Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150303 (अनिल और वेइतुंग)
    2015-03-03 16:35:10 cri

    टी-टाइम 3 मार्च

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ..चाय की आवाज .........आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः दोस्तो, प्रोग्राम की शुरुआत करते हैं। पूर्वी चीन का एक शानदार शहर है वनचोऊ। ये शहर तीन ओर से पहाडिय़ों से घिरा है, जबकि इसका एक हिस्सा प्रशांत महासागर से सटा हुआ है। वेनझोऊ में एक नदी भी है, जो इन दिनों लोगों को परेशान तो नहीं, लेकिन हैरान जरूर कर रहा है।

    कुछ दिनों पहले तक नदी का पानी साफ और नीले रंग का था। लेकिन अचानक नदी का पानी खूनी लाल रंग का हो गया है। रातों-रात पानी का रंग कैसे बदला? ये किसी को समझ नहीं आया। लोग आश्चर्यचकित हैं, लेकिन पानी का रंग बदल जाने के इस खेल की जांच जारी है।

    हैरान करने वाली इस नदी के आस-पास कोई केमिकल इंडस्ट्री भी नहीं है और इसमें किसी तरह का रासायनिक कचरा भी बहाया नहीं जाता। हां, नदी के पास फूड कलरिंग कंपनी, कपड़ों की शॉप और पेपर बनाने वाली कंपनियां जरूर हैं। इसलिए इसमें रंग मिल जाने का शक जताया जा रहा है। पर्यावरण रक्षा अधिकारी पानी का सैंपल जांच के लिए ले गए, लेकिन शुरूआती जांच में रंग बदलने का कोई कारण सामने नहीं आया।

    हालांकि चीन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी साल 2011 में जिआन नदी और 2012 में यांगचे नदी के पानी का रंग अचानक बदल गया था। जिआन नदी के रंग बदलने का कारण किसी डाई कंपनी का अनाधिकृत तरीके से लाल रंग की डाई को पानी में बहाया जाना था। वहीं यांगचे नदी में पानी के रंग बदलने की कई वजहें थी। जिनमें से एक वजह बारिश के बाद नदी में पानी के बहाव से आई मिट्टी या रेत थी।

    वेइतुंगः अब दूसरी जानकारी से आपको रूबरू कराते हैं। आखिर कौन है वो, जिसने यू ट्यूब से 5 मिलयन डॉलर यानी 30 करोड़ से अधिक की कमाई की है? इस सवाल का जवाब फिलहाल तो नहीं मिल सका है। हां, बस इतना पता है कि यू ट्यूब से सर्वाधिक कमाई करने वाली उस महिला को खलौने इकट्ठा करने का शौक है, उसके पास खिलौनों का बहुत बड़ा कलेक्शन है और वो पैनिश और पुतज़्गाली बोलती है। उस महिला ने यू ट्यूब प्रोफाइल में बस इतनी जानकारी दी है। दरअसल, डीसी टॉय कलेक्टर उस यू ट्यूब चैनल का नाम है जो सोशल साइट्स पर सर्वाधिक कमाई करने वाला चैनल है। इस चैनल पर 1600 से अधिक खिलौनों का वीडियो है, लेकिन इसमें खास बात ये है कि इन वीडियो को प्रस्तुत करने वाली महिला ने कभी अपनी पहचान नहीं बताई। उस महिला ने अपनी पहचान रहस्यमयी रूप से गुप्त रखी है। वीडियो में सिर्फ उस महिला के वो हाथ दिखते हैं, जिस पर खूबसूरत नेल पॉलिस लगी होती है।

    एक एनालिटिक कंपनी ओपन स्लेट के मुताबिक डिजनी पात्रों पर आधारित खिलौनों के वीडियो को इस चैनल ने साल 2014 में विज्ञापन के माध्यम से 5 मिलियन डॉलर यानी 30 करोड़ से अधिक की कमाई की। इस चैनल पर उपलब्ध सबसे लोकप्रिय वीडियो को 184 मिलियन बार देखा गया। 2011 में इस चैनल की शुरूआत के बाद से इसके 3.4 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और इसके व्यूज 4 अरब हैं।.

