Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-03-15
    2015-03-16 10:47:02 cri

     


    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आप का स्वागत है आपका हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    दोस्तों, हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की.... इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड और चाइनिज गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को पेश करने में मेरा साथ दे रही है मेरी सहयोगी वनिता जी...।

    वनिता- दोस्तों, आप सभी को वनिता का प्यार भरा नमस्कार।

    अखिल- चलिए... अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमें पहला पत्र मिला हैं केसिंगा, ओडिशा से हमारे दोस्त सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं.... बहरहाल, देश-दुनिया के ताज़ा समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" का एक और नया अंक सुन अपने सामान्य-ज्ञान में वृध्दि की। कार्यक्रम की शुरुआत "छोटी नदी में पानी बहता है....... शीर्षक भावपूर्ण चीनी गीत से किया जाना अच्छा लगा। तत्पश्चात एक 31 वर्षीय चीनी व्यक्ति द्वारा चिल्हर न होने पर मॉनेस्ट्री के दानपात्र में अपना आई-फ़ोन ही भेंट चढ़ा देने की मिसाल भी गज़ब की लगी। डेढ़ सौ डिग्री तापमान पर खौलते तेल में नंगे हाथों से किसी चीज़ को तलने का हुनर रखने वाले पेशावर, पाकिस्तान के मोहम्मद ग़ुल के कारनामे की भी दाद देनी होगी। चीन के शांगहाई की अदालत में एक महिला द्वारा अपने पति के प्रति किया गया प्यार के इज़हार का तरीक़ा भी नायाब लगा। और हाँ, चीन में बीमारी से छुटकारा पाने किया जाने वाला फायर ट्रीटमेन्ट तो बिलकुल अचम्भित कर देने वाला है। दस नामचीन सिने अभिनेता-अभिनेत्रियों के फ़िल्मी नाम तथा असली नामों की जानकारी भी अत्यन्त सूचनाप्रद थी। अखिलजी द्वारा पेश "बुरी आत्मा और अच्छी आत्माओं वाली ईंट" प्रेरक कहानी हमें यह सीख देती है कि-झूठ की उम्र छोटी होती है। बिग-बी की ज़ुबानी उनकी कहानी का ऑडियो तो बेहतरीन था ही। व्यंगात्मक किस्सों में राजस्थान से भाई पवन सिंह की -शादी क्या है-दस बातें, पति-पत्नी की नोंक-झोंक वाले जोक्स, भाई सादिक़ आज़मी का जोक "देश-विदेश" के अलावा डॉक्टर हेमन्त कुमार द्वारा प्रेषित आठ और नौ के अंक वाला जोक और पंक्त्तियाँ "ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है" आदि सब कुछ उम्दा लगा। धन्यवाद।

    वनिता- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद भाई सुरेश अग्रवाल जी। आपने हमें पत्र लिखा और हमारे कार्यक्रम के बार में अपन प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाई। उसके लिए हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। दोस्तों, हमें अगला पत्र आया है आजमगढ़ से भाई सादिक आजमी जी का। भाई सादिक जी लिखते हैं... नमस्कार, हर बार की भाँति अपने सबसे चहेत कार्यक्रम सण्डे की मस्ती का खूब आनंद लिया, जिसे पेश किया पूर्व की भॉति अखिल जी एवं वनीता जी ने, सर्वप्रथम हमारी चिट्ठियों को सम्मान हेतु हार्दिक साधुवाद, अपने वाएदे को पूरा करते हुए आपने चीनी गीत का हिन्दी अनुवाद कर गीत सुनने का मज़ा दुगुना कर दिया , पर शायद कुछ तकनीकी खराबी रही होगी जिसके चलते प्ले स्पीड बहुत फास्ट थी आशा है भविष्य मे इस प्रकार की तक्नीकी बाधा को समाप्त कर दिया जाएगा,

