Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 160324(अनिल और नीलम)
    2016-03-25 13:58:00 cri

    टी-टाइम

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, लीजिए, प्रोग्राम शुरू करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने डिजिटल क्रांति से दूरे रहे हिन्दी तथा स्थानीय भाषी करोड़ों भारतीयों को कम्प्युटर से जुडऩे की तकनीक उपलब्ध कराई है।

    विपणन निदेशक आलोक लाल तथा वरिष्ठ विपणन अधिकारी बालेन्दु शर्मा ने बताया कि स्थानीय भाषा में इंटरनेट से जुडऩे वाले भारतीयों की संख्या प्रतिवर्ष 47 प्रतिशत बढ़ रही है तथा जून 2015 तक इनकी संख्या एक करोड़ 27 लाख हो गई है।

    उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट ने अनुवाद तथा लेखन एवं चित्रण में रचनात्मकता विकसित करने के लिए कई एप बनाये है जिससे लोगों का दायरा वैश्विक होने के साथ आर्थिक , सामाजिक गतिविधियों के रेखाकंन एवं चित्रण में मदद ली जा सकेगी।

    उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट के बनाये एप की सहायता से हिन्दी भाषी कम्प्युटर पर अपनी भाषा में इंटरनेट से कोई भी जानकारी आसानी से हासिल कर सकेगा।

    नीलम –

    वहीं...

    ऑफिस में मौका मिल जाए, तो 20 मिनट की झपकी जरूर लें। इससे आपकी परफोर्मेंस अच्छी हो जाएगी। ब्रिटेन की कई महिलाओं ने यह माना है कि दिन के समय यदि वह 20 मिनट की झपकी लेती हैं, तो उनके करियर में सकारात्मक बदलाव देखने को मिला।

    गौरतलब है कि इसी वजह से ब्रिटेन की एक कम्पनी तो अपने एम्प्लॉइज को सोने की सुविधा भी देती है। ऑफिस में एेसे बेड लगे हुए हैं, जहां एम्प्लॉई दिन की नींद ले सकते हैं। दूसरी ओर, कई स्टडीज में यह सामने आया है कि दिन की झपकी तनाव को दूर करती है और ताजगी भर देती है। रिसर्चरों ने कुछ लोगों के समूह को सवाल जवाब के एक सत्र के लिए बुलाया। वे जो पहले झपकी ले चुके थे उनके जवाब अन्य के मुकाबले ज्यादा सकारात्मक पाए गए।

    अगर हम चौकन्ना रहते हैं तो काम में गलती होने की संभावना भी कम होती है। दिन में थोड़ी देर नींद लेने से चौकन्ना रहने में मदद मिलती है। और तो और झपकी लेने के बाद आवाजें बेहतर सुनाई देती हैं और रंग बेहतर दिखाई देते हैं। सुनने की क्षमता में भी 3 डेसीबेल बढ़ोतरी होती है।

    दिन में काम करते समय नींद आना अच्छी सेहत की निशानी है। ऐसा एक रिपोर्ट में साबित हुआ है। वैज्ञानिकों का कहना है कि दिन में छोटी-छोटी झपकियां सावधानी और दिमाग की प्रॉडक्टिविटी में वृद्धि करती हैं। गौरतलब है कि ऐसी कई कंपनियां हैं, जो अपने कर्मचारियों को दोपहर में सोने के लिए ब्रेक देती हैं।

    अनिलः दोस्तों अब बात करते हैं मनोरंजन की।

    लिव-इन रिलेशन खत्म होने के बाद कैटरीना कैफ तो आशियाना तलाश ही रही हैं, मगर रणबीर कपूर को भी सुकून नहीं मिल रहा है। वह माता-पिता के घर पहुंचे और वहां से जल्द ही निकल गए। लेकिन एक बार फिर उन्हें नए फ्लैट की तलाश है। दो दिवाने शहर में/रात में या दोपहर में/आबोदाना, ढूंढते हैं इक आशियाना... यह गाना आजकल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की कहानी बन गया है।

