Web  hindi.cri.cn
    टी टाइम 150120 (अनिल और ललिता)
    2015-01-19 16:09:56 cri

    अनिलः टी-टाइम के नए अंक के साथ हम फिर आ गए हैं, आपका मनोरंजन करने। जी हां ........ आपके साथ चटपटी बातें करेंगे और चाय की चुस्कियों के साथ लेंगे गानों का मजा, 35 मिनट के इस प्रोग्राम में। इसके साथ ही प्रोग्राम में श्रोताओं की प्रतिक्रियाएं भी होंगी शामिल। हां भूलिएगा नहीं, पूछे जाएंगे सवाल भी, तो जल्दी से हो जाइए तैयार।

    अनिलः कुछ अलग करने का हौसला हो तो इनसान के लिए कुछ भी करन नामुमकिन नहीं होता और यह बात सही साबित कर दिखाई है हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद खुर्शीद हुसैन ने।

    अजीबो-गरीब रिकॉर्ड बनाने और रातों-रात शोहरत पाने की ख्वाहिश में हुसैन से कुछ ऎसा किया कि उनका यह कारनामा गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया।

    खुर्शीद हुसैन अपनी नाक से टाइप करते हैं और हाल ही में उन्होंने महज 47 सेकंड में 103 वर्ड टाइप करके वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है। इसके पहले खुर्शीद ने अपनी अंगुलियों से 3.43 सेकंड में सारे अल्फाबेट लिखने का वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया था।

    साल 2008 में 93 सेकंड में 103 शब्द टाइप करने का रिकॉर्ड भी खुर्शीद के नाम दर्ज था, जिसे उन्होंने खुद तोड़ दिया है। खुर्शीद का कहना है कि वह रोजाना 6 घंटे तक अपनी नाक से टाइपिंग करने की प्रेक्टिस करते हैं। वाकई कुछ कर गुजरने की चाहत हो यकीनन उसे हासिल किया जा सकता है।

    ललिताः दोस्तो, आपने कभी लॉटरी खरीदी है या सुना है कि किसी व्यक्ति ने लॉटरी जीती। अगर आपने लॉटरी न भी खरीदी हो तो जरूर सुना होगा, लॉटरी जीतने वालों के बारे में। चलिए हम भी आपको इस बारे में बताते हैं।

    न्यूयॉर्क के इतिहास में पहली बार किसी व्यक्ति ने इतनी बड़ी लॉटरी जीती है जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। एक रिटार्यड स्कूल प्रिंसिपल का 32.6 करोड़ डॉलर (2025 करोड़ रूपए) का जैकपॉट खुला है।

    80 साल के हेरोल्ड डायमंड को सभी प्रकार के टैक्स काटने के बाद 13 करोड़ डॉलर (808 करोड़ रूपए) मिले। लॉटरी विजेता हेरोल्ड डायमंड ने कहा कि वे इस राशि को अपने परिवार और स्थानीय समुदाय के कल्याण के लिए खर्च करेंगे।

    डायमंड ने लॉटरी खरीदने का श्रेय अपनी पत्नी केरॉल को दिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ डिनर पर जा रहे थे कि उस दौरान मौसम अचानक खराब हो गया और केरॉल ने कार एक गैस स्टेशन के पास रोकने को कहा।

    इसी स्टेशन पर उन्होंने एक चमकदार मेगा मिनियन का बोर्ड देखा जहां से उन्होंने लॉटरी की टिकट खरीदी। डायमंडने ने कहा कि वह टिकट को वॉलेट में रखकर भूल गया था।

    अगले दिन मैं गोल्फ के मैदान पर जब जैकपॉट के टिकट की चर्चा कर रहा था तभी मुझे याद आया कि मैंने भी टिकट खरीदा था। उन्होंने बताया कि जब मैंने पेपर में देखा तो पता चला कि मैं ही विजेता हूं।

    अनिलः वैसे किसी भी शख्स के सिर को छेदते हुए कोई तीर आर पार निकल जाए तो क्या वो शख्स जिंदा बच पाएगा। शायद नहीं, लेकिन एक बिल्ली पर किस्मत भी मेहरबान थी।

    ये बिल्ली किस्मत की इतनी धनी थी कि इसके सिर से तीर के आर-पार निकल जाने के बावजूद जिंदा बच गई। अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में अकीलो नाम की बिल्ली पर किसी ने छोटे तीर से हमला कर दिया था।

