Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150519 (अनिल और ललिता)
    2015-05-20 09:16:14 cri

    अनिल- टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना भारत में कई स्मार्ट सिटी बनाने का है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से वादा किया था कि वे आने वाले दिनों में 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे।

    पीएम मोदी की इस महत्वाकंक्षी योजना का सपना साकार करने के लिए गुजरात से ही शुरुआत हो रही है। राज्य की राजधानी गांधीनगर में बह रही साबरमती नदी के किनारे स्मार्ट सिटी को बनाया जा रहा है।

    स्मार्ट सीटी को सुनियोजित तरीके से बनाया जा रहा है। इसमें अभी आधुनिक अंडरग्राउंड इंफ्रास्ट्रक्चर और ऑफिस के दो ब्लॉक हैं। सिटी में चमकदार टावरों, कचरा जमा करने की व्यवस्था, नलों में पानी और बिजली सप्लाई की मजबूत व्यवस्था होगी।

    इसके अलावा स्मार्ट सिटी को कई अन्य महत्वपूर्ण आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की योजना है। मोदी सरकार का मानना है कि देश की यह पहली स्मार्ट सिटी मॉडल के रूप में उभरकर सामने आएगी।

    बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना से निवेशक आकर्षित होंगे। साथ रोजगार के भी अवसर बढ़ेगे।

    ललिताः अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी मुश्किल नहीं होता। सूरत के साठ वर्षीय एक कपड़ा व्यापारी 21 साल से कुछ ऐसी ही सोच के साथ बाबा श्याम की भक्ति में डूबे हैं।

    राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बुगाला गांव के कन्हैयालाल ने ध्वजा पर महर्षि वेदव्यास रचित पूरीश्रीमद्भागवत पुराण लिख दी है। यह ध्वजा खाटूधाम के शिखर पर 23 अप्रेल को फहराएगी।

    उन्होंने बताया कि वह 25 साल से सूरत में हैं और कपड़ा बाजार में सक्रिय व्यापारियों की संस्था श्रीश्यामभक्त मित्र मंडल में शामिल हैं।

    फाल्गुन मेले में खाटूधाम यात्रा के दौरान उन्हें यह विचार आया कि बाबा के दरबार में कुछ ऐसा लेकर आना चाहिए, जिससे मन को संतुष्टि मिले।

    इसके बाद सूरत में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान टेकड़ीवाल के मन में ध्वजा पर श्रीमद्भागवत पुराण लिखने का विचार जागा। पिछले साल 20 जनवरी को उन्होंने इसकी शुरुआत कर दी।

    14 हजार से अधिक श्लोक वाले श्रीमद्भागवत पुराण को दो मीटर लंबाई वाली ध्वजा पर गढऩे में पंद्रह महीने लगे। वह महीने में 1200 और प्रतिदिन 40 श्लोक लिखते थे।

    अनिलः धार्मिक आस्था के इस कार्य के दौरान उन्होंने व्यापारिक कामकाज में भी परिवार का उसी तरह सहयोग किया, जैसा पहले किया करते थे। रोजाना दो घंटे श्लोक लिखते और रविवार को अधिक समय दिया करते थे। इसे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में भी दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।

    वे पूरे परिवार के साथ इस अनूठी ध्वजा को लेकर 22 अप्रेल को सूरत से पहले जयपुर और बाद में रींगस पहुंचेंगे। रींगस से 23 अप्रेल को खाटुधाम की 16 किमी दूरी पैदल तय कर बाबा के दरबार में पहुंचेंगे और ध्वजा खाटूनरेश को समर्पित करेंगे।

    उन्होंने 21 साल पहले जयश्रीश्याम से शृंगारित ध्वजा खाटूधाम में चढ़ाई थी। इसके बाद उन्होंने सात पाठ में शामिल कई सौ दोहों वाले श्रीश्याम अखण्ड ज्योत पाठ की ध्वजा बाबा के दरबार में पांच बार चढ़ाई। वहीं, गीता ज्ञान के सात सौ श्लोक वाली भगवद्गीता की ध्वजा भी दो बार फाल्गुन मेले में ले जा चुके हैं।

    दोस्तो, इंडियन टीम के धुरंधर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बाइक प्रेम जगजाहिर है। बताया जाता है कि उनके कलेक्शन में दुनिया की एक से बढ़ कर एक सुपरबाइक शामिल हैं।