    अनिलः मानव शरीर की संरचना कुछ ऐसी है कि महिलाएं प्रेगनेंट होती हैं, लेकिन पुरुष नहीं। लेकिन जब कहा जाए की पुरुष प्रेगनेंट, लेकिन उनकी जीवसंगिनी महिला प्रेगनेंट नहीं तो जाहिर है कि किसी को भी हैरानी होगी। लेकिन अर्जेंटीना में कुछ ऐसा न सिर्फ सामाजिक तौर पर हुआ है, बल्कि ये कानूनी तौर पर भी हुआ है।

    दरअसल अर्जेंटीना में एक ऐसी खास शादी हुई, जिसमें दूल्हा एलेक्सिस ताबोरदा जन्म से महिला है और दुल्हन कैरेन ब्रूसलेरियो जन्म से पुरुष। लेकिन इस जोड़े ने अपना सेक्स चेंज करवाया। हां, यहां गौर फरमाने वाली खास बात ये है कि इनमें से किसी ने अपना जेंडर बदलवाने के लिए सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी नहीं करवाई। मतलब उन्होंने अपनी पहचान केवल बाहरी रूप से बदली, अंदरूनी रूप से नहीं। दोनों का जेंडर अभी भी वही है जिस जेंडर में उन्होंने जन्म लिया था।

    इस तरह कभी महिला रहे एलेक्सिस अब पुरुष हैं, लेकिन उनका जेंडर अब भी महिलाओं का है और कभी पुरूष रहे कैरेन अब महिला हैं लेकिन उनका जेंडर अब महिला का है। दोनों का अब कानूनी स्टेटस भी बदल चुका है। शादी में दोनों के परिवार वालों ने भी पूरे उत्साह के साथ शिरकत की।

    26 साल के ताबोरदा का कहना है कि हमारी इच्छा कैथलिक चर्च में शादी की इच्छा थी। इसके लिए हमने अर्जेंटीना मूल के पोप फ्रांसिस को ईमेल भी भेजा था, मगर कोई रेस्पॉन्स नहीं आया। ताबोरदा 33 हफ्तों से प्रेगनेंट हैं, लेकिन मातृत्व का एहसास उन्हें बहुत ज्यादा नहीं है। वहीं, कैरेन जरूर बच्चे की किक और ताबोरदा को महसूस हो रहे लक्षणों को महसूस करना चाहती है। इस जोड़े का कहना है कि वो बच्ची का नाम जेनेसिस एंजेलिना रखेंगे।

    एलेक्सिस और कैरेन दोनों ही ट्रांससेक्शुअल ऐंड ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टिविस्ट हैं।

    वेइतुंगः इन दोनों की मुलाकात अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयसज में हुई थी, जहां दोनों ट्रांससेक्शुअल ऐंड ट्रांसजेंडर राइट्स के लिए लड़ रहे थे।

    2010 में अर्जेंटीना समान सेक्स वाले जोड़े को शादी की इजाजत देने वाला लैटिन अमेरिका का पहला देश बना। 2 साल बाद एक अन्य कानून के द्वारा ट्रांससेक्शुअल्स के लिए नेशनल आईडी पाने का रास्ता भी खुल गया। नए आईडी के तहत ट्रांससेक्शुअल व्यक्ति अपने लिए वह जेंडर चुन सकता था जिससे वह खुद को पहचाना जाना चाहता है।

    अनिलः दोस्तो, अब वक्त हो गया है, हेल्थ टिप्स का। आज के समय में सेहत को फिट रखना बहुत बड़ी समस्या हो गई है, क्योंकि भाग दौड़ भरी लाइफ में सेहत का खयाल रखने के लिए किसी के पास समय ही नहीं होता है। बस फिर क्या... वजन बढऩा, मोटापा, मधुमेह जैसी समस्याओं से दो चार होना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी सेहत के लिए थोड़ा समय निकालें। अगर आपकी सेहत ठीक नहीं रहेगी, तो यह सुनिश्चित है कि आपको कई मानसिक तथा शारीरिक परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं...

