Web  hindi.cri.cn
    20160530 जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन की उल्टी गिनती शुरू
    2016-05-30 19:43:33 cri

    जी-20 का 2016 वार्षिक शिखर सम्मेलन 4 और 5 सितंबर को दक्षिण-पूर्वी चीन के चच्यांग प्रांत की राजधानी हांगचो में आयोजित होगा। 27 मई को शिखर सम्मेलन के उद्घाटन की उल्टी गिनती का 100वां दिन था। हांगचो में सभी तैयारियां अब सुचारु रूप से हो रही हैं।

    मित्रों, जी-20 एक अनौपचारिक मंच है, जिसका उद्देश्य सार्थक मुद्दों पर विकसित देशों और नवोदित बाजारों के बीच खुले और रचनात्मक विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है, ताकि सहयोग का विस्तार करने के साथ साथ अन्तरराष्ट्रीय वित्तीय स्थिरता और अनवरत आर्थिक विकास को बढ़ावा मिल सके। अब जी-20 के 20 सदस्य देश हैं, जिनमें चीन, भारत, अमेरिका, जर्मनी, रूस और ब्राजील शामिल हैं। इन देशों की कुल जीडीपी विश्व अर्थव्यवस्था का 90 प्रतिशत है और व्यापार की राशि दुनिया का 80 फीसदी है।

    जी-20 का शिखर सम्मेलन 4 और 5 सितंबर को हांगचो में आयोजित होगा। सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए हांगचो शहर ने पिछले साल से भवन निर्माण, पर्यावरण सुधार और सुरक्षा गारंटी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। स्थानीय लोग भी सम्मेलन के आयोजन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

    "आकाश में स्वर्ग है, जबकि पृथ्वी पर सुचो और हांगचो हैं। यह कहावत हमें बताती है कि सुचो और हांगचो शहर बहुत खूबसूरत हैं। जी-20 शिखर सम्मेलन के आयोजन से हांगचो की सुंदरता अवश्य ही दुनिया को बताई जाएगी। आशा है कि और अधिक यात्री हांगचो का दौरा करेंगे, हमारा देश और समृद्ध होगा और हांगचो और सुंदर बनेगा।"

    वेस्ट लेक चीन के राष्ट्रीय पर्यटन स्थलों में से एक है, जो हांगचो का प्रतीक माना जाता है। जी-20 शिखर सम्मेलन का स्वागत करने के लिए वेस्ट लेक पर्यटन क्षेत्र में रात की रोशनी को और सुंदर बनाने की परियोजना लागू की गई। वेस्ट लेक पर्यटन क्षेत्र के प्रबंधन आयोग के प्रमुख ल्यू यिंग ने कहा कि इस परियोजना के तहत प्रकाश चित्रकला की तकनीक से वेस्ट लेक और इसके आसपास दस मुख्य पर्यटन जगहों के आकार और दृश्य प्रतिबिंबित होंगे। इसके अलावा, वेस्ट लेक के दक्षिणी इलाके में खड़े पहाड़ों पर पहली बार प्रकाश नियंत्रण व्यवस्था स्थापित की गई है। ल्यू यिंग ने कहाः

    "प्रकाश परियोजना अच्छी तरह वेस्ट लेक के प्राकृतिक दृश्य और विशेषता के साथ जुड़ी हुई है। रात की रोशनी न सिर्फ प्रकाशित होती है, बल्कि चलित भी होती है, जिससे इतिहास और संस्कृति की विशेषता भी प्रतिबिंबित होती है।"

    बताया जाता है कि अब जी-20 शिखर सम्मेलन के मुख्य भवन, नेताओं के ठिकाने और कार्यक्रम स्थान का निर्माण करने और सुधारने का काम पूरा हो चुका है। पर्यावरण सुधार परियोजना भी समाप्त होने वाला है।

    हांगचो शहर के प्रमुख चाओ यीत ने कहा कि अब सेवा गारंटी से जुड़े काम पर ज़ोर दिया जाएगा।

    "हमारा लक्ष्य है कि शिखर सम्मेलन के आयोजन के जरिए हांगचो को दुनिया के लिए चीन समझने की खिड़की बनाई जाएगी, दुनिया को सुधार और खुलेपन और आधुनिक निर्माण में चीन द्वारा हासिल उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा। हम भवन निर्माण, पर्यावरण सुधार, सुरक्षा गारंटी और सम्मेलन सेवा के क्षेत्रों को और अच्छी तरह तैयार करेंगे, ताकि सम्मेलन के सफल आयोजन को सुनिश्चित किया जा सके।"

    ------

    "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति की व्यापक प्रारंभिक उपलब्धियां हासिल

