Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-06-05
    2016-06-05 17:31:31 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है : मैं कुछ भी न कहूं 

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट।

    रिपोर्ट:छ्वानचो शहर में रेइतो बैंड

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- दोस्तों, पूरी दुनिया कर रही इस दुल्हन की तारीफ, वजह जानकर आप भी कह उठेंगे 'वाह'

    जी हां दोस्तों, चीन की गुओ युवानियुआन को सोशल मीडिया में 'सबसे खूबसूरत दुल्हन' का खिताब दिया गया है। इस खिताब की वजह उनकी खूबसूरती नहीं, बल्कि उन्होंने एक ऐसा काम किया है जोकि वाकई में काबिले तारीफ है।

    जानकारी के मुताबिक, गुओ चीन के एक रिजॉर्ट में समुंदर के किनारे अपनी खूबसूरत ड्रेस में सजी-धजी वेडिंग फोटोशूट करा रही थीं। वह कैमरे के लिए पोज दे रही थीं कि तभी उनकी नजर एक डूबते हुए शख्स पर पड़ी। बस फिर क्या था, गुओ अपनी महंगे वेडिंग ड्रेस और मेकअप की परवाह ना करते हुए इस शख्स को बचाने के लिए दौड़ पड़ीं।

    दरअसल गुओ नर्स का काम करती थीं और वह अपने वैडिंग शूट के दिन भी वह अपना फर्ज नहीं भूली। इस डूबते शख्स को बचाने के दौरान की गुओ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों ने उसे zuimeixinniang यानी चीनी भाषा में सबसे खूबसूरत दुल्हन कहना शुरू कर दिया।

    गुओ ने उस शख्स को करीब 20 मिनट तक कॉर्डियोपल्मनरी रिससिटेशन (हार्टअटैक के मरीज को दिया जाने वाला एक तरह का उपचार) दिया जब तक कि वहां ऐंबुलेंस नहीं पहुंच गई। इस शख्स काे स्विमिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ा जिससे वह डूबने लगा था। हालांकि गुओ की इतनी हिम्मत के बावजूद उस व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका और उसकी मृत्यु हो गई। गुओ के मंगेतर लिऊ चुआंग को भी गुओ पर गर्व है।

    सपना- दोस्तों, मैं आपको बताती हूं कि ग्राफ्टिंग तकनीक से एक ही पेड़ पर उगा दिए 40 तरह के फल

    जी हां दोस्तों, अमरीका की सेराक्यूज यूनिवर्सिटी में विजुअल आर्ट्स के प्रोफेसर वॉन ऐकेन ने एक ही पेड़ पर 40 अलग-अलग तरह के फल उगा कर हैरान कर देने वाला काम किया है. प्रोफेसर वॉन ऐकेन के इस हुनर को Tree of 40 fruits का नाम दिया गया है, दरअसल उन्होंने ग्राफ्टिंग तकनीक से एक ऐसा पौधा तैयार किया जिस पर 40 प्रकार के फल लग सकते हैं.

    दरअसल, प्रोफेसर वॉन ऐकेन ने न्यूयॉर्क स्टेट ऐग्रिकल्चरल एक्सपेरिमेंट में एक बगीचे को देखा जिसमें कई दुर्लभ पौधों की प्रजातियाँ थीं, ये बगीचा फंड की कमी से बंद होने वाला था, उन्होंने इस बगीचे को लीज पर लिया और ग्राफ्टिंग तकनीक की मदद से Tree of 40 fruits जैसा अद्भुत पौधा तैयार किया.

    प्रोफेसर वॉन ऐकेन द्वारा एक ही पेड़ पर उगाए गए 40 अलग-अलग तरह के फलों में बेर, सतालू, खुमानी और चेरी के फल शामिल हैं. ग्राफ्टिंग तकनीक से पौधा तैयार करने के लिए सर्दियों में पेड़ की एक टहनी कली समेत काटकर अलग कर ली जाती है, इसके बाद इस टहनी को मुख्य पेड़ में छेद करके लगा दिया जाता है. जुड़े हुए स्थान पर पोषक तत्वों का लेप लगाकर सर्दी भर के लिए पट्टी बांध दिया जाती है, इसके बाद टहनी धीरे–धीरे मुख्य पेड़ से जुड़ जाती है और उसमें फल–फूल आने लगते हैं.

    अखिल- दोस्तों, मैं आपको बताने जा रहा हूं सोने की कार 'गॉडजिला'के बारे में, जिसकी कीमत है दस लाख डॉलर।

    दोस्तों, दुबई में हुए एक ऑटो एक्सपो में सोने की कार 'गॉडजिला' को शामिल किया गया. दुबई में एक ऑटो शो कार्यक्रम में पेश की गई 'गॉडजिला' कार की कीमत 10 लाख डॉलर (6.7 करोड़ रूपए) है जिसे सोने से मड़ा गया है. ऑटोमेकेनिका दुबई 2016 में यह कार कुह्ल रेसिंग की ओर से पेश की गयी जो स्पोर्ट्स कारों को सजाने-संवारने का कारोबार करती है. उसने निसान आर35 जीटी-आर को सोने की कार का रूप दिया है. इसका निर्माण आर्टिस, कुहल रेसिंग और नक्कशी का काम करने वाली फर्म ताकाहिको इजावा ने मिल कर किया है.

