Web  hindi.cri.cn
    संडे की मस्ती 2014-12-28
    2014-12-28 19:04:02 cri

    हैलो दोस्तों... नमस्कार...नीहाओ...। आपका स्वागत है हमारे इस चटपटे और laughter से भरे कार्यक्रम सण्डे की मस्ती में। मैं हूं आपका दोस्त और होस्ट अखिल पाराशर।

    आज के इस कार्यक्रम में होंगे दुनिया के कुछ अजब-गजब किस्से और करेंगे बातें हैरतंगेज़ कारनामों की....इसी के साथ ही हम लेकर आये हैं मनोरंजन और मस्ती की सुपर डबल डोज, जिसमें होंगे चटपटे चुटकुले, ढेर सारी मस्ती, कहानी और खूब सारा फन और चलता रहेगा सिलसिला बॉलीवुड गानों का भी।

     

    दोस्तों, आज कार्यक्रम को होस्ट करने में मेरा साथ दे रही है मीनू जी...।

    मीनू- हैलो दोस्तों, आप सभी को लिली का प्यार भरा नमस्कार.....।

    अखिल- चलिए, अब हम आरंभ करते हैं हमारी मस्ती की पाठशाला पर उससे पहले पढ़ें जाएंगे आपके प्यारे खत और लेटर्स।

    अखिल- हमेशा की तरह इस बार भी हमें पहला पत्र आया है केसिंगा, ओडिशा से हम सभी के चहेते भाई सुरेश अग्रवाल जी का। भाई सुरेश अग्रवाल जी हमें नियमित रूप से पत्र लिखते हैं। वाकई, उनके पत्र के बिना हमारा कार्यक्रम अधूरा सा लगता है। भाई सुरेश जी ने लिखा हैं... नमस्कार, देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों का ज़ायज़ा लेने बाद हमने साप्ताहिक "सण्डे की मस्ती" के तहत तमाम अज़ब-गज़ब किस्सों का खूब लुत्फ़ उठाया। नीदरलैण्ड के एक शख़्स द्वारा अपनी प्रेमिका को खुश करने ऐसा कृत्य किया गया कि पड़ौसियों के घर पर क्रेन चल गयी, सचमुच, ऐसा काम तो कोई सिरफिरा ही कर सकता है। चीन के क़्वांगतोंग में कामगारों को भोजनावकाश के समय सुस्ताने हेतु दिया जाने वाला आधे घण्टे का समय निश्चित तौर पर बुध्दिमत्तापूर्ण कार्य है, जिससे न केवल कामगार की कार्यक्षमता में वृध्दि होती है, अपितु उत्पादकता में भी अतिरिक्त बढ़ोत्तरी होती है। मेरी राय में हर देश को इस तजबीज पर अमल करना चाहिये। चीन के लियांगपिंग का मार्शल आर्ट हैरतअंगेज़ लगा कि पेड़ पर अपने गले में फन्दा डाल कर लटकने पर भी उसे कुछ नहीं होता। निश्चित तौर पर यह एक कठिन साधना है।

    इण्टरनेट पर धूम मचाने वाले चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एवं उनकी पत्नी के लवस्टोरी वाले वीडियो के बारे में जान कर अच्छा लगा कि वह अपने लोगों में कितना लोकप्रिय हैं। कुंगफू के बादशाह ब्रूसली की शक्लसूरत एवं कुंगफू के दांवपेंच में माहिर अफ़ग़ानिस्तान के बीस वर्षीय युवक अब्बास अली ज़ादा की मेहनत की भी हमें दाद देनी चाहिये, जो कि तमाम प्रतिकूल परिस्थितियों के बावज़ूद ऐसा ज़ज़्बा रखते हैं। अखिलजी द्वारा पेश एक से बढ़ कर एक दस तथ्यों में, ज़ोर से छींकने पर पसली टूटने और आँखों की पुतली तक बाहर निकल आने के ख़तरे के बारे में जान कर मन में एक अज़ीब सा ख़ौफ़ पैदा होना स्वाभाविक है। हाँ, कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन में गांधीजी द्वारा जल की महत्ता समझाने वाला उनका प्रसंग ज़रूर प्रेरक लगा।

    मीनू- आगे सुरेश भाई लिखते हैं.... गत 16 दिसम्बर को आतंकियों द्वारा पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में बरपाये गये कहर का शिकार हुये बच्चों पर लाइनें पढ़ी गईं, तो हमारी भी आँखें नम हो उठीं। आपने सही फ़रमाया कि आतंकियों को तो क़ुरान और गीता का अन्तर भी नहीं पता। कार्यक्रम में चुटकुले सुन सही मायने में आज 'सच और वहम' के बीच का अन्तर समझ में आया! धन्यवाद स्वीकार करें।