    हमला इतना जोरदार था कि वो तीर अकीलो के सिर को छेदते हुए खोपड़ी में अटक गया। बिल्ली के सिर से 18 सेंटीमीटर लंबा तीर निकालने के लिए डॉक्टरों को 45 मिनट तक सर्जरी करनी पड़ी।

    हालांकि बिल्ली के सिर से इस तीर को निकाल लिया गया। वहीं डॉक्टरों का मानना है कि ये बिल्ली वाकई किस्मत वाली है वरना किसी छोटे से जानवर की खोपड़ी से तीर के पार हो जाने पर उसके जिंदा रहने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

    ललिताः अब दूसरी जानकारी से आपको रूबरू कराते हैं। दोस्तो दुनियाभर में शादी के अलग-अलग रीति रिवाज देखने को मिलते हैं। आदिवासी समाज में शादी के तौर तरीके अलग होते हैं, लेकिन पश्चिमी अफ्रीका की वोदाब्बे जनजाति में शादी की रस्म कुछ ज्यादा ही अलग है।

    आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जनजाति के लोगों में एक-दूसरे की बीवियों को चुराने की अजीबोगरीब परंपरा है। इन जनजातियों के कायदे कानून भी काफी हैरान कर देने वाले होते हैं।

    इस जनजाति के लोगों की पहली शादी घर-परिवार की मर्जी से करवाई जाती है। लेकिन दूसरी शादी करने का रिवाज थोड़ा हटके है। यहां दूसरी शादी के लिए किसी की पत्नी को चुराना जरूरी है।

    अगर ऎसा नहीं कर सकते तो दूसरी शादी करने का अधिकार नहीं है। इस जनजाति के लोगों के बीच प्रत्येक साल गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है।

    इस मौके पर लड़के सज-धज कर अपने चेहरे रंग लेते हैं। इसके बाद सामूहिक आयोजन में डांस और तरह-तरह के क्रिया कलापों से दूसरे की बीवियों को रिझाने की कोशिश करते हैं।

    इस दौरान ये खयाल रखना होता है कि उसके पति को इस बात की जानकारी न हो। इसके बाद अगर महिला दूसरे पुरूष के साथ भाग जाती है तो उस समुदाय के लोग दोनों को ढूंढकर शादी करा देते हैं।

    अनिलः अफ्रीका में शादी के रिवाज की जानकारी के बाद बढ़ते हैं, अगली खबर की ओर।

    आपने कभी पढ़ा है किसी महिला का पति कोई बिल्ली हो। बेशक नहीं, ऎसा सुनने में ही हंसी आती है लेकिन ये सच है। एक महिला को बिल्लियों से कदर प्यार हे कि उसने बिल्लियों से शादी कर ली।

    महिला ने किसी भी पुरूष से शादी नहीं करने की भी ठान रखी है। डेली मेल के मुताबिक स्पेन के लैंजारोट में रहने वाली 48 साल की बारबेरेला बुचनर ने हाल ही में अपनी शादी की 10वीं वर्षगांठ मनाई।

    यकीन मानिए, ये वर्षगांठ किसी आदमी के साथ नहीं बल्कि दो बिल्लियों के साथ मनाई गई। पिछले 14 साल से वो अपनी बिल्लियों स्पाइडर और लुगोसी से शादीशुदा हैं।

    साल 2004 में बारबेरेला ने अपनी दोनों बिल्लियों से शादी की थी। तब से लेकर आज तक वो उनके साथ चैन की जिंदगी बिता रही हैं। वो इन बिल्लियों को अपना पति मानती हैं।

    बारबेरेला कहती हैं कि जिंदगी का एक लंबा अरसा उन्होंने मदों और लोगों में प्यार खोजने में जाया कर दिया। उन्हें समझाना और प्यार करना बेकार है क्योंकि झगड़े बहुत होते हैं।

    वो कहती हैं कि उनको इस बात से ज्यादा खुशी किसी चीज में नहीं मिलती कि उन्हें बिल्लियों की देखभाल एक पत्नी की तरह करनी पड़ती है। उसने साल 2004 में इन दोनों बिल्लियों से शादी कर ली।

    इनसे शादी के बाद वे बताती है कि वो अब किसी मर्द से शादी नहीं करेंगी क्योंकि ये बिल्लियां ही उनका पति है। सोशल साइट्स पर ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।

    ललिताः आईफोन की दीवानगी दुनियाभर में सिर चढ़कर बोल रही है। हर चाहता है सस्ते में आईफोन पाना चाहता है। लोगों की इसी चाहत का फायदा उठा रहे हैं स्मगलर जो आईफोन की स्मगलिंग कर रहे हैं।

