Web  hindi.cri.cn
    बाल-महिला स्पेशल 20160331
    2016-04-19 12:47:04 cri


    यह चाइना रेडियो इन्टरनेशनल है। बाल महिला स्पेशल कार्यक्रम सुनने वाले सभी श्रोताओं को चंद्रिमा का प्यार भरा नमस्कार। हमें बहुत खुशी हो रही है कि हमारा कार्यक्रम सुनकर कई श्रोताओं ने हमें पत्र भेजकर अपने अनुभव बताये और सुझाव भी दिये। रविशंकर बसु उनमें से एक हैं। उन्होंने लिखा है कि अगले किसी प्रोग्राम में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चीनफिंग की पत्नी फंग लीयुआन के बारे में हमें बताएंगे तो अच्छा होगा। बसु जी, आपकी इच्छा पूरी करने के लिये हम आज के कार्यक्रम में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग व चीनी प्रसिद्ध गायिका फंग लीयुआन की प्रेम कहानी सुनाएंगे। अच्छा, अब लीजिये सुनिये आज का कार्यक्रम।

    (गीत:चाँदनी के नीचे बामबूसा मल्टीप्लेक्स)

    दोस्तो, आप सुन रहे हैं यह मधुर गीत, जिसे गाया है चीनी प्रसिद्ध गायिका फंग लीयुआन ने। गीत के बोल हैं:चाँदनी के नीचे बामबूसा मल्टीप्लेक्स। चाँदनी के नीचे बामबूसा मल्टीप्लेक्स बहुत कोमल व सुन्दर है, जैसा हरित कोहरा। बांस के घर में रहने वाली अच्छी लड़की बहुत सुन्दर है, जैसी रात पर्ल। बाहर लड़के द्वारा बजाया गया मधुर संगीत गूंज रहा है, वह तुम्हें प्रेम बता रहा है। अच्छी लड़की, तुमने खिड़की क्यों नहीं खोली?चाँदनी के नीचे बामबूसा मल्टीप्लेक्स बहुत कोमल व सुन्दर है, जैसा हरित कोहरा। बांस के घर में रहने वाली लड़की की आवाज़ बहुत मधुर है, जैसे फलों का रस। लड़की के मन में प्रेमी बसा है। वह केवल प्रेमी के लिये द्वार व खिड़की खोलती है। वे दोनों एक साथ हरित कोहरे में जाएंगे।

    फंग लीयुआन का जन्म 20 नवंबर 1962 को पूर्वी चीन के शानतोंग प्रांत में हुआ था। जब वह 15 साल की थीं, तब उन का दाखिला शानतोंग प्रांत के कला स्कूल में हुआ। तीन साल बाद फंग लीयुआन चीनी जन मुक्ति सेना में भर्ती हुईं। बाद में उनका चयन चाइना कंजर्वेटरी ऑफ़ म्यूजिक की पढ़ाई के लिये हुआ। साधना के बल पर उन्होंने संगीत का सर्वोच्च मुकाम हासिल किया। फंग लीयुआन चीन की प्रसिद्ध गायिका हैं और पारंपरिक जातीय संगीत में मास्टर डिग्री लेने वाली पहली चीनी गायिका। फंग ली युआन का मानना है कि महिला के लिये करिअर और परिवार दोनों अहम हैं। वह कहती हैं कि उनका परिवार आम लोगों की ही तरह सामान्य और सुखी परिवार है।

    शी चिनफिंग का जन्म जून 1953 में हुआ। 1975 में वह छिंगह्वा विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिये पेइचिंग आए। ग्रेजुएट होने के बाद शी चिनफिंग ने चीनी राज्य परिषद के जनरल कार्यालय में काम किया। 1986 के अंत में फंग लीयुआन के दोस्त ने उनकी मुलाकात शी चिनफिंग से कराई। उस समय शी चिनफिंग दक्षिण चीन के फूच्येन प्रांत के श्यामन शहर के उप स्थाई मेयर थे, जबकि फंग लीयुआन चीन की राष्ट्र स्तरीय गायिका थीं। इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हो गयी। अगस्त 1988 में शी चिनफिंग और फंग लीयुआन ने शादी की। काम की व्यस्तता के चलते उन दोनों को एक साथ रहने के ज्यादा अवसर नहीं मिले। बावजूद इसके वे एक दूसरे को समझते हैं।

    शी चिनफिंग न सिर्फ़ पति, बल्कि दोस्त की तरह फंग ली युआन की देखभाल करते हैं। फंग ली युआन कहती हैं कि शी चिनफिंग न सिर्फ़ सक्षम पति हैं, बल्कि सक्षम पिता भी हैं। वह जब पति के पास आती हैं, तो आम महिला की ही तरह बाजार से सब्जियां और अन्य खरीदारी करती हैं। साथ ही शी चिनफिंग के लिये खाना भी पकाती हैं। फंग ली युआन कहती हैं कि घर में शी चिनफिंग नेता नहीं उन के पति हैं, जबकि वह गायिका नहीं उन की पत्नी हैं। शी चिनफिंग ने कभी भी उन को काम छोड़कर उन का ख्याल रखने की मांग नहीं की। शी चिनफिंग कहते हैं कि करिअर और जीवन में वह फंग लीयुआन को कोई मदद नहीं दे सकते। इसलिये उन का अपनी पत्नी से कोई ऐसी मांग करने का कारण नहीं है। यदि फंग लीयुआन खुश हैं, तो वह भी खुश हैं।

    (गीत:लोरी)

    यह लोरी भी फंग लीयुआन द्वारा गायी गयी है। गीत के बोल इस प्रकार है: चंद्रमा बहुत रोशनीदार है, हवा भी धीरे धीरे बह रही है। खिड़की के बाहर पेड़ की शाखाएं हवा में नाच रही हैं। क्रिकेट के कीड़े गीत गाने में मज़ा ले रहे हैं। उनकी मधुर ट्यून में हिंदोरा हल्के से झूल रहा है। मां का प्यारा बच्चा, आंखें बंद करो, आराम से सोओ।

    फंग लीयुआन कहती हैं कि 1992 में उनकी बेटी हुई। उस समय शी चिनफिंग काम में बहुत व्यस्त थे, इसलिये वह उन्हें देखने के लिये अस्पताल में नहीं आ पाए। इस पर वह नाराज नहीं हुई, क्योंकि तमाम लोगों को उनकी ज़रूरत है। शी चिनफिंग और फंग लीयुआन एक दूसरे को समझते हैं। जितना संभव हो एक दूसरे की मदद भी करते हैं।

    अच्छा दोस्तो, अभी आपने सुनी है चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग व चीनी प्रसिद्ध गायिका फंग लीयुआन की प्रेम कहानी। आज का कार्यक्रम यहीं तक समाप्त होता है। अब चंद्रिमा को आज्ञा दें, नमस्कार।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040