    सेहत को स्वस्थ रखने के लिए नाश्ता करना बेहद जरूरी है। रात की नींद के बाद सेहतमंद नाश्ता लेने से सारा दिन शरीर ऊर्जावान रहता है। यह नियम बांध लें कि जब भी घर से निकलेंगे, तो सुबह जरूर नाश्ता करेंगे, शोध बताते हैं कि बिना नाश्ता किए ऑफिस जाने वालों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता हैं, क्योंकि उनकी ऊर्जा का स्तर बेहद गिर जाता है और वे अच्छा काम नहीं कर पाके हैं। नाश्ते में ताजे फल, दूध, ब्रेड, अंडे, दलिया, इडली आदि लें, जो सेहत को फिट रखें।

    वेइतुंगः संतुलित मात्रा में भोजन करेंस्वस्थ सेहत के लिए सही समय पर और संतुलित मात्रा में भोजन करना बहुत जरूरी होता है। अपने भोजन में प्रोटीन, आयरन, विटामिन्स, कैल्शियम और फाइबर आदि को शामिल करने के लिए हरी सब्जियां, दालें, चना, अंडा जरूर शामिल करें।

    लंच में दही जरूर रखें, तथा मौसमी फल लें, जबकि डिनर में मसालेदार तथा गरिष्ठ भोजन से परहेज करें, ये नींद की मात्रा घटाते हैं और मेटाबॉलिक रेट को प्रभावित करते हैं। रात का खाना हमेशा हल्का रखें। सोते वक्त दूध का सेवन किया जा सकता है। भोजन में तरल पदार्थ पाचन शक्ति को ठीक रखते हैं और कोशिकाओं में जल के स्तर को मेंटेन करते हैं।

    बहुत सारे लोग धूम्रपान तथा ड्रिंक्स को स्टेटस सिंबल समझते हैं। कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इनके हानिकारक घटकों के बारे में सचेत नहीं हैं। अगर आप इन्हीं कैटेगरी के हैं, तो अपनी सेहत को मजाक मत समझें। ये जानकर रखें कि धूम्रपान और अधिक एल्कोहल का सेवन जानलेवा भी होता है। तंबाकू और तंबाकू संबंधित अन्य उत्पाद कैंसर के कारक हैं, जबकि एल्कोहल शरीर की पाचन प्रणाली को कमजोर कर देती है।

    अनिलः आपकी सेहत के लिए भोजन जितना जरूरी है उतना ही जरूरी व्यायाम करना भी है। सुबह में उठकर फ्रेश होने के बाद कम से कम 45 मिनट तक पैदल चलें। ऐसा करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है तथा शरीर में रक्त संचार ठीक रहता है। इससे कई सारी बीमारियों से बचाव भी होता है। खास कर दिल संबंधी बीमारियां, मधुमेह आदि से लडऩे की क्षमता बढ़ती है।

    काम करने में आपका मन लगता है और पूरे दिन शरीर में ताजगी महसूस होती है। वहीं योगा करने से शरीर का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर बनता है। इससे शरीर का आलस दूर भी होता है तो जरूरी है कि आप अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी से थोड़ा सा वक्त निकालें और योग करें।

    कुछ बातों का रखें खयाल अपने भोजन में नमक कम मात्रा में खाएं क्योंकि ज्यादा मात्रा में नमक का सेवन करने से हार्ट स्ट्रोक और दिल की बीमारियों की आशंका बनी रहती है।

    दिन में कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं, क्योंकि यह आपको पाचन संबंधी बीमारियों से बचाता है और आपके इम्यून सिस्टम को भी ठीक रखने मे मदद करता है।

