Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150421 (अनिल और ललिता)
    2015-04-21 16:42:22 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ... आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, क्या आपको पता है कि जानवरों की सुरक्षा को लेकर सैनिक या सुरक्षा कर्मी तैनात होते हैं। केन्या में एक उत्तरी सफेद नर गैंडे की सुरक्षा में 40 हथियारबंद रेंजर तैनात किए गए हैं, जो 24 घंटे इसे सुरक्षा प्रदान करते हैं।

    'सुडान' नाम का यह नर गैंडा 40 साल का है और धरती पर विलुप्त होने की कगार पर खड़ी अपनी प्रजाति की अंतिम उम्मीद है।

    दुनियाभर में पांच उत्तरी सफेद गैंडे बचे हैं, जिसमें से सुडान के साथ दो मादा इस समय केन्या में मौजूद हैं। पिछले साल अक्टूबर में इस प्रजाति के नर गैंडे सुनी की मौत के बाद सुडान ही एक मात्र मादा गैंडा है जिसे हर हाल में सुरक्षित रखना जरुरी हो गया है।

    सुडान को पिछले साल दो मादाओं के साथ चेक गणराज्य के चिडय़ाघर से केन्या लाया गया था। इसकी सुरक्षा के लिए प्रशासन ने इसे रेडियो ट्रांसमीटर लगाए हैं।

    पजेटा संस्था सुडान की सुरक्षा के लिए धन एकत्रित करती है। उसके मुताबिक बाजार में इनके सींग की कीमत 75 हाजर डॉलर है, इसलिए शिकारियों से बचाने के लिए इसकी सींग को पहले ही काट लिया गया है।

    संस्था ने इनकी सुरक्षा के लिए पिछले महीने एक कैम्पेन 'गोफंडमी' लांच की थी, जिससे 7,700 डॉलर इकट्ठे हुए। जिसका उपयोग इनकी सुरक्षा में लगे रेजर्स को प्रशिक्षण देने और उन्हें हथियार मुहैया कराने के लिए किया गया।

    ललिताः हां तो दोस्तो, अब बॉलीवुड से जुड़ी खबरों की बात करते हैं।

    सलमान खान अपने twitter पर हमेशा से ही काफी एक्टिव रहते हैं। वह लगभग रोजाना ही अपने प्रशंसकों से रुबरु होते हैं। हाल में उन्होंने अपने twitter एकाउंट एक ऐसी फोटो शेयर की है जिससे साफ पता चलता है कि सलमान किसी को बेहद प्यार करते हैं।

    पिछले दिनों सलमान अपने प्रशंसकों से संपर्क साधे हु्ए थे। एक दिन सलमान ने अपनी जान से भी ज्यादा प्यारे रहे अपने कुत्ते की फोटो शेयर की।

    सलमान खान ने बताया कि करीब दो महीने पहले उनके प्यारे वीर जोकि उनके कुत्ते का नाम था। उसका निधन हो गया था।

    सलमान खान ने अपने twitter एकाउंट पर उस रात की फोटो tweet की है। यह फोटो देखकर ही लग रहा है कि सलमान कितना ज्यादा वीर से प्यार करते थे।

    बिस्तर पर वीर लेटा हुआ है और सलमान उसके सिर पर प्यार से दुलार करने की कोशिश कर रहे हैं।

    सलनाम की इस फोटो को खासा शेयर किया जा रहा है और एक बार फिर सलमान ने दिखा दिया कि वह अपने से जुड़े हर इंसान को कितना प्यार करते हैं।

    अनिलः सुना है कि बॉलीवुड एक्टर प्रीति जिंटा को कोई मिल गया है। कुछ समय पहले हुए नेस वाडिया प्रकरण से अब वह उबर चुकी हैं।

    हाल ही में प्रीति ने एक अंग्रेजी अखबार में इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने खुद ही इसका खुलासा किया कि वह एक बार फिर रिलेशनशिप में हैं।

    इंटरव्यू में प्रीति जिंटा ने कहा कि अब जाकर मैंने किसी तरह अपने लिए समय निकाल लिया है। हां मैं एक खास शख्स के साथ रिलेश‌नशिप में हूं।

    नेस वाडिया के साथ हुए ब्रेक अप के बाद प्रीति जिंटा का इस तरह का यह पहला बयान है। उस मामले के बाद उन्होंने काफी समय तक मीडिया से दूरी बनाए रखी। लेकिन अब उन्होंने सामने आकर अपनी बातें रखी हैं।

