Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-04-17
    2016-04-17 20:26:59 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- और मैं हूं आपकी दोस्त सपना

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है....《तुम मेरी आंखें हो》

    चीनी गीत《तुम मेरी आंखें हो》का मज़ा

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी पेश करेंगी एक विशेष रिपोर्ट

    सपना की रिपोर्ट- नई दिल्ली में "नमस्ते चाइना"नामक डीवीडी हिन्दी और तमिल भाषा में लांच

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- दोस्तों, मैं आज आपको बताने जा कहा हूं कि 20 करोड़ की कारें लेकर घूमने निकला चीनी अरबपति, बना दिया ये हाल

    दोस्तों, इन दिनों 29 साल के एक चाइनीज बॉस के खूब चर्चे हैं। नी हैशन ने पहले अपने 10 सेल्समैन को लग्जरी स्पोर्ट्स कार मसराती गीबली गिफ्ट की। फिर उन्हें एक डेंजरस रोड ट्रिप पर ले गया। इस दौरान छह कारें डैमेज हो गईं। चीन की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट वीबो पर इन कारों की फोटोज वायरल हो गई हैं।

    हैशन अपने इम्प्लॉइज के साथ सिचुआन-तिब्बत हाईवे ट्रिप पर निकला था। 1,294 मील का यह सफर काफी मुश्किलों भरा है। इस बीच बीहड़ इलाके और खराब सड़कों से आपका सामना होता है। बता दें कि इस ट्रिप में हैशन खुद भी करीब 5 करोड़ रु. की फरारी एफ-12 में था। हालांकि, उसकी फरारी पथरीली सड़कों का सामना नहीं कर सकी। कार के टायर बर्स्ट हो गए। रिम निकल आई।

    माउन्टेन रोड्स की वजह से हैशन की गिफ्ट की हुई 10 में से पांच मसराती डैमेज हो गईं। कुछ के तो चेचिस ही टूट गए। आलम यह था कि इन्हें ट्रक में लादकर पास के गैरेज पहुंचाया गया। हम आपको बता दें कि भारत में एक मसराती गीबली कार की कीमत 1.15 करोड़ रुपए है।

    सपना- चलिए मैं आपको बताती हूं कि माता-पिता से नहीं मिले तो क्रेडिट स्कोर होगा निगेटिव

    दोस्तों, शंघाई में अकेले रह रहे माता-पिता से यदि उनके बच्चे मिलने नहीं जाएंगे, उनका हाल-चाल नहीं जानेंगे तो उनका क्रेडिट स्कोर घटा दिया जाएगा। यानी माता-पिता की उपेक्षा करने वालों को अब आर्थिक नुकसान भुगतने होंगे।

    चीन में बढ़ती बुजुर्गों की आबादी और उनका ध्यान रखने में बरती जा रही लापरवाही रोकने के लिए सरकार ये सख्ती करने जा रही है। इस योजना का खाका तैयार कर लिया गया है। एक मई से ये लागू होने जा रही है। जो बच्चे अपने माता-पिता से नियमित रूप से मिलने नहीं जाते।

    इसे उनकी बेईमानी माना जाएगा और उनका क्रेडिट स्कोर निगेटिव कर दिया जाएगा। इस पॉलिसी के लागू होने के बाद जो बच्चे अक्सर कई दिनों तक घर नहीं आते, उन्हें माता-पिता कोर्ट में घसीट सकेंगे।

    कोर्ट के फैसले के बाद भी जो अपने माता-पिता के साथ रूखा व्यवहार जारी रखेंगे, उन पर क्रेडिट रेटिंग डिपार्टमेंट सख्ती करेगा। जिसके नतीजे उन्हें भविष्य में काम और वर्कलाइफ पर देखने को मिलेंगे। उन्हें आसानी से लोन या क्रेडिट कार्ड नहीं मिल पाएंगे। बैंक भी उन्हें ज्यादा सहूलियत नहीं दे पाएंगे।

    अखिल- चलिए दोस्तों, मैं आपको बताता हूं कि दूध पिलाने में न हो दिक्कत, इसलिए चीन की बसों में लगाई गईं ब्रेस्टफीडिंग सीट