    इसके साथ ही आपको 6 से 8 घंटे की नींद लेने की जरूरत होती है। अगर आप इतने घंटे की नींद लेते हैं तो आपकी सेहत सही रहेगी। कभी कभी नींद नहीं पूरी होने की वजह से तनाव में चला जाता है।

    वेइतुंगः अमरूद का फल ही नहीं पत्तियां भी बेहद लाभदायक मानी गई है। पत्तियों के सेवन से ही कई बीमारियों को मात दी जा सकती है। कुछ उदाहरण आपके सामने हैं।

    दांतों के दर्द एवं मसूड़ों की सूजन में, अमरूद के 15-20 मुलायम पत्ते तोड़कर मसलकर पानी में तब तक उबालें जब आधा पानी शेष रह जाए। इसे ठंडा करके सेंधा नमक और फिटकरी डालकर बार-बार कुल्ला करने से दंतविकारों का शमन होता है। पीड़ा एवं सूजन से छुटकारा मिलता है।

    अमरूद के पत्तों पर कत्था लगाकर चबाएं। केवल अमरूद के पत्ते चबाने से भी छाले ठीक हो जाते हैं।

    आंख आने पर आंखों में पीड़ा, लालिमा तथा सूजन हो जाती है। अमरूद के नरम पत्तों को पीसकर पुल्टिस बनाकर पलकों पर बांधने से लाभ होता है।

    आधे सिर में दर्द होने पर सूर्योदय के पूर्व ही कच्चे हरे ताजे अमरूद लेकर पत्थर पर घिसकर लेप बनाएं और माथे पर लगाएं। कुछ दिनों तक नित्य प्रयोग करने से पूर्ण लाभ होता है।

    कोमल पत्ते 15-20 नग लेकर पीसकर छानकर पानी के साथ पिलाने से ज्वर एवं उसके उपद्रव दूर होते हैं।

    अमरूद के पत्तों का मस्तिष्क विकार, वृक्क प्रवाह और शारीरिक एवं मानसिक विकारों में प्रयोग किया जाता है। इसका तुरंत लाभ मिलता है।

    अमरूद के पत्तों के 10 ग्राम काढ़े को पिलाने से वमन या उल्टी बंद हो जाती है और जी भी सही रहता है।

    अमरूद के कोमल पत्तों को पीसकर गठिया के वेदना युक्त स्थानों पर लेप करने से लाभ होता है।

    अमरूद के पत्तों के स्वरस को भरपेट पिलाने से या अमरूद खाने से भांग, धतूरा और कई अन्य प्रकार के नशे जल्दी उतर जाते हैं।

    अमरूद की थोड़ी सी पत्तियों को लेकर पानी में उबालकर पीस लें। इस लेप को फुंसियों पर लगाने से लाभ होता है।

    अनिलः अब पेश करते हैं कि स्पोर्ट्स न्यूज। आजकल आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में क्रिकेट विश्वकप जारी है। इसमें भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।

    आज हम आपको श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले के बारे में बताएंगे। जिसमें श्रीलंका के कुमार संगकारा और लाहिरू थिरिमान्ने ने दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को नौ विकेट से हरा दिया।

    यह चार मैचों में श्रीलंका की तीसरी जीत जबकि इंग्लैंड की इतने ही मैचों में तीसरी हार है। श्रीलंका ने 47.2 ओवरों में एक विकेट गंवाकर जीत के लिए जरूरी रन बनाए।

    उसके लिए विश्व कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज थिरिमान्ने ने 143 गेंदों का सामना कर 13 चौके और दो छक्के लगाए जबकि इस विश्व कप में अपना दूसरा और कुल तीसरा शतक लगाने वाले संगकारा ने 86 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए।

    थिरिमान्ने ने 25 साल 174 दिन की उम्र में शतक लगाया। इससे पहले यह रिकार्ड उपुल थरंगा के नाम था, जिन्होंने 26 साल 36 दिन की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ विश्व कप में शतक लगाया था। संगकारा ने अपनी इस पारी के दौरान 70 गेंदों पर शतक पूरा किया।