    वहीं आईफोन की स्मगलिंग का एक ऎसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे। हांगकांग निवासी एक शख्स ने अपने शरीर पर 94 आईफोन चिपका लिए और बॉर्डर क्रॉस कर चल दिया इनकी बिक्री करने।

    लेकिन ऎनवक्त पर चीन बॉर्डर पर तलाशी के दौरान उस आदमी का कारनामा उजागर हो गया। एक वेबसाइट के अनुसार, उस व्यक्ति ने टेप से अपने बदन पर 94 आईफोन चिपका रखे थे जिससे उसके चलने का तरीका चेंज हो गया।

    उस व्यक्ति की चाल को देखकर पुलिस को संशय हुआ और उसे रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके बदन पर 94 आईफोन चिपके देख पुलिस अधिकारियों के भी होश उड़ गए। फोन को टेप से चिपकाने कि इस तकनीक को आईफोन आर्मूर कहते हैं।

    कस्टम अधिकारियों ने उसके शरीर से आईफोन 5 एस, आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस बरामद किए हैं। चीन में आईफोन हांगकांग के मुकाबले महंगा होता है। यही कारण है कि हांगकांग से चीन में भारी मात्रा में आईफोन की तस्करी होती है।

    अनिलः आईफोन की दीवानगी और पैसे कमाने की चाहत संबंधी इस जानकारी के बाद खेल के मैदान पर चलते हैं। जी हां, खेल के मैदान पर क्रिकेटर अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं।

    लेकिन यह खेल के मैदान तक ही सीमित नहीं है। खिलाड़ी अपने प्रशंसकों का दिल जीतने के लिए अलग-अलग जतन करते रहे हैं।

    इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज केविन पीटरसन ने प्रशंसकों और अपने क्रिकेट कैरियर को यादगार बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है।

    इस बल्लेबाज ने सीने के पिछले भाग पर टैटू बनवाया है, जिसमें पूरे विश्व का नक्शा दिखाई दे रहा है।

    पीटरसन ने टैटू में बने नक्शे में अपने कैरियर में जिस भी देश, शहर में एकदिवसीय, टी-20 और टेस्ट मैच में शतक लगाया है उस जगह पर लाल रंग का निशान है। ये लाल रंग का निशान उनके लगाए हुए देश-विदेश में शतकों को बताता है। उन्होंने अपने शरीर पर बनवाए नक्शे की फोटों इंस्ट्रग्राम पर पोस्ट की हैं।

    गौरतलब है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन टीम से बाहर चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश टी-20 टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं।

    वहीं दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे तेजी से 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

    31 वर्षीय अमला ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले वनडे में अपनी 66 रन की पारी में 54वां रन बनाने के साथ ही एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से पांच हजार रन पूरे कर लिए। यह उपलब्धि अपने नाम करने के साथ ही अमला ने वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और भारत के विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

    अमला 104वें मैच की 101वीं पारी में इस कीर्तिमान पर पहुंचे हैं। उनके अब 101 पारी में 53.31 के औसत से 5012 रन हो चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सर विवियन रिचर्ड्स और विराट कोहली के नाम था। उन्होंने 114 पारियों में इतने रन बनाए थे। टीम इंडिया की बल्लेबाजी की रीढ़ बन चुके विराट कोहली ने भी 114 पारियों में 5000 रन पूरे किए थे।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे क्रिकेट मैच में अमला की यह रिकॉर्ड पारी काम आई और दक्षिण अफ्रीका डकवर्थ लुइस नियम से 61 रनों से यह मैच जीत गया।

    आपको लिए बता दें कि हाशिम अमला ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड पिछले दिनों तोड़ा था। अमला ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 17 शतक (98 पारियां) लगाने का रिकॉर्ड बनाया है जबकि कोहली ने इतने ही शतक बनाने के लिए 112 पारियां खेली थी।

    ललिताः स्पोर्ट्स की खबरों के बाद हेल्थ टिप्स से रूबरू कराने का वक्त आ गया है।

    दोस्तो, विशेषज्ञ रात का खाना जल्दी खाने की सलाह देते हैं। लेकिन कभी व्यस्त दिनचर्या तो कभी लापरवाही की वजह से हम इसकी अनदेखी कर जाते हैं।

