Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-12-20
    2015-12-21 11:00:31 cri

     


    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ देंगी वनिता जी...।

    वनिता- हैलो... दोस्तों, आप सभी को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- दोस्तों, इससे पहले हम अपना प्रोग्राम शुरू करें, चलिए हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    वनिता- इस चीनी गीत का नाम है....

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    वनिता- चलिए दोस्तों... आज हम आपको ले चलते हैं हमारे संडे स्पेशल की तरफ, जहां आज बताओंगे कि ओडियो-विडियो के माध्यम से की अमिताभ बच्चन ने एड्स की जागरूकता की तीसरी और अंतिम कड़ी।

    अखिल- दोस्तों, पिछले अंक में हमने आपको अमिताभ बच्चन का एड्स की जागरूकता से संबंधित ओडियो सुनवाया था। आज के अंक में इस ओडियो का अंतिम भाग सुनवाने जा रहे हैं। आइए... सुनते हैं...

    वनिता- दोस्तों, यह था हमारा संडे स्पेशल। चलिए... अभी हम चलते हैं अजीबोगरीब और चटपटी बातों की तरफ।

    वनिता- दोस्तों, आज मैं आपको बताने जा रही हूं कि ओडिशा विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक दिन में बनाए दो गिनीज रिकार्ड।

    दोस्तों, ओडिशा में गुरुवार को एक निजी विश्वविद्यालय के छात्रों ने ''वी अर्ज फार वर्ल्ड पीस'' शब्दों की शक्ल देकर मानव श्रृंखला बनाकर ''सबसे बड़ी मानव श्रृंखला'' बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड कायम किया।

    कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोसल साइंसेज (केआईएसएस) के छात्रों ने 'मोस्ट साइमलटेनियस हाई फाइव' के लिए दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित मानव श्रृंखला में कुल 15,225 छात्रों ने हिस्सा लिया।

    आयोजन का जायजा लेने के लिए अपनी टीम के साथ मौजूद गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की अधिकारी फोरटूना लीसा बुरके ने सबसे बड़ी मानव श्रृंखला के नये रिकार्ड को प्रमाणित किया। इससे पहले दुबई में 6,958 लोगों ने यह रिकार्ड बनाया था।

    अखिल- चलिए, बढ़ते हैं आगे, अब मैं बताने जा रहा हूं ब्रिटेन में पंजाबी दंपत्ति ने शादी की 90वीं सालगिरह मनाई

    दोस्तों, ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय मूल के पति-पत्नी ने अपनी शादी की 90वीं सालगिरह मनाई है। उनके बारे में समझा जाता है कि वे दुनिया के सबसे बुजुर्ग शादीशुदा दंपत्ति हैं. करम और करतारी चंद की उम्र 110 और 103 क्रमश: है और भारत पर ब्रिटिश शासन के दौरान 11 दिसम्बर, 1925 को उनकी शादी पारंपरिक पंजाबी समारोह में हुई थी और वे अपनी शादी के 40 साल बाद इंग्लैंड आ गए थे. करम ने कहा कि शादी करना और साथ में इतना वक्त बिताना उनके लिए वरदान है. जिंदगी और शादी खुशियां लाती है जो बहुत महत्वपूर्ण है. यह दंपत्ति इंग्लैंड के वेस्ट यॉर्कशायर से है और उनके आठ बच्चे हैं, 27 पोते-पोतियां है 23 पड़ पोते-पोतियां हैं.

    ये बुजुर्ग दंपत्ति अपने सबसे छोटे बेटे पॉले, उसकी पत्नी और उनके चार में से दो बच्चों के साथ रहता है. पॉल का मानना है कि खुशहाल शादी-शुदा जीवन का राज उसके माता-पिता की तरह बहस नहीं करना है। 'शादी का मतलब समझौता होता है और मेरा मानना है कि मेरे माता-पिता का इतना लंबा वैवाहिक जीवन इसलिए रहा है क्योंकि वे तनाव मुक्त और खुश रहते हैं.

    उनके साथ गुजरे मेरे तमाम वर्षो में मैंने उन्हें कभी बहस करते हुए नहीं देखा और मैंने एक बार भी ऐसा नहीं देखा कि वे एक-दूसरे पर गुस्सा हो रहे हों. मेरा मानना है कि यह उनकी खुशी का राज है.'

