
पारिवारिक हॉटल के कमरे में टॉयलेट
सोसोंग गांव में 43 वर्षीय डोडो के घर में 3 सदस्य हैं। पहले एक साल में घर में सिर्फ 5 से 6 हज़ार युआन की आय अर्जित होती थी। लेकिन पारिवारिक हॉटल खोलने के बाद घर की सालाना आय 10 हज़ार युआन तक पहुंच गई है। वर्तमान में डोडो की सबसे बड़ी इच्छा है कि पर्यटन उद्योग के विकास के दौरान अधिक सरकारी समर्थन प्राप्त की जा सके ताकि अपने पारिवारिक हॉटल को बढ़िया ढंग से चला सके और बढ़ाया भी जा सके। अपने घर के हॉटल की चर्चा करते हुए तिब्बती बंधु डोडो ने कहा:
"हमारे हॉटल में यात्रियों को परोसी जानी वाली सभी सब्ज़ियां हम खुद ही उगाते हैं। इसके साथ ही हम पर्यटकों की सेवा में कई तिब्बती शैली के पकवान भी परोसते हैं।"
डोडो के पारिवारिक हॉटल में हमारी मुलाकात पर्यटक यान शूचङ से हुई, जो अभी-अभी पवित्र पर्वत नमजाग्बर्वा की सैर करके लौटी है। भीतरी इलाके में पूर्वी चीन के शानतोंग प्रात से आई यान शूचङ अपने मित्रों के साथ गाड़ी चलाकर यालुचांगबू की घाटी पहुंची है। तिब्बत की सुन्दरता ने उस पर गहरी छाप छोड़ी है। इसके साथ ही यान शूचङ तिब्बती बंधु डोडो के पारिवारिक हॉटल से बेहद संतुष्ट है। उसने कहा:
"यह पारिवारिक हॉटल बहुत अच्छा है। यहां आकर मुझे घर जैसा अनुभव हो रहा है। हमने यहां बढ़िया-बढ़िया व्यंजनों का स्वाद चखा है और अच्छी तरह से घूमे भी हैं। कल रात्रि भोज में हमने फ्राइड अंडे, जंगली मशरूम, बैंगन और पोर्क खाया। बहुत ही स्वादिष्ट था।"
सोसोंग गांव में तिब्बती पुरुष त्सेरिंग डोन्ड्रुप का जन्म गत शताब्दी के 80 के दशक के बाद में हुआ। 29 अप्रैल वर्ष 2012 को यालुचांगबु घाटी में जबरदस्त हिमस्खलन हुआ। उसी दौरान त्सेरिंग डोन्ड्रुप ने आपदा ग्रस्त लोगों की जान बचाई, जिसके कारण स्थानीय सरकार ने उसे"श्रेष्ठ राहतकर्मी"के रूप में सम्मानित किया। गांव में पिता की पीढ़ी जैसे तेन्ज़िन त्सेवांग और डोडो की तुलना में नौजवान के रूप में त्सेरिंग डोन्ड्रुप को इन्टरनेट का इस्तेमाल करने में अधिक रूचि है। उसे वर्तमान में QQ और विचेट जैसी चीन की बहुत लोकप्रिय सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आता है। साथ ही उसने कुछ पर्यटन वैबसाइट पर अपने हॉटल का परिचय दिया है और अपना ब्रांड भी बनाया है। इन तरीकों से त्सेरिंग डोन्ड्रुप का पारिवारिक हॉटल अधिकाधिक पर्यटकों को आकृष्ट करता है। इसकी चर्चा में त्सेरिंग डोन्ड्रुप ने कहा:
"पहले मेरे हॉटल में आने वाले पर्यटकों ने मुझे पर्यटन-वैबसाइट का पता बताया। इसके माध्यम से मैं अपने हॉटल का अच्छी तरह प्रचार-प्रसार कर सकता हूँ। अधिक से अधिक पर्यटक मेरे हॉटल में रहने के लिए आते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि हमारे पूरे फाईचङ कस्बे में मेरे हॉटल को पर्यटकों से सबसे अच्छा फीडबैक मिला है।"









