Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-11-22
    2015-12-08 14:20:15 cri

    इसके अलावा, राम्सेस सैनगुईनो आसानी से 45 alphabets का एक शब्द भी बोल लेता है, जो ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में दर्ज सबसे लंबा शब्द है। इसे लाखों में से एक व्यक्ति ही सही से उच्चारित कर पाते हैं। भरोसा न हो, तो खुद ही ट्राई करिए। राम्सेस सैनगुईनो की खासियत सिर्फ इतनी ही नहीं है, बल्कि वो अपनी मां के दिमाग में चल रही बातों को भी आसानी से पढ़ लेता है।

    राम्सेस सैनगुईनो की मां अगर उससे कुछ छिपाकर लिखे तो वह मां के हाथ के इशारे को देखकर ही उस शब्द को पढ़ लेता है, वो भी पूरे क्रम से। है ना जादुई बच्चा। राम्सेस सैनगुईनो की मां ने कहा कि हमने सोचा नहीं था कि हमारा बच्चा इतना खास है।

    लिली- चलिए, मैं बताती हूं कि चीन की सबसे मोटी महिला ने ऐसे कम किया वजन।

    दोस्तों, मोटापा वो स्थिति होती है, जब अत्यधिक शारीरिक वसा शरीर पर इस सीमा तक एकत्रित हो जाती है कि वो स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव डालने लगती है और व्यक्ति अपनी उम्र के हिसाब से बड़ा दिखाई देने लगता हैं लेकिन आजकल लोग गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी का सहारा लेकर अपना वजन कम कर लेते है । एेसा ही एक मामला चीन में रहने वाली सबसे मोटी महिला का सामने आया है जिसने अपने वजन को कम करने के लिए बायपास सर्जरी का सहारा लिया ।

    जानकारी के मुताबिक 31 साल की लू वीशन नाम की महिला चीन के चांगचुन की रहने वाली है जिसका वजन लगातार बढ़ते- बढ़ते 244 किलो हो गया जिसके कारण वो 6 साल तक घर में ही कैद होकर रह गई उसे कही आने जाने में इतनी परेशानी होने लगी जिसके चलते उसने कही आना जाना ही बंद कर दिया।

    लू विशन ने बताया कि जब वे स्कूल में थी, तब उनका वजन 95 किलो था। वहीं कॉलेज में जाते समय वजन बढ़कर 150 किलो पहुंच गया। इसके बाद लगातार उनका वजन बढ़ता ही चला गया । बता दें फिर डॉक्टर्स ने उसे गैस्ट्रिक बायपास सर्जरी करवाने की सलाह दी और लू विशन ने इस सर्जरी को कराया, जिसके बाद से वे नार्मल महिला की तरह दिखाई देने लगी हैं। हालांकि, सर्जरी के बाद के फोटोज सामने नहीं आए हैं।

    अखिल- दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि बांग्लादेश में दो सिर वाले बच्चे का जन्म हुआ है। नहीं तो सुनिए। जी हां दोस्तों, बांग्लादेश में एक दो सिरो वाले बच्चे का जन्म हुआ है। ये बच्चा जो दो माह का हो चुका है। पर हाल ही में उसे सांस लेने की समस्या के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद आम लोगों को इस दो सिर वाले बच्चे के जन्म के बारे में पता चला। और अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे के दो पूर्ण विकसित सिर हैं। जो मेडिकल का चमत्कार ही है।

    यही नहीं, बच्चा जन्म से स्वस्थ है, पर अभी कुछ समस्याओं की वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि वो कुछ ही समय में पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा। बच्चे का जन्म बांग्लादेख के ब्रहमंबरिया में हुआ। बच्चे ने अस्पताल में जन्म लिया और फिलहाल ढाका के अस्पताल में भर्ती है। बच्चे को जब से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तब से अस्पताल के बाहर उसे देखने वालों की भीड़ लग गई है।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि वो ईश्वर की देन है। जो दो मुंह से खाना खाता है। दो नाकों से सांसे लेता है। ये पूरी तरह से अजूबे की तरह है। बच्चे के पिता का कहना है कि ईश्वर की देन इस बच्चे की सिर्फ एक ही गलती है कि उसने गरीब परिवार में जन्म लिया और हमारे पास इलाज के पैसे तक नहीं है। हालांकि स्थानीय लोगों ने कहा है कि वो बच्चे के इलाज के लिए पैसे इकट्ठा करेंगे। और उसकी पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे। फिलहाल बच्चे की मां पूरी तरह से स्वस्थ है और बच्चे को सांस लेने की तकलीफ के अलावा कोई दिक्कत नहीं है।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040