    वनिता- दोस्तों, अब मैं जो खबर आपको बताने जा रही हूं वो सुनकर आप जरूर हैरान हो जाएंगे। खबर यह है कि खूबसूरत लड़की के इस चैलेंज ने मचाया तहलका, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

    दोस्तों, कई जगह पर कीड़े-मकौड़ों को बड़े चाव से खाना पसंद करते है लेकिन कभी जिंदा कीड़े को मुंह में डालकर खाते देखा है अगर नहीं तो चीन के एक रेस्टोरेंट से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक वेट्रेस ने चैलेंज लेते हुए जिंदा बिच्छू को खा लिया ।

    बता दें कि इस रेस्टोरेंट में वेट्रेस ने कस्टमर्स को खाने के साथ डेकोरेशन के तौर पर एक जिंदा बिच्छू परोसा था और उसे ऐसा करना तब भारी पड़ा जब कस्टमर्स ने उसे जिंदा बिच्छू खाने का चैलेंज दे दिया । पहले तो उसने बिच्छू को खाने से इंकार कर दिया लेकिन बाद में वेट्रेस ने चैलेंज स्वीकार करते हुए चोपस्टिक से बिच्छू उठाया और बिच्छू को मुंह में रखकर चबाना शुरू कर दिया।

    अखिल- दोस्तों, अब मैं आपको केरल में हुए कारनामे के बारे में बता रहा हूं जहां अजन्मे बच्चे के दिल का किया गया ऑपरेशन!

    दोस्तों, केरल में पहली बार डॉक्टरों के एक दल ने 29 हफ्तों के भ्रूण के दिल का आपरेशन किया है। डॉक्टरों ने अजन्मे बच्चे के दिल के निलय (चेंबर/वेंट्रिकल्स) के संकुचन को ठीक करने के लिए यह ऑपरेशन किया। इस प्रक्रिया को 'एऑर्टिक वल्वुलोप्लास्टी' कहा जाता है। इसे अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टरों ने अंजाम दिया है।

    29 सप्ताह का यह भ्रूण 'एऑर्टिक स्टिनोसिस' से पीड़ित था। इसमें हृदय का महाधमनी वॉल्व काफी संकुचित हो जाता है। जिसके कारण बच्चे के वेंट्रिकल्स (निलय) में खून का प्रवाह सामान्य रूप से हो नहीं पाता है। इससे हृदयघात होने का खतरा होता है।

    इस ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों को उम्मीद है कि जन्म के वक्त बच्चे में रक्त प्रवाह सामान्य रहेगा। डॉक्टर बालू वैद्यनाथन के नेतृत्व में हुए इस ऑपरेशन के बाद मां और भ्रूण की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वैद्यनाथन के अनुसार, "गर्भावस्था के आगामी सप्ताह में हम उम्मीद करते हैं कि वेंट्रिकुलर कार्यतंत्र बेहतर होगा और बच्चे का जन्म स्थिर रक्त प्रवाह के साथ होगा।"

    वनिता- चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं यह हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, अभी आप सुनिइय जी न्यूज चैनल की यह रिपोर्ट जिसमें बता रहे हैं कि पटना में एक शख्स रोज लावारिस मरीजों को खाना खिलाता है और उनकी देखभाल भी करता है। आइए... सुनते हैं...

    वाकई में मरीजो की मदद करने वाले गुरमीत सिंह का हौसला, काफी लोगों की सोच बदल देगा। दोस्तों, आप भी समाज के असली हीरो की पहचानना शुरू कीजिए। आपके आसपास कोई भी ऐसा हीरो हो, तो उसकी कहानी हमें लिखकर भेजें, हम अपने कार्यक्रम में जरूर शामिल करेंगे।

    वनिता- चलिए हम अभी अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी। कहानी का शीर्षक है पत्नी का भूत

    अखिल- दोस्तों, एक आदमी की पत्नी अचानक से बहुत बीमार पड़ गयी . मरने से पहले उसने अपने पति से कहा , " मैं तुम्हे बहुत प्यार करती हूँ …. तुम्हे छोड़ कर नहीं जाना चाहती… मैं नहीं चाहती की मेरे जाने के बाद तुम मुझे भुला दो और किसी दूसरी औरत से शादी करो … वादा करो कि मेरे मरने के बाद तुम किसी और से प्रेम नहीं करोगे …वर्ना मेरी आत्मा तुम्हे चैन से जीने नहीं देगी " और इतना कह कर वो चल बसी .