    उन्होंने आगे कहा कि अब 'नच बलिए 7' या फिल्म में अभिनय करना मुझे मजेदार लग रहा है, क्योंकि मैं उनसे काफी समय से दूर रही हूं।

    प्रीति ने बताया कि इस साल उनकी एक से अधिक फिल्में आएंगी। आखिरी बार प्रीति को 'इश्क इन पेरिस' (2013) में देखा गया था। फिलहाल वो फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' और 'नच बलिए 7' में व्यस्त हैं। फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर प्रीति किसके साथ हैं। अब उनके चाहने वाले उनके लिए खासा खुश होंगे।

    ललिताः ओरेक्ल के लैरी एलिसन को पीछे छोड़ते हुए माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) और भारतीय मूल के सत्य नडेला अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं।

    अमरीका में 100 सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ पर एक अध्ययन किया गया है। अध्ययन में पाया गया है कि नडेला को सर्वाधिक वेतन मिलता है।

    अध्ययन "द इक्वीलर 100 सीईओ पे स्टडी" नाम से किया गया है। तथ्यों के आधार पर नडेला को वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में पहले पायदान पर रखा गया है। नडेला को सालाना 8.43 करोड़ डॉलर का भुगतान किया जाता है।

    इससे पहले अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में ओरेक्ल के लैरी एलिसन थे।

    अनिलः भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल बगैर कोई मैच खेले ताजा बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई हैं।

    बता दें कि सायना नेहवाल को मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल में चीन की ली झुरूई से हारकर वर्ल्ड नंबर वन रैंकिंग गंवा बैठी थीं। लेकिन एक सप्ताह बाद सायना फिर से वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी बन गई है।

    सायना नेहवाल के बाद चीन की ली झुरुई के सिंगापुर ओपन में हिस्सा नहीं लिया। जिसके चलते झुरूई की रैंकिंग में नुकसान हुआ। इसके साथ ही सायना एक सप्ताह बाद ही फिर से वर्ल्ड नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर बन गई है।

    वहीं पीवी सिंधू की रैंकिंग में फिसलकर 12वें पायदान पर पहुंच गई है। पुरुष की बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग की बात करें तो के श्रीकांत अपने स्थान पर बरकरार है जबकि पी कश्यप सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने का फायदा मिला है और वे 14वें स्थान पर काबिज हो गए हैं।

    वैसे आईपीएल में खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है, लेकिन उस खिलाड़ी के बारे में आप क्या कहेंगे, जो एक नहीं, दो नहीं बल्कि छह-छह आईपीएल टीमों से खेला है।

    भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने सिर्फ आठ सीजन के भीतर ही छह अलग-अलग आईपीएल टीमों से ये टूर्नामेंट खेला हो।

    आईपीएल के पहले तीन साल पार्थिव पटेल ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला। उन्होंने इस टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी के साथ-साथ कभी-कभी विकेट कीपिंग भी की।

    2011 में कोच्चि टस्कर्स केरल की एक नई टीम ने आईपीएल में कदम रखा तो उनकी पहली पसंद बने पार्थिव ने इस टीम के लिए 202 रन बनाए।

    जबकि 2012 में पार्थिव पटेल का ठिकाना कोच्चि से हैदराबाद पहुंचा। डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए पार्थिव का सीजन कुछ खास नहीं रहा और वह सिर्फ 17.63 की औसत से 194 रन ही बना पाए।

    साल 2013 में डेक्कन चार्जर्स की टीम भी आईपीएल में टिक नहीं पाई और उसकी जगह बनी नई फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने पार्थिव पटेल पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में शामिल रखा। इस दौरान उनका बल्ला खूब चला।

    वहीं पिछले साल हैदराबाद से अगला स्टॉप पार्थिव के लिए बैंगलोर था। 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते ही पार्थिव ने दक्षिण भारत की तमाम टीमों से खेलने का श्रेय भी हासिल कर लिया, लेकिन यहां वह ज्यादा कामयाब नहीं रहे।

    इस साल वे दक्षिण भारत से निकलकर पार्थिव मुंबई पहुंच गए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि यहां उनका प्रदर्शन कैसा होगा?

