गीतकार आंवांग वनचांग के गीतों में उनका पोषण करने वाली भूमि, भेड़ों का झुंड, नदी और बपचन के सपने दिखाए जाते हैं। वनचांग द्वारा लिखा गया《भेड़ की खाल से बना मां का कोट》नामक गीत के बोल इस प्रकार हैं:
यांग काओ फूल खिलने वाला मैदान है
मेरा जन्मस्थान
भेड़ की खाल से बना मां का कोट है
रात को मेरे सपनों का आवरण
दूध की चाय गर्म है
मां की बातें जैसी
लंबे समय से मेरे साथ
सफेद बादलों में है हमारा तंबू
सामने खड़ी है मेरी मां
बताती हैं मुझे
साहस के साथ चलता है आगे
यांग काओ फूल खिलने वाला मैदान है
मेरा जन्मस्थान
भेड़ की खाल से बना मां का कोट है
रात को मेरे सपनों का आवरण
गीतकार आंगवांग वनचांग ने वर्ष 1990 में《 भेड़ की खाल से बना मां का कोट》नाम का गीत रचा। जो देश में बहुत लोकप्रिय है। इस गीत को लिखने की चर्चा करते हुए गीतकार आंगवांग वनचांग ने कहा:"इसे रचना मेरे जीवन के अनुभव से अलग नहीं किया जा सकता। याद है कि बचपन में मैं भेड़ की खाल का बना कोट पहनकर घास के मैदान में खेलता था। बहुत गर्म लगता था। वह अनुभव आज तक भूल नहीं पाया हूं। पठार में याकों की खाल काली होती है। तिब्बती जाति का कहावत है कि काली खाल मुझे काले बाल देती है। काली खाल का बना कोट है मेरे जीवन का स्रोत। वास्तव में खाल का बना कोट एक आध्यात्मिक तत्व बन गया है। हमारी जड़ों जैसा खाल का बना कोट पहनकर हमेशा गर्म लगता है। अपनी जड़ों को नहीं भूले, तो तुम्हारे पास आगे का रास्ता हमेशा स्पष्ट होगा। यह इस गीत का मूल अर्थ है।"
जन्मस्थान का गुणगान, पारिवारिक प्रेम का गुणगान, जीवन का गुणगान......गीतकार आंगवांग वनचांग को गीत रचने से आनंद आता है। कई लोग गीत《तुम से मिले मेरा प्यार》गाते हैं। लोगों के विचार में यह महिला-पुरुष के बीच प्रेम गीत है। लेकिन आंगवांग वनचांग ने कहा कि यह गीत उन्होंने अपनी बेटी के लिए रचा था। उनका कहना है:"मेरी बेटी प्राइमरी स्कूल में बीमार हुई। उसका इलाज किया जाता था। एक बार अस्पताल ने उसके गंभीर रूप से बीमार होने की सूचना दी। मैं इस गीत से मन की बातें कहना चाहता था।"
《तुम से मिले मेरा प्यार》गीत में दुखी भावना न होने के साथ साथ गीतकार की कठोरता महसूस होती है। जिसमें बेटी के प्रति पिता का गहरा प्यार और शुभकामनाएं दिखाई देती हैं। गीत में"बर्फ़ीले कमल का फूल"लिखा गया। इसकी चर्चा में गीतकार आंगवांग वनचांग ने कहा: "लोगों के विचार में बर्फ़ीले कमल का फूल बहुत सुन्दर है। लेकिन वास्तव में बर्फ़ीले कमल का फूल सबसे ठंडे और कठोर स्थान पर खिलता है। हवा में और बर्फ में वह खिलता है। बर्फ़ीले कमल का फूल बहुत मूल्यवान है। वह सबसे सफेद और स्वच्छ फूल है, इससे जीवन की मुश्किलें जाहिर हुईं। जिंदगी आसान नहीं रही और शुद्धता बनाए रखना भी आसान नहीं रहा। यह इस गीत की आत्मा है। मैं अपनी बेटी से कहना चाहता हूँ'इस जीवन के लिये मैंने चुना तुम्हें', तुमसे मिला है मेरा प्यार।"
बाद में आंगवांग वनचांग की बेटी की तबियत ठीक हो गई। इस गीत को सुनने के बाद वह कभी कभार पिता जी से कहती है:बा-बा, गीत में आप "प्रियतम, प्रियतम, प्रियतम, तुम से प्यार है"कहते हैं, सुनने के बाद मुझे शर्म आई। हर बार बेटी की ऐसी बातें सुनकर आंगवांग वनचांग मुस्कुराते हुए कुछ नहीं कहते। उनके विचार में"तुम से प्यार है"किसी भाषा में सबसे सुन्दर शब्द है। गीत《तुम से मिला मेरा प्यार》की चर्चा करते हुए आंगवांग वनचांग ने कहा:"इस गीत से क्या प्रकट चाहते हैं?सच्चा पारिवारिक प्यार। लोगों के बीच यह भावना कभी नहीं टूट सकती। माता-पिता द्वारा बेटे-बेटी के प्रति प्यार, अपने प्रेमी के प्रति प्यार, बच्चों द्वारा माता-पिता के प्रति प्यार, प्यार से तुम्हारा जीवन बनाया गया और तुम्हारे जीवन की रक्षा भी की जाती है।"
यूशू तिब्बती स्वायत्त प्रिफेक्चर में गीतकार आंगवांग वनचांग अपनी आत्मा के साथ जीवन भर गीत गाते हैं। उन्होंने कहा:"मेरा जन्म यहां हुआ, मेरी जड़ें यहां हैं। मेरा दिल भी यहीं रहा। अगर मेरी दूसरी जिन्दगी हुई, तो फिर यहीं रहेगी। जीवन का प्यार है, इस जिन्दगी का प्यार है, सब यहीं पर रहा।"