    मित्रों, आपने "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति के बारे में जरूर कभी सुना है ना ? हां, चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने सितंबर 2013 में अपनी मध्य एशिया यात्रा के दौरान कज़ाकिस्तान में "रेशम मार्ग आर्थिक गलियारे" का निर्माण करने का सुझाव पेश किया था। इसके बाद अक्तूबर 2013 में उन्होंने दक्षिण-पूर्वी एशिया में "21वीं सदी समुद्री रेशम मार्ग" के निर्माण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इन दोनों का संक्षिप्त नाम है "एक पट्टी एक मार्ग"।

    "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति पेश करने के बाद चीन सक्रियता से इसे बढ़ावा देता है, दुनिया के बहुत से देश भी इसमें भाग ले रहे हैं। रणनीति पेश करने से अब तक क्या उपलब्धियां हासिल हुई हैं ? अब हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने हाल ही में कज़ाकिस्तान की राजधानी अल्माती में चीन और कजाखस्तान के मीडिया संस्थाओं को साक्षात्कार दिया। उन्होंने पिछले दो वर्षों में "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति के कार्यांवयन में प्राप्त प्रारंभिक उपलब्धियों के बारे में बताया।

    वांग यी ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति एशियाई और यूरोपीय देशों और जनता की समान इच्छा है, जो विश्व विकास और प्रगति के रुझान के अनुरूप है। इसमें व्यापक उपलब्धियां प्राप्त हो चुकी हैं।

    उन्होंने कहा कि अब तक 70 से अधिक देशों और संगठनों ने "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति का समर्थन किया है और इसमें भाग लिया है। 34 देशों और अन्तरराष्ट्रीय संगठनों ने चीन के साथ सरकारों के बीच सहयोग समझौता संपन्न किया है। पिछले अप्रैल में चीनी विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र एशिया और प्रशांत के आर्थिक और सामाजिक आयोग के साथ सहयोग पत्र पर हस्ताक्षर किए, जिसका बड़ा महत्व है।

    वांग यी ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति प्रस्तुत करने के बाद वित्तीय समर्थन व्यवस्था भूमिका निभाना शुरू हो चुकी है। एशियाई आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक (एआईआईबी) का संचालन इस वर्ष शुरू हुआ है, रेशम मार्ग कोष के तहत पहली खेप की पूंजी परियोजना भी औपचारिक रूप से शुरू हुई है। संबंधित देशों के बीच वित्तीय सहयोग तेजी से विकसित हो रहे हैं, जिसमें मुख्य परियोजनाओं के निर्माण के लिए समर्थन किया गया है।

    वांग यी ने कहा कि अंतःसंबंध "एक पट्टी एक मार्ग" के निर्माण में आधारभूत परियोजना है। यूरोप और एशिया के भूमि, समुद्र, आकाश और इंटरनेट को जोड़ने से आपस में सहयोग के लिए बेहतर स्थिति तैयार होगी। अब हंगरी-सर्बिया रेलवे, जकार्ता-बांडुंग हाई स्पीड रेल, चीन-लाओस और चीन-थाईलैंड आदि रेलवे नेटवॉर्क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके साथ साथ कई राजमार्गों का निर्माण और समुद्र पर मेलजोल भी बढ़ाया जा रहा है।

    वांग यी ने कहा कि चीन ने 20 देशों के साथ उत्पादन सहयोग समझौता संपन्न किया है। अब तक चीन द्वारा स्थापित उत्पादन सहयोग कोष की राशि 1 खरब अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है। चीन, मंगोलिया और रूस ने आर्थिक गलियारे के निर्माण पर सहमति बनाई है, निर्माण योजना तैयार की जा रही है। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की कुछ मुख्य परियोजनाओं का निर्माण शुरू हो चुका है। नए यूरेशियाई भूमि पुल आर्थिक गलियारे और बांग्लादेश-चीन-भारत-म्यांमार आर्थिक गलियारे का निर्माण भी सुचारु रूप से चल रहा है।

    वांग यी ने कहा कि "एक पट्टी एक मार्ग" से संबंधित अधिकांश देश औद्योगीकरण और शहरीकरण के दौर से गुजर रहे हैं। "एक पट्टी एक मार्ग" रणनीति पेश करने के बाद क्षेत्रीय व्यापार और निवेश तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसकी सालाना वृद्धि दर दुनिया की औसत वृद्धि दर से 1 गुणा अधिक है।

    वांग यी ने कहा कि अगले चरण में चीन लगातार संबंधित देशों के साथ और घनिष्ठ संपर्क बनाएगा, ताकि "एक पट्टी एक मार्ग" की उपलब्धियों से कई देशों की जनता को लाभ मिल सके।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040