Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-03-20
    2016-03-20 19:39:04 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर

    सपना- मैं हूँ आपकी दोस्त सपना।

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- चलिए दोस्तों, प्रोग्राम शुरू करने से पहले, हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है《मेरा विशेष प्यार विशेष तुम्हारे लिए है》। यह चीन में बहुत लोकप्रिय प्रेम गीत है।

    (चीनी गीत का मज़ा)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज सपना जी प्रस्तुत करेंगी एक विशेष रिपोर्ट।

    सपना- रिपोर्ट:चीनी कंपनी में खुशी के साथ काम करते हुए युवा अंकित की कहानी

    अखिल- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    अखिल- दोस्तों, आज मैं आपको अजीबोगरीब और चटपटी बातों के सेगमेंट में सबसे पहली खबर बताने जा रहा हूं कि ऊंचे टॉवर पर चढ़ने के बाद, खतरों के खिलाड़ियों का क्या कहना है....

    दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो किसी भी खतरे की परवाह किए बिना कुछ भी करने का जूनून रखते हैं । ऐसे ही है रुस में रहने वाले दो डेयरडेविल्स दोस्त मेडखोरोव और रास्कोलोव जो पहले कई बार चीन की कई गगनचुंबी इमारतें नाप चुके हैं । खतरों की परवाह किए बिना कुछ भी करने का जूनून इनकी आंखों में देखने को मिलता हैं।

    जानकारी के मुताबिक शेनझेन शहर की तीसरी और दुनिया की 28वीं सबसे ऊंची बिल्डिंग 'शन हिंग' टॉवर जो 384 मीटर ऊची है उस पर चढ़ने के बाद इनके मुंह से यही शब्द निकले कि इस ऊंचाई पर चढ़कर मजा नहीं आया । इसमें चुनौती जैसी कोई बात नहीं थी।"

    सपना- मैं बताती हूं कि इस शख्स को लिफ्ट पर किक मारना पड़ा महंगा

    जी हां दोस्तों, दुनिया में अजीबोगरीब घटनाएं देखने और सुनने को मिलते हैं। ऐसी ही एक घटना चीन के एक होटल से सामने आई है, जहां एक शख्स ने गुस्से में आकर होटल में लगी लिफ्ट पर किक मार दी। इस शख्स ने लिफ्ट में किक तो मार दी पर दरवाजा टूटा होने के कारण वो लिफ्ट शाफ्ट में गिर गया और सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

    जानकारी के मुताबिक, शख्स बार-बार लिफ्ट का बटन दबा रहा था और लिफ्ट का दरवाजा खुल नहीं रहा था। इस शख्स ने गुस्से में आकर लिफ्ट को जैसे ही किक मारी, वो लिफ्ट शाफ्ट के अंदर गिर गया और उसकी दोनों टांगें टूट गईं ।

    अखिल- चलिए, मैं बताता हूं कि साइकिल से अमेरिका से चीन की यात्रा करेगा यह शख्स!

    दोस्तों, जिलोंग वांग की अब साइकिल पर अकेले एक लंबे सफर पर निकलने की तैयारी है। इससे पहले उन्होंने नौकरी में रहते हुए मैसाचुसेट्स से कैलिफोर्निया का 3,400 मील (5,472 किलोमीटर) की यात्रा मोटरसाइकिल पर की थी। वह अब नौकरी छोड़ चुके हैं। इस बार वह पूर्व की ओर जाएंगे और पर्यावरणीय सभ्यता की वकालत करेंगे।

    24 साल के वांग ने आठ फरवरी को चीनी नववर्ष की पूर्व संध्या पर साइकिल से सैन फ्रांसिस्को बे ऐरिया जाने की इच्छा जताई। वह इसे तीर्थयात्रा बताते हैं। वांग अपने इस सफर के दौरान अमेरिका से होते हुए चीन वापस जाएंगे।

    वांग 2009 में मैसाचुसेट्स में हैम्पशायर कॉलेज गए थे। 2013 में उन्हें कैलिफोर्निया में नौकरी मिली और वह अपनी साइकिल से ग्रीष्म ऋतु में वहां गए। उन्हें सैन फ्रांसिस्को पहुंचने में 75 दिन लगे और इस दौरान वह कुल 400 घरों में रुके।

    सपना- चलिए दोस्तों, चलते हैं अगली खबर की तरफ, जिसे सुनने के बाद आपका दिल जरूर पसीज जाएगा। खबर यह है कि 39 बच्चे जिन्हें पैरेंट्स ने छोड़ दिया, उनका पिता बना चीन का ये पुलिस ऑफिसर

    जी हां दोस्तों, चीन के वुहान में ऐसे कई बच्चे हैं जिन्हें पैरेंट्स का साथ नहीं मिल सका। कुछ के मां-बाप ने उन्हें छोड़ दिया तो कुछ दंपती कामकाज के लिए दूसरे शहर चले गए। ऐसे ही एक कस्बे लियूझी में इस तरह के बच्चों को लियाओ यिफेंग पुलिस ऑफिसर के रूप में पिता मिल गया है।