    मीनू- पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुरेश अग्रवाल जी। हमें यह देखकर बड़ी खुशी हुई हैं कि आपने इस बार भी हमारे कार्यक्रम पर विस्तृत रूप से प्रतिक्रिया भेजी है। हमें आपको एक बार फिर धन्यवाद देते हैं।

    अखिल- दोस्तों, अगला पत्र आया जिनका है उनका पत्र पढ़कर हमें चेहरे पर खुशी आ जाती है और हमारे उत्साह में डबल एनर्जी आ जाती है। हम बात कर रहे हैं हमारे चहेते भाई सादिक आजमी जी का। अब से सादिक भाई सउदी अरब से पत्र नहीं भेजा करेंगे, बल्कि अपने घर, अपने देश से भेजेंगे, क्योंकि सादिक भाई अपना टर्म पूरा करके भारत वापस लौट चुके हैं। भाई सादिक जी ने लिखा हैं.... नमस्कार। आप लोगों की दुआओं की बदौलत सकुशल भारत वापसी के बाद, पहली बार अपना सबसे पसंदीदा और cri का नम्बर वन कार्यक्रम सण्डे की मस्ती को क्लब भवन मे साथियों के साथ मिलकर, पूरे मनोयोग से सुना, जो हर बार की तरह रोचक, मनोरंजक तथा ज्ञानवर्धक था। हंसी मज़ाक़ के बीच अखिल जी ने मन को झकझोरने वाली ऐसी बात का जिक्र किया जिस पर हर जाति, हर धर्म के लोगों को गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। आपने कहानी के माध्यम से 100% सच कहा कि अगर जिस मनुष्य को कुरआन का सच्चा ज्ञान होगा, वह कभी किसी निर्दोष की हत्या नही कर सकता। भगवान करे यह शिक्षाप्रद बातें हर उस मनुष्य के मस्तिष्क मे समाँ जाए जो अज्ञानता के चलते किसी के बहकावे मे आकर अमानवीय व्यवहार करते है।

    आगे सादिक जी लिखते हैं.... अजब गजब बातें और किससे हर बार आपके माध्यम से सुनने को मिलते रहते हैं पर इस बार चीन के 49 वर्षीय ली के कारनामे ने तो दाँतों तले ऊंगली दबाने पर ही विवश कर दिया पेड़ पर फांसी लगाकर लटकना और जीवित रहना कोई जादुई करनामा लगता है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है चीनी सोशल वेबसाइट वेवो पर चीनके राष्ट्राध्यक्ष श्री शी चिंनफिंग और उनकी पत्नी की प्रेम कथा को दर्शाते वीडियो की लोकप्रियता पर आधारित रिपोर्ट रोचक लगी महज़ एक सप्ताह मे 2.2 करोड़ बार देखा जाना इस बात का प्रणाम है कि आने वाले समय मे यह कीर्तिमान स्थगित करेगा।

    मीनू- आगे लिखा हैं... अफगानिस्तान के अब्बास अली ज़ादा की शकल हूबहू ब्रूस ली से मिलने की घटना से यह स्पष्ट होता है कि एक शक्ल के कई लोग की संसार मे मौजूदगी से इंकार नही किया जा सकता। पर हां, यह बात अवश्य रोचक है कि इनको भी कुंगफू मार्शल आर्ट मे दिलचस्पी है, जैसा की ब्रूस ली को थी और एक से बढ़कर एक 10 रोचक तथ्यों के बारे बतलाया जाना मन मोह। कई ऐसी बातें जो हमने कभी सुनी ही नही थीं जैसे कि तितलियों के पैरों से स्वाद चखने की बात, गर्भनिरोधक दवाओं का असर गुरिल्ले पर होना, आदि। प्राकृतिक संसाधनों के बेहतर उपयोग पर गांधी जी की उपदेशात्मक बातों को अनुठे अंदाज मे पेश किया जाना, बहुत अच्छा लगा और पाकिस्तान में मासूम बच्चों तथा टीचरों की हत्या और उन बच्चों को श्रृद्धांजलि देती अखिल जी की पंक्तियां सुनकर आँखें नम हो गई। आजके लतीफों की बात करें तो सारे जोक्स लाजवाब थे और अखिल जी के अंदाज़ की तो बात ही निराली है। इस कामयाब प्रसतुति पर एक बार फिर बधाई।

    अखिल- सादिक भाई, सबसे पहले तो हम आपको बधाई और शुभकामनाएं देते हैं कि आपने सउदी अरब में अपना कार्यकाल खत्म करके अपने वतन लौट आये हैं। आशा है कि आपका अनुभव अच्छा रहा होगा। आपने हमारे कार्यक्रम के बारे में कमेंट्स भेजकर हमारा एक बार फिर उत्साहवर्धन किया है। हमें आपका एक बार फिर शुक्रिया अदा करना चाहेंगे।

