Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-03-27
    2016-03-27 20:00:20 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- मैं हूँ पकी दोस्त सपना

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ देंगी मेरी सहयोगी वनिता जी...।

    सपना- हैलो... दोस्तों, आप सभी को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- दोस्तों, इससे पहले हम अपना प्रोग्राम शुरू करें, चलिए हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है《प्यार है दुनिया में अद्वितीय》। मशहूर चीनी गायिका चांग ल्यांगयिंग ने गाया है।

    (चीनी गीत का मज़ा)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    सपना- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज बताएंगे कि तकनीक का शिकार हो रहे हर उम्र के बच्चे

    अखिल- दोस्तों, तकनीक हर उम्र के बच्चों को अपना शिकार बना रही है इसमें अकेले बच्चे ही नहीं उनके मां-बाप भी जिमेदार हैं. बच्चों को क्वालिटी टाइम देने की बजाय पेरेन्ट्स उन्हें व्यस्त रखने और खुश करने के लिए मोबाइल, आइपोड, टैबलेट, कम्प्यूटर आदि लाकर देते हैं. हालत यह है कि कई बच्चे तो वाईफाई कनेक्शन ना मिले या इंटरनेट धीरे चले, तो पागलों जैसी हरकतें करने लगते हैं और उग्र हो जाते हैं. इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स इस हद तक लोगों पर हावी हो चुका है कि लोग बिना अपने स्मार्टफोन के एक मिनट तक नही रह सकते. लोग अपनी परेशानियों से दूर भागने और उस से अपना ध्यान भटकाने के लिए दिन रात खुद को गैजेट्स में व्यस्त रखते हैं. इंटरनेट के नशे और मनोवैज्ञानिक अवसाद या तनाव के बीच सीधा-सीधा संबंध है. सहपाठियों से महसूस होने वाला दबाव, पढ़ाई की चिंता, अकेलापन, बोरियत और रिश्तों की ऊब इंटरनेट से 'चिपकने' के मुख्य कारणों में शुमार है.

    कई बच्चे तो वाईफाई कनेक्शन ना मिले या इंटरनेट धीरे चले, तो पागलों जैसी हरकतें करने लगते हैं और उग्र हो जाते हैं. बच्चों को क्वालिटी टाइम देने की बजाय पेरेन्ट्स उन्हें व्यस्त रखने और खुश करने के लिए मोबाइल, आइपोड, टैबलेट, कम्प्यूटर आदि लाकर देते हैं.

    एक सर्वे में पाया कि 8-13 आयु वर्ग के 73 फीसदी बच्चे फेसबुक जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट से जुड़े हुए हैं, जबकि 13 वर्ष से कम के बच्चों को इसकी इजाजत नहीं हैं. बच्चे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के इतने ज्यादा अभ्यस्त हो चुके हैं कि इनके बिना 15 मिनट भी सुकून से नहीं बैठ सकते. लोग अपनी परेशानियों से दूर भागने और उस से अपना ध्यान भटकाने के लिए दिन रात खुद को गैजेट्स में व्यस्त रखते हैं.

    सपना- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- मैं बताने जा रहा हूं कि चीन में एक पोते ने 85 साल के दादा को बना दिया फैशन आइकॉन। दोस्तों, चीन में एक पोते की क्रिएटिविटी ने अपने दादा को दुनियाभर में चर्चित बना दिया है। उन्हें अखबारों की सुर्खियों में ला दिया है। 85 साल के दिंग बिंगसाइ फैशन आइकॉन बन चुके हैं। उन्हें मॉडलिंग के लिए दर्जनों ऑफर मिल रहे हैं।

    बिंगसाइ फुजियन प्रांत के सांगहूपिंग गांव में रहते हैं। खेती कर जिंदगी गुजार रहे थे। पेशे से फोटोग्राफर उनके पोते गुओलियांग उन्हें शहर ले आए। यहां उनका मेकओवर किया। डिजाइनर कोट-पैंट, चश्मा और बो टाई में उनका फोटो शूट किया। फिर उनकी यह तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट विबो पर पोस्ट कर दी, जो वायरल हो गईं। पॉजिटिव फीडबैक मिला।