    मुंबई के उपनगर बांद्रा के प्रॉपर्टी डीलर मजाक में इन सितारों के लिए यही गाना गुनगुना रहे हैं। इन दोनों की पैदाइश से पहले 1977 में गुलजार ने यह गाना फिल्म घरौंदा में लिखा था। वैसे घरौंदा के नायक-नायिका के विपरीत रणबीर-कैटरीना अपने अलग-अलग मकान ढूंढ रहे हैं।

    दोनों कार्टर रोड स्थित लिव-इन वाले फ्लैट से बाहर क्या आए, उन्हें रहने को मनचाहा और सुकूनदायी ठिकाना नहीं मिल रहा है। यूं तो रणबीर कैटरीना से अलग होकर माता-पिता के पास पहुंच गए थे लेकिन जल्द ही उन्होंने अपना फ्लैट ले लिया। परंतु जब उन्हें मालूम हुआ कि माता-पिता भी उन्हीं के अपार्टमेंट वाली बिल्डिंग में आ रहे हैं तो खबर है कि जूनियर कपूर दूसरी जगह शिफ्ट होने की तैयारी में हैं!

    नीलम-

    लीजिए अब पेश है, दूसरी जानकारी। दोस्तों, सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है। एक सर्वेक्षण में गुरुवार को यह जानकारी दी गई। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर के साथ हॉन्गकांग दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

    इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर को सर्वाधिक 116 अंक मिले, जबकि ज्यूरिख व हॉन्गकांग को 114 अंक मिले।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती, तेल की कीमतों में कमी, मुद्रा के मूल्य में गिरावट व भू राजनीतिक अस्थिरता इसमें मुख्य भूमिका निभा रही है।

    सर्वेक्षण के मुताबिक, कुल 133 शहरों में विगत 12 महीनों के दौरान केवल आठ शहर ही अपनी रैंकिंग स्थिर रखने में कामयाब हो पाए। शंघाई भी टोक्यो की तरह ही महंगा हो गया है, जो पिछले दो दशकों के दौरान सबसे महंगे शहरों में शुमार है।

    सर्वेक्षण के मुताबिक, पेरिस अब भी दुनिया में पांचवां सबसे महंगा शहर बना हुआ है। साल 2002 के बाद से लेकर अब तक न्यूयॉर्क दुनिया के 10 सबसे महंगे शहरों की फेहरिस्त में शामिल है।

    दो वर्षों में होनेवाले ईआईयू के इस सर्वेक्षण में 160 उत्पादों व सेवाओं की कीमतों का आकलन किया गया। इनमें खाद्य पदार्थ, कपड़े, घरेलू इस्तेमाल की चीजें, व्यक्तिगत इस्तेमाल की चीजें, मकान का किराया, परिवहन व विभिन्न भुगतान शामिल थे।

    अनिलः वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है जो जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर आम बोल-चाल में उपयोग होने वाले शब्दों का एक शब्दकोश बनाएगा। समाचार पत्र 'द वर्ज' की रिपोर्ट के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर सबसे पहले फेसबुक पर पोस्ट और टिप्पणियों में प्रयोग होने वाले अनूठे शब्दों को स्कैन करेगा, और फिर इसका निर्धारण करेगा कि इन शब्दों का उस समूह के लोगों के बीच विशेष अर्थ है या नहीं।

    पेटेंट आवेदन के अनुसार, यह सॉफ्टवेयर उपयोगकतार्ओं द्वारा कुछ खास गुणों जैसे भाषा और स्थान के लिए उपयोग होने वाले विशेष शब्दों के निरंतर उपयोग पर नजर रखेगा। एक बार सॉफ्टवेयर इन शब्दों का अर्थो के साथ निर्धारण कर लेगा, तो यह उन्हें शब्दावली में जोड़ देगा। अगर किसी शब्द की लोकप्रियता कम होती है, तो उसे शब्दावली से हटा दिया जाएगा। शब्दकोश में शब्दों को उपयोगकर्ताओं के चुनावों के आधार पर जोड़ा जाएगा। पेटेंट आवेदन में कंपनी ने यह भी कहा है कि उपयोगकर्ताओं को शब्दों को जोड़ने, हटाने और संकलित करने की भी सुविधा दी जाएगी। हालांकि अभी यह शब्दकोश केवल एक योजना मात्र है।

    नीलम-

    क्या आपको पता है...

