Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2015-01-11
    2015-01-14 09:25:24 cri

    हैलो दोस्तों...नमस्कार...नीहाओ...। आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएँ!

    स्वागत है आपका हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    हर बार की तरह आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है लिली जी...।

    लिली- आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार

    अखिल- चलिए, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- दोस्तों, हमेशा की तरह इस बार भी हमें पहला पत्र मिला है केसिंगा, ओडिशा से हम सभी के चहेते भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश जी ने अपने पत्र में लिखा हैं... ताज़ा अन्तर्राष्ट्रीय समाचारों के बाद पेश साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत सुनाये गये हैरतअंगेज़ कारनामे सुन हैरत हुई कि आखिर आप इन्हें जुटाते कैसे हैं ! कार्यक्रम की शुरुआत ही में आपने एक व्यक्ति की बत्तीसी ढूंढने में स्पेन के हाइवे पर लगे जाम का ऐसा किस्सा सुनाया कि सहसा विश्वास करना मुश्किल हो गया। मोटर साइकल पर ज़ोर से छींक आयी और किसी की बत्तीसी निकल बाहर सड़क पर जा गिरी, इससे भले ही चलने वालों को तकलीफ हुई, परन्तु ध्यान देने योग्य बात यह है कि दांत ढूंढने में लोगों ने साथ दिया। टीपू सुल्तान के शहर में भास्कर नामक व्यक्ति के घर एक बकरी द्वारा मानवाकृत्ति वाले बच्चों को जन्म देना वाकई कोई आनुवांशिक विकृति का ही परिणाम होगा। फेसबुक की लत छुड़ाने बाप द्वारा अपनी बेटी को दस हज़ार का ऑफर दिया जाना इस ओर ध्यान दिलाता है कि यह समस्या कितना गम्भीर रूप धारण कर चुकी है। अखिलजी की एक से बढ़ कर एक दस बातों में यूँ तो तमाम बातें सामान्य-ज्ञान से भरपूर थीं, फिर भी शब्द "अनकॉपीराइटेबल" की जानकारी काफी उम्दा लगी। स्वामी रामकृष्ण परमहंस के जीवन के को नया मोड़ देने वाली कहानी तथा दो भाइयों के बीच बाड़ के बजाय पुल बनाने का किस्सा वास्तव में, काफी प्रेरक लगा और हमें उससे सीख लेनी चाहिये। पति नामक बीमारी का उपचार शीर्षक हास्य-कविता का रसपान कराने हेतु आपका ह्रदय से आभार। हंसगुल्लों में मच्छर द्वारा अपनी बहन के दहेज़ हेतु एक लीटर खून चूसने वाला किस्सा यथार्थपूर्ण लगा। स्नान करने के तरीकों में जलस्मरण स्नान सर्वश्रेष्ठ लगा। वैसे वह जोक ही क्या, जिसमें पंजाबी का पुट न हो, इसलिये "फेर कि हिउ...... जोक दा कोई ज़वाब नहीं। सानु खुश करन लई तुहानु लख लख बधाइयां!

    1 2 3 4 5 6 7 8 9
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040