    सोशल मीडिया पर लोगों ने चीन का सबसे कूल दादा बताया गया। 50 लाख से ज्यादा लोगों ने यह स्टोरी शेयर की है। न्यूजपेपर में उन्हें सबसे आकर्षक शख्स बताया है।

    ''दिंग बिंगसाइ कहते हैं कि मैं एक किसान से फैशन आईकॉन बन गया हूं। इस नई लाइफ को पूरी तरह एंजॉव कर रहा हूं। अच्छे दिन आने पर वे कहते हैं कि मेरा पिछला समय बहुत ही संघर्ष में बीता है। कई दिन भूखे रहना पड़ता था। मैंने गृहयुद्ध भी झेला और क्रांति भी देखी।''

    गुआलियोंग कहते हैं कि दादा फोटो में बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं। हर किसी पर सूट इतना नहीं फबता। उन्होंने फोटो शूटआउट के दौरान बिल्कुल भी बुजदिली नहीं दिखाई। कैमरे का सामना करते वक्त कभी नहीं घबराए। इससे पहले उन्होंने कभी भी सूट नहीं पहना था। मुझे उम्मीद है कि यह स्टोरी दूसरों लोगों को भी उत्साहित करेगी। दादा के लिए लोगों को लगाव बढ़ेगा। अब मेरा प्लान दादा को सैर कराने का है। यह बात इन्होंने एक टीवी चैनल में दिए इंटरव्यू में कहीं है।

    सपना- चलिए मैं बताती हूं कि चीन ने लागू किया नया नियम, असभ्य एयर पैसेंजर्स के नाम करेगा ब्लैकलिस्ट

    दोस्तों, चीन ने हवाई सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए नए नियम कायदे बनाएं हैं। एयरपोर्ट स्टाफ और फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट करने या उन्हें धमकी देने वाले पैसेंजर्स के नाम ब्लैकलिस्ट में डाले जाएंगे। यह नियम लागू हो चुका है।

    यह रेग्यूलेशन चाइना एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने जारी किया है। इसमें 10 तरह के दुर्व्यवहारों का जिक्र किया गया है। इसमें चेक-इन काउंटरों, सिक्युरिटी चेक गेट्स और बोर्डिंग गेट्स को ब्लॉक करना या उनपर हमला करना शामिल है। इन दुर्व्यवहारों में एयरपोर्ट लाउंच या फ्लाइट के अंदर लड़ना-झगड़ना, कॉकपिट में जबरदस्ती घुसने की कोशिश करना, बिना निर्देश के इमरजेंसी एग्जिट गेट खोलना और आतंकी हमले की झूठी खबर फैलाना भी शामिल है।

    एसोसिएशन ऐसे पैसेंजर्स की निजी सूचनाएं दर्ज करेगा और बाकी एविएशन कंपनियों को मुहैया कराएगा। एसोसिएशन ये सूचनाएं विमान यात्रा देने वाली सरकारी एजेंसी ट्रैवलस्काई होल्डिंग कंपनी को भी देगा। नियमों के मुताबिक, पैसेंजर्स की ये सूचनाएं एक-दो साल तक दर्ज रहेंगी।

    हालांकि, एसोसिएशन ने यह नहीं बताया कि काली सूची में डाले गए पैसेंजर्स के साथ क्या कदम उठाया जाएगा। नियमों के मुताबिक, जो पैसेंजर महसूस करते हैं कि उनके साथ वाजिब बर्ताव नहीं किया गया है, वे एसोसिएशन में याचिका दाखिल कर सकते हैं।

    अखिल- चलिए दोस्तों, मैं एक और हैरतंगेज खबर से रूबरू करवाता हूं, वो यह है कि ये शख्स खतरनाक कोबरा से खिलौने की तरह खेलता है

    दोस्तों, दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में शुमार कोबरा का नाम सुनते ही जहां लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है, वही ये शख्स बेखौफ होकर उन्हें उठा लेता है। इतना ही नहीं, ये शख्स खतरनाक कोबरा के साथ इस तरह खेलता है, जैसे कि वह कोई खिलौना हो। वह इन सांपों को उठा-उठाकर इधर से उधर फेंकता है। हैरत की बात है कि इस दौरान सांप उसे नुकसान भी नहीं पहुंचा रहे हैं।

