Web  hindi.cri.cn
    20160606 चौथा दक्षिण एशिया मेला चीन में आयोजित होगा
    2016-06-07 10:18:31 cri

    चौथा दक्षिण एशिया मेला 12 जून को दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में आयोजित होगा, जो 6 दिनों तक चलेगा। वर्तमान मेले का उद्देश्य चीन और दक्षिण एशिया व पूर्वी-दक्षिण एशिया के बीच चतुर्मुखी सहयोग और विकास बढ़ाना है। इस मेले का लक्ष्य यह है कि दक्षिण एशिया मेले को वस्तु व्यापार, सेवा व्यापार, पूंजी निवेश सहयोग, पर्यटन सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान करने का उच्च स्तरीय मंच बनाया जाए। इसके साथ साथ मेले को चीन और दक्षिण एशियाई देशों के बीच आपसी लाभ वाला सहयोग बढ़ाने का महत्वपूर्ण पुल बनाया जाएगा और अन्य देशों और क्षेत्रों के साथ व्यापारिक आवाजाही का विस्तार करने का मंच बनाया जाएगा।

    प्रदर्शनी के अलावा, मेले के दौरान 10वें चीन-दक्षिण एशिया वाणिज्य मंच, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रियों की बैठक, थिंक टैंक मंच, वस्तु और सेवा क्रय विक्रय सम्मेलन और 13वीं आसियान प्रवासी चीनी उद्यमियों की सभा जैसे कई सिलसिलेवार कार्यक्रम आयोजित होंगे।

    ------

    मित्रों, मार्मिक कहानी अक्सर हमारे जीवन में देखने सुनने को मिलती रहती है। पिछले वर्ष आयोजित दक्षिण एशिया मेले के दौरान ऐसी ही एक मार्मिक घटना हुई थी। अब हम आपको बताते हैं।

    जून 2015 में इंडिया टीवी के संवाददाता मनीष भारत स्थित चीनी दूतावास के निमंत्रण पर तीसरे चीन-दक्षिण एशिया मेले और 23वें खुनमिंग आयात-निर्यात मेले में भाग लेने के लिए चीन के युन्नान आए थे। मेले के दौरान उनकी पत्नी डिस्टोपिया से ग्रस्त हुईं, स्थिति बहुत गंभीर थी। चीनी दूतावास ने शीघ्र ही समन्वय कर मनीष को भारत वापस लौटने में मदद की। बाद में मनीष ने पत्र भेजकर आभार प्रकट किया।

    उन्होंने पत्र में कहा कि अब मेरी पत्नी हमारे बच्चे के साथ घूम रही है। मुझे पता है आपकी सहायता के बिना यह संभव नहीं हो पाएगा। कुछ महीने पहले मैंने चीनी दूतावास के आमंत्रण पर खुनमिंग का दौरा किया था, तब घर से फोन आया। मेरी पत्नी डिस्टोपिया की वजह से आईसीयू में भर्ती कराई गई थी, स्थिति बहुत गंभीर थी। मुझे शीघ्र ही उसके पास जाना था। विदेश में रहते हुए मैं असहाय और बहुत चिंतित महसूस कर रहा था।

    भारी मन और छोटी उम्मीद के साथ मैंने भारत स्थित चीनी दूतावास को ई-मेल भेजा और दक्षिण एशिया मेले के आयोजक से सहायता मांगी। अप्रत्याशित है कि चीनी दूतावास ने शीघ्र ही मेरे मेल का जवाब दिया और आयोजक ने जल्दी ही मेरे लिए भारत वापसी का हवाई जहाज का टिकट खरीदा। ऐसे में मैं उड़ान भरकर घर वापस लौट आया।

    मनीष ने लिखा है कि प्रिय मित्र, भगवान का शुक्र है कि मेरी पत्नी ने सफलता से हमारे बच्चे को जन्म दिया। कुछ हफ्तों बाद हम और हमारा बेटा एक साथ घर वापस लौटे।

    मैं आपको बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं और मेरे परिजन और मित्र भी आपकी आवश्यक मदद का शुक्रिया अदा करते हैं। हालांकि मैं निर्धारित समय से पहले चीन से निकला था, लेकिन मुझे एक सीमा पार परिवार मिला।

    आपका बहुत धन्यवाद, चीन।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040