    सपना- आपको बताने जा रही हूं कि चीन बना रहा है वर्ल्ड का सबसे बड़ा टेलिस्कोप

    दोस्तों, एलियन की खोज करने के लिए चीन दुनिया का सबसे बड़ा रेडियो टेलिस्कोप लगा रहा है। इससे करीब 10 हजार लोगों को रीलोकेट किया जाएगा। वैज्ञानिकों की मानें तो इसकी मदद से एलियन्स की मौजूदगी को लेकर अहम जानकारियां मिल सकेंगी। यह टेलिस्कोप (एफ.ए.एस.टी.) गुइझोऊ सूबे के साउथवेस्ट में मौजूद पहाड़ियों के बीच कटोरे-सी शेप वाली घाटी में मौजूद है। इसके रिफ्लेक्टर के लिए 4,450 ट्राएंगुलर शेप के पैनल्स को जोड़ने का काम पूरा हो चुका है।

    यह विश्व का सबसे बड़ा 500 मीटर अपर्चर वाला रेडियो टेलिस्कोप होगा। यह सितंबर 2016 तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। इस पर 1220 करोड़ रुपए से ज्यादा की खर्चा आया है। प्यूर्टो रिको के एरेसिबो ऑब्जर्वेटरी में अभी वर्ल्ड का सबसे बड़ा टेलिस्कोप मौजूद है। इसका डायमीटर 305 मीटर (1,000 फीट) है। चीनी वैज्ञानिकों के मुताबिक, नए टेलिस्कोप से स्पेस को और करीब से जानने व समझने में देश की क्षमता बढ़ेगी। यह टेलिस्कोप स्पेस की कमजोर व दूरगामी रेडियो सिग्नल्स को भी आसानी से रिसीव कर सकेगा।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    हिन्दी गीत का मज़ा

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- चलिए दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'हाउसफुल-3'

    अखिल- इस शुक्रवार यानि 3 जून को साजिद-‍फरहाद के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्‍म हाउसफूल-3 रिलीज हुई है। यह फिल्म 'हाउसफुल 2' की सीक्वल है। हाउसफुल-3 फिल्म में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्‍चन, नरगिस फाखरी और लीसा हेडन मुख्‍य भूमिका में हैं। बॉमन ईरानी लीसा हैडन, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी के पिता बने हैं जिनसे अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख शादी करना चाहते हैं. लेकिन बॉमन नहीं चाहते हैं कि उनकी बेटियां कभी शादी करें. और फिर यहीं से शुरु होती है कॉमेडी. फिल्म में जैकी श्रॉफ और चंकी पांडेय भी हैं. आइए.. हम आपको सुनवाते हैं फिल्म हाउसफुल-3 का ट्रेलर

    ट्रेलर- हाउसफुल-3

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म हाउसफुल-3 का ट्रेलर, चलिए हंसी-खुशी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप जरूर हो जाएंगे लोट-पोट... आइए.. सुनते हैं ये कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- 1. दोस्तों, एक बच्चा गायब हो गया, किसी ने उसका फोटो whatsapp पर डाल दिया कि बच्चे को ढूंढने के लिए फोटो फॉरवर्ड करें। शाम को बच्चा वापस आ गया। लेकिन आज एक साल हो गया और उसका फोटो अब भी फॉरवर्ड हो रहा है। बच्चा जहाँ भी जाता है लोग उसे पकड़ कर उसके घर छोड़ आते हैं...

    2. एक हरयाणवी भाई 5 स्टार होटल में जाकक वेटर से बोला-..एक कप चाय लाओ।

    थोड़ी देर बाद वेटर एक ट्रे लाया जिसमे गरम पानी, टी बैग, शुगर क्यूब और मिल्क पाउडर का पाउच था, उस भाई ने जेसे तैसे चाय बनाई और पी, थोड़ी देर बाद वेटर आया और पूछा-..और क्या लेंगे साब..?

    हरयाणवी भाई बोला-..वेसे तो पकोङे खाने का जी कर रहा है पर डर यूँ लग रहा है कदे तू कहीं मेरे सामने तेल, बेसन और कड़ाई लाके ना धर दे..

    3. ताऊ अस्पताल चला गया

    डाक्टरनी :- ऐक लम्बी सांस लो

    ताऊ ने लम्बी सांस ले ली

    डाक्टरनी :- क्या महसूस हुआ

    ताऊ :- कुण सा परफ्यूम लगा कर आई है बहन, मजा सा आ गया

    4. पति--आज ऐसी चाय बनाओ कि पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे ।

    पत्नि--हमारे यहाँ भैंस का दूध आता है...नागिन का नहीं..

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी, हमें इतना मजेदार जोक्स भेजने के लिए। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक्स या हंसी-मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040