    ललिताः अब बात करते हैं हेल्थ टिप्स की। माइंडफुलनेस मेडिटेशन ध्यान का वह तरीका है जिससे कोई भी व्यक्ति अपने दिमाग को न केवल अधिक रचनात्मक एवं विचारों को स्पष्ट बना सकता है बल्कि बेचैन रहने वाले मस्तिष्क को भी आराम दे सकता है। इससे मस्तिष्क को आराम मिलता है और इसकी क्षमता भी बढ़ जाती है।

    अक्सर लोग काम या बातें याद नहीं रहने की शिकायत करते हैं। कुछ लोग हर समय मानसिक रूप से थकान भी महसूस करते हैं। दरअसल दिमाग शरीर के उन हिस्सों में शामिल है जो कभी आराम नहीं करता। सोते-जागते, हर समय दिमाग चलता ही रहता है। ऐसे में माइंडफुलनेस मेडिटेशन ध्यान का वह तरीका है जिससे व्यक्ति अपने दिमाग को न केवल अधिक रचनात्मक एवं विचारों को स्पष्ट बना सकता है बल्कि बेचैन रहने वाले मस्तिष्क को भी आराम दे सकता है। चीन की प्राचीन योग पाठशालाओं से निकली यह विधि मानव-मस्तिष्क की क्षमता को कई गुना बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाती है।

    अमरीकी पत्रिका साइंटिफिक अमरीकन में प्रकाशित न्यूरोसाइंस संबंधी एक ताजा शोध में उल्लेख किया गया है कि ध्यान (मेडिटेशन) की तकनीक से शरीर और दिमाग दोनों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। इससे मस्तिष्क को आराम मिलता है और इसकी क्षमता भी बढ़ती है। इसलिए ध्यान के जरिए दिमाग को सशक्त बनाने की दिशा में अब कई कम्पनियां भी आगे आ रही हैं। जानकारों के मुताबिक टार्गेट, गूगल, जनरल मिल्स एवं फोर्ड जैसी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को माइंडफुलनेस का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है।

    अनिलः माइंडफुलनेस मेडिटेशन में दिमाग को दो श्रेणियों में बांटा जाता है- 'मंकी माइंडÓ (विचारों की भीड़ से भरा बंदर की तरह उछल-कूद मचाने वाला दिमाग) और ऑक्स माइंड (शांति से धीरे-धीरे बैल की तरह चलने वाला दिमाग)। इस ध्यान विधि में मंकी माइंड को धीरे-धीरे नियंत्रित कर ऑक्स माइंड को जगाने का प्रयास किया जाता है। माइंडफुलनेस के कई फायदे हैं- जैसे तनाव समाप्त हो जाता है। यदि वापस भी आए तो कम असरदार होता है और आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। नींद न आने की समस्या भी इसके नियमित अभ्यास से ठीक हो जाती है। कई अभ्यासी तो आंख बंद करने के बाद महज एक-दो पल में ही नींद के आगोश में आ जाते हैं। इसके अभ्यास से जीवन की हर घटना के प्रति नजरिया स्पष्ट और रचनात्मक हो जाता है।

    एप्पल कंपनी के संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स भी माइंडफुलनेस मेडिटेशन के नियमित अभ्यासी थे। उनकी आत्मकथा लिखने वाले वॉल्टर इसाक्सन कहते हैं कि स्टीव को 'दिमाग को जरूरत के मुताबिक प्रयोग करने में महारत हासिल थी। उन्होंने लिखा कि- 'यदि आप शांति से बैठकर खुद के बारे में विचार करेंगे तो पाएंगे कि आपका दिमाग कितना अशांत है और इसे शांत करने का प्रयास करेंगे तो यह और बिगड़ जाएगा। लेकिन कुछ समय बाद जब यह शांत हो जाएगा तो आपको और रहस्यमयी चीजें सुनाई देंगी।

    पालथी लगाकर बैठें। पतले तकिए पर बैठ सकते हैं इससे कमर में खिंचाव नहीं आएगा।

    आंखें बंद करके अपने भीतर की आवाजों को सुनें। इस दौरान जो भी विचार चल रहे हों चाहे वे टीवी प्रोग्राम के हों, काम-काज या परिवार के हों, उन्हें चलने दें। यही उछल-कूद मचाने वाले दिमाग की स्थिति है जो लगातार शोर करता है। यह रेस्टलेस स्थिति है लेकिन फिलहाल इसे रोके नहीं। विचारों पर ध्यान लगाएं और यह समझने का प्रयास करें कि कैसे एक विचार से दूसरा तेजी से आता-जाता है। करीब एक हफ्ते तक रोजाना पांच मिनट यह अभ्यास करें।