    अखिल- धन्यवाद आपका सादिक भाई। आपने तकनीकी गलती की तरफ हमारा ध्यान करवाया। भविष्य में ऐसी गलती न हो, इस पर जरूर ध्यान देंगे। आगे लिखा है... अज़ब कज़ब किस्सों की खबरों के क्रम मे चीन के कांगचू नामक शख़स के दान के रूप मे I PHONE 6 दिये जाने की खबर वाकई हैरान करने योग्य रही क्यूंकि विगत दिनों चीन मे ही,, I PHONE खरीदने हेतु अपने बच्चे और अपनी किडनी बेचने की खबरें हमने सुनी थी ऐसी अवस्था मे किसी चीनी व्यक्ति द्वारा दान करने की खबर हमें कई सीख दे गई, हमें सदैव मानवता के प्रति तत्पर रहना चाहिए, पेशावर के मुहम्मद गुल के खौलते तेल मे नंगे हाथों से मछली तलने की खबर सुनकर हम पुरी तरह स्तब्ध रह गये, सच है संसार मे अद्भुत कारनामे करने वालों की कमी नहीं है, पर इस प्रतिभा के धनी व्यक्ति को डाक्टरों की सलाह पर ध्यान देना होगा, कोर्ट मे तलाक पर सुनवाई से पहले सजावट और चीन मे इलाज हेतु शरीर पर आग लगाने की खबर पहले भी आपके माध्यम से सुन चुके थे, कृपया पुनरावृत्ति से परहेज़ करें ,पर हर बार की तरह इस बार भी अखिल जी की कहानी मन पर छाप छोड़ गई, तो वहीं दूसरी और अमित जी का मज़ाहिया ऑडियो मन को गुदगुदाने मे सफल रहा और राजस्थान के पवन जी की शादी पर 10 मज़ेदार बाते भी काफी रोचक लगी। डाक्टर हेमंत जी की लाईन अनमोल रिश्तों का बस अहसास ही काफी है बहुत उम्दा लगीं, पर जिसके हम फिदा हैं उसकी कमी अवश्य रही यानी अखिल जी के जोक्स, आशा है आगे हमारी मंशा को इज़्ज़त अफज़ाई फरमाई जाएगी।

    वनिता- हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा करने और हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया सादिक भाई। आप हमें इसी तरह पत्र भेजकर अपना प्यार देते रहें। दोस्तों, हमें अगला पत्र मिला है ग्रेटर नोएडा से भाई विजय शर्मा जी का। विजय शर्मा जी लिखते हैं... नमस्कार, हर बार की तरह इस बार भी आपका मनोरंजक कार्यक्रम संडे की मस्ती का नया अंक सुना, जो इस बार भी बहुत मजेदार और बढिया था। आपके इस प्रोग्राम से हमें हर बार काफी रोचक, मजेदार और ज्ञानवर्धक जानकारियां हासिल होती है, जिसे सुनकर हमारे समय का सदुपयोग हो जाता है। आज के इस अंक में आईफोन-6 को दान पेटी में डालने वाली ख़बर हैरान कर देने वाली लगी। उस व्यक्ति के त्याग को सलाम करता हूं। आगे पाकिस्तान के एक व्यक्ति द्वारा अपने नंगे हाथों से गर्म तेल में डालकर मछली फ्राई करने वाली अजब-गजब जानकारी बड़े ही मजेदार लगी। इसके अलावा फिल्मी हस्तियों के 10 रियल नामों का बतलाया जाना भी बहुत खुब लगा। मुझे आज से पहले कभी नहीं पता था। आपकी प्रेरक कहानी आपके प्रोग्राम की जान है, यह मैं हर बार कहता हूं। सच में, कहानी सुनकर मजा आ जाता है। तमाम जोक्स और मजेदार ऑडियो भी लाजवाब थे। कुल मिलाकर आपका प्रोग्राम सुनकर मुझे मजा आ जाता है। धन्यवाद।

    अखिल- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद विजय शर्मा जी। आपने हमारे कार्यक्रम की प्रशंसा कर हमारा उत्साहवर्धन किया और हमारा मनोबल बढ़ाया है। हम आपके बहुत आभारी है।

    वनिता- दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे। चलिए... अभी हम आपको सुनवाते हैं चीन के हांगकांग के मशहूर एक्टर अन्दे ल्यू का एक चाइनिज सोंग...। जिस का शीर्षक है आज और इस गाने के विष्य जीवन और प्यार के बारे में है।

