सांप जैसा लड़का
2016-07-01 15:57:58 cri

आदित्य ने कहा कि मैंने आठ साल तक झुकने के योग का अभ्यास किया है। मेरे कोच ने मुझे कई तकनीकें सिखायी हैं। आदित्य को घर के आसपास या स्कूल में ऐसा योग दिखाने का बड़ा शौक है। और स्थानीय लोगों में वह बहुत मशहूर है। उसका सबसे मशहूर एक्शन अपने पैरों को सिर के उपर उठाकर फिर कंधे पर रखना है।
आदित्य के अनुसार वह अपनी इस क्षमता पर बहुत खुश है। आशा है कि भविष्य में उसे इसके जरिए पहचान मिलेगी। प्रतिभा के अलावा आदित्य के शरीर के लचीलापन में दो या तीन साल के अभ्यास की भी जरूरत है। लेकिन उसने कहा कि श्रेष्ठता के पीछे दौड़ने में कोई अंत नहीं है। पहले साल मुझे बहुत मदद चाहिये थी, लेकिन अब बेहतर हो गया हूं। पर मेरे ख्याल से अब तक मैं बहुत श्रेष्ठ नहीं हूं।