    डिनर देर से करने और सुबह देरी से जागने पर हमारी बॉडी क्लॉक गड़बड़ा जाती है जिससे हमें कब्ज, एसिडिटी व अनिद्रा जैसी समस्याएं होने लगती हैं। रात के समय हमारी शारीरिक गतिविधियां कम होती हैं, ऎसे में हम जब डिनर में तला-भुना या गरिष्ठ भोजन करते हैं तो यह ठीक से पच नहीं पाता। जब लगातार यही प्रक्रिया चलती रहती है तो व्यक्ति मोटापे से ग्रसित हो जाता है।

    रात के खाने और सोने के बीच दो घंटे का अंतराल रखें। डिनर में हल्का भोजन करें जैसे दलिया, खिचड़ी, सूप, सलाद आदि। डिनर के बाद 10-15 मिनट की वॉक की जा सकती है। रात के खाने के बाद चाय या कॉफी पीने की आदत से बचें। इनसे एसिडिटी और कब्ज हो सकती है।

    अनिलः अमरीकन नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के अनुसार कैंसर के एक तिहाई मामले हमारी खानपान की आदतों से जुड़े होते हैं। खानपान की सही आदतें अपनाकर कैंसर के खतरे को टाला जा सकता है। आइए जानते हैं उन फलों और सब्जियों के बारे में जो हमें इस रोग से बचाने के लिए सुरक्षा कवच का काम कर सकती हैं।

    रोजाना सुबह दो कलियां लहसुन की बारीक काटकर खाएं। सुबह-शाम भोजन के साथ आधा प्याज जरूर लें। लहसुन और प्याज में तीस से ज्यादा एंटी कैंसर तत्व पाए जाते हैं।

    न्यूजीलैंड की "एयूटी यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड" के शोधकर्ताओं के मुताबिक रोजाना 2-3 कीवी खाने से शरीर में कैंसर युक्त कोशिकाओं का निर्माण रूक जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होते हैं जो कैंसर से लड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं।

    ललिताः प्रोग्राम में तमाम जानकारी देने के बाद समय हो गया है, श्रोताओं के ई-मेल और खत पढ़ने का। जी हां, लिस्नर्स के कमेंट शामिल करने का।

    सबसे पहला ई-मेल हमें भेजा है, आजमगढ़ यूपी से सादिक आजमी ने। लिखते हैं कि इस बार के टी टाईम का नया अंक पूर्व की भांति रोचक, ज्ञानवर्धक एवं मनोरंजक लगा जिसे पेश किया है अनिल जी एवं वेईतुंग जी ने।

    पहली रिपोर्ट की बात करें तो सऊदी अरब में एक व्यक्ति को एक हज़ार कोड़े या 10 साल की सज़ा या जुर्माना लगाए जाने का सम्बंध पूर्ण रूप से धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने से जुड़ा है। हां इस सम्बंध में कहना आवश्यक समझता हूं किसी को भी किसी भी धर्म के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। हमें सदैव दूसरे धर्म या उनके अनुयायियों का सम्मान करना चाहिए।

    यूं तो तलाक के मामले दिन प्रतिदिन देखने और सुनने को मिलते हैं पर अमेरिका के एक तेल व्यापारी के तलाक के एवज़ 1 बिलियन डालर के भुगतान की रकम सबको अचम्भित करने वाली लगी है। और यह मामला तलाक कम जायदाद का बंटवारा अधिक लगता है।

    स्टेफनी और बरमा की प्रेमगाथा समलैंगिकता के इस दौर में कोई अचरज की बात नहीं। पर हां कुदरत के बनाए नियमों की अवहेलना अवश्य की जा रही है जिसके परिणाम आने वाले समय में गम्भीर हो सकते हैं।

    सच है ममता का इस संसार में कोई मोल नहीं। फिर चाहे जानवर ही क्यूँ न हो और यमुना नगर की एक बंदरिया ने तो इसकी मिसाल ही पेश कर दी। जब उसने सुलतान सिंह की डेढ़ साल की बच्ची को मां की तरह प्यार दिया। काश हर कोई इस ममता के महत्व को समझता तो आज वृद्ध आश्रम कब के बन्द हो गये होते या रेलवे प्लेटफार्म या बस स्टैंड के किनारे फटी चादर में लिपटे बूढ़े लाचार बेबस इंसान नज़र नहीं आते।

    अनिलः वे आगे लिखते हैं कि कर्नाटक के एक नेता द्वारा गधों को सम्मानित करने की घटना पूर्णरूप से सियासी लगी। वरना जहां ईमानदारी और मेहनत करने वाला मज़दूर शाम को दो रोटी के साथ सब्ज़ी जुटाने पर मजबूर है वहीं जानवरों को समय सम्मानित किया जा रहा है।