    ज्यादा देर तक बैठे रहने से डीप वेन थ्रोम्बोसिस यानी डीवीटी का खतरा हो सकता है। पैरों की डीप वेंस में खून के थक्के बनने से होती है डीवीटी की समस्या। फ्लाइट या कार से लंबी दूरी का सफर करने वालों को बीच-बीच में थोड़ा आराम करना चाहिए।

    पैरों में दो तरह की नसें होती हैं। इनमें त्वचा के पास यानी ऊपरी सतह वाली नसें व गहराई वाली नसें (डीप वेंस) हैं। डीप वेंस दूषित रक्त को फेफड़ों और हृदय तक पहुंचाती हैं ताकि वहां से साफ रक्त अन्य हिस्सों तक जा सके और शरीर को ऊर्जा मिले। डीप वेन थ्रोम्बोसिस यानी डीवीटी में पैरों की डीप वेंस में ब्लड क्लॉटिंग (खून के थक्के) हो जाती है जिससे दूषित रक्त वापस हृदय व फेफड़ों तक नहीं पहुंचता और पैरों में ही रुक जाता है परिणामस्वरूप इससे सूजन व दर्द होने लगता है।

    डीवीटी के लगभग 10 फीसदी मरीजों की नसों में बनने वाली क्लॉटिंग का फेफड़ों में जाकर फंसने का खतरा रहता है इसे पल्मोनरी एम्बोजिल्म कहते हैं। इससे फेफड़ों को ऑक्सीजन नहीं मिलाती और मरीज की जान को खतरा बढऩे लगता है।

    डीवीटी 1000 वयस्कों में से एक को होती है। कभी-कभी आनुवांशिक कारणों की वजह से भी यह तकलीफ हो सकती है। कुछ मामलों में यह समस्या हाथों को भी प्रभावित करती है।

    लक्षणों को पहचानें

    हाथ : सूजन व दर्द।

    पैर: कमर से नीचे पूरे पैर में सूजन और दर्द की समस्या।

    कभी-कभार पैरों में सनसनाहट या सुन्नता भी हो सकती है।

    ये हैं वजह

    देर तक बैठ रहने से (लंबी दूरी की फ्लाइट या कार से सफर)।

    2-3 घंटे की सर्जरी के दौरान।

    सभी प्रकार के कैंसर।

    प्रोटीन-सी एंजाइम की कमी (इसकी कमी से रक्त जम जाता है)।

    आनुवांशिक कारण।

    दोस्तो, प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है,

    अब समय हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का।

    सबसे पहला पत्र हमें भेजा है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु ने। लिखते हैं कि अनिल जी और रमेश जी द्वारा पेश साप्ताहिक पसंदीदा "टी टाइम" प्रोग्राम में दी गई तमाम जानकारी क़ाबिल-ए-तारीफ़ थी।कार्यक्रम की शुरुआत में सुना है कि आस्ट्रिया में एक फाइव स्टार जेल है, जहां कैदियों को तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाती हैं। आशा करते हैं कि इस लग्जरी जेल से बाहर निकलने के बाद कैदी क्राइम से दूर होकर एक सामान्य जीवन जी सकें। वहीं वियतनाम में जुड़वां बच्चे के अलग अलग पिता के बारे में आपने जो अनोखी कहानी सुनाई, जो काफी हैरतअंगेज़ लगी ।

    आज जिस खबर ने मुझे सबसे आकर्षित किया ,वह है कि एक पेंगुइन और एक मछली पकड़ने वाले आदमी जाओ पेरिया डिसूजा के प्यार की अद्भुत कहानी । सुना है कि वह पक्षी अपनी जान बचाने वाले मछुआरे डिसूजा से मिलने के लिए हर साल करीब 5,000 मील तैरकर आती है।वाकई यह एक दिल को छू लेने वाली जानकारी है । लंदन की दक्षिण एशियाई दुकानों में पैक्ड गोमूत्र बेचने का समाचार भी काफी मज़ेदार लगा । आज हेल्थ टिप्स में जंक फ़ूड के बारे में दी गई जानकारी अच्छी लगी।

