Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150922 (अनिल और ललिता)
    2015-09-22 09:38:31 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः लीजिए दोस्तो, इसी के साथ प्रोग्राम का आगाज़ करते हैं।

    दोस्तो, सबसे पहले बात करते हैं हीरों की। आप चट्टान के बारे में भी जानते हैं। खबर है कि एक चट्टान में जड़े हैं लगभग 30,000 हीरे। ऐसा मामला बेहद हैरान करने वाला है, जो कि रूस में इन दिनों सामने आया है। चट्टान में भरे छोटे-छोटे हीरे एक झुंड के रूप में मौजूद हैं।

    बताया जा रहा है कि रूस के उदचनाया हीरा खदान में एक ऐसी चट्टान पाई गई है, जिसमें 30,000 हीरे जड़े हुआ हैं। हीरे की ये खदान काफी विशान खदान है।

    हालांकि चट्टान पर मिले हीरों की संख्या तो काफी ज्यादा है, लेकिन उनका आकार बेहद छोटा है। फिलहाल ऐसे छोटे-छोटे आकार के हीरे जड़े हुए चट्टान को वैज्ञानिकों को अध्ययन के लिए सौंप दिया गया है।

    रूस नॉक्सविले में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेनिसी के भू-वैज्ञानिकों के मुताबिक इतनी ज्यादा संख्या में हीरों के मिलने और चट्टान का असामान्य रंग होने की वजह से पृथ्वी से भू-वैज्ञानिक इतिहास से जुडे़ महत्वूर्ण सुराग मिल सकते हैं। साथ ही इन हीरों की उत्पत्ति के बारे में भी पता चल सकता है।

    ललिताः अब दूसरी जानकारी से रूबरू करवाते हैं। सुना है कि जापान की राजधानी टोक्‍यो के नजदीक हीगाशी इकेबुकारो नाम के शहर में एक खास तरह का रेस्टोरेंट खुला है, जिसमें पुरुषों को 'पत्नी सुख' देने की व्यवस्था की गई है। 'ओर ने योम' नाम का ये रेस्‍टोरेंट पूरी दुनियाभर के कई रेस्‍टोरेंट से काफी अलग है। हिंदी में 'ओर ने योम' का मतलब 'मेरी पत्‍नी' होता है।

    कुछ ही समय पहले खुला यह रेस्‍टोरेंट स्‍थानीय लोगों के साथ-साथ विदेश से आने वाले सैलानियों को भी खूब पसंद आ रहा है। इस रेस्‍टोरेंट की सेवा लेने वाले ग्राहक मोबाइल के जरिए भी बुकिंग करा सकते हैं। इस रेस्‍टोरेंट की खासियत है कि यहां युवतियां वेटर के रूप में पुरुषों को उनकी पत्‍नी की तरह खाना परोसती हैं। इसके लिए वो बिकनी के ऊपर एप्रन पहनकर ही अपने पुरुष ग्राहकों को खाना देती हैं। बताया जाता है कि रेस्‍टोरेंट सभी तरह के पुरुषों से भरा रहता है। लेकिन यहां आने वाले युवकों में एकल युवक और शादी से तलाक ले चुके पुरूषों की संख्‍या काफी रहती है। मोबाइल के जरिए इस रेस्‍टोरेंट की सेवा लेने वाले ग्राहकों को बुकिंग के दौरान अपनी पसंद के वेटर अपना नाम भी बताना होता है। ऐसा इसलिए किया जाता है, जिसके रेस्‍टोरेंट के मुख्‍य द्वार पर पहुंचते ही ग्राहकों को पत्नी की तरह खड़ी महिला वेटर उनके नाम से बुला सके।

    यह रेस्‍टोरेंट अपने अनोखे तरह के विज्ञापन से भी लोगों की चर्चा का विषय बना हुआ है। पुरुषों को लुभाने वाले इस विज्ञापन में लिखा है कि - 'आपको जैसे ही पता चले कि आप कितने बजे घर पहुंचेगें, मुझे बता दीजिएगा। मैं आपका डिनर तैयार करके रखूंगी।'