    पूल-ए में इंग्लैंड दो अंकों के साथ सात टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है। उसने अब तक चार मैच खेले हैं और तीन मैच हारे हैं। एक में उसकी जीत हुई है।

    दूसरी ओर, श्रीलंका ने चार में से तीन मैच जीतकर छह अंक जुटाए हैं। वह न्यूजीलैंड के बाद इस तालिका में दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने अपने सभी चार मैच जीते हैं।

    इससे पहले, जोए रूट के तेज शतक की बदौलत इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 309 रन बनाए।

    इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही। बीते मैच में शतक लगाने वाले मोइन अली (15) और बेल ने पहले विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी की।

    बेल का विकेट 101 के कुल योग पर गिरा। बेल ने 54 गेंदों पर सात चौके लगाए। बेल और रूट ने तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े। बेल के आउट होने के बाद इंग्लैंड के लिए मोर्गन और रूट ने 60 रनों की साझेदारी की।

    लेकिन श्रीलंका ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को बड़ी आसानी से हरा दिया।

    वेइतुंगः चलिए अब दूसरी स्पोर्ट्स न्यूज की बात करते हैं। उधर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सात मार्च से शुरू हो रहे एफआईएच वर्ल्ड लीग महिला हॉकी राउंड-2 में रितु रानी भारतीय महिला हॉकी टीम का नेतृत्व करेंगी।

    एफआईएच का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट 15 मार्च तक चलेगा और जिसमें आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हिस्सा लेने वाली आठों टीमों में 13वीं विश्व वरीय भारतीय टीम सर्वोच्च रैकिंग वाली टीम है।

    हॉकी इंडिया (एचआई) ने 193 मैच खेल चुकी रितु के नेतृत्व में टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की। 138 मैचों की अनुभवी दीपिका उप-कप्तान रहेंगी।

    भारतीय टीम को पूल-ए में पोलैंड, घाना और थाईलैंड के साथ जगह दी गई है, जबकि मलेशिया, रूस, कजाकिस्तान और सिंगापुर को पूल-बी में शामिल किया गया है।

    मेजबान भारत और घाना के बीच सात मार्च को टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच खेला जाएगा।

    एचआई के महासचिव मुश्ताक अहमद ने कहा, ''हमारी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है और जीतने को लालायित है। हाल ही में स्पेन दौरे पर उन्होंने इसे साबित भी किया और जर्मनी जैसी विश्व स्तरीय टीम को 2-1 से हराया।''

    उन्होंने कहा, ''उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि वे इस टूर्नामेंट में भी जबरदस्त प्रदर्शन करने वाली हैं और खिताब जीतने वाली हैं। उन्हें मेरी शुभकामनाएं।

    अनिलः वहीं स्पेन का रियल मेड्रिड लगातार 10वें साल विश्व का सबसे अमीर फुटबाल क्लब चुना गया है।एकाउंटेंट कम्पनी डिलॉएट द्वारा जारी वार्षिक फुटबाल मनी लीग में रियल 63.9 करोड़ डॉलर सम्पत्ति के साथ सबसे अमीर क्लब है।

    इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड इस सूची में 10वें स्थान पर पहुंच गया है। बीते साल वह चौथे क्रम पर था। मैनचेस्टर युनाइटे की कुल सम्पत्ति 60.2 करोड़ डॉलर बताई गई है।

    तीसरे स्थान पर जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख है, जिसके पास 56.6 करोड़ डॉलर की सम्पत्ति है। शीर्ष-10 में स्पेन के दो, इंग्लैंड के पांच, जर्मनी का एक, फ्रांस का एक और इटली का एक क्लब शामिल है।

    सूची से आपको अवगत कराते हैं।

    1. रियल मेड्रिड (स्पेन)