    अखिल- वैल्कम बैक दोस्तों, आप सुन रहे हैं संडे के दिन, मस्ती भरा कार्यक्रम संडे की मस्ती Only on China Radio International

    अखिल- दोस्तों, आज हम आपको चीन की हाई-स्पीड ट्रेन से जुड़ी एक रिपोर्ट सुनवाने जा रहे हैं, जिसे पेश कर रही हैं हमारी सहयोगी चंद्रिमा जी। आइए.. सुनते हैं यह ख़ास रिपोर्ट

    वनिता- दोस्तों, अभी आपने चंद्रिमा जी की आवाज में यह ख़ास रिपोर्ट सुनी। चलिए... अभी हम आपको ले चलते हैं अजब-गजब और रोमांचक बातों की दुनिया में।

    अखिल- पब्लिक जगहों पर पेशाब करने वाले सावधान हो जाएं। खासकर दीवारों के ऊपर पेशाब करने वाले क्योंकि अब दीवारें उनकी इस तरह की गुस्ताखी और नहीं सहेगी। दीवारों की आड़ में मूत्र त्याग करने वाले अब अपने मूत्र से खुद भीग सकते हैं। यह कमाल है एक खास किस्म के पेंट का जो उन दीवारों पर चढ़ाया जा रहा है जिनपर अक्सर लोग पेशाब किया करते हैं।

    जर्मनी के हैमबर्ग शहर में उन दीवारों पर सूपर हाइड्रोफोबिक पेंट चढ़ाया जा रहा है जिसे खुले में शौच करने वाले अक्सर गंदा कर देते हैं। यह एक खास किस्म का पेंट होता है। इनपर स्प्रे किया जाने वाला तरल पदार्थ ठीक विपरीत दिशा में बाउंस होता है। इस तरह के पेंट चढ़ी दिवारों पर मूत्र त्याग करने वालों के पैंट और जूते अपने ही मूत्र से भींग जाएंगे और उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है।

    इस तरह की दीवारों पर एक चेतावनी लिखी गई है, 'यहां पेशाब ना करें वरना हम तुम्हारे ऊपर पेशाब करेंगे।' फेसबुक और क्षेत्रीय समाचार पत्रों में इस कदम की काफी सराहना की जा रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि वे भी खुलें में पेशाब करने वालों से काफी तंग आ गए थे, नगर निगम का यह कदम निश्चित ही ऐसी हरकतों पर लगाम लगाएगा।

    वनिता- कमाल का पैंट है अखिल जी। खुले में मूत्र विसर्जन करने वालों से यह दीवार बदला लेगी।

    अखिल- जी हां वनिता जी, आपने सही कहा। चलिए.. मैं एक और दिलचस्प बात बताता हूं। एक ऐसा रेस्त्रां है, जहां ग्राहक खुद अपना बिल तय करते हैं।

    वनिता- क्या... ऐसा भी रेस्त्रां है इस दुनिया में...?

    अखिल- जी हां वनिता जी। ऐसा रेस्त्रां बिल्कुल है। यह एक ऐसा रेस्तरां है जहां आपको अपने पसंदीदा लजीज व्यंजन खाते हुए बिल की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। यहां आपको इस बात की छूट है कि आप उतना ही बिल चुकाएं जितना आप चाहते हैं। यानी बिल की रकम आपकी इच्छा पर निर्भर है।

    दोस्तों, दुबई के सेराफिना नामक एक नए रेस्तरां में आप अपनी इच्छानुसार बिल चुका सकते हैं। इस रेस्तरां में ग्राहकों को यह छूट है कि खाने के बाद वह जिस चीज की जितनी कीमत सोचता है, उतने ही पैसे दे सकता है। खास बात यह कि किसी भी व्यंजन के लिए कोई न्यूनतम राशि नहीं है। यानी ग्राहक को जो व्यंजन जितने का लगे उतने पैसे दे जाए। यह खबर खाड़ी के अखबार 'गल्फ न्यूज' ने प्रकाशित की है।

