Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2016-03-13
    2016-03-13 19:07:52 cri

    अखिल- हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    सपना- मैं हूँ आपकी दोस्त सपना।

    अखिल- दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    अखिल- दोस्तों, इससे पहले हम अपना प्रोग्राम शुरू करें, चलिए हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    सपना- इस चीनी गीत का नाम है《मेरे गाने की आवाज़ में मौजूद हो तुम》।

    (चीनी गीत का मज़ा)

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    सपना- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज बताएंगे कि हमारे 'Milky Way' के पीछे छिपी हैं सैकड़ों आकाशगंगा

    अखिल- दोस्तों, वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से महज 25 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर ऐसी सैकड़ों आकाशगंगाओं की खोज की है जो अब तक हमारी आकाशगंगा के 'मिल्की वे' के पीछे छिपी हुई थीं। इस खोज से 'ग्रेट अट्रैक्टर' के तौर पर जानी जाने वाली रहस्यमयी गुरूत्वाकर्षणीय अनियमितता और लाखों अरबों सूर्य के बराबर गुरूत्वाकर्षणीय बल वाले सैकड़ों हजारों अन्य आकाशगंगाओं को जानने में मदद मिलेगी।

    ऑस्ट्रेलिया में 'कॉमनवेल्थ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रीयल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन' (सीएसआईआरओ) के एक उन्नत रिसीवर से लैस पाक्र्स रेडियो टेलीस्कोप की मदद से वैज्ञानिक तारों और मिल्की वे के गुबार के पार भी देखने में सक्षम रहे। 'इंटरनेशनल सेंटर फॉर रेडियो एस्ट्रोनॉमी रिसर्च' (आईसीआरएआर) के केंद्र 'यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया' के प्रोफेसर लिस्टर स्टेवली-स्मिथ के मुताबिक, टीम ने 883 आकाशगंगाओं का पता लगाया जिसकी एक तिहाई को इससे पहले कभी नहीं देखा गया था।

    स्टेवली-स्मिथ ने बताया कि वैज्ञानिक 1970 और 1980 के दशक में ब्रह्मांड विस्तार के कारण हुए प्रमुख विचलन के बाद से रहस्यमयी 'ग्रेट अट्रैक्टर' की तह तक पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ''वास्तव में हमलोग अब तक यह समझ नहीं पाए हैं कि आकाशगंगा पर गुरूत्वाकर्षण में वृद्धि का कारण क्या है या यह कहां से आता है।'' उन्होंने बताया, ''हमें मालूम है कि इस क्षेत्र में आकाशगंगाओं के कुछ बहुत बड़े समूह हैं जिन्हें हम झुंड या महाझुंड कह सकते हैं और हमारी पूरी आकाशगंगा 20 लाख किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की गति से उनके इर्द गिर्द घूम रही है।''

    सपना- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... दोस्तों, अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    सपना- दोस्तों, 15 घंटे तक मुर्दाघर में पड़ा रहा बच्चा, अगले दिन जी उठा, डॉक्टर हुए हैरान

    जी हां दोस्तों, चीन में डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गए जब मृत घोषित किया हुआ बच्चा अचानक जी उठा। हालांकि, उसके अंतिम संस्कार की तैयारी हो रही थी। पूर्वी चीन में 浙江 प्रांत के पैनान इलाके में एक बच्चे को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, तभी अचानक बच्चे ने कराहना शुरू कर दिया।

    बता दें कि डॉक्टरों ने बच्चे को मरा हुआ घोषित कर दिया गया था और उसके बाद लगभग 15 घंटे तक वह मुर्दाघर में भी रखा गया। मुर्दाघर में भेजे जाने से पहले बच्चे के पिता ने उसे दो कपड़े पहनाए और एक मोटे बैग में लपेटकर रखा, और शायद इसी वजह से बच्चे की जान बची। बच्चे के जिंदा होने का पता चलते ही बच्चे के पिता को सूचित किया गया, और बच्चे को तुरंत एक अस्पताल के इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती करा दिया गया।