    अनिलः वाकई दुनिया में क्या-क्या नहीं होने लगा है। आजकल सबकुछ बिकता है और बाज़ार इस तरह की चीजें करवा रहा है। खैर, अब बढ़ते हैं अगली जानकारी की ओर।

    तमिलनाडु के तिरुपुर के रहने वाले मणिमणिथन, पूरे विश्व में प्रसिद्ध होते जा रहे हैं। क्योंकि उन्होंने लगभग 26 साल पहले एक प्रण लिया था, वो प्रण था विश्व शांति का। इसके लिए उन्हें उल्टा चलने का फैसला लिया और आज तक पूरे विश्व में स्थाई तौर पर शांति स्थापित नहीं हो पाई है, इसलिए वे उल्टा ही चलते हैं।

    चाहे सड़क पार करना हो, चाहे सीढ़ियां चढ़नी हो या पैदल चलना हो, ये हर जगह उल्टा ही चलते है। अब दिनों इतने दिनों से उल्टा चलते-चलते इन्हें इसकी लत भी लग गई है, लिहाजा इन्हें उल्टा चलने में कोई परेशानी भी नहीं होती।

    इनकी इस हैरान कर देने वाले प्रण और हरकत की वजह से इन पर भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया की मीडिया भी खबर लिखती रहती है।

    दोस्तो, आज दुनिया की तमाम जगहों पर अशांति छाई हुई है और कई देश युद्ध की विभीषिका झेल रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि एक दिन दुनिया में शांति कायम हो सकेगी और वे सीधा चल सकेंगे। लेकिन हाल-फिलहाल तो इसकी उम्मीद कम ही नजर आती है।

    ललिताः लीजिए, दोस्तो अब पेश हैं हेल्थ टिप्स...

    आप संतरा यानी ऑरेंज तो अक्सर खाते होंगे, क्या आपको इसके गुणों के बारे में पता है। चलिए हम आपको बताते हैं।

    संतरा कैंसर से बचाता है। जी हां! संतरे के अंदर मौजूद सिट्रेस लिमोलोड आपको त्वचा, फेफड़े, स्तन कैंसर, और कोलोन जैसे खतरनाक कैंसर से बचाता है।

    यहां तक पौरुष को बनाए रखने में भी संतरा कारगर है। इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट शुक्राणओं की संख्या में बढ़ोतरी करता है।

    केयर टू डॉट कॉम के मुताबिक संतरा किडनी की समस्याओं को भी दूर रखता है। रोजाना संतरें की जूस पीने से किडनी में पथरी होने का खतरा कम हो जाता है।

    ये वजन कम करने में भी मददगार है। संतरे पूरी तरह से फाइबर से भरपूर होता है इसलिए इसको खाने से चर्बी कम होती है।

    पोटेशियम की कमी से दिल की बीमारी अरथमिया होने का खतरा रहता है। लेकिन संतरे में पोटेशियम काफी मात्रा में होता है जो इस बीमारी से बचाव करता है। साथ ही संतरा आंखों की रोशनी के लिए जड़ी-बूटी का काम करता है। संतरे का कार्टोनाइड आंखों के लिए गुणकारी है।

    अनिलः है ना संतरा कमाल का।

    अब बात करते हैं दूध की। कैल्शियम हड्डियों के लिए बेहद जरूरी है। इसकी पर्याप्त मात्रा शरीर में जानी चाहिए, वरना शरीर लाचार होने लगता है। ऐसे में अगर आपको दूध पसंद नहीं है, तो कैल्शियम से भरपूर ये चीजें अपनी डाइट में शामिल करना न भूलें... इसके लिए हरी पत्तेदार सब्जियां खाइए। खासतौर पर ब्रॉकली, पालक आदि।

    सोया मिल्‍क और चीज खाएं। इनसे काफी हद तक शरीर में कैल्शियम की कमी दूर होती है। ओटमील खाइए। इससे आपको फाइबर भी मिलेगा और कैल्शियम भी। भिंडी की सब्जी खाइए। एक कटोरी भिंडी खाने से आपको 40 ग्राम तक कैल्‍शियम मिलेगा। अंजीर और बादाम खाएं। इसमें कै‍ल्शियम और आयरन बहुत पाया जाता है।

    हैल्थ संबंधी टिप्स यही तक। अब पेश है मनोरंजन संबंधी खबर...

    रितिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ को अपनी कपड़ो की रेंज का ब्रांड एंबैसडर बनाया है। रितिक ने ट्वीट कर ये जानकारी दी की टाइगर श्रॉफ उनकी क्लोदिंग ब्रांड 'एच आर ऐक्स' के एंबैसडर बनेंगे, ऋतिक ने ट्वीट कर कहा 'टाइगर आपका 'एच आर ऐक्स' में स्वागत है हमें गर्व है कि आप हमारे साथ जुड़े।'

    रितिक और टाइगर अच्छे मित्र भी है, कुछ दिनों पहले टाइगर ने अपने वीडियो एलबम में रितिक की फुटबॉल टीम की जर्सी पहनकर उसका प्रमोशन भी किया था। अब रितिक ने अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिए अपने दोस्त टाइगर को चुना है।

    रितिक और टाइगर दोनों ही बॉलीवुड के बेहतरीन डांसरों में गिने जाते हैं और अब दोनो साथ में एक ऐड फिल्म की शूटिंग भी कर चुके है। इंडस्ट्री से जुड़े एक जानकार ने बताया, 'टाइगर से रितिक काफी लगाव रखते हैं और उन्होंने ही टाइगर का नाम अपने ब्रांड के लिए सुझाया।'

    ललिताः रितिक की पूर्व पत्नी सुजैन को भी कपड़ों का बहुत शौक था। वे इंटीरियर डिजाइन के साथ-साथ कपड़ों की भी रेंज चलाती थी। लेकिन फिलहाल दोनों में अलगाव हो चुका है।

    रितिक हाल ही में फिल्म 'आशिकी' के गाने 'धीरे-धीरे' के रीमिक्स में सोनम कपूर के साथ नजर आए जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। रितिक फिलहाल अपनी आने वाली पीरियड फिल्म 'मोहनजोदड़ो' में व्यस्त हैं।

    बताया जाता है कि पीठ की दर्द से जूझ रहे रितिक अपनी एड फिल्म के लिए ऐक्शन सीन नहीं कर पा रहें है, चूंकि टाइगर एक बेहतरीन ऐक्शन हीरो हैं तो उनका इस शूट में होना लाजिमी हो गया। टाइगर एक अवार्ड शो में पहले भी बता चुके हैं कि वे ऋतिक को अपना आदर्श मानते हैं।

    अनिलः आज के प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यही संपन्न होता है। लीजिए अब हम पढ़ते हैं, श्रोताओं के पत्र और ईमेल। आप सभी की भागीदारी प्रोग्राम को बेहतर बनाने में मदद करती है। तो लीजिए शुरू करते हैं, टिप्पणियां शामिल करने का सिलसिला।

    सबसे पहला ई-मेल हमें आया है, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का। वे लिखते हैं कि ताज़ा अन्तराष्ट्रीय समाचारों में देश-दुनिया के हालात का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" का भी पूरा मज़ा लिया। उत्तराखण्ड के मसूरी और अल्मोड़ा में लगाये जाने वाले मौसम सम्बन्धी दो डॉप्लर वेदर राडार और उनकी विशेषता सम्बन्धी जानकारी काफी अच्छी लगी, क्यों कि समय रहते आंधी-तूफ़ानों की जानकारी होने पर जान-ओ-माल के नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सउदी अरब में शादी के बाद काम पर न जाने की शर्त पर दुल्हन द्वारा दूल्हे की बारात को बैरंग लौटाना उस देश के लिये असाधारण घटना कही जायेगी। जीसान कादरी ही लिखेंगे अनुराग कश्यप की आने वाली फ़िल्म की कहानी,सिनेजगत का यह समाचार भी रोचक लगा। पत्नी द्वारा फ़ोन न उठाने पर चीन के शैनडांग में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की नाक चबा जाना उसकी राक्षसी प्रवृत्ति का द्योतक है और उसके इस कृत्य की सज़ा उसे अवश्य मिलनी चाहिये।