    उसके जाने के कुछ महीनो तक उस आदमी ने किसी दूसरी औरत की तरफ देखा तक नहीं पर एक दिन उसकी मुलाक़ात एक ऐसी लड़की से हुई जिसे वह चाहने लगा . बात बढ़ते -बढ़ते शादी तक आ गयी और उनकी शादी हो गयी . शादी के ठीक बाद आदमी को लगा कि कोई उससे कुछ कह रहा है , मुड़ कर देखा तो वो उसकी पहली पत्नी की आत्मा थी.

    आत्मा बोली , " तुमने अपना वादा तोड़ा है , अब मैं हर रोज तुम्हे परेशान करने आउंगी ." और इतना कह कर वो गायब हो गयी . आदमी घबरा गया , उसे रात भर नींद नहीं आई . अगले दिन भी रात को उसे वही आवाज़ सुनाई दी .

    "मैं तुम्हे चैन से नहीं जीने दूंगी…. मैं जानती हूँ कि आज तुमने अपनी नयी पत्नी से क्या-क्या बातें की ,.." और उसने आदमी को अक्षरश: एक -एक बात बता दी .

    आदमी डर कर कांपने लगा . अगले दिन वह शहर से बहुत दूर एक जेन मास्टर के पास गया और सारी बात बता दी . मास्टर बोले , " ये प्रेत बहुत चालाक है ! " "बिलकुल है , तभी तो मेरी एक-एक बात उसे पता होती है …", " आदमी घबराते हुए बोला .

    मास्टर बोले , " कोई बात नहीं मेरे पास इसका भी इलाज़ है . इस बार जब तुम्हारी पत्नी का भूत आये तो मैं जैसा कहता हूँ तुम ठीक वैसा ही करना ."

    उस रात जब आत्मा वापस आई तो आदमी बोला , " तुम इतनी चालाक हो …मैं तुमसे कुछ भी नहीं छिपा सकता . और जैसा कि तुम चाहती हो मैं अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए भी तैयार हूँ पर उसके लिए तुम्हे एक प्रश्न का उत्तर देना होगा …और अगर तुम उत्तर न दे पायी तो तुम्हे हमेशा -हमेशा के लिए मेरा पीछा छोड़ना होगा …"

    पत्नी का भूत बोला ," मंजूर है …पूछो अपना प्रश्न "

    आदमी ने फ़ौरन ज़मीन पर पड़े बहुत सारे छोटे -छोटे कंकड़ अपनी मुट्ठी में भर लिए और बोला , "बताओ मेरी मुट्ठी में कितने कंकड़ हैं ?" और ठीक उसी समय भूत गायब हो गया .

    कुछ हफ़्तों बाद वो एक बार फिर से जेन मास्टर के पास उनका शुक्रिया अदा करने पहुंचा . "मास्टर , उस भूत से मेरा पीछा छुड़ाने के लिए मैं जीवन भर आपका आभारी रहूँगा .", आदमी बोला , " पर मैं ये नहीं समझ पाया की आखिर उस प्रश्न में ऐसा क्या था कि एक झटके में ही भूत गायब हो गया ?"

    मास्टर बोले , " बेटा , दरअसल कोई भूत था ही नहीं ! " "मतलब !", आदमी आश्चर्य से बोला .

    " हाँ , कोई भूत था ही नही , दरअसल दूसरी शादी करने की वजह से तुम्हे एक अपराधबोध महसूस हो रहा था और उसी वजह से तुम्हारा दिमाग एक भ्रम की स्थिति पैदा कर तुम्हे भूत का अनुभव करा रहा था .", मास्टर ने समझाया .

    " पर ऐसा था तो वो मेरी हर एक बात कैसे जान जाता था ?", आदमी ने पुछा .

    मास्टर मुस्कुराये , " क्योंकि वो तुम्हारा बनाया हुआ ही भूत था ,इसलिए जो कुछ तुम जानते थे वही वो भी जानता था . और यही कारण था कि मैंने तुम्हे वो कंकड़ वाला प्रश्न पूछने को कहा , क्योंकि मैं जानता था कि इसका उत्तर तुम्हे भी नहीं पता होगा और इसलिए भूत भी इसका उत्तर नहीं दे पायेगा और तुम्हे तुम्हारे दिमाग की ही उपज से छुटकारा मिल जायेगा " आदमी अब पूरी बात समझ चुका था . उसने एक बार फिर मास्टर को धन्यवाद किया और अपने घर लौट गया .