    बच्चे को पैदाइश के 23 दिन बाद तक इन्क्यूबेटर में रखा गया था, और उसके बाद उसके पिता उसे घर ले गए, क्योंकि वह चाहते थे कि बच्चा सोमवार से शुरू हुए नए चंद्रवर्ष के अवसर पर घर में ही हो। लेकिन घर लाए जाने के कुछ ही दिन बाद उसकी हालत खराब हो गई, और आखिरकार 4 फरवरी को जब एक डॉक्टर ने उसके दिल की धड़कनों को नदारद पाया, तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    अखिल- चलिए मैं बताता हूं कि चीन में बोतल बंद पानी की तरह बिक रही है हवा

    दोस्तों, जहां अलग-अलग नाम से बोतलबंद पानी दुनिया भर में बिक रहा है, वायु प्रदूषण का कहर झेल रहे बीजिंग और चीन के कुछ प्रमुख शहरों में बोतलबंद हवा बेची जा रही है। यकीन करें, 27 साल के लियो डे वाट्स ब्रिटेन के ग्रामांचलों की हवा बोतल में बंद कर धनी चीनियों को धड़ल्ले से बेच रहे हैं। उन्होंने एक बोतल की कीमत तकरीबन 7800 रुपए रखी है और अब तक लाखों रुपए बटोर चुके हैं।

    डे वाट्स कहते हैं कि 580 मिली लीटर के शीशे के जार में हवा बीजिंग और शंघाई जैसे वायु प्रदूषण से जूझ रहे चीनी महानगरों में धड़ल्ले से बिक रही है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने इस काम का आगाज पिछले साल के अंत के महीनों में किया था। हवा की खेती करने वाली उनकी कंपनी आएटहाएर अब तक सैकड़ों ऐसे जार बेच चुकी है। वह अपनी हवा ब्रिटेन के डोरसेट, सोमरसेट और वेल्स जैसे इलाकों से जमा करते हैं।

    जारों को कार पर लाद कर उनकी टीम हवा जमा करने सुबह पांच बजे निकल जाती है। ये जार दुनिया के अनेक हिस्सों में जाते हैं। वह बताते हैं कि उनके ग्राहकों की खास मांगे होती हैं। वह उसी अनुरूप हवा की आपूर्ति करते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर एक वीडियो में वह कहते हैं, ''कभी हम किसी पहाड़ की चोटी पर होते हैं तो दूसरे वक्त हम घाटी की गहराइयों में जाते हैं।''

    सपना- अब मैं बताती हूं कि कैसे शादी के तुंरत बाद कपल को होना पड़ा जुदा

    दोस्तों, सोशल मीडिया पर दिल को छू जाने वाली तस्वीरें वायरल हुई है जिसमें शादी के तुरंत बाद ही कपल को जुदा होना पड़ा। मामला चीन का है जहां इस साल एक जनवरी को शादी करने के तुरंत बाद एक कपल अलग हो गया। जानकारी मुताबिक चीन की दक्षिणी सीमा पर तैनात चीनी सैनिक फॉन डिंग ने इस साल एक जनवरी को ट्रेन कंडक्‍टर ली युन से शादी की और उसके फौरन बाद दोनों अपनी अपनी नौकरी पर रवाना हो गए।

    शादी के बाद सिर्फ 30 मिनट के लिए दोनों की मुलाकात क्वांगचो स्‍टेशन पर हुई। मुलाकात के समय दोनों की आंखों में आसूं थे। फॉन डिंग ने पत्नी ली को नए साल के तोहफे के रूप में एक लाल स्‍कार्फ गिफ्ट किया और उसे विदा करके फूट फूट कर रो पड़ा।

    नौकरी के चलते ये नवविवाहित जोड़ा हर छठे महीने ही यानि साल में सिर्फ दो बार एक दूसरे से मुलाकात कर सकेगा। फॉन और ली इस साल जनवरी में शादी करने से पहले छह साल से रिलेशनशिप में हैं और इस लांग डिस्‍टेंस रिश्‍ते को निभा रहे हैं। ली और फॉन की इस आधे घंटे की इमोशनल मुलाकात की तस्‍वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है।

    अखिल- दोस्तों, अब आपको एक ऐसी ख़बर से रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। यह खबर इस तरह की है कि गुजरात के अमरेली जिले में एक ऐसी सड़क है जहां एक पोइंट पर आकर हर चीज अपने आप उपर की ओर चढ़ती है। सुनिए इंडिया टीवी की यह रिपोर्ट जिसे हमारे साथ साझा किया है केसिंगा, ओडिशा से सुरेश अग्रवाल जी ने

    (सुरेश अग्रवाल जी द्वारा प्रस्तुत ओडियो)

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपको ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    (हिन्दी गीत का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको एक सामान्य ज्ञान की बात बताने जा रहे हैं। आज का सामान्य ज्ञान है चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार कम क्यों हो जाता है ?