    ललिताः एक सप्ताह बाद विचारों को नियंत्रित करने का प्रयास किए बिना ध्यान के दौरान यह कोशिश करें कि आपके विचार मंकी माइंड से ऑक्स माइंड की ओर जाने लगें। ऑक्स माइंड वह स्थिति है जिसमें अपेक्षाकृत धीमे और शांत विचार आते हैं। यह दिमाग सभी चीजों को देखता, सुनता और महसूस करता है। ज्यादातर लोग अपने ऑक्स माइंड को तभी सुनते हैं जब वे असाधारण क्षणों का अनुभव कर रहे हों। कुछ दिनों या सप्ताह के अभ्यास के बाद जब ऑक्स माइंड के प्रति आपकी पकड़ बढ़ने लगे तो इसे अपने मंकी माइंड को धीमा करने के निर्देश देना शुरू कीजिए। कुछ लोग मंकी माइंड के सोने के बारे में सोचकर भी इसे नियंत्रण करते हैं। लेकिन यदि मंकी माइंड फिर भी जाग्रत रहता है तो परेशान न हों। कुछ समय बाद मंकी माइंड कम शोर करेगा।

    धीरे-धीरे आपको महसूस होगा कि आपकी हर सांस लंबी होती जा रही है। आपको हवा का स्पर्श महसूस होने लगेगा। इस स्थिति तक पहुंचने में समय लगता है, लेकिन यदि आपको यह लगने लगे कि अब समय थमने लगा है तो मानिए कि आप सही तरीके से अभ्यास कर रहे हैं।

    अनिलः अब रोजगार से जुड़ी बातें करते हैं। एयर इंडिया को सिक्योरिटी एजेंट की जरूरत है, इसके लिए एयर इंडिया भर्ती कर रही है। ये नियुक्ति कई शहरों के लिए की जाएंगी।

    इनमें से पश्चिम में मुबंई में 175, दक्षिण में हैदराबाद में 92, चेन्नई में 74, कोच्चि व अन्य शहरों में 61 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत मान्यता प्राप्त संस्‍थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

    इसके अतिरिक्त एनसीसी 'सी' सर्टिफिकेट अथवा पद से संबंधित एक साल के अनुभव या कंप्यूटर एप्लीकेशन में सर्टिफिकेट / डिप्लोमा धारक आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए आयु सीमा के तहत अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष निश्चित की गई है।

    आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी। जिन उम्मीदवारों के पास एवीएसईसी योग्यता के साथ एयरलाइंस अनुभव और एक्स-बीआईएस सर्टिफिकेट होंगे, उनका चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शेष आवेदकों का चयन फिजीकल इंडॉर्स टेस्ट, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

    अनिलः दोस्तो, अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, श्रोताओं के कमेंट शामिल करने का। सबसे पहले हम शामिल करते हैं रविशंकर बसु का ई-मेल। वे लिखते हैं कि आप का कार्यक्रम "टी टाइम" का ताज़ा अंक बुरा रिसेप्शन की वजह से बहुत ही कष्ट करके सुना। "टी टाइम" प्रोग्राम में शुरुआत में आपने कहते है कि यह प्रोग्राम चटपटी बातों का प्रोग्राम है। लेकिन मेरा मानना है कि यह प्रोग्राम सिर्फ चटपटी बातों का प्रोग्राम नहीं है क्योंकि इस प्रोग्राम में सामाजिक समस्या के बारे में जो गंभीर चर्चा आप करते है, इसके लिए मैं और मेरा पुरे परिवार बड़ी बेसब्री से इस प्रोग्राम का इंतज़ार करते हैं। आज के प्रोग्राम के शुरुआत में आपने हमें बताया कि हरियाणा राज्य में शादी में आठवां फेरा लेने पर सरकार आर्थिक मदद देगी। इसका लक्ष्य है कि राज्य में कन्या भ्रूण हत्या रोकना। कन्या भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध ही नहीं बल्कि देश और समाज के लिए अभिशाप भी है। आज समाज में बढ़ते हुए कन्या भ्रूण हत्या पर पूर्ण रोक लगाने की दिशा में हरियाणा सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए जो कदम उठाया वह सचमुच एक अच्छी प्रयास है।

    आज सामयिक चर्चा में अनिल जी और वेइ तुंग जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस, जर्मनी और कनाडा यात्रा के बारे में जो चर्चा की वह मुझे महत्वपूर्ण लगी। आपने सही कहा है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा में काफी सक्रिय है। भारतीय आर्थिक विकास में विदेशी पूंजी को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का विदेश डिप्लोमेसी पूर्वतन सरकार से काफी बेहतरीन है।

