Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-06-28
    2015-07-03 16:35:55 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी लिली जी...।

    लिली- हैलो... दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- दोस्तों, इससे पहले हम अपना प्रोग्राम शुरू करें, आओ हम सुनते हैं यह चीनी गीत।

    लिली- इस चीनी गीत के बोल है....

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- दोस्तों, आपको याद होगा कि 2 दशक पहले महाभारत नामक एक भारतीय पौराणिक काव्य पर आधारित धारावाहिक विश्व के सर्वाधिक देखे जाने वाले धारावाहिकों में से एक था। 94 कड़ियों के इस धारावाहिक का प्रथम प्रसारण 1988 से 1990 तक दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल पर किया गया था। प्रत्येक धारावाहिक 45 मिनट का था। इसका प्रसारण एक अन्य सफ़ल पौराणिक धारावाहिक रामायण के बाद किया गया था जो 1987-88 में प्रसारित किया गया था।

    भारतीय इतिहास के सबसे बड़े युद्ध महाभारत पर आधारित नवीन तकनीकों वाला नया टीवी सीरिज इन दिनों चीनी युवाओं के बीच ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है। भारत में यह कार्यक्रम शुरुआत से ही सफल रहा। यह नय टीवी सीरिज स्वास्तिक पिक्चर्स का उत्पादन है जिसमें कम्पयूटर्स द्वारा कई प्रकार के नवीन संपादन विधियों का उपयोग हुआ जिससे इसके टीम ने इसे असली जैसा बना दिया।

    हम आपको बताना चाहेंगे कि महाभारत धारावाहिक हिन्दी पौराणिक कथाओं का टीवी एपिसोड 6 सितंबर 2013 से स्टार प्लस पर शुरू हुआ था, जो अब चीन की तमाम वीडियो वेबसाइट पर चीनी subtile के साथ मौजूद है और चीनी युवा इसे काफी पसंद कर रहे हैं। चीन में इस टीवी सीरिज को देखने वालों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्टार प्लस पर शुरु हुए महाभारत को न सिर्फ सीआरआई हिन्दी सेवा के चीनी युवा देखते हैं, बल्कि अन्य चीनी युवा भी इसे खुब देखते हैं और सराहते हैं।

    लिली जी, आप चीनी वेबसाइट पर इस कार्यक्रम को बहुत ही ध्यान से देखते हो, आपका इस टीवी सिरिज के बारे में क्या कहना है-

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040