    रेस्तरां के मैनेजर डोमिनिक ग्रुएनिंग ने बताया कि हम कुछ नया करना चाहते थे इसलिए हमने यह ऑफर शुरू किया। फिलहाल यह ऑफर केवल ब्रेकफास्ट के लिए है, रेस्तरां पर यह काफी हिट हो गया है और हम इसे आगे बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस रेस्तरां की खबर खाड़ी के अखबार 'गल्फ न्यूज' में प्रकाशित होने के बाद यह रेस्तरां काफी चर्चित हो चला है। रेस्तरां के अनुसार लोग व्यंजनों के लिए उतना ही दाम चुका रहे हैं जितना आमतौर पर होना चाहिए।

    वनिता- अरे वाह, अखिल जी। यह तो वाकई दिलचस्प बात है। चलिए.. मैं भी एक Interesting बात सुनाती हूं।

    दोस्तों, यदि भारी बर्फबारी हो तो घर की छत पर बर्फ दिखना लाजमी है। यदि ऐसा न हो तो दाल में कुछ काला हो सकता है। ऐसी ही एक घटना क्राइस्ट चर्च में हुई जब एक सप्ताह तक शहर में लगातार बर्फबारी होती रही। हालांकि एक घर ऐसा था जिसकी छत पर बिलकुल बर्फ नहीं थी। इस पर पुलिस वालों का माथा ठनका। जब उन्होंने घर की तलाशी ली तो पता चला कि वहां गांजे की खेती हो रही है। इन पौधों को उगाने के लिए उच्च तापमान की जरूरत होती है। यही वजह है कि घर के लोग बड़ी संख्या में यहां हाई वोल्टेज लैंप जलाकर रखते थे जिसके चलते घर का तापमान बढ़ गया। इस बढ़े तापमान की वजह से छत पर गिरने वाली बर्फ अन्य घरों के मुकाबले ज्यादा जल्दी पिघल जाती थी। ऐसे में जब घर पर बर्फ न दिखाई दी तो पुलिसवालों को शक हुआ। नतीजतन पूरे परिवार को जेल की हवा खानी पड़ी।

    अखिल- हा हा हा हा... बहुत ही दिलचस्प बात बताई आपने वनिता जी। सुनकर मजा भी आया और हैरानी भी हुई। खैर.. गलत काम करेंगे तो पकड़े तो जाएंगे ही। चलिए दोस्तों, अभी हम सुनते हैं एक हिन्दी गाना... उसके बाद आपके ले चलेंगे हमारे मनोरंजन के दूसरे सेगमेंट की तरफ...

    अखिल- दोस्तों, आपका एक बार फिर स्वागत है हमारे इस मजेदार कार्यक्रम संडे की मस्ती में... मैं हूं आपका दोस्त एन होस्ट अखिल।

    अखिल- दोस्तों, पिछले कार्यक्रम में हमने फिल्मी हस्तियों के उनके असली नामों से रूबरू करवाया था। आज हम फिर बता रहे है अन्य 10 फिल्मी कलाकारों के नाम, जो फिल्मी दुनिया में कुछ और असली दुनिया में कुछ।

    1. भानुरेखा गणेशन को दुनिया रेखा के नाम से जानती है।

    2. सनी देओल का वास्तविक नाम अजयसिंह देओल है।

    3. विजयसिंह देओल बन गए बॉबी देओल।

    4. धरमसिंह देओल को अपना नाम लंबा लगा तो उन्होंने नाम रख लिया धर्मेन्द्र।

    5. टाइगर श्रॉफ का वास्तविक नाम है हेमंत जय श्रॉफ।

    6. सुपरहीरो रजनीकांत का वास्तविक नाम है शिवाजीराव गायकवाड़।

    7. धर्म देवदत्त पिशोरीमल आनंद कुछ ज्यादा बड़ा लग रहा था, इसलिए वे देवानंद बन गए।

    8. युसूफ खान बन गए दिलीप कुमार।

    9. राज कपूर का पूरा नाम रणबीर राज कपूर है। संभवत: पोते रणबीर का नाम इसी से लिया गया है।

    10. जिया खान का वास्तविक नाम नफीसा खान है।

    वनिता- दोस्तों, ये थे फिल्मी हस्तियों के वास्तविक नाम, उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पेशकश पसंद आई होगी। चलिए, अब अखिल जी से सुनते हैं एक प्रेरक कहानी।