    ललिताः अमेरिका में भारतीय मूल के इन्द्रजीत सिंह मक्कड़ के साथ की गई बदसलूकी और वहां भारतीय समुदाय के लोगों पर बढ़ते हमलों की बात से हमें काफी फिक्र हुई। गूगल के स्ट्रीट व्यू नामक नये एप्प के बारे में दी गई जानकारी भी उत्साहवर्द्धक लगी। खेलजगत में ब्रिटेन की ओर से फुटबॉल में सर्वाधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी वेन रॉनी को बधाई। हेल्थटिप्स में कुर्सी पर बैठने के सही तरीके तथा पीठदर्द में ठण्डे पानी और आइसपैक के फ़ायदे सम्बन्धी जानकारी भी सबके काम की थी। आज के तीनों हंसगुल्ले भी रसगुल्लों का काम कर गये, फिर भी "ई-मेल-फ़ीमेल" चुटकुला कुछ औरों से हटकर था। सवाल-ज़वाब को पहेली प्रतियोगिता न बनाया जाना खलता है। धन्यवाद।

    अनिलः वहीं दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू और विराट नगर नेपाल से उमेश रेग्मी ने भी हमें पत्र भेजा है। अगला पत्र हमें भेजा है, भावनगर गुजरात से, मकवाना विशाल कुमार धीरूभाई ने।

    वे लिखते हैं कि इस बार का टी-टाइम प्रोग्राम भी जानकारी व रोचकता लेकर आया। डॉप्लर रडार स्थापित करना वाकई में अच्छी खबर है। जबकि शादी के मंडप पर दुल्हन द्वारा शादी से किया जाना सही जान पड़ा। क्योंकि दूल्हे के घरवाले शादी के बाद उसके काम करने के खिलाफ थे। वहीं चीन में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी की नाक चबा देने की घटना बताती है कि आजकल लोग कितने गुस्सैल हो रहे हैं। उनका खुद पर नियंत्रण नहीं रहता। इसके साथ ही प्रोग्राम में हेल्थ व खेल संबंधी जानकारी से मेरे ज्ञान में इजाफा हुआ। धन्यवाद एक अच्छी प्रस्तुति के लिए।

    ललिताः सबसे आखिर में शामिल करते हैं पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु का पत्र। उन्होंने लिखा है, "टी टाइम" प्रोग्राम का ताजा अंक सुना। प्राकृतिक आपदा से हमारा रिश्ता युगों पुराना है। प्राकृतिक आपदाओं का दायरा बहुत बड़ा है। हर मौसम के साथ इसके खतरों की प्रकृति भी बदलती है। बारिश,बाढ़, आग, सुखाड़, ठंड, वज्रपात जैसे इसके कई रूप हैं। इन सब स्थिति से निपटने के लिए भारतीय मौसम विभाग देश के 14 शहरों में डॉप्टर वेदर रडार का इस्तेमाल कर रहा है। हाल ही में मौसम विभाग उत्तराखंड को आपदा से बचाने के लिए मसूरी और अल्मोड़ा में रडार लगाने का काम आरंभ करने जा रहा है। आज प्रोग्राम की शुरुआत में डॉप्टर वेदर रडार के बारे में सूचित करने के अनिल जी को धन्यवाद।

    आज सुना है कि सऊदी अरब में एक शादी-समारोह में नौकरी के लिए एक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया क्योंकि शादी के बाद उस लड़की की काम करने के ऊपर पाबंदी लग जाएगी। वैसे सऊदी अरब में पुरुष साथी के साथ काम करने, साक्षात्कारों से बचने के लिए महिलाओं को नौकरी नहीं दी जाती है। मैं उस लड़की की हिम्मत का दाद देता हूं।

    आज जानकारियों के क्रम में सुना है कि अनुराग कश्यप 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 3' की तैयारी में जुट गए हैं। इस फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी वो जिशान कादरी को देना चाहते हैं जो सिनेमा प्रेमियों के लिए सुखद समाचार है। आज आपने हमें गुस्से को लेकर चीन के एक अजीबो-गरीब किस्सा बताया जिसे सुनकर मेरा दिल दहल उठा। सुना है कि सिर्फ फोन कॉल रिसीव नहीं करने पर पति ने अपनी पत्नी की नाक चबा डाली। मैं यह सोचकर अचंभित हूं कि गुस्से में लोग क्या क्या कर बैठते हैं।

