा देने की अपील की गयी है। वाकई यह सच है कि आजकल मोबाइल फोन लोगों के दैनिक जीवन में एक आवश्यक हिस्सा बन गया है और एस एम एस का चलन भी बहुत बढ़ा है। लेकिन एसएमएस पढ़ने के बाद जवाब न देने से जेल और जुर्माने की व्यवस्था कुछ ज्यादा है।

    वर्तमान समय में बढ़ती जनसंख्या के कारण चीन की राजधानी पेइचिंग के सड़कों पर ट्रैफिक जाम अब आम बात हो गई है और चीन सरकार ने इस मुश्किल से बाहर निकलने का हल निकाल लिया है।सुना है कि पेइचिंग के उपनगर थुंचो (Tongzhou) को पेइचिंग का दूसरे केंद्र बनने का निर्णय लिया है ताकि पेइचिंग के मुख्य शहर का दवाव कम किया जा सकें। इसके अलावा अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी, दक्षिण अफ्रीका की तीन राजधानियां, ब्राजील की पुरानी राजधानी शहर रियो डि जेनेरो और वर्तमान राजधानी ब्रासीलिया को लेकर आप द्वारा दी गयी जानकारी भी मुझे बहुत ज्ञानवर्धक लगी। आज प्रोग्राम के अंत में पिछले 10 जून को दक्षिण भारत के एक सूखाग्रस्त गांव में बारिश के देवता को प्रसन्न करने के लिए एक किशोर लड़के को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाने का समाचार बहुत ही वेदनादायक लगा। यह ना केवल शर्मनाक है बल्कि अंधविश्वास की हद को पार करने वाला है।

    एक अच्छी प्रस्तुति के लिए धन्यवाद।

    हैया:बसु जी, पत्र भेजने के लिये आपका धन्यवाद। चलिये, अगला पत्र मेरे हाथ आया है जमशेदपुर से एसपी शर्मा जी का। उन्होंने लिखा है......

    दिनांक 8 जुलाई का दक्षिण एशिया फोकस प्रोग्राम पंकज जी से सुना। पंकज जी ने श्रोताओं को गम्भीर विषय वस्तु को सरल भाषा में समझाने के लिए भारत स्थित वरिष्ठ पत्रकार उमेश जी से बात की। दो विषय बहुत महत्वपूर्ण लगे। पहला हाल में भारत द्वारा एक साथ 20 सैटेलाइट्स के प्रक्षेपण से जुड़ा था। यह भारत की बड़ी उपलब्धि है, जिससे भारत आंतरिक्ष में सैटेलाइट प्रक्षेपण में आगे कतार में समाहित हो गया है। अब भारत सैटेलाइट प्रक्षेपित कर विदेशी आय कम सकता है। दुनिया का भरोषा भी बढ़ा है, दूसरे टॉपिक में इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकियों से परमाणु संयंत्रो को खतरा वाकई बड़ी समस्या है पर कुछ देशों को छोड़कर दुनिया भर के परमाणु कार्यक्रम सुरक्षित ही है।

    अनिल:एसपी शर्मा जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद। चलिए, अगला पत्र मेरे हाथ आया है उड़ीसा से हमारे मॉनिटर सुरेश अग्रवाल जी का। उन्होंने लिखा है......

    केसिंगा दिनांक 9 जुलाई। ताज़ा समाचारों के उपरान्त पेश साप्ताहिक "आपकी पसन्द" हर बार की तरह आज भी कुछ ख़ास रहा। श्रोताओं की पसन्द पर सुनवाये गये फ़िल्म -हावड़ा ब्रिज, मोहब्बत, बंदिश, ऐतबार तथा तेरी मेहरबानियाँ के पांच फड़कते हुये गानों के साथ दी गई तमाम जानकारी रोचक सूचनाप्रद और ज्ञानवर्द्धक लगी। अमेरिका में वैज्ञानिकों द्वारा की गई सूअर के भ्रूण में इन्सानी स्टेमसेल डाल नये अंग विकसित करने सम्बन्धी खोज़ काफी चौंकाने वाली लगी। ज़ाहिर है कि आने वाले समय में इसी तरह की जीन थैरेपी के ज़रिये इन्सानी अंग प्रतिरोपित किये जा सकेंगे। ज़हरीली फसल पैदा करेगा मौसम -यह जानकारी कुछ डरावनी अवश्य थी, पर यह सत्य है कि आज हम जिस हवा में सांस ले रहे और जो अन्न खा रहे हैं, वह इतना विषैला हो चुका है कि अब हमारी जान की बन आयी है। जानकारियों के क्रम में दुनिया के ऐसे दस शहरों की सूची, जहाँ लोग प्रतिदिन महज़ पांच घण्टे काम करते और पूरी तनख़्वाह लेते हैं, के बारे में जान कर अनायास ही मुंह से निकल गया "काश" हमारे देश में भी ऐसा ही होता ! वैसे यहाँ इतना अवश्य कहना चाहूँगा कि काम भले ही पांच घण्टे किया जाये, परन्तु पूरे मनोयोग से किया जाना चाहिये। कामचोर प्रवृत्ति से दस घण्टे किया गया कार्य भी अच्छा परिणाम नहीं दे सकता। इसी तरह भरपूर कैलॉरीयुक्त दस खाद्य-पदार्थों सम्बन्धी जानकारी भी हमें अपना पथ्य तैयार करने में मार्गदर्शक भूमिका निभायेगी। धन्यवाद इतनी सेहतमन्द प्रस्तुति के लिये।

