Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-04-26
    2015-05-03 19:45:17 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी लिली जी...।

    लिली- हैलो, दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे दोस्त सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं... ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का आगाज़ पत्रोत्तर से न किये जाने पर कुछ निराशा हुई। वैसे शुरुआत में "प्यार फूल जैसा होता है" शीर्षक चीनी गीत सुनवा कर आपने मानो समां बाँध दिया। यूपी बोर्ड में इम्तिहान पास करने छात्रों द्वारा अपनाये जाने वाले गुज़ारिश और धमकीभरे तरीक़े काफी नायाब लगे। उम्मीद है कि अन्य प्रदेशों के परीक्षार्थी ऐसी हरक़त से बचेंगे। ईमानदारी की मिसाल चेन्नई के ऑटोचालक एन.रमेश कुमार के साथ चीन के होबे प्रान्त की 49 वर्षीय टीचर छू के ज़ज़्बे को भी सलाम, जो कि बीमारी के बावजूद रस्सी के सहारे स्कूल में बच्चों को पढ़ाती और मुफ़्त में तनख़्वाह लेने से इन्कार करती हैं। अपनी मेहनत और लगन के बल पर चीन की सबसे धनाढ्य बनी महिला च्यो छुन फेइ के उद्यम को भी नमन। चीन में राशियों के बारह प्रतीकों के ख़ास मायने का ज़िक्र किया जाना भी हमारे सामान्य-ज्ञान में वृध्दि करने वाला था। प्रोफ़ेसर कृष्णनन और इमरान वाला सफलता का पाठ शीर्षक प्रसंग भी काफी प्रेरक लगा। मॉटिवेशनल ऑडियो में गुरु-शिष्य परम्परा से हट कर दोस्ती के रिश्ते पर की गई बातें भी काफी यथार्थपूर्ण लगीं। जोक्स में टीटी और सरदार वाले जोक के साथ कुर्सी वाला ऑडियो जोक भी गज़ब का था। धन्यवाद।

    लिली- अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाने के लिए और कार्यक्रम की सराहना करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। हमें खुशी हुई कि आपको हमारा यह अंक भी पसंद आया। हमारा धन्यवाद स्वीकार करें। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है पश्चिम बंगाल से भाई रविशंकर बसु जी का। भाई रविशंकर बसु जी लिखते हैं... अंतर्राष्ट्रीय समाचार को सुनने के बाद अखिल पराशर जी एवं वनिता जी द्वारा पेश किये गए मस्ती भरा साप्ताहिक कार्यक्रम "सन्डे की मस्ती" प्रोग्राम का ताज़ा अंक मनोयोग से सुना। आज इस प्रोग्राम में उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम में कुछ स्टूडेंट्स खुद को पास कराने के लिए एग्जाम पेपर में जो अनोखे तरीका इस्तेमाल करते है इसके बारे में आपने जो खास चर्चा कि वह मुझे दिलचस्प लगा। लेकिन यह सही है कि इस तरह की घटनाएं सिर्फ उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि पुरे भारत में आज हो रही है जो शिक्षा और समाज के लिए बिलकुल ठीक नहीं है । भारत की शिक्षा का यह बेहाल हालत देखकर मुझे बहुत ही दुःख होता है। लेकिन इस के लिए सिर्फ स्टूडेंट्स नहीं बल्कि हम मां -बाप और टीचर साथ ही पुरे समाज भी जिम्मेदार है।

    1 2 3 4 5
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040