Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-04-12
    2015-05-03 19:42:18 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी लिली जी...।

    लिली- हैलो, दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे दोस्त सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं.... ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के आज के अंक में दी गई तमाम जानकारी भी काफी रोचक और ज्ञानवर्धक लगी। सर्वप्रथम कार्यक्रम में पहली बार भाग लेने वाले बीकानेर, राजस्थान के भाई पवनसिंह का श्रोताओं की महफ़िल में हार्दिक स्वागत। कार्यक्रम में बजाया गया "उपहार" शीर्षक चीनी गीत भाव समझ में न आने के बावजूद काफी कर्णप्रिय लगा। यह जान कर तसल्ली हुई कि सौरऊर्जा से चलने वाला दुनिया का पहला विमान इम्पल्स-दो बाइस घण्टे का सफ़र तय कर सफलतापूर्वक चीन के छोंगछिन हवाई अड्डे पर उतर गया है। चीन की एक सड़क पर ट्रक का दरवाज़ा खुल जाने के कारण उसमें ले जायी जा रही मछलियों के नीचे गिर जाने पर अफ़रा-तफ़री मचना स्वाभाविक ही था। ब्रिटेन के बर्मिंघम में भूखे और बेघर लोगों की मदद करने रात को सड़कों पर निकलने वाले हेल्पिंग स्पाइडरमैन को हमारा सलाम। वर्त्तमान बनाये जा रहे दुनिया के सबसे बड़े सीलिंक के बारे में जान कर जहाँ हैरत हुई, वहीं यह सुखद एहसास भी हुआ कि यह प्रयास इन्सान को इन्सान के क़रीब लाने के लिये किया जा रहा है। एक दिन वह भी आयेगा जब पूरी दुनिया इस लिंक के दायरे में होगी और हमारी दुनिया सिकुड़ कर मुट्ठी में आने वाले कहावत को चरितार्थ करेगी। कार्यक्रम में बिना पैसे इटली के सुन्दर शहर वेनिस की सैर कराने और उससे जुड़ी तमाम जानकारी प्रदान करने का शुक्रिया। श्रोता भाई डॉक्टर हेमन्त कुमार की लाइनें 'मुस्कुराओ दोस्तों.......,अखिलजी की कहानी-श्रावस्ती नगर और अमरसेन, संगीतमय ऑडियो जोक-धीरे जलना के अलावा "अगर मेट्रो ग्वालियर में चले तो एनाउंसमेंट कैसे होगा, बक्सर बिहार के कौशल कुमारजी तथा भाई सादिक़ आज़मी के भेजे जोक्स भी काफी उम्दा रहे। धन्यवाद आज फिर एक अच्छी प्रस्तुति के लिये।

    1 2 3 4 5 6
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040