बारिश की प्रार्थना करने के लिए भारत में अद्धुत तरीके
2016-06-30 09:14:22 cri

उपरोक्त तरीकों के अलावा भारत की कुछ गांवों में लोग गधे का विवाह करने या भिक्षु के पानी पीपे में बैठकर पूजा करने से बारिश की प्रार्थना भी करते हैं।
सूखा से बचने के लिए वैज्ञानिकों ने हमें सुझाव दिया कि हम पर्यावरण संरक्षित करें और ज्यादा से ज्यादा भूमि पर वृक्ष लगाने की कोशिश करें। हम आशा करते हैं कि लोगों के प्रयास से इस आपदा से निपटा जा सकेगा।









