Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-06-14
    2015-06-17 17:59:11 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी लिली जी...।

    लिली- हैलो... दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी का। अग्रवाल जी लिखते हैं... अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हम ने साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का भी पूरा लुत्फ़ उठाया। जहाँ सोच वहां शौचालय-उक्त विज्ञापन को वास्तविक रूप प्रदान करते हुये महाराष्ट्र की नवविवाहिता चैताली द्वारा अपने पिता से दहेज़ में रेडीमेड शौचालय ले जाया जाना, काफी साहसिकतापूर्ण निर्णय लगा। चीन के एक रेस्तराँ में लड़कियों को जितना छोटा स्कर्ट पहन कर आने के आधार पर बिल में उतना ही अधिक छूट दिये जाने का समाचार हम भारतीयों को तो अचम्भित करेगा ही। चीन में भले ही इसे मन्दी से उबरने के एक कारगर तरीके के तौर पर आजमाया जा रहा हो। हाँ,चीन ही के एक शहर में पंजीकृत तमाम दो हज़ार लोगों का बैठे-बैठे सालाना लाख रुपये कमाने वाला समाचार काफी प्रेरक कहा जा सकता है। उत्तरप्रदेश की 92 वर्षीया सुदामा देवी द्वारा बिना किसी परेशानी के विगत अस्सी वर्षों से रोज़ाना एक किलोग्राम मिट्टी खाना काफी चौंकाने वाला समाचार लगा। कार्यक्रम में बजाया गया "नमस्कार" शीर्षक चीनी गीत तथा दिवंगत जगजीत सिंह की मखमली आवाज़ में सुनवाई गयी गज़ल दिल को छू गई। अजमेर शरीफ़ दरगाह से जुडी दस महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी हमारे सामान्य-ज्ञान में इज़ाफ़ा करने वाली थीं। देव और दानवों में श्रेष्ठ कौन-देवर्षि नारद द्वारा पिता ब्रह्मा से किये गये उक्त प्रश्न का उत्तर हम सभी को एक सीख प्रदान करता है। श्रोता भाई द्वारा प्रेषित कविता "व्हाट्सएप ने कमाल कर दिया…… मन को गुदगुदाने में कामयाब रही। चुटकुलों और हंसगुल्लों में ऑडियो वाले जोक्स ने शेष तमाम पर पानी फेर दिया। कमी रही तो बस, पत्रों की। धन्यवाद।

    लिली- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सादिक आजमी जी। आपने हमारे कार्यक्रम को सुना और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। चलिए दोस्तों, बढ़ते हैं अगले पत्र की तरफ जिसे भेजा है मधुबनी, बिहार से भाई अबधेश कुमार मंडल जी ने। मंडल जी लिखते हैं... आज के sunday ki masti कार्यक्रम के अन्तर्गत नवविवाहिता के द्वारा उनके कुटुम्ब-जनों से प्राप्त सभी उपहार को अस्वीकार कर दिया जाना और इसके बदले शौचालय बनवाने की सलाह देना, बहुत अच्छा लगा। इसके बाद राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा मुइनुद्दीन चिस्ती की दरगाह के बारे में दी गई जानकारियां ज्ञानवर्धक रही, जो हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक है। फिर नारद ऋषि के द्वारा ब्रह्मा जी से पूछा गया प्रश्न कि देवता और दानव मे श्रेष्ठ कौन है? और इसका संक्षिप्त विश्लेषन बहुत रोचक लगा। चूटकूलों मे दो चूटकूले तो सामान्य स्तर के थे लेकिन सलमान खान वाला हिट रहा।

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040