    दोस्तों , कई बार हमारे मन में भी किसी पुरानी बात को लेकर एक guilt feeling रह जाती है. कहानी में भूत का आना उसी तरह की फीलिंग का एक extreme form है। पर अधिकतर मामलों में हम किसी पुरानी घटना को याद कर अफ़सोस करते हैं और कभी-कभार खुद पर क्रोधित भी हो जाते हैं। ऐसा बार-बार करना गलत है , अपने भूत की वजह से अपने भविष्य और वर्तमान को बिगाड़ने में कोई समझदारी नहीं है। इसलिए अगर आप भी किसी पुरानी घटना की वजह से अपराधबोध महसूस करते हैं तो ऐसा ना करें , गलतियां करना मनुष्य का स्वाभाव है , सभी करते हैं , आपसे भी हुई तो कोई बात नहीं….उस घटना को पीछे छोड़ें और अपने जीवन को सार्थक बनाने की दिशा में काम करें।

    वनिता- दोस्तों, अभी आपने सुनी एक प्रेरक कहानी। चलिए, अभी हम आपको महाभारत धारावाहिक में भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख सुनवाते हैं, जो हमारे हर प्रोग्राम में जारी रहता है। आइए.. सुनते हैं।

    अखिल- दोस्तों, यह थी भगवान श्री कृष्ण की महत्वपूर्ण सीख, हमें यकीन है कि आप इस पर जरूर विचार करेंगे।

    वनिता- चलिए, अभी हम आपको ले चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स।

    अखिल- एक जाट की 50 करोड की लाटरी निकल आई, लोग खुब बधाईया दे रहे थे जाट को, तो जाट बोला अरे यह सब तो मेरे दिमाग का काम है, मेने 8 नम्बर पर लाटरी लगाई थी??,

    तो लोगो ने पुछा जाट भाई 8 नम्बर पर ही क्यो??

    तो जाट बोल्या मेरे को सब से पहले सपने मै 16 नम्बर दिखा, ओर फ़िर 2 नम्बर दिखा, ओर मेने जागने पर 16x2=8 और मेने झट से 8 नम्बर की लाटरी खरीद ली,

    फ़िर लोगो ने कहा लेकिन जाट भाई 16x2= तो 32 होते है,

    जाट बोल्या अरे बाऊली बुचो अगर मै भी तुम्हारी तरह से गुणा करता तो यह लाटरी केसे निकलती

    लड़की बाप अपने बेटी के ससुराल आया और लड़के के बाप के साथ शराब पीने लगा। लड़के का बाप लड़की के बाप से बोला - कितना पानी डालूँ?

    लड़की का बाप बोला- बिना पानी के नीट पीयूंगा

    लड़के का बाप बोला- क्यों ?

    लड़की का बाप बोला- हमारे यहाँ लड़की के घर का पानी नहीं पीते हैं।

    दोस्तों, आजकल जमाना इतना हाईटेक हो गया है कि Imagine करो कि 2050 में शादी कैसे हुआ करेगी।

    पंडित :- सारे बाराती Online आऐं । दूल्हे कोonline बुलायें। दुल्हन को online बुलायें। सब लोग online आ जाए।

    फिर पंडित दूल्हा दुल्हन से कहेगा- क्या आप दोनों अपना status single से Married करने को तैयार हैं?

    दूल्हा दुल्हन :हां...

    पंडित कहेगा :चलिए सब Group members flower smiley डालिये

    विवाह संपन्न हुआ...

    पंडित: कल्याण हो, अब दक्षिणा स्वरूप 3g का 6 महीने का Recharge देने की कृपा करें

    दोस्तों, एक स्पेलिंग मिस्टेक की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपी दो दिन में ही बिक गईं।

    दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी। किताब का नाम था- 'एक आइडिया जो आपकी Life बदल दे' और गलती से हो गया- 'एक आइडिया जो आपकी 'Wife बदल दे'

    अखिल- दोस्तों, अब हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। अभी के लिए मुझे और वनिता को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040