Web  hindi.cri.cn
    जातीय हस्तशिल्प पार्क चमक रहा है,तिब्बत भविष्य उज्जवल बन रहा है
    2015-12-18 17:43:11 cri

    बुनाई फैक्टरी के बढ़े हुए लाभ से कपड़ा मजदुरों को ठोस फायदा मिला है। चीच्योन पाएलांग काउंटी की स्थानीय महिला है जिसके दो बच्चे हैं। हस्तशिल्प पार्क में काम करने के बाद उसका परिवार बुनियादी जरूरतों और बच्चों की शिक्षा पर अधिक खर्च कर सकता है। उसने कहा, "पहले मैंने परीक्षा नहीं दी थी। उस समय मुझे नौकरी नहीं मिली इसलिए मैं मुश्किल से ही जीवन बसर करती थी। जब मैं यहां आई तब मुझे कुछ करना नहीं आता था। यहां के अध्यापक ने मेरा मार्गदर्शन किया। अब मेरे परिवार में बड़ा परिवर्तन आया है। मेरी प्रत्येक महीने दो-तीन हजार य्वान की आय हो जाती है। पहले मेरे पास पैसे कम थे तो मैं सुंदर कपड़े नहीं खरीद सकती थी पर अब मैं अपनी इच्छानुसार वस्तुएं खरीद सकती हूं।"

    कारखाने की स्थिति अच्छी से अच्छी हो रही है, लेकिन च्युजेन ने गरीबी ग्रामवासियों को नहीं भुलाया है। वह हर साल पार्क में प्रशिक्षण आयोजित करती है ताकि लोग खेती के अवकाश-समय में कताई कर आय में इजाफा कर सकें। इसके साथ वह समाज में योगदान देने के लिए 30 प्रतिशत के वार्षिक लाभ से गरीबी दूर करती है। उसने आभार व्यक्त करते हुए कहा,"सरकार ने हमें काफी हद तक सहायता दी इसलिए मुझे सरकार की मदद बेकार नहीं करनी चाहिए। वर्तमान में हमारी 70 प्रतिशत वार्षिक आय उत्पादन में लगती है जबकि 30 प्रतीशत गरीबी दूर करने में। मुझे उम्मीद है कि मैं एक मिसाल के रूप में सब लोगों को समर्थ बनाऊंगी।"

    पार्क में जातीय हस्तशिल्प के विस्तार के चलते इस साल काउंटी के सकल घरेलू उत्पाद में हस्तशिल्प उत्पादन मूल्य के शेयर में पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो स्थानीय सरकार की प्रोत्साहन-व्यवस्था से अलग नहीं किया जा सकता। पाएलांग काउंटी के व्यापार ब्यूरो के सचिव पींगचुओ त्सेरिंग ने संवाददाता को बताया,"सरकार उद्योगों को आंतरिक प्रशिक्षण देकर उनका समर्थन करती है। हम अनुभवी लोग ग्रामवासियों को प्रशिक्षण देते हैं। उदाहरण के लिए, वांगटान कार्ड पैड फैक्टरी के संचालक एक श्रेष्ठ अनुभवी अध्यापक हैं।"

    वर्ष 2013 में वांगटान कार्ड पैड फैक्टरी पार्क में स्थापित हुई थी। उसके संचालक टापींग पाएलांग काउंटी के वांगटान गांववासी हैं, जिसके कई हजार सालों की कार्ड पैड बुनाई की संस्कृति है। कार्ड पैड वांगटान गांव का लोकप्रिय उत्पाद है और हाथों से बुनाई का कौशल कई हजार सालों में विकसित हुआ है। वर्तमान में वांगटान कार्ड पैड फैक्टरी के उत्पाद प्रमुख रूप से देश-विदेशों के मंदिरों में बेचा जाता है और हर साल लगभग 300 जोड़े कार्ड पैड बेचे जाते हैं। वांगटान कार्ड पैड फैक्टरी के मजदूरों की मासिक आय तीन हजार य्वान से अधिक हो गई है और वर्ष के अंत में उन्हें लाभांश भी दिए जाते हैं जिससे मजदूरों के जीवन स्तर में बड़ा सुधार आया है।

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040