    अखिल- दोस्तों, मैं एक और अन्य श्रोता मित्र का नाम लेना चाहूंगा जिनका हमें समय-समय पर प्यार मिलता रहता है। वो हमारे कार्यक्रम पर अक्सर कमेंट्स भेजते हैं, और हमारे उत्साह में इजाफा करते हैं। जी हां, वो कोई और नहीं, सीआरआई के एक बहुत ही पुराने और नियमित श्रोता, झारखंड से एस.बी.शर्मा जी है। शर्मा जी ने अपने पत्र में लिखा हैं... सन्डे की मस्ती प्रोग्राम में अखिल जी और मीनू जी ने खूब धमाल मचाया। हमें अनेक तरह की रोचक जानकारिया दी, और अजब-गजब की रोमांचक बाते बतलायी। नीदरलैंड में एक प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका को प्रोपोज करने के लिए जो तरीका अपनाया, वो पड़ोसियों के लिए आफत बन गया। पर अच्छी बात तो यह रही की प्रेमिका ने प्रेमी के प्रोपोजल को स्वीकार करते हुए उससे शादी रचा लिया। दोनों प्रेमियों को शादी की मुबारकबाद। आपने एक और महत्वपूर्ण जानकारी दी जिसके अनुसार चीन सरकार द्वारा चीन के श्रमिको को कार्य स्थल पर आधा घंटा सोने की अनुमति दी गई जो काफी सराहनीय कदम है और इसका परिणाम यह हुआ की इस आधे घंटे के विश्राम से वर्करों के कार्यक्षमता में 30% की बढ़ोतरी हुई है जो काफी उत्साहित करने वाला परिणाम है।

    आगे शर्मा जी लिखते हैं... छिपकली का दिल एक मिनट में एक हजार बार धड़कता है और आदमी की गर्भनिरोधक दवा गुरिल्लाओं पर भी असर करती है, ये अजब गजब की दस रोचक जानकारियां तो सचमुच लाजबाब लगी। आज का तीनो चुटकुले भी बढ़िया थे।

    मीनू- एस.बी. शर्मा जी, हमें पत्र भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप हमेशा यूं ही अपना प्यार देते रहे। दोस्तों, अगला पत्र आया है ग्रेटर नोएडा से भाई विजय शर्मा जी का। विजय जी लिखते हैं... नमस्ते, हर बार की तरह इस बार भी आपका कार्यक्रम संडे की मस्ती का भरपूर मजा लिया। इस कार्यक्रम में चीन से संबंधित कई समाचार को जाना जैसे लंच के बाद दी जाती है आधे घंटे की 'स्लीपिंग ब्रेक, चीन में एक आदमी गले में रस्सी बांधकर पेड़ से लटकने के बावजूद जिंदा रह सकता है, चीन के राष्ट्रपति की लव स्टोरी। इसके अलावा अखिल जी की 10 एक से एक बढ़कर रोचक बातें भी हैरान कर देने वाली होती है। प्रेरक कहानी, ओडियो, चुटकुले सब शानदार होते हैं। वाकई, कार्यक्रम सुनने में एक अलग ही मजा आ जाता है।

    अखिल- विजय शर्मा जी, इतना अच्छा पत्र लिखने के लिए हम आपको हार्दिक धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि आप आगे भी हमें पत्र लिखना जारी रखेंगे। दोस्तों, अगला पत्र आया है पश्चिम बंगाल से बिधान चंद्र सान्याल जी का। बिधान जी लिखते हैं... पिछले 21 दिसम्बर को देश विदेश की ताजा ख़बरे सुनने के बाद हमने हमारा फेवरिट कार्यक्रम सण्डे की मस्ती सुना। अजब-गजब और रोचक जानकारियों से भरपूर यह कार्यक्रम मजेदार लगा। इसमें कई मजेदार बातों का जिक्र किया गया, जो बहुत अच्छा लगा। इसमें सभी जोक्स कमाल के लगे।

    मीनू- पत्र लिखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद बिधान चंद्र सान्याल जी। दोस्तों, हमें बहुत खुशी हैं कि आप हमारा प्रोग्राम सुनते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हम तक पहुंचाते हैं। हमारा धन्यवाद स्वीकार कीजिए। हम आशा करते हैं कि आप आगे भी हमारे कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया और कमेंट भेजते रहेंगे। चलिए... हम आपको ले चलते हैं अजब-गजब और रोमांचक बातों की दुनिया में..... पर उससे पहले सुनते हैं एक बढ़िया हिन्दी गाना।

    (गाना-1)

    1 2 3
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040