    धोनी अपने इस कलेक्शन में अब और इजाफा करने जा रहे हैं। वे अब कावासाकी निंजा एच2 सुपर बाइक की सवारी करते नजर आएंगे। हाल ही में धोनी ने इस बाइक को अपने कलेक्शन में जगह दी है।

    धोनी बाइक राइडिंग के दीवाने हैं यह बात जगजाहिर है। जब भी उनके पास समय होता है वो बाइक चलाने निकाल जाते हैं।

    ललिताः बाइक दीवानगी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि धोनी के पास सुपर बाइक पहले से मौजूद हैं। इनमें डुकाती, हार्ले डेविडसन, बीएमडब्ल्यू, हायाबुसा, निंजा जेड एक्स-14आर जैसी सुपर बाइक्स हैं।

    निंजा एच2 क्वासाकी कंपनी की एकमात्र स्ट्रीट लीगल बाइक है जिसमें सुपरचार्ज्ड तकनीक वाला जबरदस्त इंजन दिया गया है।

    इसमें 998 सीसी लिक्वड कूल्ड, इनलाइन-4 इंजन लगा है जो 197 बीएचपी का जबरदस्त पावर जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त तौर पर रेम एयर इंटेक लगाकर पावर को 210 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है।

    कावासाकी निंजा एच2 में एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे लॉन्च कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेक्स और इलेक्ट्रॉनिक स्टेयरिंग डंपर का इस्तेमाल किया गया है।

    कावासाकी निंजा एच2 का वजन 239 किग्रा है जो बाजार में अन्य सुपरस्पोर्ट बाइक के मुकाबले थोड़ा अधिक है। कंपनी एक सीमित संख्या में ही इस बाइक को बनाएंगी।

    जापानी ऑटो कंपनी कावासाकी के स्ट्रीट-लीगल वर्जन सुपर बाइक निंजा एच2 की कीमत 29 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। इस बाइक का लुक काफी हद तक निंजा एच2आर से मिलता-जुलता ही है।

    अनिलः स्मार्टफोन के जरिए चलने वाले एक नव आविष्कृत उपकरण की मदद से चिकित्सक कैंसर का पता बेहद तेजी से लगा सकेंगे। इस उपकरण को मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल (एमजीएच) के अनुसंधानकर्ताओं ने विकसित किया है।

    इस उपकरण को डी3 (डिजिटल डीफ्रैक्शन डायग्नोसिस) नाम दिया गया है। बैटरी चालित एलईडी लाइट से युक्त इस इमेजिंग उपकरण को किसी भी स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है और स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से काफी उच्च आवृत्ति वाले इमेजिंग डाटा को रिकॉर्ड किया जा सकता है।

    पारंपरिक जांच प्रक्रिया माइक्रोस्कोपी की जगह इस नई डी3 प्रणाली से एक बार में रक्त या ऊतक में एक लाख से भी अधिक कोशिकाओं की जांच की जा सकती है।

    इस तरह दर्ज रिकॉर्ड को सुदूर स्थित ग्राफिक प्रोसेसिंग सर्वर विश्लेषण के लिए सुरक्षित तरीके से भेजा जा सकता है और विश्लेषण के नतीजे भी जल्द ही प्राप्त किए जा सकते हैं।

    शोध के सहायक लेखक सेसार कास्त्रो के अनुसार हमें विश्वास है कि हमने जो प्लेटफॉर्म विकसित किया है, वह बेहद कम कीमत पर बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करने वाला है।

    प्रायोगिक परीक्षण के दौरान इस उपकरण ने मौजूदा पारंपरिक प्रणाली जितनी सटीकता से ही कैंसरग्रस्त कोशिकाओं का पता लगाया और एक लाख कोशिकाओं का रिकॉर्ड एक बार में ले सकने की क्षमता के कारण अन्य जांच भी किए जा सकते हैं।

    यह शोध-पत्र 'पीएनएएस अली एडिशनÓ के ताजा अंक में प्रकाशित हुआ है।

    ललिताः चोरी का ऐसा मामला भले आपको चौंका दे। लेकिन मिनिसोटा के लिरॉय में एक किसान के फार्महाउस से भैंस के शुक्राणुओं की चोरी हुई है। चोरी हुए शुक्राणुओं की कीमत करीब 42 लाख रुपए बताई जा रही है।

    शुक्राणुओं को लंबे समय के लिए सुरक्षित रखने के लिए दूध के जग के बराबर के खास किस्म के कनस्तर (डब्बा) में रखा गया था और उस कनस्तर की कीमत भी करीब 500 डॉलर यानी करीब 30 हजार रुपए थी।

