Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-04-24
    2016-04-24 15:03:05 cri

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- दोस्तों, मैं आज आपको बताने जा कहा हूं कि चीनी वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में विकसित किए चूहे के भ्रूण!

    दोस्तों, चीनी वैज्ञानिकों ने पहली बार अंतरिक्ष में चूहे के शुरूआती चरण वाले भ्रूणों को सफलतापूर्वक विकसित करने का दावा किया है। अगले हफ्ते किसी भी वक्त पृथ्वी पर लौटने को तैयार एक सूक्ष्म-गुरूत्वीय उपग्रह (माइक्रोगै्रविटी सैटेलाइट) पर वैज्ञानिकों ने ये भ्रूण विकसित करने की बात कही है । चीनी शोध अकादमी (सीएएस) के शोधकर्ता दुआन एनकुई ने बताया कि छह अप्रैल को प्रक्षेपित एसजे-10 शोध उपग्रह में किसी माइक्रोवेव आेवेन की आकार के चैंबर में चूहे के 6,000 से ज्यादा भ्रूण विकसित किए गए।

    सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' ने खबर दी कि इनमें से 600 भ्रूणों को ऊंची रेजोल्यूशन वाले एक कैमरे के सामने रखा गया जिससे चार दिनों तक हर चार घंटे पर इनकी तस्वीरें ली गई और उन्हें धरती पर भेजा गया। दुआन ने कहा कि तस्वीरों में दिखाया गया कि दो-कोशिका वाले चरण से भ्रूण का विकास एसजे-10 के प्रक्षेपण के करीब 72 घंटे बाद हुआ।

    दो-कोशिका वाला चरण एक शुरुआती भ्रूणीय चरण है जिसमें कोशिका के अलग-अलग होने की प्रक्रिया संपन्न होती है। उन्होंने कहा कि इसमें पृथ्वी पर भ्रूणीय विकास के बराबर का ही समय लगा।

    सपना- चलिए दोस्तों, मैं आपको बताता हूं कि 2 साल के बच्चे ने मां-बाप के लिए दिखाई बहादुरी, वायरल हुआ VIDEO

    दोस्तों, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिस लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, चीन के एक मार्किट में पुलिस एक स्टाल को हटाने आई थी, क्योंकि उस शख्स ने ये स्टाल अवैध तरीके से लगा रखा था। लेकिन पुलिस को वहां 2 साल के बच्चे का सामना करना पड़ गया।

    बताया जा रहा है कि बच्चे ने पुलिस से लड़ने के लिए एक पाइप हाथ में ली हुई है। वीडियो में दिखाया गया है कि यह बच्चा निडर होकर पूरे बाजार के सामने पुलिस से दो-दो हाथ कर रहा है, जिससे साफ पता चल रहा है कि वह अपने परिवार के बिजनेस को लेकर यह बच्चा कितना संवेदनशील है?

    पुलिस ने बच्चे को शांत करने की बहुत कोशिश की, लेकिन सब नाकाम रहा। बच्चे का गुस्सा पुलिस वालों पर भारी पड़ता दिख रहा है। इंटरनेट पर लोग इस बच्चे की काम की प्रसंशा कर रहे हैं।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (हिन्दी गीत का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- मैं हूँ आपकी दोस्त सपना।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको सामान्य ज्ञान के सेगमेंट में बताने जा रहे है कि बिजली और टेलीफोन के खम्भों के बीच तार कसकर क्यों नहीं लगाये जाते हैं ?

    इसका उत्तर है- यदि बिजली और टेलीफोन के खम्भों के बीच तार कसकर लगाये जाये तो सर्दी के दिनों में ताप कम होने पर ये सिकुड़ कर टूट सकते है अतः तारों को ढीला छोड़ा जाता है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है मनुष्य की कीमत

    अखिल- दोस्तों, लोहे की दुकान में अपने पिता के साथ काम कर रहे एक बालक ने अचानक ही अपने पिता से पुछा – "पिताजी इस दुनिया में मनुष्य की क्या कीमत होती है ?" पिताजी एक छोटे से बच्चे से ऐसा गंभीर सवाल सुन कर हैरान रह गये. फिर वे बोले "बेटे एक मनुष्य की कीमत आंकना बहुत मुश्किल है, वो तो अनमोल है." बालक – क्या सभी उतना ही कीमती और महत्त्वपूर्ण हैं ? पिताजी – हाँ बेटे.

    बालक कुछ समझा नही उसने फिर सवाल किया – तो फिर इस दुनिया मे कोई गरीब तो कोई अमीर क्यो है? किसी की कम रिस्पेक्ट तो कीसी की ज्यादा क्यो होती है? सवाल सुनकर पिताजी कुछ देर तक शांत रहे और फिर बालक से स्टोर रूम में पड़ा एक लोहे का रॉड लाने को कहा.