    अखिल- दोस्तों, यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो एक फ्रीजर प्लांट में काम करता था। एक बार दिन का अंतिम समय था और सभी घर जाने को तैयार थे तभी प्लांट में एक तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गयी और वह आदमी उसे दूर करने में जुट गया। जब तक वह कार्य पूरा करता तब तक काफी देर हो गयी। दरवाजे सील हो चुके थे और लाईटें बुझा दी गईं। बिना हवा और रोशनी के पूरी रात आइस प्लांट में फसें रहने के कारण उसकी बर्फीली कब्रगाह बनना तय था। कई घण्टे बीत गए तभी उसने किसी को दरवाजा खोलते पाया। क्या यह एक चमत्कार था ?

    सिक्यूरिटी गार्ड टोर्च लिए खड़ा था और उसने उसे बाहर निकलने में मदद की। वापस आते समय उस व्यक्ति ने सेक्युर्टी गार्ड से पूछा "आपको कैसे पता चला कि मै भीतर हूँ?" गार्ड ने उत्तर दिया "सर, इस प्लांट में 50 लोग कार्य करते हैँ पर सिर्फ एक आप हैँ जो सुबह मुझे हैलो और शाम को जाते समय बाय कहते हैँ। आज सुबह आप ड्यूटी पर आये थे पर शाम को आप बाहर नही गए। इससे मुझे शंका हुई और मैं देखने चला आया।

    दोस्तों, वह व्यक्ति नही जानता था कि उसका किसी को छोटा सा सम्मान देना कभी उसका जीवन बचाएगा। याद रखेँ, जब भी आप किसी से मिलते हैं तो उसका गर्मजोश मुस्कुराहट के साथ सम्मान करें। हमें नहीं पता पर हो सकता है कि ये आपके जीवन में भी चमत्कार दिखा दे।

    वनिता- चलिए दोस्तों, चलते हैं हंसी-खुशी की दुनिया में जहां सुनाए जाएंगे चटपटे और मजेदार जोक्स

    अखिल- एक दिन पति अपनी पत्नी से कहता है: डार्लिंग, तुम खूबसूरत होती जा रही हो...

    पत्नी खुश हो कर, रसोईघर में से बोली: तुमने कैसे जाना?

    पति बोला: तुम्हे देख कर रोटियां भी जलने लगी है...

    वनिता- ha ha ha ha…. यानि की उस आदमी की पत्नी जली रोटी बनाने लगी है।

    अखिल- दोस्तों, एक Doctor ने नया Clinic खोला। थोडी देर बाद एक आदमी आया। Doctor ने अपने आप को Busy शो करने के लिए Telephone का Receiver ऊठाया और Appointment देने के अंदाज़ में बोलने लगा। फिर फोन रखने के बाद Doctor आदमी से बोला:- हाँ बताइए क्या हुआ...???

    आदमी ने कहा:- Bsnl से आया हूँ, अगर बात खत्म हो गई हैं तो Telephone Activate कर दूँ...??? (हंसी की आवाज)

    अखिल- दोस्तों, शादी की सभी विधियां पुरी करके, पापा ने बेटी को डोली में बिठाया। अभी डोली 50-60 कदम चली ही होगी कि दुल्हन भागती हुई वापिस अपने घर आई! सभी घर वाले, रिश्तेदार यह देखकर हैरान-परेशान

    हुए, दुल्हन सीधे अपने रूम की ओर भागी, माँ पीछे-पीछे गई और पूछा : बेटी आखिर हुआ क्या है?

    इस तरह पहली बार घर वापिस आना "अशुभ" होता है !

    दुल्हन बोली : आपको ' शुभ-अशुभ' की पड़ी है, यहां मेरा मोबाइल चार्जर रह गया है, उसी के लिए

    यहां भागती हुई आई हूं! आज रात को whatsapp और face book पर सभी frnds 'मुबारकबाद' देगें। मम्मी आप भी है ना ..... कुछ समझा करो !!