    धन्यवाद, बसु जी, हमें पत्र भेजने के लिए।

    वहीं दूसरा पत्र हमें आया है, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई का। वे लिखते हैं कि मुझे टी-टाइम प्रोग्राम का हमेशा इंतजार रहता है। 17 मार्च को भी प्रोग्राम बड़े ध्यान से सुना। आपने बताया कि कैसे एक पेंग्विन हज़ारों किमी तैरकर हर वर्ष एक मछुआरे से मिलने आती है। यह दर्शाता है कि पक्षी भी प्यार की भाषा समझते हैं। जबकि वियतनाम में एक महिला के जुड़ंवां बच्चे पैदा हुए। लेकिन उनके पिता अलग-अलग हैं। यह समाचार अनोखा लगा। वहीं गाय के मूत्र के बारे में हम पहले से बहुत चीज़ें जानते आए हैं। लेकिन इस बार आपने उसके बारे में जो बताया, उससे पता चला कि लोग विदेशों में भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

    वहीं आपने जंक फ़ूड खाने से होने वाले नुकसान बताकर हम सभी को आगाह किया। साथ ही प्रोग्राम में पेश हंसगुल्ले पर गाने भी मुझे बहुत अच्छे लगे।

    धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिए।

    अब इस बार के प्रोग्राम के आखिरी पत्र हमें आया है, दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप का।

    वे लिखते हैं, नी हाउ, 17 मार्च का प्रोग्राम बहुत उत्सुकता के साथ सुना। हमेशा की तरह इस बार का कार्यक्रम भी बहुत रोचक लगा। आपके प्रोग्राम में जो जानकारियां दी जाती है, उससे न केवल हमारा ज्ञान बढ़ता है। बल्कि मनोरंजन भी होता है।

    धन्यवाद।

    आप सभी श्रोताओं का बहुत-बहुत धन्यवाद कि, आपने हमें पत्र भेजे। उम्मीद करते हैं कि भविष्य में भी आप हमारा उत्साह बढ़ाते रहेंगे।

    धन्यवाद।

    श्रोताओं की टिप्पणी के बाद वक्त हो गया है हंसगुल्लों यानी जोक्स का। आज के प्रोग्राम में भी हम तीन जोक्स लेकर आए हैं।

    पहला जोक...

    अमेरिका के दो वैज्ञानिक उस वक्त बेहोश हो गए।

    जब उन्हें पता चला कि चप्पल उल्टी होने से घर में लड़ाई हो जाती है।

    दूसरा जोक

    ट्रेन में वार्निंग लिखी थी

    बिना टिकट सफर करने वाले यात्री होशियार

    संता जी इतनी लाइन पढ़कर बिफर गये वाह जी! ये कोई बात हुई बिना टिकट सफर करने वाला होशियार हमने टिकट लिया तो हम बेवकूफ

    तीसरा और अंतिम जोक-

    बॉस- आपकी शादी हो गयी? संता - हां जी, एक लड़की से हुई है, बॉस- शादी तो लड़की से ही होती है, संता- ना जी मेरी बहन की तो लड़के से हुई थी।

    दोस्तो, आपको जोक्स कैसे लगे, हमें जरूर बताइएगा।

    अब वक्त हो गया है, सवाल जवाब का।

    पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे।

    पहला सवाल था- कॉल ड्राप की सबसे अधिक समस्या किस देश में होती है

    सही जवाब है- एक सर्वे के मुताबिक कॉल ड्राप की सबसे अधिक समस्या भारत में सामने आती है

    दूसरा सवाल- किस देश में जुड़वां बच्चों का अनोखा मामला सामने आया है।

    सही जवाब- वियतनाम में

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, देबाशीष गोप और भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अब लीजिए सुनिये आज के सवाल।

    पहला सवालः माइक्रोसॉफ्ट ने क्या पहल की है।

    दूसरा सवालः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक क्या कदम उठाने वाली है

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक के लिए नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाय च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040