    चीन में गुणों और पौष्टिकता से भरपूर आलू को खाद्यान में चौथा स्थान दिया जाना इसकी गुणवत्ता का जीता जागता सुबूत लगा, तो वहीं दूसरी ओर अमेरिका की एक रिपोर्ट से पता चला कि हर दिन करीब 6 लोग अधिक शराब पीकर मर जाते हैं जो दुखदायी है। लेकिन समझ में नहीं आता सारी हकीकत जानकर भी लोग मदिरा सेवन से बाज़ क्यूं नहीं आते?

    आमिर खान की नई फिल्म पीके की लगातार बढ़ती लोकप्रियता और कमाई उनकी कार्यकुशलता को दर्शाती है जिसका हिन्दी फिल्म जगत मे कोई सानी नहीं है वह हर बार किसी अलग विषय पर फिल्म बनाते हैं और दर्शोंक की आशाओं पर खरे उतरते हैं।

    राजनीतिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक, एतिहासिक, सभी घटनाक्रम पर पैनी नज़र के साथ खेलों पर रिपोर्ट पेश करने का अंदाज़ अच्छा लगा और साल के सर्वेश्रेष्ठ फुटबालर के बारे में भी।

    रात में काम करने के हानिकारक पहलुओं को उजागर करने की कोशिश सराहनीय लगी मेरे विचार से इससे लोगों मे जागरूकता आएगी। धन्यवाद।

    ललिताः अब लीजिए पेश करते हैं दूसरा ई-मेल। जिसे भेजा है, जमशेदपुर, झारखंड से एस.बी.शर्मा ने।

    लिखते हैं कि टी-टाइम का पिछला अंक बहुत अच्छा लगा। एक लोकल नेता द्वारा गधे को पुरस्कृत करने की घटना तो वाकई रोचक और मनोरंजक है। नेता जी की आगे भी गधे, घोड़े को पुरस्कृत करने का प्लान काफी अचंभित करने वाला लगा। हां वैसे नेता जी एक बात सही कह रहे हैं कि आज के इस युग में आदमी से ज्यादा जानवर ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होते हैं। उनमें चोरी बेईमानी आदि अवगुण नहीं होते, जो आज मनुष्यों में भरी पड़ी है। अमेरिका के धनी दम्पति की तलाक की घटना में यही कह सकते हैं कि पति के पास पैसा है तो पत्नी की उसमें हिस्सेदारी होनी ही चाहिए। रात के वक्त काम करने से हेल्थ नुकसान पहुंचता है, इसमें कोई दोराय नहीं है। पर आजकल कई लोग नाइट शिफ्ट में काम करने को मजबूर हैं या उन्हें आदत सी हो गई है। धन्यवाद।

    अनिलः लीजिए अब पेश है केसिंगा उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल का मेल। लिखते हैं कि रोज़ाना की तरह मैंने आज भी सीआरआई हिन्दी का ताज़ा प्रसारण अपने तमाम मित्र-परिजनों के साथ अपने निवास पर शाम साढ़े छह बजे शॉर्टवेव 9450 किलोहर्ट्ज़ की आवृत्ति पर सुना। परन्तु दूरसंचार बाधित होने के कारण त्वरित रिपोर्ट प्रेषित करने में हुए कुछ विलम्ब का मुझे खेद है। बहरहाल, ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों का ज़ायज़ा लेने के बाद हमने साप्ताहिक "टी टाइम" का ताज़ा अंक काफी दिलचस्पी से सुना। सऊदी अरब में बदावी रैफ नामक ड्रायवर को दस साल क़ैद और एक हज़ार कोड़ों की सज़ा; अमेरिका के ओक्लाहोमा में तेल टायकून का महंगा तलाक़; वे जब मिले तो मर्द थे, बाद में दोनों पति-पत्नी बन गये; यमुनानगर में बन्दरिया का वात्सल्य; कर्नाटक में नेता नागराज द्वारा गधों का सम्मान; चीन में स्टेबल फ़ूड पर ज़ोर; अमेरिका में शराब पीकर रोज़ाना औसत छह की मौत; आमिर खान की फ़िल्म पीके की रिकॉर्डतोड़ आय; इंग्लैण्ड में वेन रूनी का प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुना जाना आदि समाचार एक साँस दिया जाना अपने आप में रिकॉर्ड कायम कर गया। इसके अलावा हेल्थ टिप्स में नाइट शिफ्ट में पाली बदल कर काम करने वालों को फेफड़े के कैंसर और हृदयाघात के ख़तरे की जानकारी तथा बैगनी और हरे रंग के फल और सब्जियां हमारी सेहत के लिये कितना मुफ़ीद हैं, जानकारी भी सूचनाप्रद एवं उपादेय प्रतीत हुई। हंसगुल्लों का भी मिलाजुला असर रहा। धन्यवाद।