    दोस्तों, जब कोई वस्तु चन्द्रमा पर होती है तो उसका भार चन्द्रमा के आकर्षण बल पर निर्भर करता है. चंद्रमा का आकर्षण बल पृथ्वी के आकर्षण बल का छटा भाग होता है. यही कारण है कि चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी से कम होता है..

    सपना- चलिए दोस्तों, अभी हम अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है मजदूर के जूते

    (प्रेरक कहानी का मज़ा)

    अखिल- दोस्तों, एक बार एक शिक्षक संपन्न परिवार से सम्बन्ध रखने वाले एक युवा शिष्य के साथ कहीं टहलने निकले. उन्होंने देखा की रास्ते में पुराने हो चुके एक जोड़ी जूते उतरे पड़े हैं, जो संभवतः पास के खेत में काम कर रहे गरीब मजदूर के थे जो अब अपना काम ख़त्म कर घर वापस जाने की तयारी कर रहा था.

    शिष्य को मजाक सूझा उसने शिक्षक से कहा, "गुरु जी क्यों न हम ये जूते कहीं छिपा कर झाड़ियों के पीछे छिप जाएं; जब वो मजदूर इन्हें यहाँ नहीं पाकर घबराएगा तो बड़ा मजा आएगा !!" शिक्षक गंभीरता से बोले, "किसी गरीब के साथ इस तरह का भद्दा मजाक करना ठीक नहीं है. क्यों ना हम इन जूतों में कुछ सिक्के डाल दें और छिप कर देखें की इसका मजदूर पर क्या प्रभाव पड़ता है!!"

    शिष्य ने ऐसा ही किया और दोनों पास की झाड़ियों में छुप गए .

    मजदूर जल्द ही अपना काम ख़त्म कर जूतों की जगह पर आ गया. उसने जैसे ही एक पैर जूते में डाले उसे किसी कठोर चीज का आभास हुआ, उसने जल्दी से जूते हाथ में लिए और देखा की अन्दर कुछ सिक्के पड़े थे, वह बड़ा हैरान हुआ और वो सिक्के हाथ में लेकर बड़े गौर से उन्हें पलट-पलट कर देखने लगा. फिर उसने इधर-उधर देखने लगा, दूर-दूर तक कोई नज़र नहीं आया तो उसने सिक्के अपनी जेब में डाल लिए. अब उसने दूसरा जूता उठाया, उसमे भी सिक्के पड़े थे… मजदूर भाव-विभोर हो गया, उसकी आँखों में आंसू आ गए, उसने हाथ जोड़ ऊपर देखते हुए कहा– "हे भगवान्, समय पर प्राप्त इस सहायता के लिए उस अनजान सहायक का लाख-लाख धन्यवाद, उसकी सहायता और दयालुता के कारण आज मेरी बीमार पत्नी को दवा और भूखें बच्चों को रोटी मिल सकेगी."

    मजदूर की बातें सुन शिष्य की आँखें भर आयीं. शिक्षक ने शिष्य से कहा– "क्या तुम्हारी मजाक वाली बात की अपेक्षा जूते में सिक्का डालने से तुम्हे कम ख़ुशी मिली?"

    शिष्य बोला, " आपने आज मुझे जो पाठ पढाया है, उसे मैं जीवन भर नहीं भूलूंगा. आज मैं उन शब्दों का मतलब समझ गया हूँ जिन्हें मैं पहले कभी नहीं समझ पाया था कि लेने की अपेक्षा देना कहीं अधिक आनंददायी है. देने का आनंद असीम है. देना देवत्त है."