    आज आपने हमें बताया कि अमेरिका में ऑनलाइन खरीदे जाने वाले ब्रेस्‍ट मिल्‍क में गाय के दूध मिलाए जा रहे है जो बच्चे के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि ऐसा मिलावटी दूध से बच्चे का जीवन खतरे में पड़ जाते है। लेकिन आपके माध्यम से मुझे आज पहली बार यह पता चला कि ब्रेस्‍ट मिल्‍क भी बिक्री होता है! पहले तो इस बारे में मुझे कोई धारणा नहीं था।

    दूसरा जो जानकारी मेरा ध्यान सबसे आकर्षण किया वह है कि लगातार बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए साइकिल का इस्तेमाल। सुना है कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति ज्यादा गंभीर है। यह बेहद शर्मिंदा वाली बात है कि वायु प्रदूषण की वजह से आज दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित शहर का दर्ज़ा मिला। मुझे बहुत ही दुःख हुआ कि आज राजधानी दिल्ली का हाल बेहाल है। प्रदुषण को रोकने के लिए चीन के शंघाई में साइकिल का इस्तेमाल सर्वाधिक है। चीन की तुलना में भारत में साइकिल का उपयोग काफी कम है। मैं जब चाइना गया तब देखा था कि पेइचिंग की सड़क पर ढेर सारे लोग साइकिल का व्यवहार करते है और वह देखकर मुझे ताज्जुब लगा। पेकिंग यूनिवर्सिटी की कैंपस में भी छात्र -छात्रायों को साइकिल चलाने का आनंद लेते हुए देखा। मैं अनिल जी, वेइ तुंग जी और ललिता जी के पास जानना चाहूंगा कि चीन में कोई राष्ट्र नेता और मंत्री को कभी साइकिल चलाते हुए देखा है?

    आज हेल्थ टिप्स में आपने हमें ड्राई आई सिंड्रोम के बारे में और इसका इलाज के बारे में जो जानकारी दिया,इस के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। मुझे लगता है कि जो लोग आंखों की समस्या से भुगते है, उन लोगों के लिए आपका परामर्श बहुत ही उपयोगी होगी।

    अनिल जी, आप सिर्फ मेरा ही नहीं, मेरी पत्नी सुदेष्णा और हमारे बेटा उदित शंकर के भी फेवरिट प्रेज़न्टर है। मेरा बेटा आपसे एक चाइनीज जोक सुनना चाहता है और एक क्वेश्चन करना चाहता है - क्या आप चाइना में कोई कार्टून फिल्म देखते है? उस कार्टून प्रोग्राम का क्या नाम है? आज एक खास प्रोग्राम के लिए आपको धन्यवाद।

    ललिताः अगला ई-मेल हमें भेजा है केसिंगा ओड़िशा से सुरेश अग्रवाल। लिखते हैं कि रोज़ाना की तरह मैंने आज भी सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण अपने तमाम मित्र-परिजनों के साथ मिलकर सुना। "टी टाइम" कार्यक्रम में आठवां फेरा लेने वाले दम्पत्ति को आर्थिक मदद प्रदान किये जाने सम्बन्धी हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहरलाल खट्टर का बयान स्वागतेय है और उतना ही प्रशंसनीय है अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत का बेटी बचाओ अभियान से जुड़ना। दोनों को हमारा हार्दिक साधुवाद। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेशयात्रा पर वेइतुंगजी की सामायिक चर्चा काफी समीचीन लगी। अमेरिका के ओहायो में दूध में दूध की मिलावट का किस्सा अनूठा, पर आँखें खोल देने वाला लगा। क्षुद्र-गृह का नाम मलाला यूसुफ़ज़ई के नाम पर रखा जाना भारतीय उपमहाद्वीप के लिये गर्व की बात है। भारत में ट्राई द्वारा निर्धारित नई दरें सस्ती होंगी या नहीं, अभी स्पष्ट नहीं है। एनजीटी द्वारा दिल्ली में दस साल पुराने वाहनों को प्रतिबन्धित किया जाना भी शायद कुछ समय के लिये स्थगित कर दिया गया है। चीन और हॉलैण्ड सहित विश्व में सायकल के चलन में बढ़ोत्तरी का समाचार उत्साहवर्धक कहा जायेगा। खेल समाचारों में सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिज की जोड़ी का विश्व में अव्वल होने के अलावा अज़लान शाह कप हॉकी में भारत के प्रदर्शन की चर्चा किया जाना रुचिकर लगा। हेल्थटिप्स में ड्राय-आई सिंड्रॉम की जानकारी के बाद आज सुनवाये गये चुटकुलों में तीसरा जोक अच्छा लगा।

