Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-05-24
    2015-06-01 18:24:09 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी लिली जी...।

    लिली- हैलो... दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं आजमगढ से भाई सादिक आजमी जी का। सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार, इस सप्ताह का विशेष कार्यक्रम सण्डे की मस्ती उसी उमंग के साथ सुनने हेतु क्लब भवन में सभी मित्र एकत्रित हुए पर आशा के विपरीत प्रस्तुति से मज़ा किरकिरा हो गया हालाँकि विषय गंभीर और सुनने योग्य था पर सवाल वही कि जब हंसी और मस्ती की पाठशाला का मंच सजता है तो उन विषयों पर पूरा कार्यक्रम क्यूं समाप्त कर दिया जाता है जिनका हंसी मज़ाक़ और मनोरंजक पहलू से कोई लेना देना ही नही रहता, पूरे सप्ताह की थकावट दूर करने के वायदे पर अमल किया जाना उचित है, न कि पूरा कार्यक्रम किसी गंभीर विषय को समर्पित करना, 17 मई को चीन में विकलाँग दिवस मनाया जाता है और इस अवसर पर विशेष रिपोर्ट का पेश किया जाना आपकी अच्छी सोच को दर्शाता है पर पूरा का पूरा कार्यक्रम उसी की नजर करना कम से कम मुझे उचित नहीं लगता और शायद श्रोताओं की भारी संख्या इसे ना पसंद करेगी, आशा है भविष्य में अपनी ख्याति के अनुरूप सण्डे की मस्ती की प्रस्तुति देखने को मिलेगी,

    लिली- सादिक जी, हम आपकी भावनाओं को समझ सकते हैं, पर हम यहां आपको बताना चाहेंगे कि 17 मई को चीन में राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाता है, जिसपर हमने विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उम्मीद है कि आप हमारी बात को समझेंगे। पत्र भेजने और अपनी भावना व्यक्त करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी का। बिधान जी लिखते हैं... दिनांक 17 मई को सण्डे की मस्ती कार्यक्रम का आनंद लिया। खासकर 25वीं चीनी राष्ट्रीय विक्लांग दिवस पर बिशेष रिपोर्ट। यह रिपोर्ट हमें बेहद अच्छी लगी। इस खास रिपोर्ट के लिए सण्डे की मस्ती टीम को धन्यबाद। विक्लांग लोगों के लिए चीन मेँ कैसे सुरक्षा चीनी सरकार के ओर से दी गयी, इस बारे मेँ कुछ जानकारी दे तो अच्छा लगेगा। धन्यबाद ।

    अखिल- बहुत-बहुत धन्यवाद आपका बिधान चंद्र सान्याल जी। हम यह जानकारी अवश्य देंगे। धन्यवाद आपका एक बार फिर हमें पत्र भेजने के लिए। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है केसिंगा, ओडिशा से भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई अग्रवाल जी... ताज़ा अन्तराष्ट्रीय समाचारों में देश-दुनिया के हालात का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने अपना मनपसन्द साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" भी पूरी तन्मयता से सुना। पंजाब के गुरुदासपुर ज़िले के एक गाँव में चलाये जा रहे सिख हेरिटेज स्कूल में तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मैथ की पढ़ाई हेतु टैब उपलब्ध कराये जाने का समाचार सर्वथा नया है, परन्तु अब वह दिन दूर नहीं, जब पंजाब ही नहीं, पूरे देश में पढ़ाई के लिये आधुनिक गैजेट्स का ही इस्तेमाल किया जायेगा। कार्यक्रम में सत्रह मई को पच्चीसवें चीनी राष्ट्रीय विकलांग दिवस के उपलक्ष्य में चन्द्रिमाजी द्वारा पेश ख़ास रिपोर्ट काफी हृदयस्पर्शी लगी। श्री लिओ चिनफिंग तथा थू फनलंग के सच्चे प्रेम का किस्सा दिल को छू गया। वास्तव में सच्चा प्रेम आँखों से नहीं देखा जाता, दिल से होता है। यह भी सत्य है कि एक सफल पुरुष के पीछे किसी सफल महिला का हाथ होता है, तभी तो नेत्रहीन होते हुये भी लिओ की ज़िन्दगी में फनलंग ने रोशनी भर दी। मैं उनके प्यार के ज़ज़्बे को नमन करता हूँ।

    लिली- हमें अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। आपकी प्रतिक्रिया हमारा उत्साहवर्धन करती है। अपनी प्रतिक्रिया भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है ग्रेटर नोएड़ा, यूपी से भाई विजय शर्मा जी का। विजय शर्मा जी लिखते हैं... समाचार सुनने के बाद आपका मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती। वैसे आज के प्रोग्राम में मस्ती की डोज ना के बराबर थी, पर आपकी विक्लांग विशेष रिपोर्ट सुनकर मन को अच्छा लगा। रिपोर्ट में एक अंधे व्यक्ति की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। आपके कार्यक्रम से यह जानकारी मिली की 17 मई को चीन में राष्ट्रीय विक्लांग दिवस मनाया जाता है। अच्छी जानकारी देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040