    सपना- तो दोस्तों, ये थी एक प्रेरक कहानी, शीर्षक है《मज़दूर के जूते》। उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर पसंद आयी होगी। चलिए दोस्तों, अभी हम आपको ले चलते हैं जीवन मंत्र के सेगमेंट की तरफ, जहां आज आपको बताने जा रहे हैं कि First Impression is the Last Impression।

    अखिल- जी हां दोस्तों, दूसरों पर पड़ने वाला आपका पहला प्रभाव ही आपका आखिरी प्रभाव होता है। यह बताएंगे भारत के जाने-माने मोटिवेशनल गुरू राजेश अग्रवाल जी।

    (गुरू राजेश अग्रवाल का ओडियो)

    सपना- चलिए... दोस्तों, हर बार की तरह इस बार भी हम आपको नई रिलिज हिन्दी फिल्मों के बारे मे बताएंगे और फिल्म का प्रोमो भी सुनवाएंगे। हम आपको बताते हैं कि इस शुक्रवार रिलिज हुई है फिल्म 'तेरा सुरूर-2'

    अखिल- दोस्तों, इस शुक्रवार को म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म "तेरा सुरूर 2" रिलिज हुई है। इस फिल्म में हिमेश फिर से एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट हैं फराह करीमी। इसके अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, शेखर कपूर, कबीर बेदी, शेरनाज पटेल और मोनिका डोगरा भी नजर आ रही हैं।

    आपको बता दें हिमेश पिछली बार फिल्म द एक्सपोज में नजर आए थे. आइए... हम आपको सुनवाते हैं तेरा सुरूर-2 फिल्म का ट्रेलर

    ( फिल्म तेरा सुरूर-2 का ट्रेलर)

    सपना- दोस्तों, ये था 'तेरा सुरूर-2'फिल्म का ट्रेलर, चलिए हंसी की डबल डोज देने के लिए हम हर बार की तरह इस बार भी आपके लिए लेकर आए कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें सुनकर आप लोट-पोट हो जाएंगे... आइए.. सुनते हैं कुछ मजेदार जोक्स

    अखिल- 1. जज- आखिरी बार किससे मिलना चाहोगे?

    अपराधी बोला- जी अपनी बीवी से...

    जज- क्यों मां-बाप से नहीं मिलोगे? . .

    अपराधी- जी मां-बाप तो मौत के बाद दूसरा जन्म लेते ही मिल जाएंगे..लेकिन बीबी के लिए..फिर साला 25 साल इंतजार... पहले पढ़ लिख कर कुछ बनो... एक अच्छी नौकरी ढूँढो... फिर बायोडाटा बनाओ... लड़की देखने जाना... लड़की के मां-बाप को पसंद आना... फिर सगाई करना, फिर गोद भराई, फिर कार्ड छपाई, फिर तिलक, फिर जयमाला, फिर एक चुटकी सिंदूर, फिर फेरे, फिर विदाई, फिर लेडीज संगीत, फिर रिसेप्शन... तब जाकर मिलती हैं..

    2. एक हरियाणवी छोरे की दिल्ली की एक पतली सी लडकी से फ्रेँडशिप हो गई! उसने लड़की को मैसेज इस तरह भेजा : मुखडा भी तेरा ख़ास कोन्या; हड्डियों पर तेरे माँस कोन्या; प्रपोज तैने मैं क्या ख़ाक करूं बावली; तेरी तो वैलनटाई डे तक जीने की आस कोन्या!"...

    3. एक आदमी घर पर DVD देख रहा था और जोर जोर से चीखने लगा- नहीं... घोड़े पर से मत उतर... पागल मत उतर, ये एक चाल है!! यहाँ जाल बिछा है।। कुत्ते की मौत मरेगा साले..

    पत्नी किचन से बोली: कौन-सी फिल्म देख रहे हो?

    आदमी बोला: हमारी शादी की DVD!!

    4. लड़की: मैं शादी के बाद तुम्हारे सब दुःख बाँट लूँगी।

    लड़का: पर मैं दुखी कहाँ हूँ ?

    लड़की: मैं शादी के बाद की बात कर रही हूँ

    अखिल- दोस्तों, आप भी हमारे साथ जोक और हंसी मजाक की बातें शेयर कर सकते हैं। चलिए... अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और सपना को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040