    अनिलः वहीं अगला ई-मेल भी आया है पश्चिम बंगाल से ही, इसे भेजने वाले हैं बिधान चंद्र सान्याल। वे लिखते हैं कि

    आदरनीय महोदय , टी टाइम टीम , सी आर आई हिन्दी सेवा। महोदय, दिनांक 14 April के कारिक्रम पिछले कारिक्रम के तरा अच्छा और सूचनाप्रद लगी। रोचक जानकारी हमारी दिल छु लिया। खास कर खेल संबाद मेँ सानिया के बारे मेँ चर्चा बहुति अच्छा लगा। हेल्थ टिपस सभी श्रोताऑ को काम आएगी। सबसे बढ़ीबात है कि इस कारिक्रम को पेश करने की ढं बहुति अच्छा लगति है। धन्यबाद।

    वहीं DEBASHIS GOPE ने भी हमें ई-मेल भेजा है। वे लिखते हैं कि

    Chatpati bato ka tea time sunkar rochak majadar jankari, gana achha lagte hai. 14 th april Hariyana ki Chief Minister ki Proyas mohilaoki proti dhyan baki achha laga. Pradhan mantra ka German, French, aur Canada yatra par charcha achha laga. Sathe technical, khel health sambandhit jankari achha laga.

    अनिलः प्रोग्राम में लिस्नर्स के कमेंट शामिल करने के बाद समय हो गया है, हंसगुल्लों का। जी हां, हमें मालूम है कि आपको हंसगुल्लों का बड़ा इंतजार रहता है। तो लीजिए आज भी हम लेकर आए हैं, तीन जोक...

    पहला जोक...

    बेटा अपनी मां से बेटा अपनी मां से- मां आपने मुझसे झूठ बोला मां- नहीं बेटा, ऐसा नहीं है. बेटा- तो आपने क्यों कहा कि मेरी छोटी बहन परी है। मां- वो परी ही है बेटा, ऐसा क्यों कहते हो। बेटा- नहीं मां, वो परी नहीं है क्योंकि जब मैंने उसे बालकनी से नीचे फेंका तो वो उड़ी ही नहीं. मां- हे भगवान...! सत्यानाश. कहां फेंक दिया बच्ची को?

    दूसरा जोक...

    पहली क्लास का बच्चा मैडम से, मैं आपको कैसा लगता हूं? मैडम- बहुत ही प्यारे। बच्चा- तो फिर मैं अपने मम्मी-पापा को आपके घर कब भेजू? मैडम- वह क्यों? बच्चा- ताकि वो हमारी बात आगे चलाये। मैडम- ये क्या बकवास हैं? बच्चा- अरे मैडम ट्यूशन पढ़ाने के लिए..... आप भी ना कसम से.. टीवी, वाट्सअप देख देख कर खराब हो गयी हैं

    तीसरा जोक...

    संता (बंता से) - मेरे पास पैसे होते तो मैं सारी दुनिया खरीद लेता?

    बंता (संता से) - मैं जब तक दुनिया बेचूंगा नहीं तुम खरीदोगे कैसे!

    अनिलः हंसगुल्ले यही तक... उम्मीद है आपको पसंद आए होंगे।

    अब सवाल-जवाब की बारी है, हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे,

    पहला सवाल था... भारत के किस राज्य में शादी का आठवां फेरा लेने पर मिलेगी आर्थिक मदद।

    सही जवाब है, हरियाणा

    दूसरा सवाल था... पाकिस्तानी किशोरी मलाला युसूफजई के बारे में क्या खबर हैं।

    सही जवाब है- क्षुद्र-ग्रह

    इन सवालों का सही जवाब हमें भेजा है, DEBASHIS GOPE, रविशंकर बसु, बिधान चंद्र सान्याल, Abdhesh kumar और सुरेश अग्रवाल।

    आप सभी को बधाई।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है...

    पहला सवाल है.. अमेरिका में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ कौन हैं।

    दूसरा सवाल है.....विकेट कीपर पार्थिव पटेल ने क्या रिकार्ड बनाया है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040