    दोस्तों, चीन में अब महिलाओं को बस में बच्चों को ब्रेस्टफीड कराने में कोई समस्या नहीं होगी। क्योंकि वहां की बसों में खास केबिनननुमा सीट डिजाइन की गई है। इसमें गुलाबी पर्दे भी लगाए गए हैं ताकि महिलाएं बिना किसी झिझक के, आराम से बच्चों को फीड करा सकेंगी। इससे पहले वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट में बच्चों को समय पर फीड नहीं करा पातीं थी।

    पूर्वी चीन के झियांग्झी प्रांत के पिंगझियांग शहर ने हाल ही में चार रूटों की दस बसों में ये व्यवस्था लागू की है। बस के एंट्री डोर के पास ही ये खास ब्रेस्टफीडिंग सीट लगाई गई है। इस सीट को पर्दे से ढंका गया है ताकि कोई डिस्टर्ब न कर सके। स्थानीय लोगों ने इस पहल की बहुत प्रशंसा की है। वहीं नेट यूजर्स को भी ये कॉन्सेप्ट पसंद आया है और वे इन बसों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सिटी बस सेवा के सीनियर मैनेजर का कहना है हमें इसके बहुत सकारात्मक फीडबैक मिल रहे हैं इसलिए हम जल्द ही बसों में इस तरह की सीटें बढ़ाने की योजना भी बना रहे हैं।

    बस कंपनी द्वारा हाल ही में सोशल साइट सीनो वीबो ने इसके लिए ऑनलाइन पोल करवाया था। उसमें भी लोगों के रिस्पॉन्स पॉजिटिव रहे। कुछ ही समय पहले हेनान की राजधानी झेंगझोऊ और शिन्हुआ सिटी में भी इस तरह की बसें शुरू की गई। वहां भी महिलाओं ने इसे काफी पसंद किया था। इसके बाद ही पिंगझियांग ने बड़े पैमाने पर इसे लागू करने का फैसला लिया।

    सपना- दोस्तों, मैं आपको बताती हूं कि सूअर की कॉर्निया से इंसानी आंख हुई फिर से रोशन

    जी हां, चीन में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है । चीन में एक 14 साल के बच्चे की आंखों की रोशनी वापस लाने में डॉक्टरों को बड़ी सफलता हासिल हुई ।

    जानकारी के मुताबिक चीन के जियांग्शी प्रांत में रहने वाले एक 14 साल के लड़के की दाईं आंख की कॉर्निया आतिशबाजी में क्षतिग्रस्त हो गई थी। फिर उसे झोंगशान के अस्पताल में भर्ती कराया गया । लड़के की आंख की रोशनी पूरी तरह जा चुकी थी । यहां डॉक्टरों की टीम ने लड़के की आंख में सूअर की कॉर्निया लगाने का निर्णय लिया । इस ऑपरेशन को गुआंगझाओ स्थित झोंगशान यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने 25 फरवरी को किया था और डॉक्टरों को बड़ी सफलता हासिल हुई । ऑपरेशन के एक हफ्ते बाद लड़के की आंख की रोशनी आनी शुरू हो गई ।

    ट-सेन यूनिवर्सिटी के डॉक्टर युयान जिन कहते हैं - चीन में कॉर्निया से जुड़ी बीमारी सबसे बड़ी वजहों में से एक है । हर साल करीब 50 लाख लोग कॉर्निया की बीमारी के चपेट में आकर अपनी आंखों की रोशनी गंवा देते हैं । हालांकि इससे पहले 2015 में 60 साल के व्यक्ति को भी सूअर का कॉर्निया लगाया गया था, लेकिन वो इतना सफल नहीं रहा था । लेकिन मेडिकल जगत में मिली इस सफलता के बाद अब सूअर की कॉर्निया का इस्तेमाल करके लोगों की आंखों की रेशनी फिर से वापस लाई जा सकेगी । बता दें सूअर की आंखों की कॉर्निया में सबसे कम वायरस का खतरा पाया गया। जिससे इंफेक्शन का खतरा भी कम होता है ।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    हिन्दी गीत का मज़ा

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- और मैं हूँ आप की दोस्त सपना

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको सामान्य ज्ञान के सेगमेंट में बताने जा रहे है कि बर्फ को बोरी या बुरादे में ही क्यों रखते हैं?