    वीडियो में ये शख्स सांपों से भरे कुएं की सफाई कर रहा है, जहां पर कई अंडे भी पड़े हुए हैं। इस दौरान वह बिना किसी सुरक्षा के सांपों को ऐसे पकड़ रहा है मानो कोई खिलौना हो। हालांकि, ये वीडियो कहां का है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो को अब तक करीब 80 लाख लोगों ने देखा है।

    सपना- चलिए, मैं बताती हूं कि पत्थर के पास आग जलाने से चलेगा WiFi , होगा फोन से कनेक्ट

    दोस्तों, जर्मन के आउटडोर स्कल्पचर्स के म्यूजियम में जब लकड़ी को आग से जलाया जाता है तो वहां से वाईफाई का सिग्रल आ जाता है। यह म्यूजियम जर्मनी के न्यूएनकिर्चेन में स्थित है। यहां पर एक पत्थर के भीतर वाईफाई राउटर लगाया गया है, लेकिन वह तभी चलता है जब आग लगाई जाए।

    पत्थर के भीतर एक थर्मोइलेक्ट्रिक जेनरेटर प्रयोग में लाया गया है जो गर्मी को इलेक्ट्रिसिटी में बदलता है। आग लगाने पर वाईफाई राउटर को बिजली मिलने लगती है और सिग्नल जेनरेट होने लगता है। पत्थर का वजन करीब 1.5 टन है और इस आर्टवर्क को कीपएलाइव नाम दिया गया है। यह कारनामा एरम बर्थोल नाम के शख्स ने किया है।

    इस वाईफाई जेनरेटर की फोटो सोशल साइट पर काफी शेयर की जा रही है और कई लोग इस कला को देख हैरान हैं। यहां आने वाले विजिटर्स को खुद आग लगाकर वाईफाई सिग्नल जेनरेट करने को कहा जाता है। विजिटर्स इस वाईफाई से अपने फोन को भी कनेक्ट कर सकते हैं।

    अखिल- अब मैं बताने जा रहा हूं कि डेनमार्क की मस्जिद का सारा काम देखेंगी सिर्फ महिलाएं

    दोस्तों, ज्यादातर मस्जिदों में सारा काम पुरुषों को सौंपा जाता है । कोई भी मस्जिद देख ले उसमें पुरुष ही इमाम होते हैं, घोषणा करते हैं, अजान देते हैं लेकिन डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में एक ऐसी मस्जिद बनी हैं जिसमें सारा कामकाज महिलाओं के हाथों में सौंपा गया हैं । इस मस्जिद में सारा काम महिलाएं करेंगी।मस्जिद में चार इमाम हैं । यह चारों ही महिलाएं हैं। इन में से ही एक शेरीन है।

    जानकारी के मुताबिक शेरीन खानकन नाम की महिला ने इस मस्जिद की शुरुआत की है। शेरीन के पिता सीरियाई मुस्लिम और मां इसाई हैं। इस मस्जिद का नाम मरियम रखा गया है । शुक्रवार की नमाज़ में मरियम मस्जिद में पुरुष हिस्सा नहीं ले सकते । इस के इलावा मस्जिद की हर गतिविधि में महिलाएं और पुरुष बराबर हिस्सा ले सकते हैं । डेनमार्क में शेरीन जानी-मानी लेखिका हैं। शेरीन का मानना है कि इस्लाम ही नहीं बल्कि यहूदी, इसाई और अन्य धर्मों के संस्थानों में भी पितृसत्तात्मकता मौजूद है जिसे दूर करने के लिए ऐसा करना बहुत जरुरी था।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (हिन्दी गीत का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है शिकंजी का स्वाद