    अनिलः वहीं अमेरिका में एक भारतीय सिख इंद्रजीत सिंह मक्कड़ पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं साथ ही मैं चाहता हूं कि जल्द से जल्द अपराधी पकड़े जायेंगे और उन्हें कड़ी-से-कड़ी सजा दी जाएगी। तकनीक संबंधी खबर में एंड्रॉयड के लिए स्ट्रीट व्यू का अलग ऐप के बारे में आगाह करने के लिए शुक्रिया । इंग्लैंड के कप्तान वेन रूनी को 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले ब्रिटेन के पहले फुटबॉलर बनने पर मैं उन्हें बधाई देता हूं । हेल्थ टिप्स में हम कैसे बिना दवा के कमरदर्द और पीठदर्द की समस्या से छुटकारा पा सकते है यह बताने के लिए शुक्रिया।

    आप सभी श्रोताओं का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, कि आपने प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की। फिर से एक बार धन्यवाद।

    लिस्नर्स के कमेंट के बाद समय हो गया है, हंसगुल्ले यानी जोक्स शामिल करने हैं। हर बार की तरह आज भी हम लेकर आए हैं, तीन जोक्स।

    1.

    लड़का- अंकल मैं आपकी लड़की से शादी करना चाहता हूं

    बाप- करते क्या हो

    लड़का- जी, खेती

    बाप- इस जमाने में खेती भाग! यह शादी नहीं हो सकती...

    लड़का- अंकल...'प्याज' की खेती करता हूं।

    बाप- दामाद जी तो अगले महीने की 2 तारीख कैसी रहेगी

    2.

    एक आदमी डॉक्टर के पास गया।

    आदमी- डॉक्टर साहब बड़ी सुस्ती रहती है, हमेशा नींद आती रहती है।

    डॉक्टर- ये लो स्मार्टफोन 3G कनेक्शन के साथ फेसबुक, वाट्सअप और ट्विटर इंस्टॉल है, ठीक हो जाओगे।

    3.

    मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टर आया।

    इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?

    पहला मालिक: बाजरा।

    इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो।

    दूसरा: चावल।

    इंस्पेक्टर: गलत खाना, इसे भी गिरफ्तार कर लो।

    अब संता की बारी आई।

    संता डरते-डरते बोला, "हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो।"

    आपको हंसगुल्ले पसंद आए होंगे, हम यही उम्मीद करते हैं।

    हंसगुल्लों के बाद बारी है, सवाल जवाब की।

    पिछले सप्ताह हमने दो सवाल पूछे थे,

    पहला सवाल था- मौसम संबंधी रडार कहां लगाए जाने वाले हैं।

    सही जवाब है- मौसम संबंधी दो डॉप्लर रडार उत्तराखंड के मसूरी और अल्मोड़ा में लगाए जाने वाले हैं।

    दूसरा सवाल था- इंग्लैंड के फुटबालर वेन रूनी हाल के दिनों में किस वजह से सुर्खियों में रहे।

    सही जवाब है- इंग्लैंड के फुटबालर वेन रूनी 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले ब्रिटेन के पहले फुटबॉलर बन गए हैं।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है, भावनगर गुजरात से मकवाना विशाल कुमार, केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रवि शंकर बसु, दरभंगा बिहार से शंकर प्रसाद शंभू व विराटनगर नेपाल से उमेश रेग्मी आदि ने।

    आप सभी का शुक्रिया।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है।

    पहला सवाल है- कौन व्यक्ति पिछले 26 साल से उलटा चल रहा है, और इसकी वजह क्या है।

    दूसरा सवाल है- किन-किन चीज़ों से हमें कैल्शियम की पूर्ति हो सकती है।

    सवाल एक बार फिर सुन लीजिए।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए। ...हमारा ईमेल है... hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है ...hindi.cri.cn... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही, अगले हफ्ते फिर मिलेंगे चाय के वक्त, तब तक आप चाय पीते रहिए, नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर, चाई च्यान।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040