    2. मैनचेस्टर युनाइटेड (इंग्लैंड)

    3. बायर्न म्यूनिख (जर्मनी)

    4. बार्सिलोना (स्पेन)

    5. पेरिस सेंट जर्मेन (फ्रांस)

    6. मैनचेस्टर सिटी (इंग्लैंड)

    7. चेल्सी (इंग्लैंड)

    8. आर्सेनल (इंग्लैंड)

    9 . लीवरपूल (इंग्लैंड)

    10. युवेंतस (इटली)

    वेइतुंगः दोस्तो, अब प्रोग्राम में वक्त हो गया है, लिस्नर्स के कमेंट शामिल करने का।

    पश्चिम बंगाल से हमें ई-मेल भेजा है, विधान चंद्र सान्याल ने। वे लिखते हैं कि हमने पिछले कार्यक्रम का पूरा आनंद लिया। खासकर अखरोट के

    बारे मेँ विस्तृत जानकारी और जोक्स अच्छे लगे। अंत में सभी को वसंत त्योहार की शुभकामनाएं।

    लीजिए पेश है नेक्स्ट लेटर। जिसे भेजा है, जमशेदपुर झारखंड से एस.बी.शर्मा ने। लिखते हैं कि ललिता और अनिल जी ने वसंत त्योहार की शुभकामनाओं के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की। साथ ही कई जानकारियों से अवगत कराया गया। बिहार में एक व्यक्ति ने अपना सारा जीवन भीख मांगकर गुजार दिया, लेकिन मौत के बाद उसके पासबुक की जांच हुई तो सभी चौक गए। उसके बैंक खाते में साढ़े आठ लाख रुपये पड़े थे। आजकल भिखारियों को गरीब नहीं कहा जा सकता है। इस तरीके से पैसे मांगना पेशा हो गया है। आज के भिखारी 50 पैसे या एक रुपए की भीख नहीं लेते। वे दो रुपए और पांच रुपए मांगते हैं और लाखों कमाते हैं। आगे आपने हिमाचल के बारे में बताया, वहां ऐसा माना जाता है कि एक लड़के की आत्मा इस स्थान पर रहती है। वहीं दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी 'गूगल' भारत में इंटरनेट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति लाने वाली है। गूगल 'बैलून बेस्ड इंटरनेट सेवा' जल्द ही भारत में शुरू होनी है। इसी के साथ भारत उन देशों में शामिल हो जाएगा जहां गूगल बैलून बेस्ड इंटरनेट और काइट बेस्ड एनर्जी पहुंचाने के लिए इंफ्रास्ट्रकचर तैयार कर रहा है। बढ़िया प्रोग्राम पेश करने के लिए आपका धन्यवाद।

    अब मेरे हाथ में जो पत्र है, उसे भेजा है केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल ने।