    (प्रेरक कहानी का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, एक कालेज स्टूडेंट था जिसका नाम था रवि। वह बहुत चुपचाप सा रहता था। किसी से ज्यादा बात नहीं करता था इसलिए उसका कोई दोस्त भी नहीं था। वह हमेशा कुछ परेशान सा रहता था। पर लोग उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे। एक दिन वह क्लास में पढ़ रहा था। उसे गुमसुम बैठे देख कर सर उसके पास आये और क्लास के बाद मिलने को कहा। क्लास खत्म होते ही रवि सर के रूम में पहुंचा। "रवि मैं देखता हूँ कि तुम अक्सर बड़े गुमसुम और शांत बैठे रहते हो , ना किसी से बात करते हो और ना ही किसी चीज में रूचि दिखाते हो ! इसका क्या कारण है ?" , सर ने पुछा।

    रवि बोला , "सर, मेरा पास्ट बहुत ही खराब रहा है, मेरी लाइफ में कुछ बड़ी ही दुखदायी घटनाएं हुई हैं, मैं उन्ही के बारे में सोच कर परेशान रहता हूँ….." सर ने ध्यान से रवि की बातें सुनी और उसे संडे को घर पर बुलाया।

    रवि नियत समय पर सर के घर पहुँच गया। "रवि क्या तुम शिकंजी पीना पसंद करोगे ,?" सर ने पुछा।"जी। " रवि ने कहा। सर ने शिकंजी बनाते वक्त जानबूझ कर नमक अधिक डाल दिया और चीनी की मात्रा कम ही रखी। शिकंजी का एक घूँट पीते ही रवि ने अजीब सा मुंह बना लिया। सर ने पुछा , " क्या हुआ, तुम्हे ये पसंद नहीं आया क्या?"

    "जी, वो इसमे नमक थोड़ा अधिक पड़ गया है…." रवि अपनी बात कह ही रहा था की सर ने उसे बीच में ही रोकते हुए कहा , " ओफ़-ओ, कोई बात नहीं मैं इसे फेंक देता हूँ, अब ये किसी काम की नहीं …"

    ऐसा कह कर सर गिलास उठा ही रहे थे कि रवि ने उन्हें रोकते हुए कहा, " सर नमक थोड़ा सा अधिक हो गया है तो क्या, हम इसमें थोड़ी और चीनी मिला दें तो ये बिलकुल ठीक हो जाएगा।"

    "बिलकुल ठीक रवि यही तो मैं तुमसे सुनना चाहता था….अब इस स्थिति को तुम अपनी लाइफ से कम्पेयर करो, शिकंजी में नमक का ज्यादा होना लाइफ में हमारे साथ हुए बैड एक्सपेरिएन्सेस की तरह है…. और अब इस बात को समझो , शिकंजी का स्वाद ठीक करने के लिए हम उसमे में से नमक नहीं निकाल सकते, इसी तरह हम अपने साथ हो चुकी दुखद घटनाओं को अपने जीवन से अलग नहीं कर सकते, पर जिस तरह हम चीनी डाल कर शिकंजी का स्वाद ठीक कर सकते हैं उसी तरह पुरानी कड़वाहट मिटाने के लिए लाइफ में भी अच्छे अनुभवों की मिठास घोलनी पड़ती है।

    यदि तुम अपने भूत का ही रोना रोते रहोगे तो ना तुम्हारा वर्तमान सही होगा और ना ही भविष्य उज्जवल हो पायेगा। ", सर ने अपनी बात पूरी की। रवि को अब अपनी गलती का एहसास हो चुका था , उसने मन ही मन एक बार फिर अपने जीवन को सही दिशा देने का प्रण लिया।

    सपना- तो दोस्तों, ये थी एक प्रेरक कहानी.. उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, अभी हम आपको ले चलते हैं जीवन मंत्र के सेगमेंट की तरफ, जहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि communication skills क्यों हैं जरूरी, और यह बताएंगे भारत के जाने-माने मोटिवेशनल गुरू राजेश अग्रवाल जी।

    (गुरू राजेश अग्रवाल का ओडियो)