    फार्महाउस के मालिक डेनियल वेनेस का कहना है कि उनके भैंस के शुक्राणुओं की चोरी शायद ईस्टर संडे के दिन हुई। उस दिन वो अपने फार्म हाउस से बाहर गए हुए थे।

    वहीं एक अधिकारी (मोवेर काउंटी शैरिफ ऑफिस के चीफ डिप्टी) मार्कमे के मुताबिक वहां शुक्राणुओं को बेचना और खरीदना एक बड़ा व्यवसाय बन गया है। दरअसल, लोग अपने जानवरों को फार्म हाउस लाने और ले जाने की बजाय शुक्राणु खरीदने को प्राथमिकता देते हैं।

    अनिलः वहीं बांग्लादेश में पिछले दिनों राजबरही स्टेशन पर एक बड़ा हादसा हो जाता, लेकिन किसी तरह इससे बचा जा सका।

    दरअसल, फरीदपुर जाने के लिए 6 डिब्बों की एक ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी, तभी वो अचानक उलटी चलती हुई दिखाई दी तो लोग हैरान हो गए।

    ट्रेन में ड्राइवर और गार्ड की गैर मौजूदगी सभी को और हैरान कर रही थी। ट्रेन में 23 यात्री सवार थे और डर इस बात का भी था कि पीछे के रेलवे क्रॉसिंग्स पर कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

    तभी टिकट कलेक्टर अनवर हुसैन इस बड़े हादसे से बचने का उपाय सूझा और उन्होंने किसी तरह डिब्बों के बीच के वैक्यूम पाइप को खुलवाया, जिसके बाद ट्रेन बाबूबाजार ब्रिज के पास जाकर रुकी और बड़ा हादसा टाला जा सका।

    जाहिर है इस हादसे की वजह ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की लापरवाही थी। इंजन को चालू अवस्था में छोड़कर ड्राइवर चाय पीने चला गया था और उस वक्त ट्रेन में गार्ड भी मौजूद नहीं था। अचानक ऑटो गियर लग गया और ट्रेन पीछे चल पड़ी।

    इस मामले में ड्राइवर मुहम्मद अली और गार्ड सुभाष चंद्र सरकार को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति बनाई गई है।

    ललिताः दोस्तो, अब तकनीक की बात करते हैं।

    चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने हाल ही भारत में एक ऐसा फोन उतारा है जिसका बैटरी बैकअप जबरदस्त है। बाजार में यह फोन 15999 रुपए में उपलब्ध होगा।

    जानकारी मिली है कि लेनोवो पी70 स्मार्टफोन में 4 हजार एमएएच की बैटरी लगी है जो 2G कनेक्टिविटी पर 30 दिन से ज्यादा का स्टैंडबार्इ टाइम और दो दिन का टॉक टाइम देती है। वहीं 3G कनेक्शन इस्तेमाल करने पर इसका स्टैंड बाइ टाइम 29 दिन जबकि टॉक टाइम 18 घंटे होगा।

    फोन का रियर कैमरा 13 मेगा पिक्सल का है जिसमें LED फ्लैश और ऑटो फोकस है। इस फोन का पफ्रंट कैमरा 5 मेगा पिक्सल का है जो कि सेल्पफी के लिए बेहतरीन है और साथ ही 3G वीडियो कॉल्स भी ले सकता है।

    अनिलः दुनिया की कई स्थानीय सभ्यताओं में भले ही चमगादड़ों को अशुभ माना जाता है लेकिन हम आपको ऑस्ट्रेलिया के एक ऐसे अस्पताल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चमगादड़ों के मामले में काफी अनोखा है।

    दरअसल, इस अस्पताल में चमगादड़ों का इलाज किया जाता है। आपको जानकर भले ही आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन सच यही है। ऑस्ट्रेलिया के एथर्टन शहर में स्थित टोल्गा बैट हॉस्पिटल में चमगादड़ों के बच्चों का इलाज किया जाता है।

    इस हॉस्पीटल की तस्वीरे पहली बार लोगो के सामने आयी है जिवको देखकर लोगो को ताज्जुब होता है कि इंसानों की तरह दुनिया में चमगादड़ों का भी अस्पताल है, जहां उनका इलाज होता है।

    ललिताः इस अस्पताल में चमगादड़ों के ऐसे बच्चों का इलाज किया जाता है जो पैरालाइसिस के शिकार हो चुके होते हैं या फिर जिनकी मां नहीं है। वहीं, ऐसे बच्चों को भी भर्ती किया जाता है जिनकी मां उन्हें पालने में सक्षम नहीं होती। इलाज के बाद इन बच्चों को चमगादड़ों वाले पार्क में छोड़ दिया जाता है।