    वनिता- दोस्तों, आजमगढ़ से हमारे सादिक आजमी जी ने एक मजेदार जोक भेजा है। आइए... सुनते हैं।

    अखिल- मंडप में दुल्हन को सिर झुकाए बैठा देख एक बुज़ुर्ग महिला बोलीं, "बहू कितनी सुशील और संस्कारी है, जब से बैठी है, सिर नीचे किए हु़ये है। एक बार भी नज़रें उठा कर नहीं देखा।" तभी पीछे से आवाज़ आई, "माँजी....दुल्हन whatsapp पर online है। चैटिंग कर रही है।"

    दोस्तों, आप तो जानते ही हैं कि इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है। इसे देखते हुए वर्ल्ड कप क्रिकेट के एक रसिया ने अपनी पत्नी को एक नोट दिया, जिसमें लिखा था

    प्रिय पत्नी जी,

    आजकल क्रिकेट वर्ल्ड कप चल रहा है इसलिए तुम्हारे लिए कुछ नियम फिर से याद दिला रहा हूं।

    1. वर्ल्ड कप तक रिमोट सहित टी वी सिर्फ मेरा रहेगा।

    2. तुम्हारे सभी दोस्तों, सहेलियों, रिश्तेदारों आदि को बोल दो कि वर्ल्ड कप ख़त्म होने तक कोई विवाह ना करे, पूजा जैसे अन्य कार्यक्रम ना रखे, मरे तक नहीं, क्योंकि मैं कहीं जानेवाला नहीं।

    3. बीच बीच में फालतू के सवाल पूछना नहीं।

    4. उसके पैर में बॉल लगी तो वो आउट कैसे हुआ?

    5. वो किस देश का है ? वो देश कहां है?

    मुझे कुछ मालूम नहीं। तुम्हे बचपन में भूगोल अच्छी तरह पढ़ना चाहिए था।

    6. ये 'खान' कहां का है ? अपने यहां का है या पाकिस्तान का? ऐसे बेकार प्रश्न करना नहीं, उनके कपड़ों पर पढ़ना।

    7. मेरे और टी वी के बीच से गुजरना नहीं। अगर बहुत जरूरी हो तो छोटे बच्चे जैसे घुटनों पर चलते हैं, वैसे चलते हुए जाना।

    8. वो इतना गोरा क्यों दिखता है? ईईई, वो कितना काला है। ऐंसे बीच बीच में चिल्लाना नहीं, तुम्हारे रिश्तेदारों से सब ठीक ही दिखते हैं।

    9. ये क्रिक्रेट मैच है। यहां हर दो दिन में बहुएं और पति बदलते नहीं रहते। 6-6 बार तलाक हो चुकी बीवियां नहीं होतीं। एक से प्रेम और दूसरे से शादी करतीं चालू आइटम यहां नहीं होतीं। ढेर सा भड़कदार मेकअप कर खी-खी करने वाली बूढी सासें यहां नहीं होती।

    10. मुझे ये खेल देखना अच्छा लगता है, बस।

    (वर्ल्ड कप समाप्त होने पर)

    तुम्हारा पति।

    अखिल- दोस्तों, इसी के साथ हम आपसे विदा लेते हैं। अब हमारा जाने का वक्त हो चला है... अगले हफ्ते हम फिर लौटेंगे, इसी समय, इसी दिन अपनी मस्ती की पाठशाला लेकर। हम हमेशा यही कामना करते हैं कि आप सभी हर दिन हंसते रहें, मुस्कराते रहें, और ढेर सारी खुशियां बांटते रहें। क्योंकि आप तो जानते ही हैं कि Laughing and Happiness are the best medicine यानि हंसना और खुशिया सबसे बढ़िया दवा है। तो आप Always be happy.... हमेशा खुश रहो.....और सुनते रहो हर रविवार, सण्डे की मस्ती। आप हमें लेटर लिखकर या ई-मेल के जरिए अपनी प्रतिक्रिया, चुटकुले, हंसी-मजाक, मजेदार शायरी, अजीबोगरीब किस्से या बातें भेज सकते हैं। हमारा पता है hindi@cri.com.cn। हम अपने कार्यक्रम में आपके लैटर्स और ईमेल्स को जरूर शामिल करेंगे। अभी के लिए मुझे और वनिता जी को दीजिए इजाजत। गुड बॉय, नमस्ते।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040