    सपना- चलिए... दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'रॉकी हैंडसम'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार जो फिल्म रिलिज हुई है, वो है "रॉकी हैंडसम"। यह एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है और इसका निर्देशन किया है निशीकांत कामत ने। फ़िल्म में जॉन अब्राहम और श्रुति हासन लीड रोल में है। यह एक कोरियाई फ़िल्म "द मैन फ्रॉम नाऊवेयर" की रीमेकिंग है। फिल्म की कहानी रॉकी नामक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है। जो दवा माफिया के खिलाफ तब लड़ाई शुरु करता है । जब वह लोग उस 8 साल की बच्ची को उससे दूर ले जाते है। जिसके साथ उसका इमोशनल अटैचमेंट रहता है। आइए... हम आपको सुनवाते हैं रॉकी हैंडसम फिल्म का ट्रेलर

    (फिल्म 'रॉकी हैंडसम' का ट्रेलर)

    सपना- दोस्तों, ये था 'रॉकी हैंडसम'फिल्म का ट्रेलर, चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- 1. दोस्तों, एक बार की बात है कि संता, एक बनिये के यहां शादी में गया। शादी का पंडाल बड़ा भव्य था और उसमें अंदर जाने के लिए 2 दरवाजे थे। एक दरवाजे पर रिश्तेदार, दूसरे पर दोस्त लिखा था। संता, बड़े फख्र से दोस्त वाले दरवाजे से अंदर गया। आगे फिर 2 दरवाजे थे, एक पर महिला, दूसरे पर पुरुष लिखा था। संता पुरुष वाले दरवाजे से अंदर गया। वहां भी 2 दरवाजे और थे, एक पर गिफ्ट (gift) देने वाला, दूसरे पर बिना गिफ्ट (without-gift) वाले लिखा था। संता को हर बार अपनी मर्जी के दरवाजे से अंदर जाने में बड़ा मजा आ रहा था। उसने ऐसा इंतजाम पहली बार देखा था। संता बिना-गिफ्ट (without-gift) वाले दरवाजे से अंदर चला गया। जब अंदर जाकर देखा तो संता बाहर गली में खड़ा था। और वहां लिखा था... शर्म तो आ नहीं रही होगी, बनिये की शादी में मुफ्त में रोटी खाएगा??? जा-जा बाहर जा और हवा खा।

    2. संता एक सुंदर लड़की को हर रोज़ एक गुलाब दिया करता था। वो लड़की हर रोज संता से हँस के गुलाब लिया करती थी। यह गुलाब देना का सिलसिला बहुत दिनों तक चलता रहा। उस लड़की ने एक दिन कहा- "गुलाब के साथ मीठी मिसरी भी लाया करो"। संता रोज़ एक लाल गुलाब और एक मिसरी की डली देना लगा। यह सिलसिला कुछ हफ़्तों तक यूँ ही चलता रहा। फ़िर एक दिन संता ने उसे गुलाब दिया पर लड़की ने तुरंत वापस कर दिया और मुस्करा कर बोली, "बस भैया अब और जरुरत नहीँ" "गुलकन्द बन गया है."

    3. चलिए दोस्तों, मैं आपको कुछ मजेदार और मस्तीभरे दोहे सुनाता हूं....

    कर्ज़ा देता मित्र को, वह मूर्ख कहलाए,

    महामूर्ख वह यार है, जो पैसे लौटाए

    **************

    बिना जुर्म के पिटेगा, समझाया था तोय,

    पंगा लेकर पुलिस से, साबित बचा न कोय

    *******************

    गुरु पुलिस दोऊ खड़े, काके लागूं पाय,

    तभी पुलिस ने गुरु के, पांव दिए तुड़वाय

    *****************

    नेता को कहता गधा, शरम न तुझको आए,

    कहीं गधा इस बात का, बुरा मान न जाए

    ************************

    बूढ़ा बोला, वीर रस, मुझसे पढ़ा न जाए,

    कहीं दांत का सैट ही, नीचे न गिर जाए

    **********

    हुल्लड़ खैनी खाइए, इससे खांसी होय,

    फिर उस घर में रात को, चोर घुसे न कोय

    ***************

    बुरे समय को देखकर, गंजे तू क्यों रोय,

    किसी भी हालत में तेरा, बाल न बांका होय

    ******************

    दोहों को स्वीकारिये, या दीजे ठुकराय,

    जैसे मुझसे बन पड़े, मैंने आगे दिए सरकाय

    अखिल- दोस्तों, इसी के साथ ही हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040