    इसका उत्तर है- बोरी और बुरादे में तमाम छिद्र होते हैं और उन छिद्रों में वायु भरी होती है. वायु ऊष्मा की कुचालक है जो बाहर की ऊष्मा को अन्दर बर्फ तक आने से रोकती है. इस प्रकार पिघल नहीं पाती..

    सपना- दोस्तों, चलिए... हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'फैन'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खां की अपनी मच अवेटेड फिल्म 'फैन'रिलिज हो गई है। फिल्म में शाहरुख़ खां का डबल रोल है। एक है गौरव जो बचपन से सुपरस्टार आर्यन खन्ना का फैन है और एक खुद सुपरस्टार आर्यन खन्ना। कहानी है एक ऐसे फैन की, जिसे सुपरस्टार जब रिजेक्ट कर देता है तो सुपरस्टार के लिए उसकी चाहत जूनून बन जाती है और वो उसे सबक सिखाने की कोशिश करने लगता है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'फैन' फिल्म का ट्रेलर

    हिन्दी फिल्म "फैन"का ट्रेलर

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म फ़ैन का ट्रेलर... चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं कुछ मजेदार जोक्स

    1. नवविवाहित जोड़ा सब्जी लेने बाजार गया। सब्जीवाला :- बाबूजी, बहू तो कान्वेंट में पढ़ी होंगी।

    पति शान से छाती फुलाकर सब्जीवाले से पूछा :- कैसे पहचाना....?

    सब्जीवाला :- "थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू जो रख रही हैं।"

    2. एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,

    तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का दसवीं कक्षा का

    रिपोर्ट कार्ड आया ।

    नम्बरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर पति अभी तक बेहोश है....

    लिखा था ...

    "मृदुभाषी एवं शांत चित्त छात्रा"

    3. दोस्तों, अब जो जोक सुनाने जा रहे हैं उसे भेजा है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने। सुनिए यह मजेदार जोक....

    मरीज:- डॉ. साहब, जल्दी कुछ करो, मेरे पैरों पर एक औरत ने गाड़ी चढा दी.

    डॉ. ने अच्छे से चेक किया और पाया कि मामूली चोट है पर मरीज घबराया हुआ है।

    डॉ.:- ओ हो, भाई ऑपरेशन करना पडेगा....बहुत खर्चा आयेगा... तैयार हो?

    मरीज:- कुछ भी करो जल्दी करो। उस पागल औरत ने मुझे मरा सोच कर उठाया भी नही !

    इतने में ही डॉ की बीवी का फोन आया..

    डॉ:- हेलो ..

    बीवी:- हैलो छोड़ो, ये बताओ मैं क्या करूं? मुझसे कार चलाते में एक आदमी मर गया! जै हिंद चौक पर।

    डॉ:- आदमी ने कपड़े कैसे पहन रखे थे ?

    पत्नी:- हरी टी शर्ट और काली पैंट !!

    डॉ:- ओ हो, तो उसे तुमने मारा है!! पुलिस खूनी को तलाश करती हुई घूंम रही है..

    पत्नी:- तो अब क्या करूं ?

    डॉ:- करना क्या है, 4-6 महीने के लिए मायके भाग जा जल्दी..

    पत्नी:- ठीक है जा रही हूँ !

    मरीज:- डॉ साहब करो ना कुछ।

    डॉ:- भाई कोई गोली नही लग गई तेरे को! ये ले 500 रूपये और चार बियर ले आ, दोनो पियेंगे..और हां, हरी टी शर्ट निकाल के जा...

    4. दोस्तों, हमें अगला जोक भेजा है आरा, बिहार से भाई रामकुमार नीरज जी ने। सुनिए यह मजेदार जोक...

    पत्नी- आपको याद है क्या...जब आप मुझे देखने आये थे, मैने कौन से रंग की साड़ी पहनी थी?

    पति- याद नहीं।

    पत्नी- देखा...आप मुझसे बिलकुल प्यार नहीं करते।

    पति- ऐसा कुछ भी नहीं है जानू...जो बंदा ट्रेन की पटरी पर लेट कर खुदखुशी करने जाता है, वह यह नहीं देखता कि जो ट्रेन आ रही है, वह शताब्दी है या राजधानी।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद आप दोनों का, कि आपने हमें मजेदार जोक भेजे हैं। दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक और हंसी मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और वनिता को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040