    केसिंगा दिनांक 10 जुलाई। समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का ताज़ा अंक भी हमने पूरी तन्मयता से सुना। कार्यक्रम की शुरुआत में भावार्थ के साथ 'प्रेम का कबीला' शीर्षक मधुर चीनी गीत सुनवाया जाना अच्छा लगा। तत्पश्चात 'सण्डे स्पेशल' में सपनाजी द्वारा पेश घरेलू उपकरण बनाने वाली चीनी कम्पनी हायर ने भर दी पाकिस्तानी लोगों के जीवन में नई रौशनी शीर्षक रिपोर्ट भी काफी सूचनाप्रद लगी। यह जान कर ख़ुशी हुई कि विगत 15 वर्षों से पाकिस्तानी कम्पनी रूपा के साथ मिल कर लाहौर के एक उपनगर में संयुक्त उद्यम चलाने वाली हायर वहां न केवल अपने रेफ़्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एसी, टीवी, माइक्रोवेव आदि उत्पाद बेचने के लिये मशहूर है, बल्कि उसने प्राकृतिक आपदा के समय लोगों की आर्थिक मदद कर भी लोकप्रियता हासिल की है। अजीबोग़रीब जानकारियों के क्रम में अमेरिका के टैक्सास की रहने वाली एक महिला ब्रिटेन में अपने जबड़े का ऑपरेशन कराने के बाद ब्रिटिश लहज़े में अंग्रेज़ी बोलने लगी, किस्सा वास्तव में आश्चर्यजनक लगा। सन् 2015 में ईसा अलामिया के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। इण्डोनेशिया के दस वर्षीय बालक आर्य परवाना का 192 किलोग्राम वज़न के साथ दुनिया का सब से मोटा बच्चा होने का समाचार तो और भी हैरान करने वाला है। वैसे आर्य के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है और हमारी दुआ है कि उसका सही इलाज़ हो जाये। तोक्यो के काबुकि नामक रेस्तरां, जहाँ बन्दर वेटर हैं, का किस्सा सुन कर जापानियों को दाद देनी होगी कि वे जानवरों को भी ऐसा प्रशिक्षण दे सकते हैं। प्रेरक कहानी के तहत अखिलजी द्वारा पेश 'एक हाथ का निशानेबाज़' शीर्षक कहानी वास्तव में, प्रेरक लगी। कैरोली टेकास के अदम्य साहस को हमारा सैल्यूट! मनोरंजन खण्ड में -ईद के अवसर पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फ़िल्म 'सुल्तान' की चर्चा के साथ उसका प्रोमो सुनवाया जाना भी रुचिकर लगा। जोक्स में -हरियाणा रोड़वेज की बस चलाने वाले ड्रायवर द्वारा अमेरिका में हिचकोले खाते विमान की सही सलामत लैण्डिंग कराने का जोक क़ाबिल-ए-तारीफ़ लगा। धन्यवाद फिर से एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    हैया:सुरेश अग्रवाल जी, पत्र भेजने के लिये आप का बहुत बहुत शुक्रिया। आगे पेश है गुजरात से मकवाना विशाल जी का पत्र। उन्होंने लिखा है......

    सी आर आई की पूरी टीम को मेरा सादर नमस्कार।

    6 जुलाई को विश्व का आइना प्रोग्राम सुना, जिसमें कई प्रकार की जानकारी मिली। आपका पत्र मिला कार्यकम खास था क्योंकि श्री रवि शंकर बसु और उनके क्लब के सदस्यों ने चीन की यात्रा की। उन्होंने जो चीन और भारत की दोस्ती के लिए किया जो बहुत ही सराहनीय है। एक गहरा उदहारण बनेगा चीन भारत की दोस्ती का। बहुत बहुत शुक्रिया। अनिल जी और सी आर आई स्टाफ को।

    7 जुलाई को बाल महिला स्पेशल प्रोग्राम सुना। जिसमे शनि शिंगणापुर मंदिर के बारे में बताया गया। टी टाइम प्रोग्राम में आज बहुत रोचक जानकारी दी गई, जिसमें कई देशों की सूर्य की रोशनी के बारे में सुनकर आश्चर्य हुआ। हेल्थ टिप्स में च्युंगम के बारे में बताया गया। धन्यवाद।

    8 जुलाई को समाचार सुनने के बाद चीन में तिब्बत प्रोग्राम में 7 जुलाई को ल्हासा में आयोजित तिब्बत विकास मंच की जानकारी दी गयी। तिब्बत के विकास को लेकर बातचीत की जो बहुत सरहनीय रही।

    दक्षिण एशिया फोकस में उमेश जी और पंकज जी की बातचीत सुनी। जो महत्वपूर्ण लगी। धन्यवाद।

    आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया और धन्यवाद।

    हैया:दोस्तो, हाल ही में भारतीय श्रोता दोस्तों के प्रतिनिधि के रूप में New Horizon Radio Listeners Club के मुख्य सदस्यों ने सीआरआई की यात्रा की। इस क्लब के प्रमुख मॉनिटर रविशंकर बसु है। अब सुनिए भारतीय श्रोता दोस्तों के दल के साथ हुई बातचीत।

    ---- INTERVIEW-----

    अनिल:दोस्तो, इसी के साथ आपका पत्र मिला प्रोग्राम यही संपन्न होता है। अगर आपके पास कोई सुझाव या टिप्पणी हो तो हमें जरूर भेजें, हमें आपके खतों का इंतजार रहेगा। इसी उम्मीद के साथ कि अगले हफ्ते इसी दिन इसी वक्त आपसे फिर मुलाकात होगी। तब तक के लिए अनिल और हैया को आज्ञा दीजिए, नमस्कार।

    हैया:गुडबाय।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040