    ललिताः वहीं पश्चिम बंगाल से देबाशीष गोप ने भी हमें मेल भेजकर प्रोग्राम के बारे में कमेंट किया है। लिखते हैं कि चाय का मजा लेते हुए आपका प्रोग्राम सुनना अच्छा लगता है। हेल्थ टिप्स में जो आपने बताया, वह सच है। रात में काम करना वाकई हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वहीं खेलों पर दी गई जानकारी भी अच्छी लगी। प्रोग्राम में बजाए गए गाने भी मुझे बहुत पसंद आए। शानदार प्रस्तुति के लिए आपका शुक्रिया।

    अनिलः दोस्तो, लिस्नर्स के कमेंट यही तक। हम एक बार फिर आप सभी श्रोताओं का धन्यवाद अदा करना चाहेंगे कि आपने समय निकालकर प्रोग्राम के बारे में टिप्पणी की।

    अब समय हो गया है हंसी मजाक यानी जोक्स का।

    लीजिए पेश है पहला जोक...

    अगर आपकी पत्नी 2 सिम कार्ड वाला फोन यूज करती है तो केवल वाइफ नाम से ही सेव करें। वाइफ-1 और वाइफ-2 नाम से कभी न सेव करें। आईसीयू में भर्ती एक पति की सलाह- पतिहित में जारी।

    दूसरा जोक...

    संता काफी दिनों के बाद पार्क में घूमने गया। लौटकर उसने अपनी पत्नी से कहा, जानती हो, आजकल लोग मुझे भगवान मानने लगे हैं!

    पत्नी- तुम्हें कैसे पता?

    संता- आज जब मैं पार्क में घूमने गया तो लोग मुझे देखकर बोले- हे भगवान, तुम फिर आ गए!

    लीजिए अब पेश है, आज के प्रोग्राम का अंतिम जोक...

    बच्चा: पापा, एक छोटा सा गेट-टुगेदर रखा है स्कूल में।

    पापा: अच्छा, कौन-कौन आएगा?

    बच्चा: आप, मैं और प्रिंसिपल।

    दोस्तो, अब प्रोग्रमा में वक्त हो गया है, सवाल जवाब का।

    हमने पिछले सप्ताह दो सवाल पूछे थे, पहला सवाल था, किस देश में तलाक के सैटलमेंट के लिए पति द्वारा दी जाने वाली करोड़ों की रकम भी पत्नी को कम लग रही है। सही जवाब है अमेरिका।

    दूसरा सवाल था। नाइट शिफ्ट में काम करने से हमारे शरीर को क्या नुकसान पहुंचता है। सही जवाब है, फेफड़े का कैंसर और हृदय रोग।

    इन सवालों का जवाब हमें लिखकर भेजा है......

    आजमगढ़ यूपी से सादिक आजमी, पश्चिम बंगाल से देवाशीष गोप, जमशेदपुर झारखंड से एस.बी.शर्मा और उड़ीसा से सुरेश अग्रवाल आदि ने। आप सभी को बधाई। आगे भी हमारे सवाल सुनते रहिए।

    अब आज के सवालों की बारी है...

    पहला सवाल....किस देश के एक शख्स की करोड़ों की लॉटरी लग गई।

    दूसरा सवाल....हाल ही में किस देश के क्रिकेटर ने विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ा, उनका क्या नाम है।

    अगर आपको इनका जवाब पता है तो जल्दी हमें ई-मेल कीजिए या खत लिखिए।.....हमारा ईमेल है.. hindi@cri.com.cn, हमारी वेबसाइट का पता है...hindi.cri.cn....... अपने जवाब के साथ, टी-टाइम लिखना न भूलें।

    अनिलः टी-टाइम में आज के लिए इतना ही ...अगले हफ्ते फिर मिलेंगे.....चाय के वक्त......तब तक आप चाय पीते रहिए और सीआरआई के साथ जुड़े रहिए। नमस्ते, बाय-बाय, शब्बा खैर,चाइ च्यान.....

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040