    गौरतलब है कि बिहार के वैशाली जिले के सरसई गांव और ऐतिहासिक वैशाली गढ़ में चमगादड़ों की न केवल पूजा होती है बल्कि उनकी रक्षा भी की जाती है।

    अनिलः दोस्तो, अब समय हो गया है, हेल्थ टिप्स का।

    ब्रेन हैमरेज यानी दिमाग में किसी प्रकार का रक्तस्राव होना। ऐसा मस्तिष्क में चोट लगने, गिरने या टकराने की वजह से हो सकता है जिसमें व्यक्ति को तेज सिरदर्द, चक्कर आना, देखने में परेशानी और बोलने या समझने में तकलीफ होने लगती है। कई मामलों में टायफॉइड, हैजा आदि रोगों में भी दिमाग में रक्त जमा होने से यह रोग हो सकता है।

    अधिक रक्तस्राव से रोगी की याददाश्त चली जाती है और उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। साथ ही आंखों की पलकें फैलने लगती हैं। इसके अलावा व्यक्ति के नाक व मुंह से रक्त निकलने लगता है और कई बार मुंह में खून भर जाता है।

    रोगी को सीधा लिटाकर उसके सिर पर आइस बैग या ठंडे पानी की पट्टी रखें। किसी भी प्रकार की दिमागी चोट लगने पर यदि रोगी को चक्कर, सिरदर्द, उल्टी आने व धड़कनें तेज होने लगे तो उसे लिटाकर सिर ऊंचा रखें। ध्यान रहे कि कमरे में बिल्कुल भी हवा न आए। रोगी को दूध, मिश्री वाला पानी, कच्चे नारियल का पानी, ग्लूकोज और ठंडा पानी जैसे तरल पदार्थ दें। इसके बाद भी यदि रोगी के सिर या चेहरे पर गंभीर सूजन आए व उसे सिर में हलचल महसूस हो तो डॉक्टर को दिखाएं। अस्पताल ले जाते समय रोगी को लिटाकर रखें और ठंडे पानी की पट्टी करते रहें ताकि रक्तस्राव रुक जाए।

    ललिताः ज्यादातर मामलों में बे्रन हैमरेज की गंभीर अवस्था होने पर मरीज को एलोपैथिक इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले जाया जाता है और बाद में होम्योपैथिक उपचार किया जाता है।

    डॉक्टर सबसे पहले मरीज को अर्निका टिंचर देते हैं। इसके अलावा अर्निका टिंचर का लोशन बनाकर इसमें सूती पट्टी भिगोकर सिर पर रखते हैं। गंभीर स्थिति में रक्तस्राव रोकने के लिए मिलीफोलियम और फैरमफॉस जैसी बायोकैमिक दवाएं देते हैं। इसके बाद लक्षणों के आधार पर हाइपेरिकम, बेलेडोना, फेरमफॉस, चायना, हेमामिलस, इपिकाक, जिरेनियम मैकुलेटम आदि दवाएं दी जाती हैं।

    अनिलः अब आपको कुछ रेसिपी के बारे में बताते हैं।

    स्वादिष्ट कुरकुरी चुराफली बनाकर एयरटाइट डिब्बे में रख लें और गर्मियों में शाम को स्नेक्स में इनका स्वाद लें...

    बेसन एक कप, उड़द दाल का आटा आधा कप, नमक स्वादानुसार, तेल आटे में डालने और तलने के लिए, मीठा सोडा आधा छोटी चम्मच काला नमक आधा छोटी चम्मच, लाल मिर्च पाउडर आधा छोटी चम्मच।

    बेसन और उड़द दाल का आटा मिला लें। उसमें दो बड़े चम्मच तेल और नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। पूड़ी से भी सख्त आटा गूंध लें। लगभग एक घंटे तक आटा रखें। इससे वह फूल जाएगा। एक घंटे बाद आटे को 7-8 मिनट तक अच्छी तरह मसल कर सॉफ्ट कर लें। लोइयां बना लें। फिर पतला बेलकर पूड़ी को लम्बी पट्टियों में काट लें। कड़ाही में तेल गर्म कर मध्यम आंच पर हल्की ब्राउन होने तक तलें। चुराफली तैयार है। इस पर काला नमक और लालमिर्च पाउडर छिड़क दें।