    रॉड लाते ही पिताजी ने पुछा – इसकी क्या कीमत होगी? बालक – 200 रूपये. पिताजी – अगर मै इसके बहुत से छोटे-छटे कील बना दू तो इसकी क्या कीमत हो जायेगी ? बालक कुछ देर सोच कर बोला – तब तो ये और महंगा बिकेगा लगभग 1000 रूपये का. पिताजी – अगर मै इस लोहे से घड़ी के बहुत सारे स्प्रिंग बना दूँ तो? बालक कुछ देर गणना करता रहा और फिर एकदम से उत्साहित होकर बोला " तब तो इसकी कीमत बहुत ज्यादा हो जायेगी." फिर पिताजी उसे समझाते हुए बोले – "ठीक इसी तरह मनुष्य की कीमत इसमे नही है की अभी वो क्या है, बल्कि इसमे है कि वो अपने आप को क्या बना सकता है." बालक अपने पिता की बात समझ चुका था .

    दोस्तों, अक्सर हम अपनी सही कीमत आंकने मे गलती कर देते है. हम अपनी present status को देख कर अपने आप को valueless समझने लगते है. लेकिन हममें हमेशा अथाह शक्ति होती है. हमारा जीवन हमेशा सम्भावनाओ से भरा होता है. हमारी जीवन मे कई बार स्थितियाँ अच्छी नही होती है पर इससे हमारी Value कम नही होती है. मनुष्य के रूप में हमारा जन्म इस दुनिया मे हुआ है इसका मतलब है हम बहुत special और important हैं . हमें हमेशा अपने आप को improve करते रहना चाहिये और अपनी सही कीमत प्राप्त करने की दिशा में बढ़ते रहना चाहिये.

    सपना- तो दोस्तों, ये थी अखिल द्वारा प्रस्तुत प्रेरक कहानी। शीर्षक है"मनुष्य की कीमत"। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, अभी हम आपको ले चलते हैं जीवन मंत्र के सेगमेंट की तरफ, जहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि आलोचनाओं से कैसे अपने आपको मोटिवेट करें।

    अखिल- जी हां दोस्तों, आलोचनाओं से कैसे अपने आपको मोटिवेट करें, यह बताएंगे भारत के जाने-माने मोटिवेशनल गुरू राजेश अग्रवाल जी।

    (गुरू राजेश अग्रवाल का ओडियो)

    सपना- दोस्तों, उम्मीद करते हैं कि आप सब इन बातों का ख्याल रखेंगे। चलिए... हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'

    अखिल- 22 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हिंदी फिल्म 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'एक कॉमेडी और ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में संता-बंता दो काल्पनिक किरदारों के मिसएडवेंचर की कहानी है । यह फिल्म ठहाको से भरी है जिसमें संता-बंता के फिजी आयलैंड पर पहुंचने के बाद उनके साथ घटी मजेदार घटनाएं दिखाई गई है। बोमन इरानी और वीर दास के अलावा, नेहा धूपिया और लीसा हेडन फिल्म में अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को आकाशदीप द्वारा डायरैक्ट और वाएकॉम 18 मोशन पिक्चर, सीनेटैक टैलीफिल्म्स प्राइवेट लि. और शीबा आकाशदीप द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'फिल्म का ट्रेलर

    (फिल्म--'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'का ट्रेलर)

    सपना- दोस्तों, यह था'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड'फिल्म का ट्रेलर... चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं कुछ मजेदार जोक्स

    1. दारू की वजह से बर्बाद एक शराबी ने कसम ली और घर से दारू की खाली बोतले फेंकने लगा।

    पहली बोतल फेंकते हुए बोला.....तेरी वजह से मेरी नोकरी गई;

    दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला....तेरी वजह से मेरा घर बिका

    तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला.....तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई

    चोथी उठाई तो वो भरी हुई निकली, तो बोला- तू साइड में हो जा पगली..तू तो बेकसूर है

    2. क्लर्क – सर, आप ज़्यादातर शादीशुदा आदमियों को ही इस ऑफिस में नौकरी पर क्यों रखते हैं?

    एचआर मैनेजर – वो इसलिए मेरे भाई, क्योंकि उन्हें बात-बात में बेइज़्ज़ती बर्दाश्त करने की आदत हो चुकी होती है। साथ ही उन्हें घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

    3. डॉक्टर - अच्छी सेहत के लिए ज़रूरी है कि आप हर रोज़ खूब एक्सरसाइज़ करें और खेला करें

    पप्पू – जी डॉक्टर साहब, मैं तो रोज़ाना क्रिकेट और फुटबाल खेलता हूं।

    डॉक्टर - बहुत बढ़िया। रोज़ाना कुल मिलाकर कितनी देर तक खेलते हो?

    पप्पू – जी जब तक मेरे मोबाइल की बैटरी चलती रहती है, मैं खेलता रहता हूं।

    अखिल- दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक और हंसी मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और वनिता को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।


    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040