    लियाओ यिफेंग की उम्र तो महज 30 साल है लेकिन ऐसे बेसहारा 39 बच्चों का पालन-पोषण कर रहे हैं। इसके बावजूद कि वे कस्बे में एकमात्र पुलिस ऑफिसर हैं और उनके जिम्मे एफआईआरआई से लेकर जांच तक की जिम्मेदारियां हैं। लियाओ बताते हैं, 'पिछले साल की बात है। एक दिन मुझे 7 साल का बच्चा वान यिहानले मिला। जब वह छह महीने का था तब मां उसे छोड़ गई। पांच साल बाद पिता भी बिना बताए शहर छोड़ गए। वह अपाहिज दादा के साथ रहता था। स्कूल की फीस भी नहीं दे पा रहा था। मैंने उसे खाना खिलाया। तो वह मेरे गले लग गया। बोला- अंकल क्या मैं आपको डैड कह सकता हूं। बच्चे की बात ने मुझे भीतर तक हिला दिया। इसके बाद मैंने उसका खर्च उठाने का फैसला लिया।'

    अखिल- लियाओ ने बताया कि 'एक दिन मैं वान की फीस जमा करने गेनटेंग स्कूल गया। तो पता चला कि वहां 689 बच्चों में से 407 वान की ही तरह हैं। इसके बाद मैंने स्कूल के ऐसे ही 38 और बच्चों का ध्यान रखने और खर्च उठाने की जिम्मेदारी ली।'

    लियाओ ने पुलिस स्टेशन में भी फैमिली लव रूम बनाया है। यहां किताबें, कंम्यूटर, टीवी से लेकर खिलौने हैं। जिन बच्चों के माता-पिता काम के सिलसिले में शहर से बाहर हैं, वे उनसे चैट भी करते हैं। यहां बच्चों का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता हैं। उन्होंने बच्चों को स्मार्टवॉच भी दी हैं ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो। वुहान के पुलिस निदेशक चेन झिकुन से भी लियाओ को पूरा समर्थन मिला है।

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (हिन्दी गीत का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको सामान्य ज्ञान के सेगमेंट में बताने जा रहे है कि डायबिटिज के लिए तैयार की गई है 5 रू. में यह गोली। सुनिए भारत के एबीपी न्यूज की खबर जिसें हमारे श्रोता केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी ने हमारे साथ शेयर किया है।

    (सुरेश अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत ओडियो)

    सपना- चलिए... दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'कपूर एंड सन्स'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार रिलिज हुई करण जौहर की फिल्म 'कपूर एंड सन्स' जिसमें ऋषि कपुर दादा का रोल निभाते हुए नजर आ रहे हैं। शकुन बत्रा निर्देशित 'कपूर एंड सन्स'एक फैमली ड्रामा फिल्म है जिसमें आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भी हैं। आइए... हम आपको सुनवाते हैं 'कपूर एंड सन्स' फिल्म का ट्रेलर

    (फिल्म कपूर एंड सन्स का ट्रेलर )

    सपना- दोस्तों, यह था फिल्म का ट्रेलर... चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- 1. संता बंता के घर गया। वहां 'बंता की बीवी को देख कर बोला- "भाई... तेरी और भाभी की जोड़ी तो 'राम-सीता की जोड़ी है। बंता बोला- "कहाँ यार... ना तो ये धरती में 'समाती है और ना ही इसे कोई 'रावण ले जाता है।

    2. एक गुजराती बादाम बेच रहा था। संता ने पूछा- ये खाने से क्या होता है ? गुजराती बोला: इसे खाने से दिमाग़ तेज़ होता है। संता बोला: वो कैसे? गुजराती ने कहा: अच्छा ये बताओ 1 किलो चावल में कितने दाने होते है? सरदार ने कहा: पता नही। गुजराती ने उसको बादाम खिलाया और बोला- अब बताओ 1 दर्जन में कितने केले होते हैं? संता ने कहा: 12। गुजराती बोला: देखा, दिमाग तेज़ हो गया ना.. संता ने कहा: अरे हां यार, 2 किलो दे यार, कमाल की चीज़ है।

    3. इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए एक छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा- अरे भाई.. ये कॉलेज कैसा है? चौकीदार बोला : जी, बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है।

    4. दोस्तों, कल जो मैंने एक बच्चे से पूछा: बेटे पढ़ाई कैसी चल रही है? उसका जवाब आया- अंकल,

    समंदर जितना सिलेबस है; नदी जितना पढ़ पाते हैं; बाल्टी जितना याद होता है; गिलास भर लिख पाते हैं; चुल्लू भर नंबर आते हैं; उसी में डूब कर मर जाते हैं।

    अखिल- दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक और हंसी मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और वनिता को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040