    अनिलः दोस्तो, आज के प्रोग्राम में जानकारी देने का सिलसिला यहीं संपन्न होता है। अब प्रोग्राम में बारी है श्रोताओं के कंमेंट शामिल करने की। आज भी हमें हमेशा की तरह तमाम श्रोताओं ने पत्र भेजे हैं।

    ललिताः पहला ई-मेल हमें भेजा है केसिंगा ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल ने। लिखते हैं कि देश-दुनिया के ताज़ा समाचारों के बाद पेश आज के साप्ताहिक "टी टाइम" के तहत दी गई तमाम जानकारी काफी सूचनाप्रद लगी। उनकी असाधारण सूझबूझ के लिये टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा का नाम विश्व के पचास ख्यातिनाम लोगों के साथ जोड़ा जाना हर भारतीय के लिये गर्व-गौरव की बात है। शादी के बिना साथ रहने वाले महिला-पुरुष को पति-पत्नी का दर्ज़ा और हुक़ूक़ दिये जाने सम्बन्धी भारतीय न्यायालय का फैसला काफी महत्वपूर्ण और उचित जान पड़ा। संसद-सत्र के बाद भी होटलों का महंगा बिल अदा करने पर रोक लगाये जाने सम्बन्धी बिल की चर्चा स्वागतेय है। यह काम तो काफी पहले हो जाना चाहिये था, क्यों कि जनता की गाढ़ी कमाई को यूँ बर्बाद करने का हक़ किसी सांसद या जनप्रतिनिधि को नहीं होना चाहिये। हिलेरी क्लिंटन अमेरिकी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हो सकती हैं, परन्तु इस बार वहां डेमोक्रैट प्रत्याशी का जीतना आसान नहीं होगा। ई-मेल के ज़रिये किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाने सम्बन्धी चर्चा के साथ पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की एक ख़ास आदत का ज़िक्र किया जाना भी काफी सूचनाप्रद लगा। ब्रिटिश कम्पनी डायसन द्वारा अधिक कारगर स्मार्टफोन बैटरी बनाये जाने सम्बन्धी जानकारी भी काफी काम की थी। अभिनेता फ़रहान अख़्तर को ट्वीटर पर पचास लाख से अधिक लोगों द्वारा पसन्द किया जाना आश्चर्य की बात नहीं। रामगोपाल वर्मा निर्मित फ़िल्म "शिवा" के डिज़िटल वर्ज़न आने की जानकारी पाकर अतीव प्रसन्नता हुई। आज कार्यक्रम में पेश तीनों जोक्स औसत दर्ज़े के थे।

    ललिताः अगला ई-मेल हमें भेजा है पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु ने। लिखते हैं कि अनिल जी एवं वेइ तुंग जी द्वारा पेश साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम का ताज़ा अंक मनोयोग से सुना और आज के प्रोग्राम से मुझे बहुत कुछ इंटरेस्टिंग जानकारी मिला। आज कार्यक्रम के शुरुआत में आपने हमें बताया कि ब्रिटेन के अखबार फाइनेंशल टाइम्स द्वारा प्रकाशित उद्योग के सर्वकालिक शीर्ष अग्रदूतों के एक सूची में भारत के टाटा समूह के मानद अध्यक्ष रतन टाटा को जगह मिली है। यह जानकारी सुनने के बाद एक भारतवासी होने के नाते मैं गर्व महसूस करता हूं।

    आज दूसरा जो खबर मेरा ध्यान सबसे आकर्षित करने वाली लगी वह है कि सुप्रीम कोर्ट की एक ऐतिहासिक राय। सुप्रीम कोर्ट की बेंच के मुताबिक, कानूनी रूप से शादीशुदा माना जाएगा साथ रहने वाला जोड़ा और पुरुष की मौत की स्थिति में महिला उसकी संपत्ति की कानूनी हकदार होगी। मुझे लगता है कि इस क्रांतिकारी राय से हमारे पुरुष शासित समाज में महिलाओं को स्थान निस्सन्देह और ऊंचा हो जायेगा। आज भी हमारे देश में महिलाओं को पीड़ा और प्रताड़ना से गुजर रही है। जो महिलाएं शिक्षित नहीं हैं उनकी दशा हमारे देश में और भी खराब है। उसको न तो घर में और न बाहर ही सम्मान मिल पाता है। मुझे उम्मीद है कि जो महिलाओं 'लिव इन रिलेशनशिप'में जीवन बिताते है, इस राय उन्हें एक नयी राह दिखाएगा।

    आज प्रोग्राम में सुना है कि सांसदों के होटल के बिल को लेकर सरकार कानूनों को बदलना चाहती है। यह सरकार का एक प्रशंसनीय प्रयास है। अमेरिका के 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। यह जानकारी भी रोचक और प्रशंसनीय लगा। समय ही बोलेगा कौन बनेगा अमेरिका की राष्ट्रपति !!