    लिखते हैं कि साप्ताहिक "टी टाइम" प्रोग्राम को पूरे मनोयोग से सुना। बिहार के समस्तीपुर में एक भिखारी की मौत के बाद उसकी पास-बुक में पाये गये साढ़े आठ लाख रुपये वाला समाचार अब चौंकाने वाला नहीं लगता और न ही हिमाचल प्रदेश में भूत के घर की कहानी नयी रही। कृपया ऐसे समाचारों से बचिये ! हाँ, गूगल द्वारा इण्टरनेट के क्षेत्र में भारत में लाये जाने वाली क्रांति का समाचार ज़रूर उत्साहवर्धक था। फेसबुक को श्री लक्ष्मण मुथैया की देन निश्चित तौर पर असाधारण कही जायेगी। दक्षिण कोरिया में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर द्वारा घर में सोयी अपनी मालकिन के बाल खींचने वाली घटना हमें यह सीख देती है कि हमें अपना जीवन पूरी तरह आधुनिक उपकरणों की भेंट नहीं चढ़ाना चाहिये। क्रिकेट वर्ल्डकप 2015 में पहली हैट्रिक लगाने वाले स्टीवन फिन को हमारा सैल्यूट ! हाँ, विश्वकप मैच में भारत की जीत पर पाकिस्तानी प्रशंसकों द्वारा टीवी तोड़े जाना अच्छा नहीं लगा। हेल्थकेयर में यह जान कर हैरत हुई की सिगरेट की तरह ई-सिगरेट भी फेफड़ों के ऊतकों के लिये हानिकारक है। बेहतर है कि किसी भी तरह का धूम्रपान किया ही न जाये। बचपन में विटामिन-बी की कमी का असर पच्चीस साल बाद किसी के जीवन पर ह्रदय सम्बन्धी बीमारी के तौर पर हो सकता है, यह भी पहली बार जाना। अखरोट के ऊर्जा का स्रोत एवं उसके बहुउपयोगी होने की जानकारी हम इससे पहले भी सीआरआई पर हासिल कर चुके हैं। वैसे अखरोट आम आदमी की पहुँच से बाहर की चीज़ है। बहरहाल, अच्छी जानकारी प्रदान करने हेतु धन्यवाद। श्रोताओं की मांग है कि सवाल-जवाब के सिलसिले को ईनामी बनाया जाये, क्यों कि कार्यक्रम सुनने के लिये उन्हें काफी समय देना पड़ता है।

    धन्यवाद आप सभी का, हमें पत्र भेजने के लिए।

    लिस्नर्स के कमेंट के बाद समय हो गया है, जोक्स यानी हंसगुल्ले पेश करने का।

    पहला जोक..

    संता- यार मैं सोच रहा हूं, शादी कर लूं।

    बंताः अबे पगला है क्या घर से क्यों हाथ धोना चाहता है।

    संता-अबे शादी कर रहा हूं, इसमें घर जाने से क्या मतलब।

    बंताः बीवी घर बेच देगी।

    संता- तू पागल हो गया है, वो घर क्यों बेचेगी।

    बंता- यार देख फूलवाली फूल बेचती है, सब्जीवाली सब्जी बेचती है तो घर वाली घर क्यों नहीं।

    दूसरा जोक---पता है संता ने नया कमाल किया।

    वो बैंक में जाकर सो गया।

    पूछो क्यों- .क्योंकि उसने बोर्ड पर बैंक का विज्ञापन पढ़ा, ककि यहां सोने पर लोन मिलता है।

    अब पेश है अंतिम जोक---

    टीचर- जो मेरे सवाल का सही जवाब देगा वो घर जा सकता है।

    उसी वक्त पप्पू ने अपना बैग बाहर फेंक दिया।

    टीचरः वो बैग किसने फेंका

    पप्पूः मैंने, अब मैं घर जाऊं।

    जोक्स के बाद समय हो गया है सवाल जवाब का।

    हमने पिछले अंक में दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था।

    गूगल भारत के लिए क्या कदम उठाने जा रही है। सही जवाब है,

    बैलून और काईट पद्धति के ज़रिये इंटरनेट एवं पावर के क्षेत्र में क्रान्ति लाना।

    दूसरा सवाल था.... इस बार के क्रिकेट विश्व कप में किस बॉलर ने पहली हैट्रिक लेने का कारनामा किया।

    सही जवाब है, इंग्लैंड के बॉलर स्टीवन फिन।

    इन सवालों का सही जवाब हमें लिखकर भेजा है।

    पश्चिम बंगाल से विधान चंद्र सान्याल, आदर्श मंडल, जमशेदपुर से एस.बी.शर्मा और उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि ने।

    आप सभी का शुक्रिया। आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए।

    अब आज के सवालों का वक्त हो गया है।

    पहला सवाल है.... अमरूद से हमारे शरीर को क्या लाभ होता है।

    दूसरा सवाल- दुनिया का सबसे अमीर फुटबाल क्लब कौन सा है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn.

    ...... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें। ........म्यूजिक........

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    ...

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040