    आज के समय में परेशान करने वाले कटु ईमेल से हम कैसे छुटकारा पा सकते हैं। इसके बारे में आपने जो खास चर्चा कि वह मुझे लगता है कि सभी के लिए लाभदायक होगा। गंदे शब्दों से भरे ईमेल और पत्रों को लेकर इस चर्चा में आपने अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का अदभुत तरीका को लेकर जो स्टोरी हमें बताया वह बहुत ही दिलचस्प और ज्ञानवर्धक लगा। स्मार्टफ़ोन के लिए ब्रितानी कंपनी डायसन ने नई लीथियम-आयन बैटरी तैयार कर रहे है। इस खबर से आगाह करने के लिए शुक्रिया। 25 वर्ष के बाद फिर फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की सुपरहिट फिल्म शिवा आगामी 15 मई को रिलीज होने वाली है। यह सुनके यह फिल्म देखने के लिए मुझे बहुत ही इच्छा हो रही है। आज सब कुछ मिलाकर एक सुंदर प्रस्तुति पेश करने के लिए आपको धन्यवाद।

    वहीं पश्चिम बंगाल से देवाशिष गोप ने भी हमें ई-मेल भेजा है। लिखते हैं कि नियमित रूप से टी टाइम कार्यक्रम सुना। बहुत जानकारी मिल रहे हैं और जोक्स भी बहुत अच्छा है।

    ललिताः बहुत बहुत शुक्रिया आप सभी का हमें ई-मेल भेजने के लिए।

    अनिलः श्रोताओं के ई-मेल के बाद पेश है जोक्स की।

    पहला जोक...

    एक बैंक मैनेजर ने रिटायर होने के बाद पोल्ट्री फार्म खोला और सभी मुर्गियों को रोज दो अंडे देने का टारगेट दिया। सभी मुर्गियों ने अपना टारगेट पूरा किया, लेकिन एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया। जब बैंक मैनेजर ने उससे इसका कारण पूछा, तो उसने कहा, 'साहब, यह तो टारगेट के चक्कर में एक अंडा दे दिया हैं, वरना मैं तो मुर्गा हूं।

    दूसरा जोक...

    एक लड़की ने शर्माते हुए अपने पूछा, ये प्यार क्या होता है? लड़के ने सोचा कि लड़की पर अपना इम्प्रैशन जमाने का यही मौका है तो उसने जवाब दिया, प्यार का रिश्ता दो इंसानों में वही होता है जो सीमेंट और रेत के बीच पानी का होता है। जैसे कि...लड़का = सीमेंट है, लड़की = रेत और प्यार = पानी, अब अगर सीमेंट और रेत को आपस में मिला दिया जाए तो वो स्ट्रांग नहीं होंगे लेकिन अगर इसमें पानी भी मिला दिया जाए तो कोई इनको जुदा नहीं कर सकता। लड़के का यह जवाब सुन लड़की हंसते हुए बोली, मुझे तो तू शक्ल से ही मजदूर लगता है

    तीसरा जोक...

    अंग्रेज - हमने चांद पर पानी और बर्फ की खोज कर ली है। इस पर भारतीय युवक नन्दन - तो हमें अब सिर्फ दारू और नमकीन लेकर आना है।

    हंसगुल्ले यही तक...उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    ललिताः अब सवाल-जवाब की बारी है, हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे,

    पहला सवाल था... अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री, जो कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेंगी, उन का नाम क्या है।

    सही जवाब है- हिलेरी क्लिंटन

    दूसरा सवाल था.... भारत में सांसदों से जुडा कौन सा बिल पारित करने में कोशिश होगी।

    सही जवाब है- सांसदों के होटल में ठहरने की सीमा के नियमों से जुडा बिल

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, केसिंगा ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल, पश्चिम बंगाल से रविशंकर बसु और देवाशिष गोप आदि ने। आप सभी का शुक्रिया।

    अनिलः अब आज के सवालों का वक्त हो गया है...

    पहला सवाल है.... भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान धोनी ने हाल में क्या किया है।

    दूसरा सवाल है... ब्रेन हेमरेज में क्या होता है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान...

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040